Sunday 31 May 2020

चार कैमरे और शानदार डिस्प्ले के साथ आएगा iPhone 12, सामने आई नई वीडियो

आईफोन 12 की संभावित कीमत और फीचर्स से संबंधित तमाम रिपोर्ट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो चुकी हैं। वहीं, अब एक और वीडियो सामने आई है, जिसमें आईफोन 12 प्रो के डिजाइन को देखा जा सकता है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3ciOMjf

मई 2020 में मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में बेची 13865 कारें, मई 2019 में यह आंकड़ा 1,25,552 यूनिट्स था

अप्रैल 2020 में देश के पूरे ऑटोमोटिव मार्केट में एक ठहराव आ गया क्योंकि पिछले महीने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण उत्पादन सुविधाएं और शोरूम बंद हो थे। अप्रैल में मारुति सुजुकी समेत तमाम कार कंपनियों ने शून्य बिक्री दर्ज की है। हालांकि लॉकडाउन में मिली छूट के बाद मई में कार निर्माताओं ने बिक्री में दोबारा गति हासिल करना शुरू कर दिया है।

मारुति सुजुकी ने मई में बेची कुल 18539 यूनिट्स
मारुति सुजुकी, जो अपने 50 प्रतिशत से कम डीलरशिप के साथ काम चला रही है, ने मई 2020 में कुल 18,539 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है। इनमें से 13,865 इकाइयां घरेलू बाजार में बेची गईं, 23 इकाइयों को टीकेएम और बाकी को निर्यात किया गया। बता दें कि कार निर्माता ने 12 मई को भारत सरकार द्वारा जारी नई संचालन प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों के तहत ऑपरेशन्स फिर से शुरू किया था। कंपनी के मानेसर स्थित प्लांट में उत्पादन 18 मई को शुरू हुआ, जबकि सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के गुजरात स्थित संयंत्र ने 25 मई को उत्पादन फिर से शुरू किया। मुंद्रा और मुंबई सुविधा के संचालन शुरू होने के बाद निर्यात फिर से शुरू हुआ।

मई 2019 में घरेलू बाजार में कुल 1,25,552 इकाइयां बिकी थीं
उम्मीद के मुताबिक, पिछले महीने दर्ज की गई घरेलू बिक्री मई 2019 में कंपनी के प्रदर्शन के तुलना में बेहद कम है। मई 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 1,25,552 इकाइयों की बिक्री दर्ज की थी। यह आंकड़ा मई 2020 में घरेलू बाजार में हुई बिक्री से 10 गुना अधिक है। इसके अलावा, यह अंतर और भी बड़ा हो जाता है यदि आप मई 2018 में मारुति सुजुकी के बिक्री प्रदर्शन को ध्यान में रखते हैं, जहां इसकी 1,63,000 यूनिट बेची गईं।

बेहद कम बुकिंग्स मिल रही हैं
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी ऑपरेशन्स शुरू करने के बाद से एक सप्ताह में लगभग 6,000 बुकिंग कर रही है। यह पिछले महीने पूरे बाजार को प्रभावित करने वाली प्रतिकूल स्थिति से पहले प्राप्त 4-5,000 बुकिंग की तुलना में बहुत कम है। यह उपभोक्ता हित को दर्शाता है क्योंकि बहुत कम लोग इस समय कार खरीदने की योजना बना रहे हैं।

छोटी कारों में डिमांड में इजाफा हुआ
हालांकि, कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि बड़ी कारों के मुकाबले छोटी कारों की मांग पहले की तुलना में काफी अधिक हो गई है क्योंकि कई फर्स्ट टाइम कार खरीदार हैं जो अंततः वाहन खरीदना चाहते हैं और सार्वजनिक परिवहन पर निर्भरता खत्म करना चाहते हैं। कंपनी ने कार खरीदने की प्रक्रिया के डिजिटलीकरण में भी वृद्धि की है, जो निर्माता को सोशल डिस्टेसिंग के इस युग में मदद करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki May 2020 Sales Report| Maruti Suzuki sold 13865 cars in the domestic market in May 2020, the figure was 1,25,552 units in May 2019.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZX0b5Q

ग्राहकों को लगा झटका, शाओमी के इन तीन स्मार्टफोन की कीमत में हुई महंगी

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने तीन लोकप्रिय डिवाइस रेडमी 8, नोट 8 और 8ए डुअल की कीमत में वृद्धि की है। इन तीनों स्मार्टफोन की कीमत में 200 से लेकर 500 रुपये तक का इजाफा किया गया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2MeFlH9

Vivo X50 सीरीज आज होगी लॉन्च, मिल सकते हैं शानदार फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो (Vivo) आज अपनी सबसे खास एक्स 50 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत वीवो एक्स 50 और एक्स 50 प्रो 5जी स्मार्टफोन को बाजार में उतारा जाएगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2Awvgm3

BS6 हीरो प्लेजर प्लस का डिस्क ब्रेक वर्जन होंडा एक्टिवा 6G के STD वर्जन से 7 हजार रुपए सस्ता; एक समान इंजन होने के बाद भी एक्टिवा कम पावरफुल

हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया वर्तमान में देश में सबसे बड़े निर्माता हैं, और दोनों वाहन निर्माता अपने स्कूटर पर बहुत भरोसा करते हैं। एक तरफ प्लेजर प्लस हीरो का सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है वहीं दूसरी ओर एक्टिवा रेंज लंबे समय तक देश की सबसे लोकप्रिय स्कूटर रेंज रही है। चूंकि दोनों स्कूटर एक समान क्षमता वाले इंजन के साथ आते हैं, इसलिए उनमें से किसी एक को चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हालांकि, हमनेदोनों स्कूटरों के सभी डिटेल्स पर स्टडी कर उन्हें लिस्ट आउट किया है ताकि आपसुनिश्चित कर सकें कि बीएस6 हीरो प्लेजर प्लस और बीएस6 होंडा एक्टिवा 6G में से आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप कौनबेहतर है...

डायमेंशन
होंडा एक्टिवा 6G हीरो प्लेजर प्लस की तुलना में ओवरऑल बड़ा लगता है, इसमें एडिशनल 64 एमएम लंबाई, 5 एमएम ऊंचाई, 22 एमएम लंबा व्हीलबेस दिया गया है। 16 एमएम एडिशनल ग्राउंड क्लीयरेंस भी एक्टिवा 6G के पक्ष में काम करता है।दूसरी तरफ, हीरो प्लेजर प्लस होंडा एक्टिवा 6G से 7 एमएम चौड़ा और 5 एमएम लंबा है।

डायमेंशन बीएस6 हीरो प्लेजर प्लस बीएस6 होंडा एक्टिवा 6G
लंबाई 1769 एमएम 1833 एमएम
चौड़ाई 704 एमएम 697 एमएम
ऊंचाई 1161 एमएम 1156 एमएम
व्हील बेस 1238 एमएम 1260 एमएम

पावरट्रेन्स

पावरट्रेन्स बीएस6 हीरो प्लेजर प्लस बीएस6 होंडा एक्टिवा 6G
इंजन 110.9 सीसी सिंगल सिलेंडर 109.51 सीसी सिंगल सिलेंडर
पावर 8.1 पीएस 7.8 पीएस
टॉर्क 8.7 एनएम 8.8 एनएम
  • हीरो प्लेजर प्लस 110.9 सीसी एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, ओएचसी, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जो 7000 आरपीएम पर 8.1 पीएस की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके सस्पेंशन सेटअप में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर अप फ्रंट के साथ एक निचला लिंक होता है, और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर के साथ स्विंग आर्म होता है। ब्रेकिंग के लिए दोनों टायर्स पर 130 एमएम ड्रम ब्रेक मिलते हैं। स्कूटर के स्पोर्ट्स 90 / 100-10 53J टायर आगे और पीछे दोनों तरफ हैं।
  • दूसरी ओर, होंडा एक्टिवा 6G में 109.5 सीसी फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, एसआई, सिंगल-सिलेंडर मोटर है, जो 8000 आरपीएम पर 7.8 पीएस की पावर जबकि इसकी 52 एनएम आरपीएम पर 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। एक्टिवा को टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन मिलता है, जो पीछे की तरफ 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक सेटअप के साथ है। प्लेजर प्लस की तरह, ब्रेकिंग के लिए दोनों टायर्स पर 130 एमएम ड्रम ब्रेक लगे हैं। हालांकि, जबकि रियर टायर सेक्शन प्लेजर प्लस (90/100 - 10 53J) के समान ही है, लेकिन इसमें बड़ा 90 / 90-12 54J टायर ऊपर की तरफ मिलता है।

फीचर्स

  • फीचर की बात करें तो, हीरो प्लेजर प्लस में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और यूटिलिटी बॉक्स, अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, रेट्रो-स्टाइल हेडलैंप, एनालॉग स्पीडोमीटर, डुअल-टेक्सचर्ड सीट और एलईडी बूट लैंप मिलता है। इसमें स्मार्ट सेंसरों के साथ हीरो की एक्सेंस टेक्नॉलॉजी भी मिलती है, जो राइडिंग कंडीशन के हिसाब से वाहन के प्रदर्शन को ऑटोमैटिक एडजस्ट करती है।
  • होंडा एक्टिवा 6G को साइलेंट स्टार्टर मोटर, एक्सटर्नल फ्यूल लिड (ढक्कन), इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, एलईडी हेडलैंप (केवल डीएलएक्स वैरिएंट में), साथ ही एनालॉग स्पीडो जैसी सुविधाएं मिलती है।

कलर्स

  • बीएस6 हीरो प्लेजर प्लस में तीन मैटेलिक कलर्स- मिडनाइट ब्लैक, स्पोर्टी रेड, पोल स्टार ब्लू और पर्ल सिल्वर व्हाइट ऑप्शन में अवेलेबल हैं। जबकि तीन मैट कलर ऑप्शन- मैट वर्नियर ग्रे, मैट मेटालिक रेड और मैट ग्रीन ऑप्शन भी मिलते हैं।
  • होंडा एक्टिवा 6G छह अलग-अलग पेंट स्कीमों में अवेलेबल है जैसे ग्लिटर ब्लू मैटेलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, डैज़ल येलो मैटेलिक, ब्लैक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और मैटे एक्सिस ग्रे मैटेलिक।

कीमत

  • बीएस 6 प्लेजर प्लस की शुरुआती कीमत 55,600 रुपए है, जो इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत है जबकि डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 57,600 रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है।
  • दूसरी ओर, होंडा एक्टिवा 6G बीएस6 हीरो प्लेजर प्लस डिस्क वैरिएंट से लगभग 7000 रुपए अधिक महंगा है। एक्टिवा 6G के STD वैरिएंट की कीमत 64,464 रुपए रखी गई है, जबकि DLX वैरिएंट की कीमत 65,964 रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है।

हमारी राय

  • भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा की लोकप्रियता बेजोड़ है, और यहां तक ​​कि अपने छठवें अवतार में भी स्कूटर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना हुआ है। हालांकि, 2020 हीरो प्लेजर प्लस एक मजबूत प्रतियोगी है, क्योंकि स्कूटर को समान सुविधाओं, इंजन के समान सेट के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत होंडा एक्टिवा से बहुत कम है। ऐसे में ज्यादा पैसे खर्च न करते हुए पावरफुल स्कूटर चाहते हैं, तो हीरो प्लेजर प्लस एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्लेजर प्लस हीरो का सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है वहीं दूसरी ओर एक्टिवा रेंज लंबे समय तक देश की सबसे लोकप्रिय स्कूटर रेंज रही है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gDLtXc

शाओमी की Mi Band 5 11 जून को होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत

एमआई बैंड 5 (Mi Band 5) की कीमत और फीचर्स को लेकर कई रिपोर्ट्स पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो चुकी हैं। वहीं, अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इस बैंड की लॉन्चिंग तारीख की जानकारी मिली है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2XlbEKW

HOW TO CHOOSE A NETWORK MARKETING COMPANY I VISION OF OK LIFE CARE I WHY OK LIFE CARE I 7690033115


अब 11 अंकों का नहीं होगा आपका मोबाइल नंबर, ट्राई ने की पुष्टि

ट्राई ने रविवार को मोबाइल फोन के लिए 11 अंकों की नंबरिंग योजना की सिफारिश को अस्वीकार कर दिया है। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिनमें कहा गया था कि ट्राई ने 10 में अंकों की नंबरिंग योजना को 11 तक विस्तारित करने का सुझाव दिया था।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2ZZh9kd

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने राइट्स इश्यू को लेकर चैटबॉट सेवा की लॉन्च

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 53,125 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू पर सवाल के जवाब देने के लिए चैटबॉट सेवा को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि शेयरधारकों को यह चैटबॉट हर सवाल के जवाब देगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/36M0uSe

पाकिस्तानी डेवलपर से 2500 रुपए में खरीदा गया है Mitron ऐप का सोर्स कोड, कंपनी यह कोड लगभग 277 लोगों को बेच चुकी है

पिछले महीने टिकटॉक को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुआ Mitron ऐप अब विवादों में है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे भारत में नहीं बनाया बल्कि एक पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी Qboxus से खरीदा गया है, वहीं इसे TicTic ऐप का रीब्रांडेड वर्ज़न भी कहा जा रहा है जिसे इसी कंपनी ने बनाया है। हालांकि भारतीय मूल का ऐप कहलाने के कारण इसे बड़े पैमाने पर डाउनलोड किया जा रहा है। Qboxus के संस्थापक का कहना है कि उन्होंने ऐप के सोर्स कोड को मित्रों के निर्माता को 34 डॉलर यानी लगभग 2,500 रुपए में बेचा है और इसे कोई भी खरीद सकता है।

अबतक 277 लोग खरीद चुके हैं कोड

  • TicTic ऐप बनाने वाली कंपनी Qboxus के संस्थापक और सीईओ इरफान शेख ने बताया कि उन्होंने ऐप के सोर्स कोड को Mitron के निर्माता को 34 डॉलर यानी लगभग 2,500 रुपए में बेचा है और इसे कोई भी खरीद सकता है। शेख ने आगे बताया कि उनकी कंपनी सोर्स कोड बेचती है, जिससे खरीदार ऐप को कस्टोमाइज़ करते हैं। अभी तक 277 यूजर्स ने इस ऐप का सोर्स कोड खरीद लिया है जो कि CodeCayon प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
  • उन्होंने आगे कहा, 'डेवलपर ने जो किया है, उससे कोई समस्या नहीं है। उन्होंने स्क्रिप्ट के लिए पैसा दिया है और इसका इस्तेमाल किया, जो ठीक है। लेकिन, समस्या उन लोगों से हैं, जो इसे एक भारतीय-निर्मित ऐप बता रहे हैं, जो पूरी तरह से सच नहीं है, क्योंकि डेवलपर्स ने इस ऐप में कोई बदलाव नहीं किया है।'
  • मामला सुर्खियों में आने के बाद कई इन्फोर्मेशन सिक्युरिटी रिसर्चर्स ने दोनों ऐप्स के API और कोड की जांच की तो पता चला कि दोनों ही ऐप्स के API एक जैसे ही हैं जो कि अलग-अलग सर्वर से होस्ट किए जा रहे हैं। जिससे ये बात साफ है कि इस देसी शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप Mitron को QBoxus के सोर्स कोड का इस्तेमाल करके ही डेवलप किया गया है। QBoxus की टीम के मुताबिक, उनका बिजनेस मॉडल लोकप्रिय ऐप्स को क्लोन करके इसके सोर्स कोड को सस्ती कीमत में उपलब्ध कराना है। उन्होंने ये भी दावा किया कि TicTic के सोर्स कोड के 277 कॉपी उन्होंने क्लोन करके बेचे हैं।

दावा किया जा रहा था कि IIT रुड़की के छात्र ने इसे बनाया है

  • मित्रोंं के निर्माता की पहचान की अभी भी पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आईआईटी रुड़की के एक छात्र द्वारा बनाया गया था। गूगल प्ले पर मित्रों ऐप डेवलपर का वेब पेज एक वेबसाइट shopkiller.in पर ले जाता है, जो एक खाली पेज है।

समस्याओं से भरा है ऐप

  • ऐप में किसी प्रकार की प्राइवेसी पॉलिसी भी नहीं है, इसलिए जो लोग इसके लिए साइन-अप कर रहे हैं और अपने वीडियो अपलोड कर रहे हैं - उन्हें पता नहीं है कि उनके डेटा के साथ क्या किया जा रहा है। यदि ऐप द्वारा मांगी जाने वाली अनुमतियों को देखा, तो ये बहुत सारी हैं।
  • ऐप को मिले अधिकांश रिव्यू के अनुसार, इस ऐप का वास्तविक अनुभव बग्स (समस्याओं) से भरा हुआ है। आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि बग्स की रिपोर्ट करने वाले यूज़र्स ने रिव्यू में ऐप को ज्यादा रेटिंग भी दी है और इसके पीछे का कारण ऐप का भारतीय होना बताया है। इसलिए अब इस बात का सामने आना कि यह ऐप एक पाकिस्तानी डेवलपर से खरीदा गया है, निश्चित तौर पर रेटिंग में गिरावट का कारण बन सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत में मित्रों ऐप को टिकटॉक के कॉम्पिटीटर के रूप में देखा जा रहा था, इसे 50 लाख यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MhhMxb

घर से काम करने के दौरान, ये keyboard shortcut आपके आएंगे बहुत काम

useful keyboard shortcuts for you during work from home: अगर आप भी घर से काम कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। यहां आपको की-बोर्ड से जुड़े कुछ शॉर्टकट की जानकारी मिलेगी, जो आपके बहुत काम आएंगे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2XilhKb

जियोनी ने लॉन्च किया 3999 रुपए का 10,000mAh वायरलेस पावरबैंक, ऑफर के तहत 1299 रुपए में खरीदा जा सकेगा

जियोनी ने भारत में एक नया GBuddy 10000mAh वायरलेस पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। भारत में पावर बैंक की कीमत 3,999 रुपए है और यह अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी इसे 1299 रुपए में बेच रही है। यह सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी इसके साथ 6 महीने की वारंटी भी है।

12W का आउटपुट मिलता है
नया GBuddy पावर बैंक 5V वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसमें 5V/2A रेटिंग USB टाइप-सी पोर्ट और 5V/2A माइक्रो USB इनपुट पोर्ट के साथ 5V/2.4A यूएसबी-A पोर्ट भी है। नया पावर बैंक आउटपुट के मामले में 12W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है।

सिर्फ 245 ग्राम वजनी है
इस पावर बैंक को रिचार्ज करते समय, इसके साथ अन्य डिवाइस भी चार्ज किया जा सकता है। डायमेंशन की बात करें तो यह 1.5x6.8x13.8 सेमी का है, और इसका वजन लगभग 245 ग्राम है। इसमें लिथियम पॉलिमर बैटरी सेल का इस्तेमाल किया गया है। इसके बॉक्स में 1 माइक्रो यूएसबी केबल, 1 यूजर मैनुअल और 1 वारंटी कार्ड है।

मेटल फ्रेम से बनी है बॉडी
जियोनी GBuddy 10,000mAh वायरलेस पावर बैंक, ब्रांड के हिसाब से हल्का और कॉम्पैक्ट है। इसे मेटल फ्रेम बॉडी मैटेरियल से बनाया गया है, जिससे पावर बैंक को मजबूती मिलती है। एक एलईडी डिजिटल पावर मीटर भी है, जो आपको पावर बैंक के चार्जिंग स्तर और कार्यक्षमता की जानकारी देता है।

2.2 बार चार्ज कर सकता है 3000mAh बैटरी
जियोनी का दावा है कि पावर बैंक 2.2 बार 3000mAh बैटरी को चार्ज कर सकता है। 3000mAh बैटरी को फुल चार्ज करने में इसे 1.5 घंटे का समय लगेगा। वहीं , 4000mAhबैटरी को यह 1.7 बार चार्ज कर सकता है। 4000mAh बैटरी को चार्ज करने में इसे 2 घंटे का समय लगता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नया पावर बैंक आउटपुट के मामले में 12W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dmMEZ2

Honor ने शानदार ऑफर किया लॉन्च, स्मार्टफोन के स्पेयर पार्ट पर मिलेगा 30 फीसदी का डिस्काउंट

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने भारतीय ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए सुपर सर्विस ऑफर की शुरुआत की है। कंपनी के नए ऑफर के तहत यूजर्स को ऑनर के डिवाइस के स्पेयर पार्ट पर 30 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2TUdgZT

दुनिया की पहली पेडल पावर्ड इलेक्ट्रिक बाइक है eROCKIT, कुछ पेडल देने से ही यह 80kmph की रफ्तार तक पहुंच जाती है

eROCKIT एक ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो अपने यूनिक ड्राइव सिस्टम के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी उद्योग में क्रांति लाने की कोशिश कर रही है। इसकी खासियत यह है कि इसे साइकिल के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि इसमें पेडल मारने की सुविधा भी मिलती है। इसके निर्माताओं का दावा है कि यह पेट्रोल पावर्ड मोटरसाइकिल की तरह परफॉर्म करने में सक्षम है। कुछ पेडल देकर कर इसे 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक ले जाया जा सकता हैं। इस 6.6 KWh की बैटरी है। सिंगल चार्ज में यह 120 किलोमीटर तक चल सकती है।

सिंगल चार्ज में 120 किमी तक चलेगी
इसमें कुछ पेडल देकर कर इसे स्पीड को 80 किमी प्रति घंटे तक ले जाया जा सकता हैं। इस 6.6 kWh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 120 किमी तक चल सकती है, जो शहर में घूमने कि लिए पर्याप्त है।

120 किलो वजनी है eROCKIT बाइक
मोटरसाइकिल के बारे में बात करते हुए, इसके पैडल रियर व्हील से नहीं जुड़े हैं, जो आपको आम साइकिल में चेन सेटअप से जुड़े होते हैं। इसके बजाय, पैडल एक जनरेटर को पावर करता है जो उस में जाने वाली मैनपावर को मापता है (जैसा कि इसमें एक्सेलरेटर नहीं है) और पैडल की गति का उपयोग यह विनियमित करने के लिए करता है कि रियर व्हील के लिए कितनी मोटर शक्ति की आवश्यकता है। यह 16 kW की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो इस तथ्य को देखते हुए काफी पर्याप्त लगता है कि बाइक का वजन सिर्फ 120 किलोग्राम है।

3 अलग-अलग ड्राइविंग मोड मिलते हैं
मोटरसाइकिल को तैयार करने वाली कंपनी का नाम eROCKIT Systems GmbH है, और यह कंपनी जर्मनी बेस्ड है। इस व्हीकल में 3 अलग-अलग ड्राइविंग मोड हैं, जैसे कि इको, नॉर्मल और स्पोर्ट, जो पावर आउटपुट को सीमित करता है और ऊर्जा बचाने में मदद करता है। बैटरी पैक को नियमित 110 - 230 V सॉकेट की मदद से चार्ज किया जा सकता है।

भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 9.88 लाख रु.
eROCKIT को सड़क यातायात के लिए L3e वाहन वर्ग के तहत यूरोप में एक हल्के मोटरसाइकिल के रूप में लाइसेंस प्राप्त है, और इसलिए, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की सवारी करने के लिए यूरोपीय वर्ग A1 के ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है। यूरोप में इसकी कीमत €11,850 है (भारतीय मुद्रा में लगभग 9.88 लाख रुपए) है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस व्हीकल में 3 अलग-अलग ड्राइविंग मोड हैं, जैसे कि इको, नॉर्मल और स्पोर्ट, जो पावर आउटपुट को सीमित करता है और ऊर्जा बचाने में मदद करता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XZyerF

Motorola वन विजन प्लस दमदार डिस्प्ले के साथ हुआ ऑनलाइन स्पॉट, जल्द हो सकता है लॉन्च

Motorola One Vision Plus spot on geekbench: मोटोरोला (Motorola) अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वन विजन प्लस (Motorola One Vision Plus) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इस ही बीच इस स्मार्टफोन को गीकबेंच साइट पर स्पॉट किया गया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/36PtSay

इस दिवाली भारतीय बाजार में लॉन्च होगी MG की फुल साइज SUV ग्लॉस्टर, भारत में होगी असेंबल

एमजी हेक्टर की सफलता के बाद ब्रिटिश ऑटोमेकर कंपनी एमजी मोटर्स अपनी फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस दिवाली एसयूवी को भारत में उतारेगी। इसे चीन से CKD रूट द्वारा भारत लाया जाएगा और गुजरात के हलोल स्थित प्लांट में असेंबल किया जाएगा। कंपनी ने हेक्टर प्लस के साथ पहली बार ग्लॉस्टर को दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था।

बाजार में इसका कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं
इस समय तीन-पंक्ति हेक्टर प्लस आने वाले महीनों में शोरूम तक पहुंचने के लिए कतार में है वहीं, कुछ दिनों बाद फुल साइज ग्लॉस्टर (रिबैज्ड मैक्सस डी 90) भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस सात-सीटर को कथित रूप से प्रतिस्पर्धी मूल्य रखने के लिए स्थानीयकृत किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि ग्लॉस्टर का भारत में कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है क्योंकि इसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी 4 और इसुजु एमयू-एक्स की तुलना में बड़ा अनुपात है।

भारत में की जाएगी असेंबल्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे चीन से CKD रूट के माध्यम से भारत में लाया जाता है और गुजरात में ब्रांड के हलोल प्लांट में असेंबल किया जाएगा। कंपनी के कंट्री हेड, राजीव चाबा ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि दिवाली के आसपास एमजी ग्लॉस्टर को लिए पेश किया जाएगा।

चीन में कई इंजन ऑप्शन में अवेलेबल

  • फिलहाल इसकी असेंबली प्रोसेसर अभी तक शुरू नहीं हुई है और आने वाले हफ्तों में शुरू होने की उम्मीद है। रिबैज मैक्सस डी 90 की लंबाई 5,005 मिमी, चौड़ाई 1,932 मिमी और ऊंचाई 1,875 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,950 मिमी है। चीन में मैक्सस डी 90 कई पावरट्रेन विकल्पों में बेची जाता है और यह 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है जो 224 पीएस और 360 एनएम या 218 पीएस और 350 एनएम का प्रोड्यूस करता है।
  • इसमें 2.0-लीटर टर्बो डीजल और एक 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन भी मिल सकते हैं, जो 163 पीएस और 375 एनएम और 218 पीएस और 480 एनएम पावर जनरेट करेंगे। भारत में ट्विन-टर्बो ऑयल-बर्नर आएगा जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पार्ट टाइम फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन मिलेगा।

मिलेंगे ये इंटरेस्टिंग फीचर्स
एमजी ग्लॉस्टर में कुछ हाइलाइटिंग फीचर्स मिलेंगे जिसमें लैदर सीट्स, 19-इंच व्हील्स, एलईडी हेडलैंप्स, हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शंस के साथ आठ-वे एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट, आठ-इंच एचडी ड्राइवर इंफो डिस्प्ले, 12 स्पीकर के साथ JBL ऑडियो, 12.3- इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने हेक्टर प्लस के साथ पहली बार ग्लॉस्टर को दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XhTrhf

Saturday 30 May 2020

Facebook ने नया Venue एप किया लॉन्च, जानें इसकी खासियत

Facebook launched new venue app: दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने लंबे समय से चर्चा में बने Venue एप को लॉन्च कर दिया है। यूजर्स इस एप के जरिए किसी भी इवेंट के लाइव की स्ट्रीमिंग के साथ जुड़ सकेंगे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3dmBELw

केंद्र सरकार ने कंप्यूटर फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर को ब्लॉक किया, दिल्ली पुलिस के आग्रह पर लिया फैसला

केंद्र सरकार ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कंप्यूटर फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर (WeTransfer) को ब्लॉक करने को कहा है। सरकार ने दिल्ली पुलिस के आग्रह पर सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से वीट्रांसफर पर उपलब्ध दो विशेष यूआरएल को ब्लॉक करने को कहा था। बाद में पूरी वेबसाइट को ही ब्लॉक करने को लेकर नोटिस जारी किया था।

ब्लॉक करने के कारणों का पता नहीं

अभी तक इस वेबसाइट को ब्लॉक करने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। केंद्र सरकार ने वेबसाइट को ब्लॉक करने के कारण की जानकारी नहीं दी है। ना ही इस बात की जानकारी दी है कि वेबसाइट पर कैसा आपत्तिजनक कंटेंट था। लेकिन अब अधिकांश इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने अपने यूजर्स के लिए वीट्रांसफर का इस्तेमाल ब्लॉक कर दिया है। वीट्रांसफर नीदरलैंड बेस्ड डच वेबसाइट है।

लॉकडाउन के दौरान भारत में काफी प्रसिद्ध हुई है वीट्रांसफर

वीट्रांसफर फाइल शेयरिंग के लिए इंटरनेट पर काफी प्रसिद्ध वेबसाइट है। इस वेबसाइट के पूरी दुनिया में करोड़ों यूजर हैं। लेकिन लॉकडाउन के दौरान भारत में यह काफी प्रसिद्ध हुई है। यह वेबसाइट अपने यूजर्स को2 जीबी तक की फाइल ई-मेल के जरिए भेजने की सुविधा प्रदान करती है। पेड प्लान वाले यूजर 2 जीबी से भी बड़ी फाइल भेज सकते हैं। हालांकि, वीट्रांसफर के अधिकांश यूजर फ्री प्लान का ही इस्तेमाल करते हैं।

भारत में वेबसाइट्स पर पहले भी लगता रहा है बैन

यह पहला मौका नहीं है जब भारत में किसी वेबसाइट पर बैन लगाया गया है। इससे पहले भी केंद्र सरकार कई वेबसाइट्स पर बैन लगा चुकी है। 2019 में एक लोकसभा सत्र में इन्फोर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय जानकारी देते हुए बताया था कि भारत में यूआरएल ब्लॉक करने में 442 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इन यूआरएल में मॉलवेयर या पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने वाला या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे वाले कंटेंट पाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीट्रांसफर अपने यूजर्स को 2 जीबी तक की फाइल ई-मेल के जरिए भेजने की सुविधा प्रदान करती है। पेड प्लान वाले यूजर 2 जीबी से भी बड़ी फाइल भेज सकते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XZmVzJ

सरकार ने फाइल-शेयरिंग साइट WeTransfer पर लगाया बैन, जानें वजह

indian government bans wetransfer website: भारत सरकार के टेलीकम्युनिकशन विभाग ने लोकप्रिय फाइल-शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर पर बैन लगा दिया है। इस बात की जानकारी मुबंई मिरर की रिपोर्ट से मिली है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/36KDYJD

Vodafone का शानदार रिचार्ज प्लान हुआ लॉन्च, मिलेगा 50GB डाटा

Vodafone rs 251 prepaid plan launch: वोडाफोन ने नया डाटा प्लान भारतीय बाजार में पेश किया है, जिसकी कीमत 251 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स 50 जीबी डाटा मिलेगा। तो आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2XM4iih

Samsung Galaxy M31 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने M सीरीज के शानदार डिवाइस गैलेक्सी एम31 का 8 जीबी रैम वाला नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी एम31 के 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा था।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/36KdQ1u

Mitron App 'मेड इन इंडिया' नहीं बल्कि 'मेड इन पाकिस्तान' है!

जिस 'मित्रों एप' को आप मेड इन इंडिया मानकर डाउनलोड कर रहे हैं, वो वास्तव में इंडिया का है ही नहीं बल्कि पाकिस्तान का है। जानिए इस बाबत क्या दावा किया जा रहा है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2ZSpA0E

2 जून को लॉन्च होंगे सैमसंग गैलेक्सी M11 और M01, 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा; 8999 रुपए हो सकती है शुरुआती कीमत

कोरियन कंपनी सैमसंग अपनी गैलेक्सी एम सीरीज के नए स्मार्टफोन 2 जून को लॉन्च करेगी। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने इसका टीजर शेयर किया है। टीजर के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी M11 और M01 की लॉन्चिंग के साथ सेलिंग शुरू कर देगी। बता दें कि इनका लॉन्चिंग इवेंट 2 जून को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

स्मार्टफोन की कीमत (एक्सपेक्टेड)

फ्लिपकार्ट या सैमसंग की तरफ से अभी इन हैंडसेट की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इनकी कीमत को लेकर कुछ लीक्स सामने आए हैं। लीक के मुताबिक कीमत...

हैंडसेट वैरिएंट कीमत (एक्सपेक्टेड)
गैलेक्सी M11 3GB+32GB 10,999 रुपए
गैलेक्सी M11 4GB+64GB 12,999 रुपए
गैलेक्सी M01 3GB+32GB 8,999 रुपए

सैमसंग गैलेक्सी M11 का स्पेसिफिकेशन

  • फ्लिपकार्ट के टीजर के मुताबिक गैलेक्सी M11 में 6.4-इंच एचडी प्लस (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम मिलेगी।
  • ये डुअल सिम को सपोर्ट करेगा। इसमें 13+2+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
  • माइक्रो कार्ड की मदद से इसका स्टोरेज 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर्स होंगे।
  • फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

सैमसंग गैलेक्सी M01 का स्पेसिफिकेशन

  • फ्लिपकार्ट टीजर के मुताबिक इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 4000mAh बैटरी होगी।
  • फोन से जुड़े पुराने लीक के मुताबिक इसमें 5.7-इंच एचडी प्लस (720x1560 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले हो सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम, 32GB स्टोरेज और 5MP सेल्फी कैमरा हो सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्लिपकार्ट के टीजर के मुताबिक गैलेक्सी M11 में 6.4-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले होगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yMzKVn

डैटसन के सभी वैरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन, टॉप वैरिएंट में मिलेगा रियर कैमरा; शुरुआती कीमत 2.83 लाख

डैटसन ने भारतीय बाजार में रेडी-गो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। 2020 रेडी गो की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपए है। इसमें पहले की तरह ही 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन उपलब्ध है लेकिन अब इन्हें बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड कर दिया गया है। अब इस कार के सभी वैरिएंट के फीचर्स की डिटेल भी सामने आ गई है।

2020 रेडी-गो फेसलिफ्ट के वैरिएंट वाइज स्पेसिफिकेशन

2020 रेडी-गो डी (कीमत 2.83 लाख रुपए एक्स-शोरूम)
0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
ABS के साथ EBD
ड्राइवर साइड एयरबैग
रियर-पार्किंग सेंसर
3-पॉइंट रीट्रैक्टबल सीटबेल्ट
इंटीग्रेटेड फ्रंट और रियर हेडरेस्ट
14-इंच स्टील व्हील के साथ 165/70 R14 टायर्स
क्रोम ग्रिल फ्रेम
हेलोजन हैडलैम्प
इन्टर्मिटन्ट वायपर्स
टिंट्ड ग्लास
रिमोट फ्यूल-लिड ओपनर
इंटरनली एडजेस्टेबल मैनुअल विंग्स मिरर्स
2020 रेडी-गो ए (कीमत 3.58 लाख रुपए एक्स-शोरूम)

0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
बॉडी कलर्ड बंपर्स
पावर स्टीयरिंग
मैनुअल एयरकंडीशन, कूलर और हीटर के साथ
फोल्डिंग रियर सीट
इमोबलाइजर
टेक्नोमीटर (इंटीग्रेटेड ड्राइव कम्प्यूटर)
पैसेंजर साइड सनवाइजर
एक्सेसरी सॉकेट

2020 रेडी-गो टी (कीमत 3.80 लाख रुपए एक्स-शोरूम)

0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
सेंट्रल रिमोट लॉकिंग
मोनोटोन फुल-साइज व्हील कवर्स
बॉडी कलर्ड आउटसाइड डोर हैंडल
इन्टर्मिटन्ट वायपर्स
डबल-डिन ऑडियो सिस्टम (FM, AUX, USB, ब्लूटूथ)
फ्रंट डोर ट्रिम, फेब्रिक इंसर्ट
सिल्वर इंटीरियर इंसर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, डोर हैंडल, सेंटर कंसोल
ब्रश्ड गनमेटल डैशबोर्ट इंसर्ट

2020 रेडी-गो टी (O) (कीमत 4.16 से 4.77 लाख रुपए एक्स-शोरूम)
0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
1.0-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
1.0-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स)
डुअल एयरबैक्स
3-पॉइंट रीट्रैक्टबल सीटबेल्ट
डुअल-टोन फुल-साइज कवर्स
LED DRLs
LED फॉग लैम्प्स
LED इंसर्ट्स टेल-लैम्प्स
बॉडी कलर्ड विंग मिरर्स
रियर व्यू कैमरा
फ्रंट LED फॉग लैम्प्स
8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (FM, Aux, USB, ब्लूटूथ)
फ्रंट पावर विंडोज

रेडी-गो फेसलिफ्ट के इंजन में क्या है नया?

  • कंपनी ने इसमें मैकेनिकल बदलाव भी किया है। इसके 54hp/72Nm पावर वाले 0.8 लीटर और 68hp/91Nm पावर वाले 1.0 लीटर इंजन को बीएस6 में अपग्रेड किया गया है।
  • पहले की तरह दोनों इंजन ऑप्शन में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं जबकि 1.0 लीटर इंजन में 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलता है।
  • बीएस4 के मुकाबले रेडीगो फेसलिफ्ट के माइलेज में गिरावट आई है। ARAI के मुताबिक, रेडीगो 0.8 में 20.71Kmpl (पहले से 1.99 Kmpl कम) और रेडीगो 1.0 मैनुअल में 21.7Kmpl (पहले से 0.8Kmpl कम) और रेडीगो 1.0 ऑटोमैटिक में 22Kmpl (पहले से 1Kmpl कम) माइलेज मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें पहले की तरह ही 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन उपलब्ध है लेकिन अब इन्हें बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड कर दिया गया है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zAMOh5

Apple iPad Pro 2020 की बिक्री भारत में शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

एपल के नए आईपैड प्रो में अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है जिसमें स्टूडियो क्वालिटी माइक का सपोर्ट है। आईपैड में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 10 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2yLiNKS

हुवावे नोवा लाइट 3 स्मार्टफोन लॉन्च, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में आएगा

चीनी कंपनी हुवावे ने नया स्मार्टफोन नोवा लाइट 3 लॉन्च किया है। ये कंपनी का मिड बजट फोन है, जिसकी कीमत 24,800 येन (करीब 17500 रुपए) है। फोन को कंपनी ने 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। ये गूगल मोबाइल सर्विस के साथ आता है।

कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। ये दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। फोन डुअल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स से लैस है।

हुवावे नोवा लाइट 3 के फीचर्स

  • इसमें 6.21-इंच का फुल एचडी प्लस वॉटरनॉच एलसीडी डिस्प्ले दिया है। स्मार्टफोन में किरीन 710 प्रोसेसर दिया है। इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है।
  • मेमोरी कार्ड की मदद से फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फोन है।
  • सेफ्टी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें 4G, VoLTE, WiFi 5, ब्लूटूथ 4.2, GPS, नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC), 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
  • इसमें 3400mAh की बैटरी दी है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये गूगल के एंड्रॉयड 9 बेस्ड EMUI 9.1 पर काम करता है। इसे अरोरा ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में लॉन्च किया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये गूगल के एंड्रॉयड 9 बेस्ड EMUI 9.1 पर काम करता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TSuFSS

Amar Ujala App: आपके फोन में इस एप का होना क्यों है जरूरी?

अमर उजाला के साथ 70 वर्षों से आप जैसे करोड़ों पाठकों का विश्वास जुड़ा है। अमर उजाला की खबरों को आप वेबसाइट AmarUjala.com के साथ-साथ मोबाइल एप पर भी पढ़ते रहे हैं। हमारा एंड्रॉयड एप केवल 4.4 एमबी का है, जो आपके मोबाइल में न के बराबर स्थान लेता है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2Ajl54v

फेसबुक शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए लाया नया कॉलब ऐप, चीनी ऐप टिकटॉक सो हो सकता है मुकाबला

फेसबुक ने अपना शॉर्ट वीडियो एंटरटेनमेंट ऐप कॉलब (Collab) लॉन्च किया है। इस ऐप से यूजर म्यूजिक और शॉर्ट वीडियो क्लिप बना सकते हैं। फेसबुक का यह ऐप अभी बीटा वर्जन के लिए लॉन्च हुआ है। इसे कंपनी अभी इन्वाइट-ओनली ऑप्शन के साथ iOS प्ल्टफॉर्म पर ऑफर कर रही है।

खास बात है कि ऐप पर एक साथ तीन अलग-अलग शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करके उन्हें एडिट करके एक बना सकते हैं। यहां से इस वीडियो को डायरेक्टर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं। इस ऐप से फेसबुक टिकटॉक को टक्कर देना चाहती है।

कॉलब में कई फीचर्स मिलेंगे
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ऐप पर यूजर तीन अलग-अलग शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वो इन वीडियो को पहले से मौजूद फीचर के चलते जैसे गिटार बजाकर, ड्रम बजाते, गाना गाते हुए भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। तीनों वीडियो के शूट होने के बाद उसे साथ एडिट करके एक ही वीडियो बना सकते हैं। इसमें अलग सॉन्ग भी क्रिएट कर सकते हैं। फिर इस वीडियो को डायरेक्ट सोलल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है।

टिकटॉक से होगा मुकाबला
फेसबुक इस ऐप से टिकटॉक को टक्कर देना चाहती है। इसे अब तक 100 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया जा चुका है। हालांकि, हाल ही में इस ऐप की 1.2 रेटिंग हो गई थी। बाद में गूगल ने टिकटॉक का पक्ष लेते हुए इस तरह के नेटेगिव रिव्यू रेटिंग को हटा दिया। जिसके बाद उसक 4.4 स्टार्स पर पहुंच गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facebook launches 'Collab' music-making app to take on TikTok: Details here


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dttp0h

Friday 29 May 2020

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गूगल देगा स्मार्टफोन यूजर्स को टिप्स, पेश किया यह टूल

गूगल का Sodar टूल अगले सप्ताह तक दुनियाभर के एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी हो जाएगा। Sodar टूल यूजर्स के फोन के कैमरे में मिलेगा। इसका अपडेट आने के बाद जैसे ही कोई यूजर कैमरा को ऑन करेगा तो उसे दो मीटर की एक सर्कल दिखाई देगा

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2TPuurq

Mitron App: जिसे आप समझ रहे हैं मेड इन इंडिया, वह मेड इन पाकिस्तान है!

Mitron App एप को पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपर इरफान शेख से खरीदा गया है, जबकि दावा किया गया था कि इस एप को आईआईटी, रुड़की के एक छात्र शिवांक अग्रवाल ने तैयार किया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3eyvXKx

वोडाफोन आइडिया ने गूगल के साथ डील को लेकर जारी किया स्पष्टीकरण

रिपोर्ट में कहा गया था कि निवेश को लेकर गूगल और वोडाफोन आइडिया में बातचीत चल रही है और इस डील के बाद वोडाफोन आइडिया में गूगल की पांच फीसदी हिस्सेदारी होगी। 

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2XA1Gny

Android 11 का बीटा वर्जन तीन जून को होगा लॉन्च, जानें खास फीचर्स

इवेंट को गूगल के यूट्यूब चैनल पर तीन जून की शाम 8.30 बजे से देखा जा सकता है। इवेंट में दुनियाभर के डेवलपर्स लाइव शामिल हो सकेंगे और सवाल-जवाब कर सकेंगे। सवाल पूछने के लिए #AskAndroid का इस्तेमाल करना होगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3gGwg87

Twitter डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया शेड्यूल फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

ट्विटर के डेस्कटॉप वर्जन पर अब फोटो, जिफ, पोल और इमोजी के बाद एक कैलेंडर का भी आइकन नजर आएगा जिस पर क्लिक करके आप अपने किसी ट्वीट को शेड्यूल कर सकते हैं। इसके बाद आपके द्वारा तय किए समय पर अपने आप ट्वीट हो जाएगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3dfJtCC

गूगल ने 1,755 यूजर्स को सरकार समर्थित साइबर हमलों की चेतावनी दी, निशाने पर थे भारत के 100 यूजर्स

गूगल ने कहा कि सरकार समर्थित साइबर हमलावरों ने अलग-अलग लक्ष्य के लिए अपने हमले किए। कुछ मामलों में हमलावर का लक्ष्य खुफिया जानकारी जुटाना या बौद्धिक संपदा अधिकार चुराना था। वहीं कुछ हमले विरोधियों या कार्यकर्ताओं को लक्ष्य बनाकर किए गए।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2BhuLNr

Trai की नई सिफारिशें, 11 अंकों के हों मोबाइल नंबर, लैंडलाइन से फोन करने से पहले शून्य का हो इस्तेमाल

ट्राई की ये सिफारिशें लागू हो जाती हैं तो करीब 10 अरब मोबाइल नंबर इससे प्रभावित होंगे। इसके तहत मोबाइल नंबरों में अंकों की संख्या 11 हो जाएगी और नंबर की शुरुआत 9 अंक से होगी।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2TNqMP2

Nokia के तीन धांसू स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने Cricket Wireless के साथ मिलकर C सीरीज के लेटेस्ट डिवाइस Nokia C5 Endi, Nokia C2 Tava और Nokia C2 Tennen को अमेरिका में लॉन्च किया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2ZNjheH

पैनासोनिक ने लॉन्च किया डिजिटल सिंगल लेंस मिररलेस कैमरा LUMIX G9, 12-60 लेईका लेंस किट के साथ कीमत 1.40 लाख रुपए

पैनासोनिक इंडिया ने अपना ऑल-न्यू फ्लैगशिप डिजिटल सिंगल लेंस मिररलेस कैमरा, LUMIX G9 लॉन्च किया। कैमरा हाई क्वालिटी वीडियो / इमेज आउटपुट, फंक्शैनिलिटी और मोबिलिटी का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जो इसे बाजार में अबतक का बेस्ट-इन-क्लास हाइब्रिड कैमरा बनाता है। कैमरा 20.3-मेगापिक्सेल डिजिटल लाइव MOS सेंसर से लैस है। कैमरा मल्टी-पिक्सल लूमिनेंस जनरेशन और इंटेलीजेंट डिटेल प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। यहदेशभर में स्थितपैनासोनिक ब्रांड स्टोर्स परबिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी बॉडी की कीमत 98,990 रुपए और 12-60 लेईका लेंस किट के साथ इसकी कीमत 1,39,990 रुपए है।

कैमरे के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • कैमरा द बॉडी आई.एस. (इमेज स्टेबलाइजर) से लैस है, जिसकी बदौलत इसमें 6.5-स्टॉप धीमी शटर गति का उपयोग किया गया है, जो उपयोगकर्ताओं को कम रोशनी वाले वातावरण में भी स्थिर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने में मदद करता है।
  • कैमरा अपनी एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग, V-Log L रिकॉर्डिंग और वेवफॉर्म मॉनिटर (डब्ल्यूएफएम) सुविधा के साथ एक उत्कृष्ट वीडियो प्रदर्शन प्रदान करता है, और 4K 30p/25p 4:2:2 10-बिट इंटरनल रिकॉर्डिंग करता है, जो 64 गुना अधिक रंग सुनिश्चित करते हैं वीडियो इंफोर्मेशन, उच्च प्रीसिशन और स्मूद 4K 60p रिकॉर्डिंग करता है।
  • Lumix G9 में DFD तकनीक के साथ उच्च-गति वाला AF, 0.04 की AF गति प्राप्त करता है। जो इसे स्ट्रीट, वेडिंग, ट्रैवल, लैंडस्केप फोटोग्राफरों और फोटो जर्नलिस्टों के लिए एक आदर्श साथी बनाता है।
  • इसके अतिरिक्त, AF मोड में एनिमल डिटेक्ट फीचर एडवांस्ड AI तकनीक का उपयोग करता है, जो यूजर को एक केंद्रित फ्रेम में मनुष्यों के अलावा जानवरों का पता लगाने की अनुमति देता है और जब भी यह कैमरे की ओर मुड़ता है तब भी यह सब्जेक्ट को ट्रैक करता रहता है; जो इसे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरों के लिए एक सर्वश्रेष्ठ ऑप्शन बनाता है।
  • यह इंटीग्रेटेड वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है और क्लास का सबसे तेज 20 एफपीएस (एएफसी) / 60 एफपीएस (एएफएस) और हाई परफॉर्मेंस शटर जैसी सुविधाओं से लैस है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मल्टी-पिक्सल लूमिनेंस जनरेशन और इंटेलीजेंट डिटेल प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से लैस है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MckKTE

वर्क फ्रॉम होम के दौर में ACT फाइबरनेट ने दिया बड़ा झटका, आठ शहरों में महंगे हुए प्लान

देश के 19 शहरों में एक्ट फाइबरनेट अपनी सेवा देती है जिनमें से आठ शहरों में प्लान की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3gFNL8z

Tiktok से मन भर गया है तो इन मोबाइल एप्स को भी करें ट्राई, कमाल के फीचर्स से हैं लैस

top 4 Alternatives to tiktok app in india: पिछले कई दिनों से टिक-टॉक एप को बैन करने की मांग तेजी से उठ रही है। ऐसे में हम आपके लिए कई एप्स लेकर आए हैं, जो टिक-टॉक को कड़ी टक्कर देंगे। आइए जानते हैं इन एप्स के बारे में।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2TNjlY8

रेनो वैश्विक स्तर पर 15,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी, सफाई देते हुए बताया कि- वाहन उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है

फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर 15,000 नौकरियां समाप्त किये जाने की घोषणा की। कंपनी ने अगले तीन साल में लागत में 2 अरब यूरो की कमी करने की योजना बनायी है, यह कदम उसी का हिस्सा है। रेनो ने कहा कि फ्रांस में 4,600 नौकरियां जबकि अन्य देशों में 10,000 से अधिक रोजगार में कटौती की जाएगी। कंपनी ने कहा कि समूह की उत्पादन क्षमता को 2019 में 40 लाख वाहन से संशोधित कर 2024 तक 33 लाख किया जाएगा।

वाहन उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है- रेनो
रेनो ने अपने बयान में कहा गया है, ‘‘वाहन उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है। उसके समक्ष पर्यावरण संरक्षण के हिसाब से बदलाव की जरूरत को देखते हुए कंपनी कदम उठा रही है।’’ कंपनी के निदेशक मंडल के चेयरमैन जिएन डोमनिक सेनार्ड ने कहा, ‘‘जो बदलाव किए जा रहे हैं, वे बुनियादी हैं। इसका मकसद कंपनी को बाजार में बनाये रखना औेर उसके दीर्घकालीन विकास सुनिश्चित करना है।’’

रेनो समूह में कुल एक लाख 80 हजार कर्मचारी
समूह के कर्मचारियों की संख्या 1,80,000 है। कंपनी ने मोरक्को और रोमानिया में क्षमता वृद्धि की योजना भी टाल दी है। रेनो पर कोरोना वायरस संकट का असर पड़ा है। उसकी सहयोगी निसान और मित्सुबिशी बड़ी वैश्विक वाहन कंपनियां हैं लेकिन 2018 से उस समय से ही समस्या में घिरी है जब से उसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी कार्लोस घोसन की गिरफ्तारी हुई है। रेनो 2019 में घाटे की सूचना दी थी। रेनो में फ्रांस सरकार की सबसे बड़ी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है और 5 अरब यूरो कर्ज गारंटी के लिए बातचीत कर रही है। वित्त मंत्री ब्रुनो ला मायरे ने इस सप्ताह की शुरूआत में कहा था कि समूह के समक्ष बाजार में बने रहने का जोखिम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेनो ने कहा कि फ्रांस में 4,600 नौकरियां जबकि अन्य देशों में 10,000 से अधिक रोजगार में कटौती की जाएगी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dfKDOv

17 जून को भारत में लॉन्च होगी नई मर्सिडीज-बेंज GLS, यह कंपनी की सबसे बड़ी SUV, 1 करोड़ के लगभग हो सकती है कीमत

ऑल न्यू मर्सिडीज-बेंज GLS 17 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। कंपनी के सीईओ और एमडी मार्टिन श्वेंम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी दी। यह कंपनी की सबसे बड़ी एसयूवी है, इसकी लंबाई 5 मीटर से भी अधिक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा हो सकती है। स्पेस के अलावा टेक्नोलॉजी में भी GLS काफी आगे हैं। इसमें कंपनी का ही नया MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो 12.3 इंच के टचस्क्रीन इंटरफेस से लैस है। इसके अलावा इसके स्टीयरिंग और सेंटर कंसोल में टचपैड सपोर्ट मिलता है।

यह कंपनी की सबसे बड़ी एसयूवी
इसकी लंबाई 5 मीटर से अधिक है और, GLS कंपनी की सबसे बड़ी SUV है और कार निर्माता की मोनोकोक बॉडी वाली SUV रेंज में सबसे ऊपर बैठती है। स्टाइल के मामले में यह नए जमाने की मर्सिडीज है। नई GLS पिछले जनरेशन मॉडल से बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन व्हीलबेस में वृद्धि की गई है वहीं दूसरी और इसमें तीसरी पंक्ति के बैठने वालों के लिए अधिक लेगरूम मिलता है।

तकनीक में भी सबसे आगे
नई GLS सिर्फ स्पेस में ही बड़ी नहीं है बल्कि टेक्नोलॉजी के मामले में भी काफी एडवांस्ड है। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है। इसमें मर्सिडीज का नया MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंटरफेस से लैस है। इसमें नया स्टीयरिंग व्हील है, जो टचपैड से लैस है और सेंटर कंसोल में भी टचपैड मिलता है। इसके अलावा इसमें एडजस्टेबल एयर सस्पेंशन और ऑटो पार्किंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

पेट्रोल-डीजल दोनों ऑप्शन में मिलेगी
नई मर्सिडीज GLS 367 हॉर्स पावर और 500 एनएम टॉर्क वाले 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगी। हालांकि इसमें 286 हॉर्स पावर और 600 एनएम टॉर्क वाला 3.0 लीटर डीजल इंजन भी अवेलेबल होगा। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 9-स्पीड ऑटोमैटिक ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा।

भारत में कितनी हो सकती है कीमत
भारतीय बाजार में नई GLS के पेट्रोल वर्जन की कीमत 1 करोड़ रुपए के लगभग या उससे भी ज्यादा महंगी हो सकती है। बाजार में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू X7 से देखने को मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें मर्सिडीज का नया MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंटरफेस से लैस है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TPCRDn

डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर Twitter ने जारी किया सार्वजनिक नोटिस, लिखा- यह पोस्ट हिंसा को सपोर्ट करता है

ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है जिसमें चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यह पोस्ट हिंसा का महिमा मंडन करता है। ट्रंप का यह ट्वीट अमेरिका में होने वाले मिनियापोलिस विरोध को लेकर था।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3cdGc5p

Anker Jump Starter Pro पावर बैंक हुआ लॉन्च, स्मार्टफोन से लेकर कारों तक को करता है चार्ज

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एंकर (Anker) ने अपना अब तक का सबसे खास पावर बैंक भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Jump Starter Pro है। यूजर्स इस पावर बैंक के जरिए स्मार्टफोन चार्ज करने के साथ-साथ गाड़ियों के इंजन को भी स्टार्ट कर सकते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3ckIcZP

Oppo Ace 2 के EVA Limited Edition से उठा पर्दा, मिलेगा स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का सपोर्ट

टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपने खास स्मार्टफोन Ace 2 EVA Limited Edition को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन anime सीरीज Neon Genesis Evangelion से प्रेरित है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2XDrUpy

प्ले स्टोर पर गिरकर संभला टिकटॉक ऐप, 1.2 स्टार से बढ़कर एक बार फिर 4.4 स्टार्स हुई रेटिंग; गूगल ने हटाए नेगेटिव रिव्यू

एसिड अटैक वीडियो कंट्रोवर्सी और टिकटॉर्स-यूट्यूबर्स के बीच छीड़ी जंग के बाद टिकटॉक की रेटिंग पिछले हफ्ते काफी तेज़ी से नीचे गिरी। लेकिन अब उतनी ही तेज़ी से रेटिंग में सुधार भी देखा जा रहा है। गूगर प्ले स्टोर पर टिकटॉक ऐप की रेटिंग 1.2 स्टार से बढ़कर अब एक बार फिर 4.4 स्टार्स पर पहुंच गई है। रेटिंग में अचानक आए सुधार के पीछे गूगल का हाथ है। गूगल ने गूगल प्ले स्टोर पर अपनी पोस्टिंग गाइडलाइंस को मद्देनज़र रखते हुए लाखों 1 स्टार रेटिंग वाले रिव्यू को हटाया है, गाइडलाइन्स साफ तौर पर नकारात्मक रिव्यू को हटाने की अनुमति देती है।

वर्तमान और 7 दिन पहले की रेटिंग में लगभग 80 लाख रेटिंग का अंतर- गूगल

  • गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी स्पैम अब्यूज़ के मामले में अनुचित रेटिंग्स और कमेंट्स को हटाने का कदम उठाती है। प्रवक्ता ने कहा कि प्ले स्टोर रेटिंग यूज़र्स को ऐप्स और कॉन्टेंट से संबंधित फीडबैक व उनके अनुभव प्रदान करने में मदद करता है। ताकि दूसरे यूज़र्स उस आधार पर अपने निर्णय ले सकें।
  • अगर हम टिकटॉक ऐप की फिलहाल वाली रेटिंग और 7 दिन पहले की रेटिंग देखें, तो इसमें लगभग 80 लाख रेटिंग का अंतर देखा जा सकता है। गूगल प्ले के वेब वर्ज़न ग्राफ को भी देखे, तो मालूम चलेगा कि एक हफ्ते पहले 1 स्टार रेटिंग में जबरदस्त उछाल हुआ था। लेकिन अब उन रेटिंग में से ज्यादातर को हटा दिया गया है।
  • गूगल प्ले की कमेंट पोस्टिंग पॉलिसी गाइडलाइन को देखें, तो यूज़र्स को किसी ऐप की रेटिंग में बदलाव करने की अनुमति नहीं है। यही कारण है कि गूगल ने टिकटॉक का पक्ष लेते हुए इस तरह के नेटेगिव रिव्यू रेटिंग को हटा दिया।
  • हालांकि, दूसरी तरफ आईओएस के लिए एपल प्ले स्टोर पर टिकटॉक की रेटिंग में कुछ ज्यादा बदलाव इन 7 दिनों में नहीं देखा गया। पिछले हफ्ते इस ऐप की ऐप स्टोर की रेटिंग एवरेज 3.5 स्टार थी, जो कि घटकर महज 3.4 स्टार ही हुई थी। एपल ने ऐप स्टोर से टिकटॉक की कोई रेटिंग नहीं हटाई, क्योंकि यहां पिछले हफ्ते से 11 लाख से 12 लाख हो गए हैं। इससे प्रतीत होता है कि आईफोन यूज़र्स टिकटॉक के खिलाफ इस जंग का हिस्सा नहीं है।


टिकटॉक की रेटिंग गिरने के पीछे ये तीन प्रमुख कारण
सबसे पहला कारण है एंटी-चाइना वाली भावना, जो कि कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से अधिक बढ़ गई है। वहीं, फैज़ल सिद्दिकी के वीडियो के बाद टिकटॉक के खिलाफ उठी चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। फैज़ल सिद्दिकी ने एक टिकटॉक वीडियो बनाया था, जिसमें वह एक लड़की पर पानी फेंकते दिखे थे, पानी फेंकते ही वीडियो में वो लड़की अलग से मेकअप में नज़र आ रही है, जो कि एसिड अटैक होने के बाद से निशानों का इशारा दे रहे हैं। जिसके बाद ही लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और एसिड अटैक जैसे संगीन जुर्म को प्रमोट करने के आरोप में टिकटॉक ऐप को बैन करवाने की मांग करने लगे और सोशल मीडिया पर #IndiansAgainstTikTok जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।। तीसरा कारण कैरी मिनाटी का वीडियो "यूट्यूब vs टिकटॉक - द एंड", जिसमें उन्होंने खासतौर पर आमिर सिद्दिकी और अन्य टिकटॉकर्स को जमकर रोस्ट किया था। कैरी मिनाटी के फॉलोअर्स इसके बाद से ही टिकटॉक ऐप को 1-स्टार रेटिंग देने लगे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी स्पैम अब्यूज़ के मामले में अनुचित रेटिंग्स और कमेंट्स को हटाने का कदम उठाती है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Mf9sxT

Infinix Hot 9 और Hot 9 Pro स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, दोनों में मिलेगी 5,000mAH की बैटरी

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) ने तमाम लीक्स के बाद आखिरकार अपने शानदार डिवाइस हॉट 9 (Infinix Hot 9) और हॉट 9 प्रो (Infinix Hot 9 Pro) को भारत में लॉन्च कर दिया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3cgpRNc

इंफिनिक्स हॉट 9 और हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 8499 रुपए, दोनों मॉडल्स में सिर्फ कैमरे का अंतर

इंफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपनी हॉट 9 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें इंफिनिक्स हॉट 9 और हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन शामिल हैं। स्पेसिफिकेशन के मामले दोनों काफी हद तक एक समान है, हालांकि इनमें कैमरा सेटअप का अंतर है। हॉट 9 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा मिलेगा जबकि हॉट 9 में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। दोनों ही पंच-हल डिस्प्ले डिजाइन और हीलियो P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हैं।

इंफिनिक्स हॉट 9 स्मार्टफोन सीरीज: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • इंफिनिक्स हॉट 9 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9499 रुपए है जबकि इंफिनिक्स हॉट 9 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8499 रुपए है। दोनों की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी।
  • हॉट 9 प्रो की पहली सेल 5 जून दोपहर 12pm बजे से शुरू होगी। जबकि हॉट 9 की पहली सेल 8 जून दोपहर 12pm बजे से शुरू होगी। दोनों ही फोन ऑशियन ब्लू और वायलेट कलर में अवेलेबल है।
हॉट 9 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है जबकि हॉट 9 में 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है
हॉट 9 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है जबकि हॉट 9 में 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है

इंफिनिक्स हॉट 9 और हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • हॉट 9 सीरीज के दोनों ही मॉडल में डुअल नैनो सिम सपोर्ट मिलता है, यह एंड्ऱॉयड 10 ओएस पर बेस्ड XOS 6.0 पर काम करता है।
  • दोनों में ही 6.6 इंच का एचडी प्लस (720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले मिलता है, इसमें पंच होल LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशो और 90.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो और 480 निट्स ब्राइटनेस है।
  • यह 2.0 गीगाहर्ट्ज हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जो IMG PowerVR GE8320 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए हॉट 9 प्रो और हॉट 9 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जो बैक पैनल पर टॉप-लेफ्ट कॉर्नल पर वर्टिकल पोजीशन में लगे हैं।
  • इंफिनिक्स हॉट 9 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एडिशनल लो लाइट सेंसर दिया गया है। इसमें क्वाड-एलईडी फ्लैश है।
  • हॉट 9 में 13 मेगापिक्सल का मेन लेंस और ट्रिपल एलईडी फ्लैश है। कैमरा में कस्टम बोकेह, एआई एचडीआर और एआई 3D ब्यूटी मोड मिलते हैं।
  • सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस है, साथ ही एलईडी फ्लैश सपोर्ट भी मिलता है। दोनों ही फ्रंट कैमरा पंच होल कटआउट में लगे हैं। फ्रंट कैमरा एआई पोर्ट्रेट, एआई 3D फेस ब्यूटी, वाइड-सेल्फी और एआर एनीमोजी सपोर्ट मिलता है।
  • दोनों फोन में 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 30 घंटे तक का 4G टॉकटाइम, 130 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 13 घंटे गेमिंग और 19 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
  • सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, यूएसबी-ओटीजी, VoWiF और माइक्रो यूएसबी पोर्ट सपोर्ट मिलता है।
  • इसके अलावा इसमें जी-सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बिएंट लाइट हैं। फोन में DTS सराउंट साउंड सपोर्ट मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश सपोर्ट भी मिलता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yMNRdk

Google ने प्ले-स्टोर से हटाया डिजिटल वॉलेट एप MobiKwik , ये रही वजह

Google remove mobikwik app from playstore: दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने डिजिटल वॉलेट एप मोबिक्विक (MobiKwik) को प्ले स्टोर की नीतियों का उल्लंघन करने के कारण अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2XaZFPO

Thursday 28 May 2020

Moto G8 Power Lite को खरीदने का सुनहरा मौका, मिलेंगे शानदार ऑफर्स

Moto G8 Power Lite flash sale today on flipkart: मोटोरोला के लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो जी8 पावर लाइट (Moto G8 Power Lite) की आज पहली सेल है। ग्राहकों को इस स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3exl4bE

सुजुकि Gixxer 250 और SF 250 के BS6 मॉडल लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.63 लाख रुपए, BS4 मॉडल से 3400 रुपए तक महंगी

सुजुकि मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में BS6 Gixxer 250 और BS6 Gixxer SF 250 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। नेकेड Gixxer 250 की कीमत 1.63 लाख रुपए रखी है। वहीं, इसके फुली-फेयर्ड Gixxer SF 250 की कीमत 1.74 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। इसके साथ ही कंपनी ने Gixxer SF का MotoGP एडिशन भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 1,74,900 रुपए है। कंपनी आने वाले सप्ताह में नई 250 cc Gixxer रेंज डिस्पैच करना शुरू करेगी, जबकि डिलीवरी लॉकडाउन को देखते हुए जून में मध्य से शुरू होगी। वर्तमान में, सुजुकी मोटरसाइकिल के 50 फीसद से अधिक डीलरशिप पूरे भारत में परिचालन कर रहे हैं।

पहले से कितनी महंगी हुई?
BS4 मॉडल्स से तुलना करें तो, BS6 जिक्सर 250 पहले से 3400 रुपए तक महंगी हो गई है जबकि जिक्सर SF 250 पुराने मॉडल से 3000 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। बता दें कि BS6 जिक्सर 150 की कीमत पुराने मॉडल की तुलना में 12000 रुपए तक महंगा हो गया था।

पावर में कितना अंतर देखने को मिलेगा?
Gixxer 250 और Gixxer SF 250 में 249 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, SOHC इंजन दिया गया है, जो 9300 rpm पर 26 bhp की पावर और 7300 rpm पर 22.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें कंपनी की 'सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम' (SOCS) टेक्नोलॉजी दी गई है जो स्मूथ एक्सेलेरेशन, हाई आउटपुट और लो फ्यूल कजप्शन है। हालांकि BS4 मॉडल्स की तुलना में इसा पीक पावर पहले जितना ही है लेकिन यह 300 rpm ज्यादा प्रोड्यूस कर रहा है। वहीं टॉर्क में 0.4Nm की गिरावट आई है। दोनों मॉडल्स दिखने में पहले जैसे ही है।

फीचर्स में क्या नया देखने को मिलेगा?
बाइक के लुक्स में को बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो यह मोटरसाइकिल में चौड़े एलईडी हेडलैंप्स, न्यूली डिजाइन्ड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रोम-टिप्ड और डुअल-पोर्ट मफ्लर, स्पिल्ट सीटें, डुअल-चैनल एबीएस से लैस है। Gixxer 250 लंबे और चौड़ा हैंडलबार दिया और बड़ा टैंक दिया है। वहीं, Gixxer SF 250 में स्पोर्टी लो-सेट हैंडलबार्स, एक फुल फेयरिंग और एक विंडशील्ड दिया गया है। इस बाइक में टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। दोनों ही बाइक्स में 17 इंच व्हील्स दिए हैं, जिसमें रियर पर 150/60R टायर्स और फ्रंट 110/70R टायर दिया गया है। ब्रेकिंग की बात करें तो दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स दी गई हैं।

बाजार में किससे होगा मुकाबला?
जिक्सर SF 250 का मुकाबला सीधे तौर पर किसी से देखने को नहीं मिलगा लेकिन नेकेड जिक्सर 250 भारतीय बाजार में यामाहा FZ25 और बजाज डोमीनार को टक्कर देगी। फिलहाल यामाहा ने बीएस6 FZ25 की कीमत का खुलासा नहीं किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्तमान में, सुजुकी मोटरसाइकिल के 50 फीसद से अधिक डीलरशिप पूरे भारत में परिचालन कर रहे हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36G2Cek

BSNL का शानदार ऑफर, इन प्लान के साथ कम कीमत में मिलेंगे गूगल के खास डिवाइस

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को ब्रॉडबैंड प्लांस के साथ कम कीमत में गूगल नेस्ट मिनी और नेस्ट हब स्मार्ट स्पीकर्स मिलेंगे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3dd2Z2H

Infinix Hot 9 और Hot 9 Pro आज भारत में होंगे लॉन्च, जानें संभावित कीमत

इनफिनिक्स (Infinix) आज अपने सबसे खास स्मार्टफोन हॉट 9 और हॉट 9 प्रो को भारत में लॉन्च करने वाली है। यूजर्स को दोनों अगामी स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले से लेकर रियर में चार कैमरे तक मिल सकते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2Ma2ESg

डोनाल्ड ट्रंप की फैक्ट चेकिंग करने पर मार्क जुकरबर्ग ने की ट्विटर की आलोचना

ट्रंप के विवादित फैक्ट चेकिंग पर ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने कहा है कि उनका प्लेटफॉर्म यूजर्स द्वारा चुनावों के बारे में साझा किए गए गलत या विवादित जानकारी को लेकर फैक्ट चेकिंग जारी रखेगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2XbnCGK

WhatsApp पर चल रहा है बहुत बड़ा स्कैम, सतर्क रहें नहीं तो आपके नंबर से कोई और इस्तेमाल करेगा एप

व्हाट्सएप कभी भी किसी यूजर्स ने डाटा और वेरिफिकेशन कोड की मांग नहीं करता है। तो ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है, नहीं तो आपके नंबर से किसी दूसरे देश में बैठा हैकर व्हाट्सएप इस्तेमाल करेगा और आपका व्हाट्सएप अकाउंट बंद हो जाएगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3c8qWqw

नए लोगों को ओके लाइफ केयर कैसे समझा I TEAM SAGAR SINHA I TEAM MENTORS 7690033115


वोडाफोन आइडिया में निवेश कर सकता है गूगल, पांच फीसदी हिस्सेदारी का जल्द हो सकता है सौदा

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया में गूगल पांच फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकता है। कहा जा रहा है कि निवेश की प्रक्रिया अभी प्रारंभिक चरण में है। जल्द ही इसकी घोषणा आधिकारिक तौर पर हो जाएगी।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3ddBJAX

OK LIFE CARE (profile, product, plan) by SONAM I TEAM SAGAR SINHA I 7690033115


Xiaomi ने धूप से चार्ज होने वाला पावर बैंक किया लॉन्च, जानिए कीमत

Xiaomi launches Solar Power Bank now you can charge your smartphone with sunlight: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने अपना पहला सोलर पावर बैंक ग्लोबली लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम YEUX solar mobile power bank है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2AgEfrH

नहीं है कैमरा और फोटोग्राफी करने का है शौक तो ये स्मार्टफोन आपके लिए हैं बेस्ट

सस्ते स्मार्टफोन आने की वजह से फोटोग्राफी का चलन तेजी से बढ़ा है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए किफायती कीमत वाले शानदार फोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास विकल्प लेकर आए हैं। आइए जानते है इन स्मार्टफोन के बारे में।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2B5hRBL

वॉट्सऐप अकाउंट का वैरिफिकेशन कोड मांगकर सुरक्षा में सेंध लगा रहे हैकर्स, अकाउंट को सही बताने के लिए वॉट्सऐप लोगो का इस्तेमाल किया

यूजर्स की सुरक्षा और निजी जानकारियों में सेंध लगाने के लिए नए-नए तरीके अपनते हैं। हाल ही में वॉट्सऐप स्कैम का नया मामला समाने आया है, जिसमें वॉट्सऐप टेक्नोलॉजी टीम के आधिकारिक कम्युनिकेशन सोर्स के रूप में दिखावा करने वाला एक अकाउंट, यूज़र्स को उनके वैरिफिकेशन कोड को साझा करने के लिए कह रहा है। यह नकली अकाउंट यूज़र्स को अकाउंट को सच दिखाने के लिए वॉट्सऐप लोगो को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करता है। जबकी वॉट्सऐप टीमें यूज़र्स के साथ किसी भी तरह का संवाद करने के लिए मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करती ही नहीं हैं। इसके बजाय टीम द्वारा सोशल मीडिया चैनलों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें ट्विटर या कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग शामिल हैं, जिसपर सार्वजनिक घोषणाएं पोस्ट की जाती हैं।

WABetaInfo ने उजागर किया लेटेस्ट स्कैम

  • वॉट्सऐप के फीचर्स को ट्रैक करने वाले ब्लॉग WABetaInfo ने इस लेटेस्ट स्कैम को उजागर करने के लिए एक ट्वीट पोस्ट किया, जिसके बाद एक ट्विटर यूज़र डारियो नवारो ने यूज़र्स को मिले इस स्कैम मैसेज के बारे में पूछताछ की। नवारो द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, स्कैमर स्पेनिश में एक मैसेज भेजता है और यूज़र्स को उनके फोन पर अकाउंट वैरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल होने वाला छह अंकों के वैरिफिकेशन कोड मांगता है, जो यूज़र्स को एसएमएस के जरिए मिलता है।
  • बता दें कि नए डिवाइस पर वॉट्सऐप अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए वैरिफिकेशन कोड का इस्तेमाल किया जाता है, जो यूज़र्स को उनके फोन पर SMS के जरिए मिलता है। इस सिक्योरिटी कोड का उद्देश्य मैसेजिंग ऐप पर यूज़र्स के अकाउंट सुरक्षित रखना है।

वॉट्सऐप कभी ऐप के जरिए संपर्क नहीं करती

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह स्कैमर अपने अकाउंट में वॉट्सऐप लोगो को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगाते हैं, जिससे अन्य यूज़र्स को यह अकाउंट ऑफिशियल लगे और वे स्कैम करने वाले के झांसे में आ जाए। हालांकि जैसा कि WABetaInfo द्वारा बताया गया है कि वॉट्सऐप अपने यूज़र्स को ऐप के जरिए संपर्क नहीं करती है और यदि किसी परिस्थिति में कंपनी यूज़र से संपर्क करती भी है, तो आधिकारिक अकाउंट के नाम के साथ एक हरे रंग का सत्यापित मार्क भी शामिल होगा, जो उसके आधिकारिक अकाउंट होने का संकेत है। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी यूज़र्स से वैरिफिकेशन कोड सहित उनके किसी भी डेटा से संबंधित जानकारी नहीं मांगती है। इसलिए यह साफ है कि स्क्रीनशॉट में देखा गया अकाउंट और मैसेज एक घोटाले के अलावा कुछ नहीं है। आपको ऐसे किसी भी संदेश पर ध्यान नहीं देना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए डिवाइस पर वॉट्सऐप अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए वैरिफिकेशन कोड का इस्तेमाल किया जाता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3esUqRg

एपल दे रही मैकबुक और मैक PC कॉन्फिगर कराने की सुविधा, बजट और जरूरत के हिसाब से रैम-रोम-ग्राफिक्स का चुनाव कर सकेंगे

भारत में एपल अपने मैकबुक और मैक पीसी के ग्राहकों को कॉन्फिगर-टू-ऑर्डर (CTO) और बिल्ड-टू-ऑर्डर (BTO) की सुविधा दे रही है। यानी ग्राहक अब मैक मशीन ऑर्डर करते समय अपने बजट और जरूरत के हिसाब से इसके रैम, रोम और ग्राफिकल पावर में बदलाव कर सकेंगे। कंपनी यह सुविधा अपनी पूरी मैक पोर्टफोलियो में दे रही है, जिसमें मैकबुक एयर, मैक मिनी, आईमैक समेत मैक कम्प्यूटर और लैपटॉप शामिल हैं, जो वर्तमान में भारतीय बाजार में बेचे जा रहे हैं।
कॉन्फ़िगर-टू-ऑर्डर या बिल्ड-टू-ऑर्डर पिछले कुछ समय से यूएस जैसे पश्चिमी बाजारों में मौजूद है, खासकर जब एपल ने कम्प्यूटर और लैपटॉप को इतना हाई-एंड बनाना शुरू किया, तो यह औसत खरीदारों के लिए बॉर्डरलाइन की तरह लग रहा था। हालांकि कॉन्फ़िगरेशन का ऑप्शन एपल इंडिया साइट पर जुड़ गया है। फिलहाल यह सुविधा सभी एपल ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर पर उपलब्ध नहीं है।

कॉन्फ़िगरेशन से मिलेगी सहूलियत

  • भारत में फिलहाल क्योंकि कस्टम कॉन्फ़िगरेशन ऑर्डर करने का विकल्प उपलब्ध नहीं था (अब तक), खरीदारों को मैक कंप्यूटर और लैपटॉप के बेसिक या एंट्री लेवल मॉडल को ही ले रहे थे। उदाहरण के लिए हाल ही में लॉन्च किए गए 13-इंच मैकबुक प्रो (2020) को लें। 13-इंच का मैकबुक प्रो 2020 में 10th जनरेशन क्वाड-कोर इंटेल कोर प्रोसेसर विद 4.1GHz तक की टर्बो बूस्ट स्पीड तक जाता है, इसमें 32GB तक रैम और 4TB SSD तक का स्टोरेज है।
  • लेकिन भारत में, 13 इंच का मैकबुक प्रो लॉन्च किया गया और केवल दो प्रोसेसर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराया गया। बेस मॉडल को 1.4GHz क्वाड कोर इंटेल कोर i5 Gen 8 (3.9GHz तक टर्बो बूस्ट ) प्रोसेसर के साथ है, जबकि टॉप-एंड मॉडल 2.0GHz क्वाड कोर इंटेल i5 Gen 10 (3.8GHz तक टर्बो बूस्ट) के साथ बाजार में उतारा गया है।
  • बेस मॉडल को की 8GB 2133MHz LPDDR3 रैम और 256GB या 512GB SSD के साथ जोड़ा गया, जबकि टॉप-एंड मॉडल में 16GB 3733MHz LPDDR4X रैम और या तो 512GB या 1TB SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

डिलीवरी के लिए महीनेभर तक इंतजार करना पड़ सकता है
कॉन्फ़िगर-टू-ऑर्डर की सुविधा के साथ, भारत में खरीदार अब स्पेसिफिक अपग्रेड्स के लिए पूछ सकते हैं। एपल इन कस्टम मैक लैपटॉप और कंप्यूटर को कम्पोनेंट की उपलब्धता के आधार पर लगभग एक महीने में खरीदारों तक पहुंचाएगा। अबतक कंपनी का सारा ध्यान आईफोन पर रहा है, लेकिन ऐसा लगता है एपल मैक मशीन को उस सूची में जोड़कर अपने दायरे को बढ़ाने की लिए तैयार है।

2021 में खुलेगा एपल फिजिकल स्टोर
एपल इस साल भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, कंपनी 2021 में पहला फिजिकल रिटेल स्टोर भारत में खोलेगी। इस कदम से एपल की हॉलमार्क सर्विस जैसे एपल केयर को भारत में लाने में मदद मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल इस साल भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3emNPI0

तो खत्म हो जाएगा बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम, फेस रिकॉग्निशन ही होगा एकमात्र सहारा

संक्रमण के बाद एक बदलाव यह भी देखने को मिलेगा कि कंपनियों से बायोमेट्रिक अटेंडेंस की छुट्टी हो जाएगी और इसकी जगह फेस रिकॉग्निशन सिस्टम ले लेगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3c7kJeh

Oppo ने भारतीय यूजर्स के लिए जारी किया ColorOS 7, इन स्मार्टफोन को मिलेगा अपडेट

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने सभी भारतीय यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7 ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस लेटेस्ट ऑपटेरिंग सिस्टम में डार्क मोड और नए वॉलपेपर का सपोर्ट मिलेगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2M8dl86

वैलिडिटी है लेकिन डाटा हो गया है खत्म, तो रिचार्ज कराएं ये खास प्लांस

jio airtel vodafone best add on recharge plans: अगर आपके रिचार्ज प्लान का डाटा समय से पहले हो गया है खत्म, तो ये एड-ऑन रिचार्ज पैक आपके लिए बेस्ट हैं। आइए जानते हैं इन प्लांस के बारे में।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2M89GXE

डटसन रेडी गो फेसलिफ्ट लॉन्च, शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपए; पहले से ज्यादा स्टाइलिश और एडवांस्ड

डटसन ने भारतीय बाजार में रेडीगो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई रेडी गो की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपए है। इसमें पहले की तरह ही 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन उपलब्ध है लेकिन अब इन्हें बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड कर दिया गया है। कार में 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग समेत समेत कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे। कीमत की बात करें तो यह बीएस4 मॉडल से 54 हजार रुपए तक महंगी है। इसमें 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे, मैटेलिक कलर के अतिरिक्त 3 हजार रुपए देना होगा। यह चार ट्रिम लेवल और तीन इंजन-गियरबॉक्स में अवेलेबल है।

वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडल कीमत (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया)
रेडी गो 0.8 (D) 2,83,000 रु.
रेडी गो 0.8 (A) 3,58,000 रु.
रेडी गो 0.8 (T) 3,80,000 रु.
रेडी गो 0.8 T(O) 4,16,000 रु.
रेडी गो 1.0 T(O) 4,44,000 रु.
रेडी गो 1.0 T(O)AMT 4,77,000 रु.

कीमत में कितनी हुई बढ़ोतरी?

  • कीमत की बात करें तो बीएस6 रेडीगो 0.8 की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपए है, जो पुराने मॉडल से 3 हजार रुपए ज्यादा है।
  • रेडीगो 0.8 T(O) और रेडीगो 1.0 T(O) मैनुअल वैरिएंट की कीमत पुराने वैरिएंट की कीमत में 54 हजार रुपए तक अधिक है।
  • इसके अलावा टॉप रेडीगो 1.0 T(O) AMT गियरबॉक्स वैरिएंट की कीमत पुराने वैरिएंट से 40 हजार रुपए तक ज्यादा है।

नई रेडीगो फेसलिफ्ट में क्या नया मिलेगा?

  • सबसे बड़ा बदलाव इसके डिजाइन में देखने को मिलेगा। इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों जगह बदलाव किया गया है। इसके फ्रंट-एंड पर काफी काम किया गया है। इसमें स्लिम हेडलाइट्स, बड़े एल-शेप्ड डीआरएल दिए गए हैं, साथ ही क्रोम का काफी वर्क किया गया है। इसके अलावा इसमें सेगमेंट फर्स्ट एलईडी फॉग लैंप्स मिलते हैं।
  • इंटीरियर की बात करें तो इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पियानो ब्लैक फिनिश विद सिल्वर बेजल्स, डुअल टोन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटरनल एडजस्टेबल मिरर्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, नया डैशबोर्ड एंड कंट्रोल्स, डुअल एयरबैग्स, एबीएस, फेब्रिक ट्रिम्मड फ्रंट डोर्स, एपल कार प्ल, एंड्रॉयड ऑटो, वॉयस रिकॉग्निशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।
  • टॉप वैरिएंट में नए टू-टोन व्हील कवर मिलते हैं, जो अलॉय व्हील्स का फील देते हैं। इसके अलावा इसमें बड़े विंग मिरर, जिसे केबिन के अंदर से ही एडजस्ट किया जा सकेगा।
  • यह नए ब्राउन और ब्लू कलर समेत कुल 6 कलर ऑप्शन अवेलेबल है। मैटेलिक कलर के लिए अलग से 3000 रुपए का भुगतान करना होगा।

रेडीगो फेसलिफ्ट के इंजन में क्या है नया?

  • कंपनी ने इसमें मैकेनिकल बदलाव भी किया है। इसके 54hp/72Nm पावर वाले 0.8 लीटर और 68hp/91Nm पावर वाले 1.0 लीटर इंजन को बीएस6 में अपग्रेड किया गया है।
  • पहले की तरह दोनों इंजन ऑप्शन में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं जबकि 1.0 लीटर इंजन में 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलता है।
  • बीएस4 के मुकाबले रेडीगो फेसलिफ्ट के माइलेज में गिरावट आई है। ARAI के मुताबिक, रेडीगो 0.8 में 20.71Kmpl (पहले से 1.99 Kmpl कम) और रेडीगो 1.0 मैनुअल में 21.7Kmpl (पहले से 0.8Kmpl कम) और रेडीगो 1.0 ऑटोमैटिक में 22Kmpl (पहले से 1Kmpl कम) माइलेज मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ARAI के मुताबिक, रेडीगो 0.8 में 20.71Kmpl, रेडीगो 1.0 मैनुअल में 21.7Kmpl और रेडीगो 1.0 ऑटोमैटिक में 22Kmpl माइलेज मिलेगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XDtJTd

4 जून को लॉन्च होगी नोकिया 43 इंच स्मार्ट टीवी, 31 हजार से 34 हजार के बीच होगी कीमत, मिलेगा JBL ऑडियो और डोल्बी विजन सपोर्ट

HMD ग्लोबल ने बताया कि वे 43 इंच स्क्रीन वाला नोकिया स्मार्ट टीवी 4 जून को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री पर जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने टीवी की अनुमानित कीमत का भी खुलासा किया है। कंपनी ने बताया कि इसकी कीमत 31 हजार रुपए से 34 हजार रुपए के बीच होगी। नोकिया वेबसाइट मार्च के बाद से 43 इंच टीवी को टीज कर रही है लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी लॉन्चिंग में देरी से हो रही है।

नोकिया 43 इंच स्मार्ट टीवी: भारत में संभावित कीमत

  • कंपनी ने कंफर्म किया है कि टीवी को 4 जून को भारतीय बाजार में उजारा जाएगा। नई स्मार्ट टीवी की कीमत की रेंज 31 हजार से 34 हजार रुपए के बीच होगी। इसकी बिक्री विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। हालांकि कीमत और ऑफर्स की सही जानकारी लॉन्चिंग के समय ही सामने आएगी।
  • इसकी खासियत यह है कि इसमें JBL ऑडियो और डोल्बी विजन सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 55 इंच मॉडल लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 41999 रुपए है।

नोकिया 43 इंच स्मार्ट टीवी: संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • नोकिया का 43 इंच स्मार्ट टीवी एंड्ऱॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा, इसमें 55 इंच वाले वैरिएंट जैसे ही एक्सपीरियंस मिलेंगा।
  • डिजाइन और लुक्स के मामले में 43 इंच मॉडल 55 इंच वाले मॉडल जैसा ही होगा। इसमें भी स्लिम बेजल्स और वी-शेप स्टैंड मिलेगा।
  • इसके स्पेसिफिकेशन भी 55 इंच मॉडल से मिलते जुलते होंगे। 55 इंच वैरिएंट की कीमत 41999 रुपए है और यह भी एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इसमें क्वाडकोर प्रोसेसर, माली-450 MP GPU, 2.25 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलेगा।
  • इसमें 12 वॉट के दो स्पीकर्स मिलेंगे जो डोल्बी ऑडियो और डीटीएस ट्रू सराउंड से लैस है।
  • 55 इंच मॉडल में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे ऐप्ल का सपोर्ट मिलता है। 43 इंच मॉडल में भी इन ऐप्ल का सपोर्ट मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें 12 वॉट के दो स्पीकर्स मिलेंगे जो डोल्बी ऑडियो और डीटीएस ट्रू सराउंड से लैस है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X9RNxX

Ambrane ने भारत में लॉन्च किया वायरलेस ईयरफोन Beats Duo, गूगल-सिरी का भी मिलेगा सपोर्ट

एंब्रेन Beats Duo में शानदार कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है जिसका रेंज 10 मीटर तक है। इसके अलावा इस ईयरफोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। 

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2Mbl84J

Apple iPhone 12 सीरीज सितंबर की बजाय नवंबर में होगी लॉन्च: रिपोर्ट

iphone 12 launch in November: आईफोन 12 की कई रिपोर्ट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो चुकी हैं, जिनसे लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। इस ही बीच एक और रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी आईफोन 12 सीरीज को नवंबर में लॉन्च करेगी।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2zB0Dfa

वनप्लस 8 सीरीज की बिक्री स्थगित, 29 मई को सिर्फ वनप्लस 8 की स्पेशल सेल होगी; जल्द ही नई तारीख का ऐलान होगा

भारत में वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8 की बिक्री स्थगित कर दी गई है। कंपनी ने कहा कि पिछले हफ्ते अस्थायी तौर पर प्रोडक्शन रोकने के बाद उसे अपनी बिक्री योजना में बदलाव करना पड़ा। दोनों फोन की बिक्री अमेज़न इंडिया और वनप्लस साइट्स पर 29 मई, शुक्रवार से शुरू होनी थी। वनप्लस 8 सीरीज़ की नई बिक्री तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। जिन ग्राहकों ने अमेज़न इंडिया पर या वनप्लस आधिकारिक चैनलों के माध्यम से वनप्लस 8 सीरीज की प्री-बुकिंग की है, केवल वे लोग स्टॉक खत्म होने तक फोन की खरीदारी कर सकेंगे।
चूंकि वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8 के लिए एक पूर्ण बिक्री शुक्रवार से शुरू नहीं होगी, ऐसे में केवल वनप्लस 8 स्मार्टफोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर स्पेशल लिमिटेड सेल आयोजित होगी। यह 29 मई दोपहर 12pm बजे से शुरू होगी, इसमें लिमिटेड स्टॉक ही उपलब्ध कराया जाएगा।

प्लांट में मिले थे कोरोना संक्रमित
सेल को स्थगित करने की घोषणा फॉरम पोस्ट के माध्यम की गई। बिक्री में यह स्थगन पिछले हफ्ते ग्रेटर नोएडा में ओप्पो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के अचानक रुकने के कारण हो सकता है, क्योंकि यहां छह श्रमिकों ने कोरोना परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था। कथित तौर पर, यह वही फैक्ट्री है, जहां वनप्लस अपने फोन को असेंबल करता है, और यह सस्पेंशन भारत में स्मार्टफोन की बिक्री योजना को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, अपने फ़ोरम पोस्ट में, वनप्लस ने कहा कि 'उत्पादन शुरू हो चुका है और चल रहा है', और इसका मतलब यह हो सकता है कि एक नई बिक्री की तारीख जल्द ही घोषित की जानी चाहिए।

ग्राहकों को बुकिंग पर गिफ्ट कार्ड दिया जा रहा था
वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो फोन अप्रैल में लॉन्च किए गए थे, और जबकि उसी महीने भारतीय बाजार में इसकी कीमत की घोषणा की गई थी और उपलब्धता को एक रहस्य बना दिया गया था। कंपनी ने अमेज़न इंडिया पर वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी, जिसमें यूजर्स 1000 रुपए का एडवांस पेमेंट के बदले में गिफ्ट कार्ड दिया जा रहा था। इस गिफ्ट कार्ड को 30 जून तक फोन खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। वनप्लस ने भी 18 मई को सिर्फ वनप्लस 8 के लिए एक विशेष बिक्री का आयोजन किया था, और फिर घोषणा की थी कि दोनों फोन के लिए पूर्ण बिक्री 29 मई से शुरू होगी।

हालांकि, अब यह स्थगित हो गई है, और केवल वनप्लस 8 स्मार्टफोन के लिए एक विशेष बिक्री आयोजित की जाएगी। वनप्लस 8 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 41,999 रुपए है जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपए और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है। यह ग्लेशियल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्लो और ओनेक्स ब्लैक में आता है। 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट तीन रंगों में उपलब्ध है, 8GB+128GB मॉडल ग्लेशियल ग्रीन और ऑनिक्स ब्लैक में उपलब्ध है और 6GB+128GB मॉडल ग्लेशियल ग्रीन कलर में उपलब्ध है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वनप्लस 8 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपए और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XDifit

Amazfit T-Rex स्मार्टवॉच जल्द होगी भारत में लॉन्च, मिलेगा दमदार बैटरी का सपोर्ट

हुआमी (Huami) भारत में अपनी अब तक की सबसे खास स्मार्टवॉच अमेजफिट टी-रेक्स (Huami Amazfit T-Rex) को जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस स्मार्ट वॉच को लेकर ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर एक टीजर जारी किया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2XbMcHH

Wednesday 27 May 2020

Oneplus : वनप्लस का सस्ता स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स!

वनप्लस सस्ते स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट से मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जुलाई के मध्य में वनप्लस जेड स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3gubyrE

जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकते हैं शाओमी के लैपटॉप, मनु जैन और उनके सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर टीज करना शुरू किया

रेडमीबुक और एमआई ब्रांडेड लैपटॉप जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी ने फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंमेंट नहीं किया गया है लेकिन शाओमी इंडिया हेड मनु जैन और उनके साथियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए प्रोडक्ट को टीज करना शुरू कर दिया है। इससे पता चलता है कि कंपनी की रेडमी और एमआई ब्रांड दोनों के तहत नए लैपटॉप लॉन्च करने की योजना है। भारत में लंबे समय से रेडमीबुक और एमआई नोटबुक का इंतजार किया जा रहा है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में देश में रेडमीबुक ब्रांड के लिए ट्रेडमार्क प्राप्त किया है।

मनु कुमार जैन और उनके सहयोगियों ने भारत में शाओमी के नए लैपटॉप लॉन्च करने के संकेत देने के लिए ट्विटर पर अपने वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया है। वीडियो में #WhatsNextFromMi हैशटैग चलाया जा रहा है।

पोस्ट किए गए वीडियो इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं देते हैं कि आने वाले समय में कौन से प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाएगा। फिर भी, एमआई ब्रांड के मार्केटिंग लीड सुमित सोनल और रेडमी बिजनेस लीड स्नेहा तेनवाला उन कर्मचारियों में से हैं जिन्होंने नए लॉन्च को टीज किया है। इससे पता चलता है कि कंपनी रेडमी और एमआई ब्रांड दोनों के तहत नए लैपटॉप लॉन्च करने की योजना है।

##

##

पिछले महीने, टिपस्टर इशान अग्रवाल ने दावा किया कि जैन ने हाल ही में खुदरा विक्रेताओं को देश में RedmiBook और Mi नोटबुक मॉडल के लॉन्च के बारे में सूचित किया है। हालांकि, अग्रवाल ने कहा कि कार्यकारी ने लॉन्च के लिए कोई ठोस तारीख या समयरेखा प्रदान नहीं की।

फिलहाल तारीख की घोषणा नहीं
शाओमी ने अभी तक अपने नए मॉडल के साथ नोटबुक के बाजार में प्रवेश करने की अपनी योजना की घोषणा नहीं की है। हालांकि, चीनी कंपनी ने पहले ही रेडमीबुक ब्रांड के लिए एक ट्रेडमार्क प्राप्त कर लिया था जिसे जनवरी में स्पॉट किया गया था।

चीन में उपलब्ध हैं ये मॉडल्स
चीन में, शाओमी के एमाई ब्रांड के तहत कुछ लैपटॉप के रूप में एमआई नोटबुक प्रो 15, एमआई नोटबुक एयर और एमआई गेमिंग लैपटॉप हैं। कंपनी ने हाल ही में चीनी बाजार में अपने रेडमीबुक लाइनअप का विस्तार AMD Ryzen 4000 सीरीज-पावर्ड रेडमीबुक 13, रेडमीबुक 14 और रेडमीबुक 16 मॉडल लॉन्च करके किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन में, शाओमी के एमाई ब्रांड के तहत कुछ लैपटॉप के रूप में एमआई नोटबुक प्रो 15, एमआई नोटबुक एयर और एमआई गेमिंग लैपटॉप हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZIsF36

शाओमी का Redmi Display A1 मॉनिटर हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

चीनी टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने हाल ही में कई सारे डिवाइस ग्लोबली लॉन्च किए हैं, जिनमें रेडमी 10एक्स स्मार्टफोन से लेकर रेडमी लैपटॉप तक शामिल हैं। वहीं, अब इस कड़ी में कंपनी रेडमी डिस्प्ले ए1 (Redmi A1) को पेश किया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3d8i2dK

Samsung भारत में अगले हफ्ते करेगी दो दमदार स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए संभावित कीमत

कोरियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग (Samsung) M सीरीज के गैलेक्सी एम01 (Samsung  Galaxy M01) और गैलेक्सी एम11 (Samsung  Galaxy M11) को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3eseWSg

Poco M2 Pro भारत आने को तैयार, अगले महीने हो सकती है लॉन्चिंग

पोको एम2 प्रो में MIUI 11 मिलेगा। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। पोको के इस नए फोन में 2.3GHz का क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर मिलेगा। 

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2X51HAU

Tiktok की टक्कर में फेसबुक ने लॉन्च किया शॉर्ट वीडियो एप Collab

Collab के फीचर्स की बात करें तो आप इस एप के जरिए शॉर्ट वीडियोज बना सकते हैं। वीडियो में आप मनमुताबिक म्यूजिक भी डाल सकते हैं। आप किसी गाने पर तीन हिस्से में वीडियो बना सकते हैं। अन्य दो हिस्सों के लिए आप अपने दो दोस्तों को इनवाइट कर सकते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2zzZncl

BevQ App: केरल सरकार जल्द लॉन्च करेगी मोबाइल एप, ऑनलाइन होगी शराब की बिक्री

कोरोना वायरस के कारण भारत में लॉकडाउन लगा है। इसके चलते देश के अधिकतर स्टोर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में परिवर्तित होते जा रहे हैं। ऐसे में अब दिल्ली के बाद केरल सरकार ने शराब की ऑनलाइन बिक्री करने का फैसला लिया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2yCGAN7

कोविड-19 की वजह से डिजिटल लेनदेन में और इजाफा होने की उम्मीद, 2027 तक भारत में 91.4 करोड़ से अधिक हो जाएगी इंटरनेट यूजर्स की संख्या

मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते भारत में डिजिटलीकरण बढ़ेगा और अधिक संख्या में लोग ऑनलाइन खरीदारी करेंगे। साथ ही मॉर्गन स्टेलनी ने देश में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने और डिजिटल अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए रिलायंस जियो की 4जी दूरसंचार सेवाओं को श्रेय दिया।

30 फीसदी लोग करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग
मॉर्गन स्टेलनी ने 'इंडियाज डिजिटल इकोनॉमी इन ए पोस्ट कोविड-19 वर्ल्ड' नाम की 53 पेज की रिपोर्ट में कहा कि बहुत संभव है कि किराना कारोबार में ऑनलाइन पैठ बढ़ेगी और कई सुपर एप इस प्रक्रिया को गति देंगे। भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों में 30 फीसदी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, जबकि यह आंकड़ा चीन में 78 फीसदी और अमेरिका में 70 फीसदी से अधिक है। मॉर्गन स्टेनली ने अनुमान जताया है कि भारत के 67 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता 2027 तक बढ़कर 91.4 करोड़ हो जाएंगे और ऑनलाइन खरीदारी करने वालों की संख्या 19 करोड़ से बढ़कर 59 करोड़ हो जाएगी।

ऑनलाइन भुगतान में आएगी तेजी
ऑनलाइन खरीदारी के दौरान प्रति उपयोगकर्ता औसत खर्च भी दोगुना होकर 318 डॉलर होने का अनुमान है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा, 'रिलायंस जियो की 4जी दूरसंचार सेवाओं की सितंबर 2016 में शुरुआत होने से भारत में डिजिटल अर्थव्यवस्था में तेजी आई। इससे तेज, भरोसेमंद, सस्ती 4जी सेवाओं का विकल्प मिलने से डाटा का इस्तेमाल बढ़ा।' मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि कोविड-19 ने डिजिटल लेनदेन से संबंधित कुछ आशंकाओं को दूर किया है और इससे भारत में ऑनलाइन लेनदेन (जैसे ई-कॉमर्स और भुगतान) में तेजी आ सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों में 30 फीसदी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, जबकि यह आंकड़ा चीन में 78 फीसदी और अमेरिका में 70 फीसदी से अधिक है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36G919p