Thursday 28 February 2019

तो क्या वर्ल्ड कप के बाद भी वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे क्रिस गेल!

मौजूदा वक्त के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में से एक वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह इसी साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. लेकिन इस बाद अपनी ही धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गेल के बल्ले से शानदार रन निकले हैं. और अब गेल ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह रिटायरमेंट के बारे में अपने फैसले पर फिर से विचार कर सकते हैं. आईसीसी की वेबसाइट के मुताबिक गेल का कहना है, ‘ मुझे अपने शरीर पर अभी मेहनत करनी है. अगले कुछ महीनों में चीजें बदल भी सकती हैं. मैं 40 के करीब हूं. क्या मैं रिटायरमेंट का फैसला वापस लुंगा?  देखते हैं आने वाले वक्त में क्या होता है.’   "What's the matter with the body? I'm nearly 40. But could I un-retire? We'll see. We'll take it slowly." Hands up if you want to see the Universe Boss go on for longer https://t.co/0ck06zP1IF — ICC (@ICC) February 28, 2019   गेल के इस, बयान से साफ है कि वह संन्यास के अपने फैसले को वापस ले सकते हैं. गेल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है. चौथे वनडे में उन्होंने 162 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 14 छक्के थे. हालांकि गेल की पारी भी उमकी टीम को 29 रन की हार से नहीं बचा सकी. गेल इस मैच में वनडे क्रिकेट में 10,000 रन के आंकड़े को तो पार कर ही गए साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बने.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Ep0b20
via

ICC Cricket World Cup 2019: ICC की चेतावनी, ठगी का शिकार होने से बचें!

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरूवार को खेल के प्रशंसकों को संभावित घोटालों के खिलाफ चेतावनी जारी की और स्पष्ट किया कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले आगामी पुरूष विश्व कप से जुड़ी कोई प्रतियोगिता, लॉटरी या प्रोमोशन नहीं किया जा रहा है. आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘आईसीसी जोर देता है कि इस तरह की कोई प्रतियोगिता, लॉटरी या प्रोमोशन आईसीसी से या आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2019 से जुड़ा हुआ नहीं है और ईमेल के जरिये ब्रिटेन में किसी तरह से संपर्क किये जाने की रिपोर्ट यहां ‘एक्शन फ्राड आनलाइन’ पर या 0300 123 2040 पर फोन करके की जाये.’ उन्होंने कहा, ‘ब्रिटेन से बाहर अगर संपर्क होता है तो इसकी रिपोर्ट इनक्वारीज @आईसीसी-क्रिकेट डाट काम पर की जाए. आईसीसी या सीडब्ल्यूसी19 कभी भी ईमेल के जरिये आपसे इस तरह की गोपनीय सूचना नहीं पूछेगा.’ संचालन संस्था ने कहा कि इस तरह के वैश्विक टूर्नामेंट के दौरान इस तरह के घोटालों की घटनाएं देखी जाती हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल 30 मई से इंग्लैंड में होना है और इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले इस तरह के कई वाकिए देखे जाते हैं. देखना होगा कि आईसीसी की यह चेतावनी इस तरह की ठकी को रोकने में कितनी कामयाब होती है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2HdyvA6
via

'वर्ल्ड चैंपियनशिप से वापस लौटेगी टेस्ट क्रिकेट की चमक'

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सीईओ डेव रिचर्डसन को नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट ने अपनी चमका गंवा दी है लेकिन उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय प्रारूप को प्राशंसकों के बीच रुचि कायम रखने के लिए थोड़ा बढ़ावा देने की जरूरत है. रिचर्डसन का यह बयान आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर के हालिया बयान के बचाव में आया है जिन्होंने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट धीरे धीरे ‘खत्म’ हो रहा है. ईएसपीएनक्रिकइंफो  ने रिचर्डसन के हवाले से कहा, ‘उनके (मनोहर के) कहने का मतलब था कि टेस्ट क्रिकेट को अधिक प्रासंगिकता की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘हां, समय समय पर कुछ बेजोड़ मुकाबले होते रहते हैं लेकिन अगर आप प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों का हिस्सा या प्रशंसक नहीं है तो उस निश्चित श्रृंखला को लेकर असली रुचि (वैश्विक स्तर पर प्रशंसकों के बीच) नहीं होती.’ रिचर्डसन ने कहा, ‘और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शुरू होने से इसमें रुचि बढ़ेगी और टेस्ट मैचों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने में मदद मिलेगी फिर चाहे कोई भी टीम खेल रही हो. वह यही कह रहे थे: टेस्ट क्रिकेट को इसी अतिरिक्त बढ़ावे की जरूरत है, इसको बढ़ावा देने की जरूरत है और उम्मीद करते हैं कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इसका जवाब होगी.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2TqX5UM
via

India vs Australia: कंगारू कोच का भरोसा कप्तान फिंच पर बरकरार है...

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को खराब फॉर्म से जूझ रहे एरोन फिंच का समर्थन करते हुए कहा कि सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जल्द ही लय हासिल कर लेंगे. फिंच की खराब फॉर्म टी20 में भी जारी रही और वह भारत के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में शून्य और आठ रन की पारियां ही खेल पाए जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मैच जीतकर भारत में पहली बार टी20 श्रृंखला जीती है. क्रिकेट.काम.एयू ने लैंगर के हवाले से कहा, ‘वह इतने अच्छे खिलाड़ी हैं, इतने अच्छे व्यक्ति, टीम के कप्तान, हमें पता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’   Justin Langer has implored patience with Aaron Finch as the white-ball captain endures a lean streak, writes @samuelfez #INDvAUS https://t.co/RhOshaZeDA pic.twitter.com/Ak6MMkSbc5 — cricket.com.au (@cricketcomau) February 28, 2019   उन्होंने कहा, ‘हमें बस उनका ख्याल रखना होगा और उसका समर्थन करना होगा. हमें पता है कि वह अच्छा करेंगे’ फिंच सीमित ओवरों के क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पिछली 19 पारियों में अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं. लैंगर ने हालांकि फिंच का समर्थन किया और कहा कि उन्होंने कप्तान के रूप में जिस तरह की छाप छोड़ी है उससे वह प्रभावित हैं. अब देखना होगा कि फिंच भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं. (इनपुट भाषा)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Sz2sgf
via

ISL 2018-19,Goa vs Chennaiyin FC: आखिरी मैच में भी जीत हासिल नहीं कर सकी चेन्नइयन, गोवा ने 1-0 से हराया

मौजूदा विजेता चेन्नइयन एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन का अंत जीत के साथ नहीं कर पाई. एफसी गोवा ने गुरुवार को अपने घर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नइयन को 1-0 से हरा दिया. गोवा पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. वहीं चेन्नइयन बहुत पहले ही अंतिम चार की रेस से बाहर हो गई थी. यह चेन्नइयन का लीग का आखिरी मैच था जिसमें उसे हार ही मिली. इसके साथ ही चेन्नइयन ने लीग का अंत 18 मैचों में दो जीत, तीन ड्रॉ और 12 हार से हासिल सिर्फ नौ अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रहते हुए किया है. इस जीत से मिले तीन अंकों के साथ गोवा ने लीग चरण का अंत 34 अकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए किया. पहले स्थान पर काबिज बेंगलुरु के भी 34 ही अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर के मामले में गोवा से बेहतर है इसलिए पहले स्थान पर काबिज है. गोवा से जिस तरह के खेल की उम्मीद थी उसने वैसे ही शुरुआत की. गोवा ने गेंद को अपने पास से ज्यादा देर के लिए जाने नहीं दिया. चेन्नइयन भी हालांकि पूरी तरह से बैकसीट पर नहीं थी. जेजे लालपेखलुआ और अनिरुद्ध थापा ने 13वें मिनट में अपनी जुगलबंदी से गोल करने की कोशिश तो की, लेकिन जेजे का शॉट सीधे नवीन कुमार के हाथों में गया. 19वें मिनट में गोवा के जैकीचंद सिंह ने फरान कोरोमिनास को बॉक्स के बाहर पास दिया, कोरोमिनास ने डिफेंडर को तो छकाया, लेकिन वह चेन्नइयन के गोलकीपर करणजीत सिंह को नहीं छका सके. कोरोमिनास यहां तो विफल रहे लेकिन 26वें मिनट में वह गोल कर गए. इस गोल में उनकी मदद जैकीचंद सिंह ने ही की. अहमद ने लांग बॉल पास दिया जो जैकीचंद के पास आया. जैकीचंद ने पहले टच में कोरोमिनास को पास दिया. यहां कोरोमिनास ने गेंद को नेट में डालने में कोई गलती नहीं की और यहां गोवा 1-0 से आगे हो गई. एक गोल से आगे होने के बाद गोवा हावी हो गई थी और चेन्नइयन पर दबाव बढ़ गया था. गोवा लगातार मौके बनाती रही, हालांकि उसके प्रयास अंजाम तक नहीं पहुंच सके. पहले हाफ का अंत गोवा ने 1-0 के स्कोर के साथ किया. दूसरे हाफ में आने के बाद चेन्नइयन ने कोशिशें जारी रखीं. इस प्रयास में 49वें मिनट में उसे निराशा हाथ लगी. अनिरुद्ध थापा ने लेफ्ट कॉर्नर में गेंद डाली. मालिसन अल्वेस ने इस पर हेडर लिया जो वापस आ गया. यहां जेजे ने भी रिबाउंड पर अपनी किस्मत आजमानी चाही जो बेकार साबित हुई. बराबरी करने के अलावा चेन्नइयन की कोशिश गोवा को दूसरा गोल करने से रोकने की भी थी. इस प्रयास में ईदु बेदिया को गलत तरीके से टैकल करने के कारण क्रिस्टोफर हर्ड को यलो कार्ड दे दिया गया. 62वें मिनट में गोवा के कोच ने बेदिया को बाहर बुला ब्रैंडन फर्नांडेज को अंदर भेजा. यह इस मैच का पहला बदलाव था. दो मिनट बाद चेन्नइयन के एक और खिलाड़ी राफेल अगस्तो को भी यलो कार्ड सौंप दिया गया. गोवा के बाद चेन्नइयन ने भी बदलाव किया और 66वें मिनट में इसाक वानमालसाव्मा को बाहर बुला ग्रेगोरी नेल्सन को अंदर भेजा. एक मिनट बाद गोवा के हिस्से इस मैच का उसका दूसरा यलो कार्ड आया जो जैद क्राउच को मिला, मैच नीरस सा होता जा रहा था लेकिन इसी बीच 68वें मिनट में चेन्नइयन के पास से बराबरी का अच्छा मौका चला गया. गोवा के लेनी रॉड्रिग्स ने गलती की और गेंद चेन्नइयन के क्रिस्टोफर के पास आ गई. क्रिस्टोफर ने पूरी दम से शॉट लगाया लेकिन वह उसे सही जगह भेज नहीं पाए. 77वें मिनट में कोरोमिनास गोवा के लिए दूसरा गोल करने से चूक गए. जैकीचंद ने कोरोमिनास को गेंद दी जिसे वो गोलपोस्ट से दूर खेल बैठे. फर्नांडेज ने भी 85वें मिनट में गोल करने का प्रयास किया जिसका अंजाम भी कोरोमिनास की तरह ऑफ टारगेट रहा. दो मिनट बाद फर्नांडेज ने जैद को गेंद दी और उन्होंने शॉट ऑफ टारगेट ही रखा. अंतत: न चेन्नइयन बराबरी का गोल कर पाई और न ही गोवा अपनी बढ़त को दोगुना कर पाई.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2NxyBUA
via

Makran Cup Boxing tournament : दीपक सिंह के एक स्वर्ण सहित भारत ने आठ पदक जीते

तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन दीपक सिंह (49 किग्रा) ईरान के चाबहार में मकरान कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज रहे, जबकि पांच अन्य को फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा. दीपक ने बुधवार रात हुए फाइनल में जाफर नसीरी को हराया. भारत के अन्य पांच मुक्केबाजों को हालांकि फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल आठ पदक हासिल किए, जिसमें एक स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं. पी ललित प्रसाद (52 किग्रा), राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (60 किग्रा), दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. सतीश कुमार आंख में चोट के कारण रिंग में नहीं उतर सके इसलिए उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. राष्ट्रीय चैंपियन मनीष को डेनियल शाह बक्श जबकि सतीश को मोहम्मद मलियास ने हराया. संजीत को एल्डिन घोसोन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि प्रसाद को ओमिदा साफा अहमेदी और दुर्योधन को सज्जाद जादेह केजिम ने हराया. इससे पहले रोहित टोकस (64 किग्रा) और मनजीत सिंह पंघल (75 किग्रा) ने सेमीफाइनल में हार के साथ कांस्य पदक जीते.  

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2VpXgNx
via

ISL 2018-19 : नार्थईस्ट के खिलाफ जीत के साथ लीग का अंत करना चाहेगी केरला ब्लास्टर्स

केरला ब्लास्टर्स इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के अपने आखिरी मैच में कोच्चि में शुक्रवार को जब नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत के साथ लीग का अंत करने की होगी. दो बार की उप-विजेता केरला का यह सीजन बेहद खराब रहा है. उसे लगातार 14 मैचों में जीत नहीं मिली थी. उसने हाल ही में चेन्नइयन एफसी को घर में 3-0 से मात दी थी. वहीं नार्थईस्ट ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. वह पहली बार लीग के अंतिम चार चरण में पहुंची है. टीम के कोच एल्को स्कोटेरी ने इस सीजन टीम को बदला है. मैच से पहले स्कोटेरी ने कहा, ‘इस समय हमारी टीम में पांच खिलाड़ी चोटिल हैं. आज हमारे पास सिर्फ 18 खिलाड़ी ही मैदान पर हैं जिसमें से दो लोग प्रतिबंधित हैं. तीन के पास तीन यलो कार्ड हैं. इसका मतलब है कि मैं उनके साथ नहीं खेल सकता क्योंकि प्लेऑफ के लिए रिस्क हो जाएगी. बाकी के बचे 13 खिलाड़ियों में से चार ने इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है.’ स्कोटेरी ने कहा कि इस समय गोलकीपर टीपी रेहनेश और पवन कुमार चोटिल हैं और रुपर्ट मोनग्रम तथा प्रोवेट लाकड़ा भी चोटिल हैं. जोसे लेयूडो को आखिरी मैच में रेड कार्ड मिला था. स्कोटेरी के पास एक कमजोर टीम खिलाने के अलावा कोई और चारा नहीं है. उनके सामने रिजर्व खिलाड़ियों के साथ उतरने का क्या नुकसान होता है इसका उदाहरण है. बेंगलुरु एफसी ने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ रिजर्व टीम उतारी थी और उसे 1-5 से हार झेलनी पड़ी थी. केरल के लिए सीजन का अंत पहले ही हो गया था. कोच विगांडा चाहेंगे कि इस मैच को जीत उनकी टीम सुपर कप में आत्मविश्वास के साथ जाए.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2UbCwZB
via

टाटा स्टील ने पीजीटीआई के साथ किया तीन साल का करार

विश्व की अग्रणी इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने गोल्फ को प्रोत्साहन देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. टाटा स्टील ने प्रमुख स्पॉन्सर के तौर पर प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के साथ तीन साल का करार किया है. बुधवार को नई दिल्ली में पीजीटीआई के साथ आयोजित एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष संजीव पॉल ने कहा, ' एक-डेढ़ दशक पहले टाटा स्टील ने जमशेदपुर के गोलमुरी गोल्फ कोर्स में भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक टूर्नामेंट का आयोजन किया था. उसी दौरान ये फैसला भी लिया गया था देश में प्रोफेशनल गोल्फ को बढ़ावा देने में हम अहम योगदान देंगे. उस वक्त टाटा स्टील पूरे टूर के लिए इसका प्रमुख पार्टनर बना था.' संजीव पॉल ने कहा, 'भारतीय खेलों के प्रति टाटा स्टील की प्रतिबद्धता लंबे समय से चली आ रही है. फुटबॉल से लेकर तीरंदाजी और एथलेटिक्स से लेकर बॉक्सिंग, हॉकी से लेकर शतरंज तक हमने हमेशा आगे बढ़कर प्रतिभाशाली योग्यताओं को सहयोग किया है. भारतीय खिलाड़ियों में उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के हमारे लक्ष्य का ही नतीजा है पीजीटीआई के साथ हमारी यह साझेदारी.' पीजीटीआई के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर उत्तम सिंह मुंडी ने कहा, ' हमें अपने मुख्य स्पॉन्सर के तौर पर टाटा स्टील का स्वागत करने में बेहद खुशी महसूस हो रही है. वह भारतीय खेलों के शुरुआती दौर के सबसे बड़े सहयोगकर्ता रहे हैं. मुख्य और फीडर टूर दोनों में ही पीजीटीआई के टाटा स्टील से भागेदारी का खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा.' पीजीटीआई के 2019 के कैलेंडर के अनुसार देश भर में इसके 18-20 टूर्नामेंट शामिल हैं. महज 12 साल के इसके सफर में 325 से ज्यादा खिलाड़ी इनामी राशि जीत चुके हैं. 38 खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि प्राप्त हुई है. 52 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 220 में से कम से कम एक टूर्नामेंट अवश्य जीता है. महू के मुकेश कुमार इस चार्ट में टॉप पर हैं. वह अब तक 19 बार जीत हासिल कर चुके हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2NzjtWK
via

India vs England, Womens 3rd ODI : इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में जीत दर्ज की, भारत को क्लीन स्वीप से रोका

डेनिएल वाट (56), कप्तान हीथर नाइट (47) और जॉर्जिया एल्विस (नाबाद 33) की शानदार पारियों की मदद से इंग्लैंड महिला टीम ने गुरुवार को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत को दो विकेट से हरा दिया. इस जीत से इंग्लैंड मेजबान भारत को तीन मैचों की सीरीज में वाइटवाश करने से रोक दिया. सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही. भारत ने मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया, जिसे इंग्लैंड ने 48.5 ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने दो महत्वपूर्ण अंक जुटाए क्योंकि यह तीन मैचों की सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है. भारत से मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने एक समय 49 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन निचले क्रम में वाट, एल्विस और कैथरीन ब्रंट (18) की उपयोगी पारियों ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को दो विकेट से जीत दिला दी और उसे सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचा लिया. वाट ने 82 गेंदों पर पांच चौके, नाइट ने 63 गेंदों पर छह चौके, एल्विस ने 53 गेंदों पर तीन चौके और ब्रंट ने 20 गेंदों पर एक चौका लगाया. उनके अलावा एमी जोंस ने 13 और टैमी ब्यूमोंट ने 21 रन बनाए. भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने तीन, शिखा पांडे और पूनम यादव ने दो-दो जबकि दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और उसने एक रन के बाद ही जेमिमा रॉड्रिग्स (0) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद स्मृति मंधाना और पूनम राउत ने दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की शानदार साझेदारी की. मंधाना 129 के स्कोर पर और राउत टीम के 131 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुईं. मंधाना ने अपने करियर का 16वां और राउत ने अपने करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया. मंधाना ने 74 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का, जबकि राउत ने 97 गेंदों पर सात चौके लगाए. मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. मंधाना और राउत के आउट होने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर लड़खड़ा गई. मेजबान टीम ने अपने बाकी पांच विकेट मात्र 74 रन जोड़कर गंवा दिए और टीम आठ विकेट पर 205 रनों तक ही पहुंच पाई. दीप्ति शर्मा ने 49 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 27 और शिखा पांडे ने 41 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से कैथरीन ब्रंट ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. दोनों टीमें अब तीन मैचों की ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने के लिए गुवाहाटी रवाना होंगी.  

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2XsRwo6
via

Mexican Open: रोमांचक मुकाबले में नडाल को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे किरियोस

ऑस्ट्रेलिया के निक किरियोस ने तीन मैच प्वाइंट बचाकर शीर्ष वरीयता प्राप्त राफेल नडाल को 3-6, 7-6, 7-6 से शिकस्त देकर मैक्सिको ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे नडाल को तीसरे सेट में 6-3 से बढ़त बनाने के बाद टाइब्रेकर में तीन मौके मिले लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा सके. अब इस तरह किरियोस का नडाल के साथ जीत का रिकार्ड 3-3 से बराबर हो गया और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्टेन वावरिंका से भिड़ेंगे.स्विट्जरलैंड के तीसरी वरीयता प्राप्त वावरिंका ने 32 विनर जमाकर अमेरिका के स्टीव जॉनसन पर 7-6, 6-4 से जीत हासिल की. महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीय स्लोआने स्टीफंस भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई. उन्हें ब्राजील की क्वालीफायर बीट्रिज हदाद माइया से 3-6, 3-6 से पराजय झेलनी पड़ी. अब 22 वर्षीय हदाद माइया का सामना चीन की वांट याफान से होगा, जो पुअर्तो रिको की मोनिका पुईग पर 4-1 से बढ़त बनाए थीं लेकिन प्रतिद्वंद्वी ने चोट के कारण हटने का फैसला किया. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने तातजाना मारिया को 6-2 6-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2UeMHg4
via

रेक्स और अंशुल की शानदार गेंदबाजी, भारत अंडर-19 टीम ने सीरीज 2-0 से जीती

भारतीय अंडर-19 टीम ने रेक्स सिंह (18 रन देकर चार विकेट) और अंशुल कंबोज (20 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से तिरुवनंतपुरम में दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को पारी और 158 रन से शिकस्त देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 152 रन बनाए थे, जबकि मेजबान टीम ने इसके जवाब में यशस्वी जायसवाल (173 रन) और वैभव कंडपाल (120 रन) के शतकों की बदौलत 395 रन जोड़े. साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 85 रन पर ढेर हो गई. टीम ने दो विकेट पर 50 रन से खेलना शुरू किया था और 25 ओवर में 35 रन के अंदर आठ विकेट खो दिए. एंडिले मोकगाकाने (15) आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे जो कंबोज की गेंद पर विकेटकीपर और कप्तान सूरज आहूजा को कैच दे बैठे. कप्तान मैथ्यू मोंटगोमेरी कल के अपने 34 रन के स्कोर में केवल दो रन ही जोड़ सके और कंबोज की गेंद पर विकेट के पीछे आहूजा को कैच देकर आउट हुए. पहली पारी में स्पिनर मनीषी और ऋतिक शौकीन ने कहर बरपाया था, लेकिन दूसरी पारी में एक एक विकेट ही हासिल कर सके. मनीषी ने खतरनाक ब्रायस पार्सन्स (06) का विकेट हासिल किया. फिर मणिपुर के तेज गेंदबाज रेक्स सिंह ने ल्यूक ब्यूफोर्ट को पवेलियन भेजने के बाद सिया प्लाटीजी और लिफा एनटांजी के विकेट झटककर साउथ अफ्रीकी पारी को समेटा. भारत के महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम खेल के सभी विभागों में साउथ अफ्रीका से कहीं बेहतर थी. मेहमान टीम यहां के हालात में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में जूझती दिखी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Eiq5Vl
via

IND vs AUS: इस तरह से केएल राहुल ने निलंबन के समय का किया इस्‍तेमाल, जिसके बदल गया खेल

भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा कि चैट शो पर हुए विवाद से मुश्किल हालात के बाद वह काफी विनम्र हो गए हैं और अब भारतीय टीम में अपने स्थान को पहले से कहीं ज्यादा महत्व देते हैं. राहुल और हार्दिक पंड्या दोनों को एक चैट शो के दौरान महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी के बाद अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया था. बाद में जांच लंबित होने के बाद उनके प्रतिबंध को हटा दिया गया.मैदान के बाहर उठा यह विवाद राहुल के ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हुआ लेकिन इंडिया ए में अपने प्रदर्शन के बाद वह फिर से राष्ट्रीय टीम में आ चुके हैं. राहुल ने दूसरे ट्टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि यह मुश्किल समय था. मेरा मतलब है कि बतौर खिलाड़ी, बतौर व्यक्ति हर किसी को मुश्किल समय से गुजरना होता है और यह इस दौर से गुजरने का मेरा समय था और जैसा कि मैंने कहा कि इससे मुझे अपने खेल और खुद पर ध्यान देने का समय मिला. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो चीजों को उनके हिसाब से लेता है जैसे वे घटती हैं. भारत ने यह दो मैचों की टी20 सीरीज 0-2 से गंवा दी, लेकिन राहुल ने दोनों मैचों में 47 और 50 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया से वापस भेजे जाने के बाद राहुल को इंग्लैंड लांयस के खिलाफ भारत ए घरेलू श्रृंखला में वापसी का मौका दिया गया और उन्होंने इसका फायदा उठाया. यह पूछने पर कि इस पूरे विवाद ने बतौर व्यक्ति उन्हें बदला है तो 26 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि इससे मैं थोड़ा विनम्र हो गया हूं. मैं इस मौके का सम्मान करता हूं कि मुझे देश के लिए खेलने का मौका दिया गया है. हर किसी बच्चे का सपना अपने देश के लिए खेलने का होता है और मैं भी कुछ अलग नहीं हूं.कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने कहा कि मैं जहां हूं, उसे महत्व देता हूं और मौकों का फायदा उठा रहा हूं और क्रिकेट पर काम कर रहा हूं. राहुल ने कहा कि भारत ए में कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेलने से उन्हें काफी मदद मिली. उन्होंने कहा कि भाग्यशाली हूं कि मुझे भारत ए के लिए कुछ मैच खेलने का मौका मिला, जहां दबाव थोड़ा कम था और जहां मैं अपने कौशल और अपनी तकनीक पर ध्यान लगा सका.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2StovVy
via

New Zealand vs Bangladesh, 1st Test : तमीम के शतक के बावजूद वैगनर ने बांग्लादेश को 234 रन पर समेटा

न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट के शुरुआती दिन नील वैगनर के पांच विकेट की बदौलत पुछल्ले बल्लेबाजों पर कहर करपाया जिससे बांग्लादेश की टीम तमीम इकबाल की शतकीय पारी के बावजूद पहली पारी में 234 रन पर सिमट गई. सलामी बल्लेबाज तमीम ने 126 रन की पारी खेली जिसमें 21 चौके और एक छक्का जड़ा था. हैमिल्टन की हरियाली पिच से स्विंग गेंदबाज टिम साउथी (76 रन देकर तीन विकेट) और ट्रेंट बोल्ट को जरा भी मदद नहीं मिल रही थी जिसके बाद शॉर्ट गेंद के विशेषज्ञ नील वैगनर ने 47 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में स्टंप तक बिना विकेट गंवाए 86 रन बना लिए थे. जीत रावल अपना आठवां अर्धशतक जमाकर 51 रन और टॉम लाथम 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद तमीम की शानदार पारी से बांग्लादेश ने 180 रन बना लिए थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम का बल्लेबाजी क्रम नहीं चला. टीम ने अंतिम छह विकेट महज 54 रन में गंवा दिए. लिटन दास आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे जिन्होंने 29 रन बनाकर टीम के लिए दूसरी बड़ी पारी खेली.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2IGnLww
via

India vs Australia: भारत और पाक के बीच युद्ध जैसे हालातों में शिफ्ट हो सकते हैं दो वनडे

विश्‍व कप में भारत और पाकिस्‍तान आमने सामने होंगे या नही, सिर्फ यही पहली उलझन नहीं है, बल्कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दस मार्च को मोहाली और उसके बाद दिल्‍ली में होने वाला वनडे मैच भी हैं. सूत्रों की माने तो तार्किक कारणों के चलते मोहाली वनडे को शिफ्ट किया जा सकता है. दरअसल मोहाली स्‍टेडियम भारतीय वायु सेना के बेस के बगल में हैं और वो उड़ान के रास्‍ते में सीधे स्थित है. यही कारण था कि यहां पर ऊंचे लाइट टावरों को लगाने की अनुमति नहीं दी गई थी. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के लिए मोहाली स्‍टेडियम में फ्लड लाइट की एक नई तरह की डिजाइन है, जो पर्याप्त रोशनी प्रदान करती है. यहां पर 18 फ्लड लाइट टावर हैं और सभी काफी कम ऊंचाई वाले हैं. यहां जब सभी लाइट जलती हैं तो 18 लाइट 18 मोमबत्तियों के साथ केक की तरह नजर आती हैं. स्‍टेडियम की यह लाइट पीसटाइम के दौरान एयरफोर्स बेस की गतिवधियों में बिना दखल दिए डे नाइट मैच करवाने में सक्षम हैं. हालांकि तब मामला और ही हो जाता है, जब पाकिस्‍तान के साथ संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं. बेंगलुरु टी20 के हीरो ग्लेन मैक्सवेल ने बातचीत में कहा कि पिछले साल आईपीएल ने उन्‍हें क्रिकेट के बाहर भी कई दोस्‍त बनाने में मदद की. यहां तक भी सभी ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने स्‍थानीय दोस्‍तों के साथ गोल्‍फ खेलना पसंद करते हैं. यहां तक वह चैरिटी कार्यक्रमों जैसे इवेंट में भी हिस्‍सा लेते हैं. बुधवार की रात ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्‍लेन मैक्‍सवेल से पूछा गया कि क्या टीम को ऑस्‍ट्रेलियन फॉरेन ऑफिस से सावधानीपूर्वक यात्रा करने के निर्देश मिले थे. जवाब में मैक्‍सवेल ने कहा कि टीम को अपनी एंबेसी पर पूरा भरोसा है. बाद में सुरक्षाकर्मी टीम के साथ बैठकर सुरक्षा दिशा निर्देश जारी करेंगे और टीम उसका पालन करेगी. सूत्रों के अनुसार भारत और पाकिस्‍तान के बीच हालिया स्थिति के कारण‍ सिर्फ मोहाली मैच ही नहीं बल्कि दिल्‍ली मैच को भी शिफ्ट किया जा सकता है. पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 13 मार्च को दिल्‍ली में खेला जाना है और संभवत इन दोनों मैचों की वैकल्पिक जगह बेंगलुरु और कोलकाता हो सकते हैं और दोनों जगहों के अधिकारियों को तैयार रहने के लिए बोल दिया गया है. कर्नाटक स्‍टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्र ने इशारा किया कि पिच और मैदान अच्‍छी स्थिति में हैं और कम समय में भी इसे मैच के लिए तैयार किया जा सकता है. मोहाली वनडे के तीन दिन बाद दिल्‍ली में मैच खेला जाएगा और 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल से पहले यह आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच होगा. सूत्रों ने खुलासा किया है कि सीरीज का आखिरी मैच भी शिफ्ट किया जा सकता है और इस मैच की मेजबानी कोलकाता के ईडन गार्डन को मिल सकती है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला आने वाले कुछ दिनों में लिया जा सकता है, लेकिन दोनों मैदानों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2GQUDRL
via

Wednesday 27 February 2019

ENG vs WI: जाते-जाते 10 हजारी बने गेल

वेस्‍टइंडीज के धाकड़ बल्‍लेबाज क्रिस गेल पहले ही संन्‍यास की घोषणा कर चुके हैं. मई में इंग्‍लैंड में शुरू होने वाले विश्‍व कप के बाद गेल वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन हमेशा के लिए मैदान छोड़ने से पहले उन्‍होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आखिरी बार घरेलु मैदान पर उतरे क्रिस गेल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे वनडे ने 162 रन की बड़ी पारी खेली और इसी के साथ वनडे अंतरराष्‍ट्रीय मैच में उनके 10 हजार रन भी पूरे हो गए हैं. गेल 10 हजारी बनने वाले दूसरे कैरेबियाई बल्‍लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ब्रायन लारा भी यह कमाल कर पाए थे. इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में गेल ने 97 गेंदों पर 162 रन जड़े. जिसमें 11 चौके और 14 छक्‍के शामिल थे. हालांकि गेल की बड़ी पारी के बावजूद भी वेस्‍टइंडीज इंग्‍लैंड को मात नहीं दे पाई. मोर्गन 103 और बटलर 150 की बड़ी पारी के दम पर इंग्‍लैंड ने जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्‍य दिया था, लेकिन कैरेबियाई टीम 389 रन पर ही ऑल आउट हो गई. इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में गेल ने शतकीय पारी खेली थी और चौथे मैच में इस धाकड़ बल्‍लेबाज ने जैसे ही शतक जड़ा, उसका जश्‍न अपने अंदाज में मनाया. गेल ने हेलमेट को अपने बल्‍ले के शीर्ष पर टांग दिया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2T1nnNY
via

ISL 2018-19,Goa vs Chennaiyin FC: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

एफसी गोवा भले ही प्लेऑफ में पहुंच गया हो लेकिन अभी भी उसे लीग स्तर से एक लक्ष्य हासिल करना है. गोवा की टीम जब गुरुवार को  जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चेन्नइयन एफसी का सामना करेगी तो उसका लक्ष्य हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में दूसरे स्थान पर रहते हुए लीग स्तर की समाप्ति करना होगा. अपने पिछले मैच में बेंगलुरू एफसी के हाथों करारी शिकस्त झेलने वाली गोवा की टीम प्लेऑफ से पहले जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. सर्गियो लोबेरा की इस टीम ने इस सीजन में सबसे अधिक गोल किए हैं. फेरान कोरोमिनास और इदु बेदिया की शानदार सफलता ने बड़ी आसानी से टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया. गोवा को यहां तक पहुंचाने में उसके डिफेंस का बहुत बड़ा योगदान रहा है. बेंगलुरू के खिलाफ मिली हार को भूल जाया जाए तो इस टीम ने कुल पांच क्लीन शीट्स मेंटेन किए हैं. मैच की जगह मुकाबला गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर खेला जाएगा मैच का समय मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD लाइव स्ट्रीमिंग सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है. हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे टूर्नामेंट में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2BSJFXG
via

West Indies vs England: काम नहीं आई गेल की आतिशबाजी, इंग्लैंड ने जीती सीरीज

क्रिस गेल के बेहतरीन पारी भी अपने टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में हार से नहीं बचा सकी. 29 रन की जीत के साथ ही इंग्लैंड ने इस सीरीज में 2-1 की अपराजेय बढ़त ले ली है यह सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर शे शानदार बल्लेबाजी देखने के मिली और आखरी में इंग्लैंड के गेंदबाजी आदिल रशीद ने एक ही ओवर में चार विकेट झटक कर वेस्टइंडीज को रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल करने से वंचित कर दिया. इंग्लंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 418 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. कैरेबियाई धरती पर वनडे क्रिकेटमें यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. कप्तान आयन मॉर्गन ने 103 और जोस बटलर ने  महज 77 गेदों पर 150 रन की पारी खेली. इसके जवाब में मेजबान टीम के लिए क्रिस गेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 गेदों पर 167 रन जड़ दिए. एक वक्त था जब कैरेबियाई टीम ऐतिहासित जीत हासिल करती दिख रही थी. कार्लोस ब्रेथवेट और एशले नर्स के बीच सातेवें वनिकेट के लिए 88 रन की पार्टनरशिप हो चुकी थी लेकिन फिर आदिल रशीद ने पूरी बाजी ही पलट दी. रशीद ने 48वें ओवर में रशीद ने तार विकेट हासिल करके मेजबान टीम की पारी को 389 रन पर खत्म कर दिया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2ThQnAC
via

India vs Australia: कप्तान कोहली ने माना, हर डिपार्टमेंट में मिली हार...

बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की सात विकेट से हुई करारी मात के साथ ही भारत ने सीरीज भी गंवा दी है. दो टी मुकाबलों की इस सीरीज में यह भारत की लगातार दूसर हार थी. इस हार के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने इस बात को कबूल किया है कि कंगारू टीम ने भारत को चारों खाने चित कर दिया. दूसरे टी20 में हबुई हार के बाद कोहली क कहना था,’ यह एक छोटी सीरीज थी और इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने हमें खेल के हर डिपार्टमेंट में पीछे छोड़ दिया.’ कोहली ने इस मैच में 38 गेदों पर 72 रन की जोरदार पारी खेली थी लेकिन कंगारू बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के जोरदार शतक के सामने उनकी पारी फीकी पड़ गई. मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच से साथ साथ मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया.   Australia have won it! 113 runs off 55 balls – a sensational innings from Glenn Maxwell takes them over the line. #INDvAUS LIVE https://t.co/jVYUv2OMoG pic.twitter.com/ZHQNTWphZ4 — ICC (@ICC) February 27, 2019   मैच के बाद कोहली का कहना था कि आगामी वर्ल्ड कप के मद्देनजर टीम की प्लेइंग इलेवन में एक्सपेरीमेंट जारी रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार भारत मे टी20 सीरीज जीती है और उसके कप्तान एरॉन फिंच ने इस बेहद खास करार दिया है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2TdKQuT
via

India vs Australia: केन रिचर्डसन के जगह एंड्रयू टाइ होंगे कंगारू टीम का हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन चोट के कारण भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट दौरे से बाहर हो गए हैं जिसके बाद आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले एंड्रयू टाइ को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. रिचर्डसन को पिछले हफ्ते हैदराबाद में नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी लेकिन उन्होंने बुधवार को होने वाले दूसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर ट्रेनिंग की थी.   Kane Richardson ruled out of Qantas Tour of India, reports @samuelfez: https://t.co/51vnKrXEBT #INDvAUS pic.twitter.com/61EDHm1d7e — cricket.com.au (@cricketcomau) February 27, 2019   ऑस्ट्रेलिया के टीम फिजियो डेविड बीकले ने बयान में कहा, ‘केन ने विजाग में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय से पूर्व ट्रेनिंग के दौरान बाईं तरफ दर्द की शिकायत की थी.’ उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से वह इतनी अच्छी तरह नहीं उबर पाए कि दौरे में आगे हिस्सा ले पाएं. केन रिहैबिलिटेशन जारी रखने के लिए स्वदेश लौटेंगे और आगामी हफ्तों में हम उसकी प्रगति पर नजर रखेंगे.’ ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही चोटिल तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना खेल रही है और रिचर्डसन के भी बाहर होने से उसे झटका लगा है रिचर्डसन के चोटिल होने से हालांकि टाइ को मौका मिला है जो पिछली बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से नवंबर में भारत के खिलाफ ड्रा रही टी20 श्रृंखला में खेले थे. पश्चिमी आस्ट्रेलिया के 32 साल के टाइ को भारत में खेलने का काफी अनुभव है. वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और अब भंग हो चुकी गुजरात लॉयंस की ओर से खेल चुके हैं. टाइ 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय और सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेल चुके जिसमें उन्होंने क्रमश: 37 और 12 विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्र्रेलिया की टीम ने पहले दोनों टी20 मुकाबलों में जीत हासिल करके टी20 सीरीड जीत ली है और अब पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज की बारी है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Vm3IoI
via

टी 20 को छोड़ कर अब वनडे क्रिकेट का लुत्फ ले रही हैं झूलन गोस्वामी

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने बुधवार को कहा कि टी20 से संन्यास लेने से वह मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा हुई और अब वह 50 ओवर के प्रारूप में खेलने का लुत्फ उठा रही हैं. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली कोलकाता की 36 साल की झूलन ने पिछले साल नवंबर में हुए टी20 विश्व कप से तीन महीने पहले टी20 से संन्यास ले लिया था. झूलन ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच पहले  संवाददाताओं से कहा, ‘मैं मानसिक और शारीरिक रूप से काफी तरोताजा हूं. मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रही हूं क्योंकि टी20 ऐसा प्रारूप हैं जहां आपको मानसिक या शारीरिक रूप से थोड़ा आक्रामक होना पड़ता है.’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह से मुझे यह सोचने के लिए अधिक समय मिल रहा है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है इसलिए मैं एक प्रारूप में खेलने का लुत्फ उठा रही हूं.’ झूलन ने कहा कि वह पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के समय से अपनी लय का मजा ले रही हैं. उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका दौरे से मैं अब तक अच्छी गेंदबाजी कर रही हूं. मैंने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में अच्छी गेंदबाजी की. श्रीलंका में मैंने अच्छी गेंदबाजी की. न्यूजीलैंड और अब इंग्लैंड में भी.’ झूलन ने कहा, ‘मैं अपनी लय का लुत्फ उठा रही हूं और मैं वह करने का प्रयास कर रही हूं तो अपनी तरफ से कर सकती हूं.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2GOUs9q
via

IND vs AUS, 2nd T20I at Bengaluru : ग्लेन मैक्सवेल के सामने टीम इंडिया पस्त, सीरीज भी गंवाई

कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक और महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनकी 100 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने बुधवार को बेंगलुरु में  खेले गए दूसरे और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच में चार विकेट पर 190 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया तो लगा कि शायद मेजबान टीम हिसाब बराबर करने में सफल हो जाए. लेकिन कौन जानता था कि ग्लेन मैक्सवेल के दिमाग में क्या चल रहा है. वह जब क्रीज पर आए तो ऑस्‍ट्रेलिया चार ओवर के खेल में महज 22 रन पर दो विकेट खोकर मुश्किल में था. लेकिन मैक्सवेल ने नाबाद 113 की तूफानी शतकीय पारी खेलकर मैच का नक्शा बदल दिया. उनकी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. मेहमान टीम ने पहला मैच भी तीन विकेट से जीता था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रनों का स्कोर बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने दो गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली के घरेलू सरजमीं पर सभी प्रारूपों की सीरीज में अजेय रहने के रिकॉर्ड पर विराम लगाया. कोहली की कप्तानी में भारत ने सभी प्रारूपों में पिछली 15 सीरीज में से 14 में जीत दर्ज की थी जबकि एक ड्रॉ रही थी. भारत की घर में यह चौथी द्विपक्षीय सीरीज हार है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में उसकी यह पहली सीरीज हार है. भारत से मिले 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने 22 रनों के अंदर ही मार्कस स्टोइनिस (7) और कप्तान एरोन फिंच (8) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद मैक्सवेल ने डी आर्सी शॉर्ट (40) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. आर्सी शॉर्ट टीम के 95 के स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 28 गेंदों पर छह चौके लगाए. शॉर्ट के आउट होने के बाद मैक्सवेल ने पीटर हैंड्सकांब (नाबाद 20) के साथ चौथे विकेट के लिए 99 रनों की अविजित साझेदारी कर दो गेंद शेष रहते टीम को शानदार जीत दिला दी. मैक्सवेल का टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में यह तीसरा शतक है. उन्होंने 55 गेंदों पर सात चौके और नौ शानदार छक्के लगाए. हैंड्सकोंब ने 18 गेंदों पर एक चौका लगाया.  भारत की ओर से विजय शंकर ने दो और सिद्धार्थ कौल ने एक विकेट लिया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2TmXU0T
via

Highlights, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Bengaluru : ग्लेन मैक्सवेल के शतक से ऑस्‍ट्रेलिया जीता

Latest Updates : सिद्धार्थ कौल के आखिरी ओवर में तीसरी गेंद पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने स्ट्रेट छक्का लगाया और अगली गेंद पर चौका लगाकर ऑस्‍ट्रेलिया को सात विकेट से जीत दिला दी. ऑस्‍ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 194 रन बनाए. ग्‍लेन मैक्‍सवेल 113 रन बनाकर नाबाद रहे. पीटर हैंड्सकॉम्‍ब 20 रन बनाकर नाबाद रहे. ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 55 गेंदों का सामना किया. उन्होंने सात चौके और नौ छक्के लगाए. ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से नौ छक्के लगाए और सभी न मैक्‍सवेल के बल्ले से निकले ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए ये मैच 'विराट सेना' के लिए 'करो या मरो' वाला है. अपने घरेलू मैदान पर पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की टीम सीरीज हारने का धब्‍बा लगवाने से बचाना चाहेगी. भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा. विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2EAzyIS
via

Live Cricket Score, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Bengaluru : ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया

Latest Updates : ऑस्‍ट्रेलिया ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बना लिए हैं.  अगली 30 गेंदों पर उसे 60 रन बनाने होंगे. ग्‍लेन मैक्‍सवेल 60 रन पर खेल रहे हैं और पीटर हैंड्सकॉम्‍ब उनका साथ दे रहे हैं. इतने ओवरों में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया से कम रन बनाए थे. इससे लगता है कि इस मैदान पर हर गेंद पर दो रन बनने संभव हैं. भारत के सामने सबसे बड़ी बाधा ग्‍लेन मैक्‍सवेल बने हुए हैं ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए ये मैच 'विराट सेना' के लिए 'करो या मरो' वाला है. अपने घरेलू मैदान पर पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की टीम सीरीज हारने का धब्‍बा लगवाने से बचाना चाहेगी. भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा. विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2BSPtR2
via

Live Cricket Score, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Bengaluru : ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया

Latest Updates : ऑस्‍ट्रेलिया ने दस ओवर में दो विकेट पर 87 रन बना लिए हैं.  अगली 60 गेंदों पर उसे 104 रन बनाने होंगे. ग्‍लेन मैक्‍सवेल और डार्सी शॉर्ट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले कुछ ओवरों से 11 रन प्रति ओवर बन रहे हैं और कंगारुओं को यही चाहिए. ग्‍लेन मैक्‍सवेल और डार्सी शॉर्ट के बीच अटूट अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है और वे उसे लगातार बढ़ा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए ये मैच 'विराट सेना' के लिए 'करो या मरो' वाला है. अपने घरेलू मैदान पर पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की टीम सीरीज हारने का धब्‍बा लगवाने से बचाना चाहेगी. भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा. विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2BU8S48
via

Live Cricket Score, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Bengaluru : एरोन फिंच लौटे पवेलियन, ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरा विकेट खोया

Latest Updates : तीसरे ओवर में विजय शंकर की जगह सिद्धार्थ कौल को लाया गया. उन्होंने आते ही भारत को पहला विकेट दिला दिया. मार्कस स्‍टोइनिस दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए. वह केवल सात रन बना सके. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहला विकेट केवल 13 रन पर गंवा दिया. एरोन फिंच आए हैं नए बल्लेबाज. उनके ऊपर होगा सारा दारोमदार ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए ये मैच 'विराट सेना' के लिए 'करो या मरो' वाला है. अपने घरेलू मैदान पर पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की टीम सीरीज हारने का धब्‍बा लगवाने से बचाना चाहेगी. भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा. विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2ThYYTS
via

Live Cricket Score, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Bengaluru : सिद्धार्थ कौल ने दिलाया भारत को पहला विकेट

Latest Updates : तीसरे ओवर में विजय शंकर की जगह सिद्धार्थ कौल को लाया गया. उन्होंने आते ही भारत को पहला विकेट दिला दिया. मार्कस स्‍टोइनिस दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए. वह केवल सात रन बना सके. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहला विकेट केवल 13 रन पर गंवा दिया. एरोन फिंच आए हैं नए बल्लेबाज. उनके ऊपर होगा सारा दारोमदार ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए ये मैच 'विराट सेना' के लिए 'करो या मरो' वाला है. अपने घरेलू मैदान पर पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की टीम सीरीज हारने का धब्‍बा लगवाने से बचाना चाहेगी. भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा. विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2T2Msbf
via

Live Cricket Score, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Bengaluru : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 191 रन का लक्ष्य

Latest Updates : भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बनाए. इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 191 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है. कप्तान विराट कोहली 72 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 38 गेंदों पर दो चौके और छह छक्के लगाए. धोनी ने भी 40 रनों का योगदान दिया. कोहली और धोनी ने चौथे विकेट पर 100 रन की साझेदारी करने में सफल रहे. दिनेश कार्तिक आठ रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने तीन गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए. केएल राहुल ने आक्रामक 47 रनों की पारी खेलकर भारत को बड़ा स्कोर बनाने का मौका दिया. ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए ये मैच 'विराट सेना' के लिए 'करो या मरो' वाला है. अपने घरेलू मैदान पर पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की टीम सीरीज हारने का धब्‍बा लगवाने से बचाना चाहेगी. भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा. विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Tne5eA
via

ISSF World Cup 2019: रवि और दीपक कुमार वर्ल्ड कप छोड़ लौटेंगे अपने एयरफोर्स बेस

विश्व कप में भाग लेने वाले भारतीय निशानेबाज रवि कुमार और दीपक कुमार ने बुधवार को कहा कि उनके नियोक्ता भारतीय वायुसेना ने उनसे काम पर लौटने के लिए कहा है जो कि एक नियमित प्रक्रिया है लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के मद्देजनर वे ‘प्रोटोकॉल के तहत इस तरह के निर्देशों’ की उम्मीद करते हैं. पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना के नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी के बाद भारत के प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आईएसएसएफ विश्व कप के कांस्य पदक विजेता रवि ने से कहा, ‘वायुसेना खेल नियंत्रण बोर्ड के सचिव ने हमसे बात की. यह प्रत्येक टूर्नामेंट के बाद आम प्रक्रिया है और हमसे हमारी योजनाओं के बारे में पूछा जाता है. हमें निर्देश जारी किये जाएंगे और हम वर्तमान स्थिति में प्रोटोकॉल का अनुसरण करेंगे.’ वायुसेना में जूनियर वारंट अधिकारी रवि ने कहा, ‘मैं जरूरत पड़ने पर सीमा पर जाने के लिये तैयार हूं. पढ़ाई और खेल बाद में आते हैं. हमें हमेशा अपने देश की सेवा के लिए तत्पर रहना होगा.’ दीपक सार्जेंट हैं. ये दोनों निशानेबाज दस मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम के फाइनल्स में जगह नहीं बना पाने के कारण डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज छोड़कर चले गए. दीपक ने कहा, ‘हमें कमांडेंट ने बुलाया है लेकिन प्रत्येक टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद यह आम प्रक्रिया है. देखते हैं कि वह हमसे क्या बात करते हैं. हम निर्देशों का पालन करेंगे.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2XmrQcN
via

ISL 2018-19: लीग राउंड में दूसरा स्थान हासिल करना होगा एफसी गोवा का लक्ष्य

एफसी गोवा भले ही प्लेऑफ में पहुंच गया हो लेकिन अभी भी उसे लीग स्तर से एक लक्ष्य हासिल करना है. गोवा की टीम जब गुरुवार को  जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चेन्नइयन एफसी का सामना करेगी तो उसका लक्ष्य हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में दूसरे स्थान पर रहते हुए लीग स्तर की समाप्ति करना होगा. अपने पिछले मैच में बेंगलुरू एफसी के हाथों करारी शिकस्त झेलने वाली गोवा की टीम प्लेऑफ से पहले जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. सर्गियो लोबेरा की इस टीम ने इस सीजन में सबसे अधिक गोल किए हैं. फेरान कोरोमिनास और इदु बेदिया की शानदार सफलता ने बड़ी आसानी से टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया. गोवा को यहां तक पहुंचाने में उसके डिफेंस का बहुत बड़ा योगदान रहा है. बेंगलुरू के खिलाफ मिली हार को भूल जाया जाए तो इस टीम ने कुल पांच क्लीन शीट्स मेंटेन किए हैं. लोबेरा ने कहा-लीग की शुरुआत में मेरा लक्ष्य टीम के डिफेंस को मजबूत करना था. अब हम उन टीमों में शामिल हैं, जिनके नाम सबसे अधिक क्लीन शीट्स हैं. हमारा गोल डिफरेंस सबसे अच्छा है. ऐसे में मैं मानता हूं कि मैंने अपना लक्ष्य हासिल करना लिया है. यही कारण है कि हमने दो मैच शेष रहते प्लेऑफ का टिकट कटा लिया. दूसरी ओर, बीत साल के चैंपियन के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. इस टीम को जीत की सख्त जरूरत है क्योंकि इस सीजन में उसके अंकों की संख्या दहाई तक भी नहीं पहुंच सकी है. अब अगर उसे गुरुवार को जीत नहीं मिलती है तो उसके लिए यह काफी शर्मनाक स्थिति होगी. जॉन ग्रेगोरी की टीम के खाते में नौ अंक हैं और उसका लीग तालिका में सबसे नीचे रहना तय है. यह टीम अब कम से कम 12 अंक अपने खाते में डालना चाहेगी क्योंकि वह लीग के इतिहास में एक सीजन में सबसे कम अंक हासिल करने का रिकार्ड बनाने की कगार पर है. बीते सीजन में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी वे सिर्फ 11 अंक हासिल किए थे. आईएसएल के बाद चेन्नई की टीम को एएफसी कप में खेलना है और इस लिहाज से उसे विदाई से पहले हर हाल में जीत चाहिए. कोच ने कहा-एफसी गोवा को हराकर हमें खुशी होगी. हमने इस सीजन में जीतने के कई मौके गंवाए हैं। इसके कई कारण है. हम एक बार भी अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2T1Z5ne
via

Live Cricket Score, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Bengaluru : कोहली-धोनी ने पहुंचाया 100 रन के पार

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए ये मैच 'विराट सेना' के लिए 'करो या मरो' वाला है. अपने घरेलू मैदान पर पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की टीम सीरीज हारने का धब्‍बा लगवाने से बचाना चाहेगी. भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा. विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2T9iQta
via

Live Cricket Score, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Bengaluru : ऋषभ पंत साबित हुए आया राम, गया राम

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए ये मैच 'विराट सेना' के लिए 'करो या मरो' वाला है. अपने घरेलू मैदान पर पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की टीम सीरीज हारने का धब्‍बा लगवाने से बचाना चाहेगी. भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा. विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2GMZaoi
via

Live Cricket Score, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Bengaluru : भारत को दूसरा झटका, धवन पवेलियन लौटे

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए ये मैच 'विराट सेना' के लिए 'करो या मरो' वाला है. अपने घरेलू मैदान पर पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की टीम सीरीज हारने का धब्‍बा लगवाने से बचाना चाहेगी. भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा. विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2GObmF8
via

ISSF World Cup 2019 : मनु और सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड

युवा निशानेबाजों सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने बुधवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता. भारतीय जोड़ी ने 483.5 अंक के साथ आसानी से स्वर्ण पदक हासिल किया. रेनशिन जियांग और बोवेन झांग की चीन की जोड़ी 477 .7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि मिनजुंग किम और डेइहुन पार्क की कोरिया की जोड़ी ने यहां डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 418 . 8 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत की जोड़ी के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं के बीच 5.8 अंक का अंतर था. सौरभ और मनु ने क्वालीफिकेशन में विश्व रिकार्ड की बराबरी करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में भी इस जोड़ी ने लय बरकार रखी और एक बार शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद लगातार 10 अंक से अधिक के निशाने लगाए. स्पर्धा में हिस्सा ले रही हीना सिद्धू और अभिषेक वर्मा की एक अन्य भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन की बाधा भी पार नहीं कर पाई. इस बीच 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में रवि कुमार और अंजुम मोदगिल तथा अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार की जोड़ी क्रमश: सातवें और 25वें स्थान पर रही. भारत तीन स्वर्ण पदक से हंगरी के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहा है लेकिन सिर्फ एक ओलिंपिक कोटा हासिल कर पाया है. टूर्नामेंट से टोक्यो 2020 ओलिंपिक खेलों के लिए 14 कोटा मिलेंगे.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2NAIYHi
via

Live Cricket Score, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Bengaluru : भारत को पहला झटका, केएल राहुल पवेलियन लौटे

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए ये मैच 'विराट सेना' के लिए 'करो या मरो' वाला है. अपने घरेलू मैदान पर पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की टीम सीरीज हारने का धब्‍बा लगवाने से बचाना चाहेगी. भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा. विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2XuwoxV
via

Live Cricket Score, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Bengaluru : भारत को पहला झटका, केएल राहुल पवेलियन लौटे

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए ये मैच 'विराट सेना' के लिए 'करो या मरो' वाला है. अपने घरेलू मैदान पर पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की टीम सीरीज हारने का धब्‍बा लगवाने से बचाना चाहेगी. भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा. विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2H5RIDY
via

Live Cricket Score, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Bengaluru : केएल राहुल और शिखर धवन ने की पारी की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए ये मैच 'विराट सेना' के लिए 'करो या मरो' वाला है. अपने घरेलू मैदान पर पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की टीम सीरीज हारने का धब्‍बा लगवाने से बचाना चाहेगी. भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा. विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2GPbsN0
via

Live Cricket Score, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Bengaluru : एरोन फिंच ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए ये मैच 'विराट सेना' के लिए 'करो या मरो' वाला है. अपने घरेलू मैदान पर पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की टीम सीरीज हारने का धब्‍बा लगवाने से बचाना चाहेगी. भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा. विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2T4aAKP
via

Live Cricket Score, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Bengaluru : टीम इंडिया, कर लो हिसाब बराबर

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए ये मैच 'विराट सेना' के लिए 'करो या मरो' वाला है. अपने घरेलू मैदान पर पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की टीम सीरीज हारने का धब्‍बा लगवाने से बचाना चाहेगी. भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा. विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2UbMqdF
via

IND vs AUS : चोटिल केन रिचर्डसन की जगह एंड्रयू टाई ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम में शामिल

भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए चोटिल केन रिचर्डसन के स्थान पर तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. रिचर्डसन को टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी जिससे वह उबर नहीं पाए और वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए. एंड्रयू टाई अब वनडे सीरीज के लिए मेहमान टीम का हिस्सा होंगे. 'क्रिकइंफो' के अनुसार, 24 फरवरी को विशाखापत्तनम में हुए टी-20 मैच से पहले हैदराबाद में टीम प्रैक्टिस के दौरान रिचर्डसन को चोट लगी जिसके कारण वह मुकाबले में भी नहीं खेल पाए. ऑस्ट्रेलिया के फिजियो डेविड बीकली ने कहा, ‘केन ने विशाखापत्तनम में हुए टी-20 मैच से पहले ट्रेनिंग के दौरान शरीर के बाएं हिस्से में दर्द की शिकायत की थी. दुर्भाग्यवश वह इस दौरे के अन्य मैचों में खेलने के लिए ठीक नहीं हो पाए. केन चोट को ठीक करने के लिए अपने देश वापस लैटेंगे और आने वाले दिनों में हम उनके स्वस्थ होने की प्रक्रिया पर ध्यान रखेंगे.’ ऑस्ट्रेलिया फिलहाल, दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज के दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. इस मैच में भारत की नजरें सीरीज का अंत बराबरी के साथ करने की होगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2tF9mq8
via

World Cup 2019 : बीसीसीआई ने सुरक्षा का मुद्दा उठाया, आईसीसी ने दिया आश्वासन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आश्वासन दिया कि वह पुलवामा आतंकी हमले को देखते हुए आगामी विश्व कप के दौरान भारत की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए ‘सब कुछ’ करेगा. दुबई में आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति (सीईसी) की बैठक के शुरू में बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने 30 मई से शुरू हो रही प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के दौरान अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘बीसीसीआई की ओर से राहुल जौहरी ने सीईसी बैठक में भारतीय टीम, मैच अधिकारियों और भारतीय प्रशंसकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया.’ पता चला है कि जौहरी ने सीईसी से कहा कि बीसीसीआई को आईसीसी और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा की जो योजना बनाई है उस पर भरोसा है. अधिकारी ने कहा, ‘आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने बीसीसीआई को आश्वासन दिया कि उसकी चिंता को दूर करने के लिए आईसीसी हर संभव प्रयास करेगा.’ सुरक्षा पर चर्चा शुरुआती एजेंडा में शामिल नहीं था, लेकिन बीसीसीआई के जोर देने पर इसे औपचारिक रूप से बैठक का हिस्सा बनाया गया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2BWRiwj
via

Tuesday 26 February 2019

पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ क्रिकेट भी हुआ बड़ा हथियार

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या यह दोनों मुल्क मई में शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे! इससे भी अहम सवाल है कि क्या भारत सरकार पाकिस्तान की मौजूदगी में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में खेलने की इजाजत देगी! सैन्य कार्रवाई के अलावा भारत सरकार की रणनीति पाकिस्तान को हर क्षेत्र में कुटनीतिज्ञ स्तर पर अलग-थलग करने की है और इसमें अब क्रिकेट काफी हो गया. सरकार ने फैसला किया है कि वह पाकिस्तान को आतंकवादियों को बढ़ावा देने वाले मुल्क के रूप में पेश करने के लिए हर जरिए का इस्तेमाल करेगी. इस लिहाज से क्रिकेट भी उसका एक कारगर हथियार रहेगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड को चला रही सुप्रीम कोर्ट की प्रशासकों की कमेटी ने विश्व कप में पाकिस्तान के साथ खेलने या ना खेलने का फैसला सरकार पर छोड़ दिया है. सभी को मालूम है कि भारत में क्रिकेट के क्या मायने हैं और क्रिकेट को चाहने वाली आबादी का दायरा कितना बड़ा है. पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के नरसंहार के बाद देश में जो माहौल बना है, उसमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने की कोई गुंजाइश नहीं बची है. बोर्ड के सूत्रों के अनुसार सरकार ने संकेत दिए हैं कि अभी इस बारे में कोई बात करने का कोई तुक नहीं है. मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार बोर्ड पर इस बात का प्रेशर बनाने की कोशिश करेगा कि पाकिस्तान को विश्व कप से हटाया जाए. लेकिन इसके लिए उसके विश्व कप में खेल रही बाकी टीमों को भी संतुष्ट करना होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ उसकी मांग जायज क्यों है! साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में अभियान से भारत के लिए अपनी बात विश्व स्तर उठाने का एक और बड़ा मौका होगा. अगर बाकी देश भारत के साथ नहीं भी खड़े होते हैं तो उसका आतंकवाद से जंग के कारण विश्व कप के हटने का फैसला पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी खबर बनेगा. लगता नहीं है कि भारत सरकार इस मौके को गंवाएगी. क्योंकि मामला जनभावनाओं का है, अगर ऐसी स्थिति बनती है तो बोर्ड के पास इस स्थिति को स्वीकार करने के सिवाय कोई चारा नहीं होगा. शूटिंग विश्व कप में दो पाकिस्तान निशानेबाजों का मामला ताजा है लेकिन इससे पहले बाकी कई स्पर्धाओं के लिए भारत लगातार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देता आया है. क्रिकेट के साथ यह स्थिति नहीं है. सरकार ने कभी भी दोनों देशों के बीच आपसी क्रिकेट को लेकर अपनी सहमति नहीं दी. भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते के तहत टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ उसके घर पर सीरीज खेलनी थी. जाहिर है कि पाकिस्तान में ऐसे हालात नहीं है कि भारतीय टीम वहां का दौरा कर सके. यह सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में खेलने का प्रस्ताव आया लेकिन सरकार ने उसे भी अपनी मंजूरी नहीं दी. सरकार का मत साफ है कि आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं हो सकते. पुलवामा में आत्मघाती हमले और उसके जवाब में भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान में घुस कर जबावी कार्रवाई के बाद यह मत और मजबूत हुआ है. ऐसे में अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के रहते विश्व कप खेलने से इनकार कर देती है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Nx6uoi
via

मुझे बिना किसी सबूत के आईसीसी ने सजा दी है- जयसूर्या

भ्रष्टाचार निरोधक जांच में अड़चन डालने के लिये मंगलवार को दो साल के लिये प्रतिबंधित किए गए श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने इस फैसले को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया और दावा किया कि आईसीसी के पास उनके खिलाफ ‘भ्रष्टाचार, सट्टेबाजी या आंतरिक सूचना के दुरूपयोग’ कोई सबूत नहीं है. श्रीलंकाई क्रिकेट में बड़े स्तर पर फैले भ्रष्टाचार की आईसीसी की जांच के दौरान जयसूर्या से पूछताछ की गई थी. उन्हें आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसमें अनुच्छेद 2.4.6 ‘बिना किसी उचित कारण के एसीयू की किसी जांच में सहयोग नहीं करना या उसमें नाकाम रहने’ तथा अनुच्छेद 2.4.7 ‘एसीयू की किसी जांच में देरी या बाधा पहुंचाने ’ से संबंधित हैं. जयसूर्या ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भले ही मैंने अधिकारियों द्वारा मांगी गयी सारी जानकारी आईसीसी एसीयू को उपलब्ध कराई थी लेकिन आईसीसी एसीयू ने मुझ पर संहिता के तहत आरोप लगाना उचित समझा हालांकि भ्रष्टाचार, सट्टेबाजी या आंतरिक सूचना के दुरूपयोग का कोई आरोप नहीं था.’  जयसूर्या ने कहा कि उन्होंने हमेशा उच्च मानदंडों के साथ यह खेल खेला. उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा देश को सबसे पहले रखा और क्रिकेट प्रेमी जनता इसका गवाह रही है. मैं श्रीलंका की जनता और अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं जो इस मुश्किल दौर में मेरे साथ खड़ी है.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2VnzykS
via

Shooting World Cup: तो क्या सोशल मीडिया है मनु भाकर की नाकामी का जिम्मेदार!

भारत के जूनियर निशानेबाजी कोच जसपाल राणा ने मंगलवार को अपने शिष्यों को अभिनव बिंद्रा के नक्शेकदम पर चलने और ‘फोन बंद रखने और सोशल नेटवर्किंग से दूर रहने’ के लिए कहा. एशियाई खेलों में कई स्वर्ण पदक जीतने वाले राणा ने ओलंपिक कोटा हासिल करने की कवायद में लगी मनु भाकर के आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा से क्वालीफाईंग दौर में ही बाहर होने के बाद यह बात कही. भाकर 25 मीटर पिस्टल में भी पोडियम तक पहुंचने में नाकाम रही थी और उन्हें अब बीजिंग में होने वाले अगले विश्व कप तक इंतजार करना होगा. राणा ने कहा, ‘वे जो अनुशासित हैं और जो किसी अन्य चीज में लिप्त नहीं है वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमें निशानेबाजों की अच्छी तरह से देखरेख करने की जरूरत है क्योंकि यह पहला कदम है. कोटा हासिल करना मुश्किल नहीं है लेकिन हम अब ओलंपिक के बारे में बात कर रहे हैं. इस साल के आखिर तक हमें काफी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना है और हमारे पास काफी कोटा स्थान होंगे. हाल के वर्षों में युवा निशानेबाजों की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले राणा ने उम्मीद जताई कि यहां का निराशाजनक प्रदर्शन उन खिलाड़ियों के लिये सबक होगा जो अपनी जीत तय मानकर चलते हैं. चयन विवाद के कारण राणा विश्व कप से पहले के राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा नहीं थे. उनसे पूछा गया कि क्या शिविर में उनकी अनुपस्थिति से किसी तरह का अंतर पैदा हुआ है? उन्होंने कहा, ‘मेरे शिविर में होने या न होने से कोई अंतर पैदा नहीं होने जा रहा है. लेकिन इस परिणाम के भी कुछ सकारात्मक पहलू हैं।. लोग अब अपनी जीत तय मानकर नहीं चलेंगे.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Su1fXi
via

तो अब हॉकी की बजाय फुटबॉल की कोचिंग में हाथ आजमाएंगे हरेंद्र ...

भारत के पूर्व हाकी कोच हरेंद्र सिंह के लिए ‘हॉकी में कुछ नहीं बचा’ है और अब वह फुटबॉल से जुड़ने की योजना बना रहे हैं क्योंकि वह इस ‘खूबसूरत खेल’ को अपने ‘पहले प्यार’ के काफी समान मानते हैं. विश्व कप में भारत के प्रभावहीन प्रदर्शन के बाद पिछले महीने इस अनुभवी कोच को पुरुष टीम के कोच पद से हटा दिया गया था. उन्हें जूनियर टीम से जुड़ने को कहा गया लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. हरेंद्र ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘हॉकी हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा. मैं आज जो कुछ भी हूं हॉकी के कारण हूं. लेकिन अब मेरे लिये हॉकी में कुछ नहीं बचा है इसलिए मैंने अपनी जानकारी में इजाफा करने का फैसला किया और मेरे दूसरे प्यार फुटबॉल से बेहतर क्या हो सकता है.’ 50 साल के हरेंद्र ने कहा कि वह फुटबाल के बड़े प्रशंसक हैं और स्पेनिश फुटबाल के छोटे पास देने की ‘टिकी टाका’ शैली को काफी पसंद करते हैं. उनका कहना है कि यह शैली भारतीय हॉकी टीम की रणनीति से काफी मिलती जुलती है. उन्होंने कहा, ‘मैं फुटबॉल का बड़ा प्रशंसक हूं मैं आर्सेनल और मैनचेस्टर यूनाईटेड (इंग्लिश प्रीमियर लीग) के प्रदर्शन पर करीबी नजर रखता हूं. स्पेन मेरी पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय टीम है क्योंकि उनकी छोटे पास की शैली भारतीय हॉकी के काफी करीब है.’ जूनियर हॉकी विश्व कप विजेता कोच हरेंद्र पहले ही अपनी नई योजना में मदद के लिए दिल्ली सॉकर संघ के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन से संपर्क कर चुके हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2UhEBDe
via

अब आईसीसी की मीटिंग में होगी भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर!

पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बेहद तनाव से गुजर रहे हैं. बीसीसीआई पर इसी साल इंग्लैंड में होन वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले के बहिष्कार का दबाव है. और अब भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आईसीसी के बैठक में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दावा किया है कि अगर भारत पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर मैनचेस्टर में 16 जून को होने वाले विश्व कप मैच का बहिष्कार करने का फैसला करता है तो वह इसका जवाब देने के लिये तैयार है. दुबई में बुधवार से शुरू होने वाली आईसीसी की तिमाही बैठक में इस मसले पर चर्चा होगी. पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनि, महाप्रबंधक वसीम खान और सीओओ सुभान अहमद विभिन्न बैठकों और कार्यशालाओं में भाग लेने के लिये अभी दुबई में हैं. पीसीबी अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान का मानना है कि अगर भारत वॉकओवर देना चाहता है तो वह इस पर कुछ नहीं कर सकता है. लेकिन इससे सवाल पैदा होगा कि अगर दोनों देश क्वालीफाई कर जाते हैं और फिर नॉकआउट चरण में मिलते हैं तो फिर क्या होगा.’ दरअसल इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट ऐसा है जिसके तहक पहले राउड में दो हर टीम को दूसरी टीमों से भिड़ना है. लिहाजा अगर भरत पाकिसतान के साथ नहीं भी खेलता तब उसे बस दो पॉइंट्स का ही नुकसान होगा. लेकिन अगर सेमीफाइनल या फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं तो फिर भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. (Input Bhasha)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Nx3AzZ
via

मुझे बिना किसी सबूत के आईसीसी ने सजा दी है- जयसूर्या

भ्रष्टाचार निरोधक जांच में अड़चन डालने के लिये मंगलवार को दो साल के लिये प्रतिबंधित किए गए श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने इस फैसले को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया और दावा किया कि आईसीसी के पास उनके खिलाफ ‘भ्रष्टाचार, सट्टेबाजी या आंतरिक सूचना के दुरूपयोग’ कोई सबूत नहीं है. श्रीलंकाई क्रिकेट में बड़े स्तर पर फैले भ्रष्टाचार की आईसीसी की जांच के दौरान जयसूर्या से पूछताछ की गई थी. उन्हें आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसमें अनुच्छेद 2.4.6 ‘बिना किसी उचित कारण के एसीयू की किसी जांच में सहयोग नहीं करना या उसमें नाकाम रहने’ तथा अनुच्छेद 2.4.7 ‘एसीयू की किसी जांच में देरी या बाधा पहुंचाने ’ से संबंधित हैं. जयसूर्या ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भले ही मैंने अधिकारियों द्वारा मांगी गयी सारी जानकारी आईसीसी एसीयू को उपलब्ध कराई थी लेकिन आईसीसी एसीयू ने मुझ पर संहिता के तहत आरोप लगाना उचित समझा हालांकि भ्रष्टाचार, सट्टेबाजी या आंतरिक सूचना के दुरूपयोग का कोई आरोप नहीं था.’  जयसूर्या ने कहा कि उन्होंने हमेशा उच्च मानदंडों के साथ यह खेल खेला. उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा देश को सबसे पहले रखा और क्रिकेट प्रेमी जनता इसका गवाह रही है. मैं श्रीलंका की जनता और अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं जो इस मुश्किल दौर में मेरे साथ खड़ी है.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2ThANVp
via

ISSF World Cup 2019 : मनु और हिना क्वालीफिकेशन में ही बाहर, अनीश पांचवें स्थान पर रहे

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और हिना सिद्धू उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी जबकि अनीश भानवाला को नई दिल्ली आईएसएसएफ विश्व कप में मंगलवार को अपनी स्पर्धा में पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा. भाकर और हिना सिद्धू महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं, जबकि क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहने वाले अनीश पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में छह खिलाड़ियों के फाइनल में भी पांचवें नंबर पर रहे. एक लक्ष्य में तकनीकी खामी के कारण स्पर्धा 20 मिनट देरी से शुरू हुई. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के विजेता और उपविजेता के सभी खर्चों को वहन करने की पेशकश की क्योंकि पाकिस्तानी निशानेबाजों को पुलवामा आतंकी हमले के कारण वीजा नहीं मिलने से इस स्पर्धा के ओलंपिक कोटा रद कर दिए गए थे. डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही प्रतियोगिता में गायत्री नित्यानदम और सुनिधि चौहान भी महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही. उम्मीद की जा रही थी 17 वर्षीय भाकर 25 मीटर पिस्टल फाइनल की निराशा को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन उन्होंने और निराश किया तथा क्वालीफिकेशन में 573 के स्कोर के साथ 14वें स्थान पर रही. अधिक अनुभवी हिना सिद्धू भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी और 571 का स्कोर बनाकर 25वें स्थान पर रही. पहली बार विश्व कप में भाग ले रही अनुराधा ने भी 571 अंक बनाए और वह 22वें स्थान पर रही. हंगरी की वेरोनिका मेजर (245.1) ने दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीता जबकि ताइपे की चिया यिंग वु ने रजत (238.4) और कोरिया की बोमी किम (218.3) ने कांस्य पदक हासिल किया. दिन की अन्य स्पर्धाओं में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत की नित्यानदम ने 1163 का स्कोर बनाया और वह 36वें स्थान पर रही. चौहान 1156 का स्कोर ही बना पाईं और उन्हें 49वें स्थान से संतोष करना पड़ा. स्विट्जरलैंड की निना क्रिस्टियन ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने चीन की शी मेंगयावो को हराया. कजाखस्तान की येलिजावेता कोरोल को कांस्य पदक मिला. स्विट्जरलैंड और चीन को इस स्पर्धा के दोनों ओलिंपिक कोटा मिले. दिन के आखिरी फाइनल में पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में जर्मनी के ओलिंपिक चैंपियन क्रिस्टियन रिट्ज ने 35 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने छह सीरीज में से चार बार परफेक्ट पांच का स्कोर बनाया चीन के विश्व चैंपियन और विश्व में नंबर एक जुनमिन लिन (31) ने रजत और कोरिया के जुनहोंग किम (22) ने कांस्य पदक जीता. राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे युवा भारतीय अनीश ने पहली दो सीरीज में तीन - तीन अंकों से शुरुआत की, जबकि तीसरी सीरीज में सभी सही निशाने लगाए. अगली सीरीज में हालांकि चार निशाने चूकने से वह पिछड़ गए और उनके लिए वापसी करना मुश्किल हो गया. हिना ने अपनी असफलता के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछले डेढ़ महीने से हम इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा सोच रहे थे. सभी लोग इसमें बहुत अधिक भावनात्मक तौर पर शामिल थे. यह हमारे दिमाग में घूम रही थी. मैंने प्रक्रिया पर ध्यान देने के बजाय बहुत ज्यादा कोशिश करने में लीन हो गई थी.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2H4DaEO
via

सनथ जयसूर्या पर आईसीसी ने लगाया दो साल का प्रतिबंध

श्रीलंका के महान ऑलराउंडर खिलाड़ी सनथ जयसूर्या पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से दो साल के लिए बैन लगा दिया गया है. आईसीसी ने उनपर एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. आईसीसी ने मंगलवार को सख्त फैसला सुनाते हुए उन्हें दो साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से प्रतिबंधित किया है. उन्हें आईसीसी के नियम- आर्टिकल 2.4.6 (आईसीसी की जांच में सहयोग ना करना) और आर्टिकल 2.4.7 (आईसीसी की जांच में बाधा डालना व सबूतों के साथ छेड़छाड़) के तहत दोषी पाया गया है. BREAKING: Sanath Jayasuriya has been banned from all cricket for two years after admitting breaching two counts of the ICC Anti-Corruption Code.https://ift.tt/2TkiW07; ICC (@ICC) February 26, 2019 आईसीसी के इस फैसले को अब सनथ जयसूर्या ने भी मान लिया है. आईसीसी के जनरल मैनेजर (एसीयू) एलेक्स मार्शल ने कहा, 'इस नियम के तहत मिली सजा ये दर्शाती है कि आईसीसी की जांच में सहयोग करना कितना महत्वपूर्ण है. ये कोड क्रिकेट में भ्रष्टाचार दूर करने व उसकी जांच में सहयोग करने के लिए अहम है.'

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2IEkXjw
via

ISL 2018-19 : प्लेऑफ खेलने से पहले रिजर्व खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगा बेंगलुरु एफसी

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का प्लेऑफ खेलने से पहले बेंगलुरु एफसी कुछ चीजों को पटरी पर लाना चाहेगा. इस लीग की टॉपर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी, लेकिन इंटरनेशनल ब्रेक के बाद से चार्ल्स कुआडार्ट की इस टीम की फॉर्म चिंता का विषय है. अपने पिछले मैच में गोवा पर 3-0 की जीत हासिल कर इस टीम ने कुछ आत्मविश्वास हासिल किया होगा और इसी के दम पर वह बुधवार को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में मेजबान जमशेदपुर एफसी को हराना चाहेगा. बेंगलुरु की टीम बीते छह मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल कर सकी है. ब्ल्यूज नाम से मशहूर यह टीम तीसरी बार जमशेदपुर से भिड़ेगी. दोनों टीमों को एक-एक जीत मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. अंतिम मुकाबले में अक्टूबर में दोनों ने 2-2 से ड्रॉ खेला था. उस मैच में सर्गियो सिडोंचा ने अतिरिक्त समय में बराबरी का गोल किया था. बेंगलुरु के कोच ने इस मैच से पूर्व कहा, ‘हमारे कई खिलाड़ी बेंगलुरु में ही रह गए. हम यहां मिश्रित खिलाड़ियों के साथ पहुंचे हैं. हम अगले मैच में बीएफसी बी टीम के चार ऐसे सदस्यों को खिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने हमारी बी टीम के साथ अधिकांश मैच खेले हैं.’ बेंगलुरु को घर से बाहर जीत चाहिए और इसी कारण उसे हर हाल में जमशेदपुर को हराना है. बीते चार बाहरी मैचों में उसे तीन हार मिली हैं और एक ड्रॉ खेला है. कोच ने कहा कि बुधवार के मैच में बी टीम के तीन खिलाड़ी बेंच पर भी रहेंगे. जमशेदपुर के लिए यह सीजन मिश्रित परिणामों वाला रहा है. इस टीम ने इस सीजन में नौ ड्रॉ खेले हैं. लीग स्तर पर आईएसएल का यह एक रिकॉर्ड है. पुणे के हाथों 1-4 की करारी हार के बाद इस टीम को चेन्नइयन एफसी ने गोलरहित बराबरी पर रोका था और इस कारण उसकी आगे जाने की उम्मीदें समाप्त हो गई थीं. जमशेदपुर के कोच सीजर फेरांडो ने कहा, ‘टॉप चार टीमों की तरह हमारे पास कोई ऐसा स्ट्राइकर नहीं है, जो लगातार स्कोर करे. हमारे अधिकांश गोल हमारे अटैकर्स ने किए हैं. फिनिश नहीं कर पाने के कारण ही हमने इतने सारे ड्रॉ खेले हैं. हां, टॉप चार में नहीं जाने का हमें काफी मलाल है.’ अब जबकि मेजबान टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है, वह मनोबल हासिल करने वाली जीत चाहेगी. कोच ने कहा, ‘यह हमारे घरेलू प्रशंसको के सामने इस सीजन का हमारा अंतिम मैच है और हम उन्हें जीत का तोहफा देना चाहते हैं. मैं इस टीम के प्रदर्शन से खुश हूं और आशा करता हूं कि यह सीजन का अंत अच्छी स्थिति में रहते हुए करे. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम बेंगलुरु के खिलाफ हर हाल में जीत चाहते हैं.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2IEkLAO
via

Turkish Women’s Cup 2019 : उज्बेकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार भारतीय टीम

भारतीय महिला फुटबॉल टीम बुधवार को अलान्या (तुर्की) में होने वाले टर्किश वूमेंस कप-2019 के अपने पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है. भारत को रोमानिया, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जबकि फ्रांस (बी), जॉर्डन, उत्तरी आयरलैंड और मेजबान तुर्की ग्रुप बी में हैं. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एएफसी ओलिंपिक क्वालीफायर राउंड-2 और सैफ वूमेंस चैंपियनशिप की तैयारी करने के लिए खेल रही है. सैफ वूमेंस चैंपियनशिप अगले महीने और ओलिंपिक क्वालीफायर अप्रैल में खेले जाएंगे. भारतीय टीम उज्बेकिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने पहले मैच से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.  टूर्नामेंट में भारत को दूसरा मैच एक मार्च को तुर्कमेनिस्तान से और तीसरा मैच तीन मार्च को रोमानिया से खेलना है. भारत के मुख्य कोच मयमोल रॉकी ने कहा, ‘उज्बेकिस्तान एशिया की शीर्ष टीमों में से एक है और उनका सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा. वे जवाबी हमले करने में माहिर हैं और हमें उन्हें हराने के लिए अपनी तरफ से शत प्रतिशत प्रयास करने होंगे.’ भारतीय टीम हाल ही में गोल्ड कप में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. कोच ने कहा,  'हीरो गोल्ड कप, मजबूत टीमों के खिलाफ अपनी तैयारियों और रणनीतियों को परखने का अच्छा मौका था. हम इस टूर्नामेंट में भी ऐसा ही करेंगे क्योंकि आगे अभी हमें ओलिंपिक के लिए भी क्वालीफायर करने के लिए खेलना है.' भारत ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला 2017 में एएफसी महिला एशियन कप क्वालिफायर्स में खेला था, जब उसे 1-7 से हार का सामना करना पड़ा था. आशालता देवी उस टीम का हिस्सा थीं. आशालता ने कहा,  'हमारे खिलाड़ियों ने पहले से बेहतर सुधार किया है. हमने मुश्किल टीमों के खिलाफ खुद को आंका है. इसमें कोई शक नहीं है कि अगर हम अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के साथ खेलते हैं, तो हम उज्बेकिस्तान को हरा सकते हैं.'

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2H3M5pZ
via

India vs Australia, 2nd T20I : ऑस्‍ट्रेलिया से सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए ये मैच 'विराट सेना' के लिए 'करो या मरो' वाला है. अपने घरेलू मैदान पर पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की टीम सीरीज हारने का धब्‍बा लगवाने से बचाना चाहेगी. भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा. विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी. गेंदबाजों ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे कप्तान खुश होना चाहेंगे. जसप्रीत बुमराह ने पहले मैच में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पाया था. ऐसे में अन्य गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. उमेश यादव ने काफी रन लुटाए और अंतिम ओवर में 14 रन का बचाव करने में नाकाम रहे. भारत उमेश की जगह सिद्धार्थ कौल को मौका दे सकता है या फिर बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए ऑलराउंडर विजय शंकर को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है. भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि मई-जुलाई में होने वाले विश्व कप के लिए उनकी टीम लगभग तय है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 और पांच वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मौका मिलने की संभावना से उन्होंने इनकार नहीं किया है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास हाल के समय में भारत के खिलाफ सीरीज जीतने का अच्छा मौका है. मेहमान टीम को कोहली की टीम के खिलाफ स्वदेश में टेस्ट और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. पहले मैच में भारत को धीमी पिच पर 126 रन पर रोककर ऑस्ट्रेलियाई टीम खुश होगी, लेकिन बल्लेबाजी टीम के लिए चिंता का सबब है. ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय काफी मजबूत स्थिति में होने के बावजूद पहला मैच अंतिम ओवर में ही जीत पाई और उन्हें पता है कि भारत चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर आसानी से घुटने नहीं टेकने वाला. कप्तान एरोन फिंच की नजरें बड़ी पारी पर टिकी होंगी और टीम को ग्लेन मैक्सवेल से एक बार फिर आक्रमाक पारी की उम्मीद होगी जिन्होंने पहले मैच में 43 गेंद में 56 रन बनाए. (भाषा के इनपुट के साथ)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2GKq7ce
via

ISL 2018-19 : गोल्डन ग्लव्स के दावेदार हैं गुरप्रीत सिहं संधू और अमरिंदर सिंह

गुरप्रीत सिहं संधू और अमरिंदर सिंह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में गोल्डन ग्लव्स के प्रमुख दावेदार हैं. इस सीजन में जहां सभी नजरें फेरान कोरोमिनास (एफसी गोवा), बार्थोलोमेव ओग्बेचे (नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी) और हाल ही में हैट्रिक लगाने वाले मोदू सोगू (मुंबई सिटी एफसी) जैसे दिग्गज गोल स्कोरर पर थीं, लेकिन इसी बीच गोलकीपरों के बीच रेस बहुत रोचक हो गई. अभी इस रेस में बेंगलुरु एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत आगे चल रहे हैं. शीर्ष-तीन में शामिल टीमों में से गुरप्रीत इकलौते गोलकीपर हैं जो इस सीजन में बेंगलुरु के हर मैच के हर मिनट में मैदान पर मौजूद रहे हैं. उन्होंने अभी तक 1530 मिनट मैदान पर बिताए हैं. इस मामले में एटीके के गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य गुरप्रीत की बराबरी कर सकते हैं, लेकिन गुरप्रीत को अंत तक मुंबई के अमरिंदर से चुनौती मिलेगी. अमरिंदर ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मुंबई ने अभी तक सिर्फ 16 गोल खाए हैं और अमरिंदर के रहते हुए उसका औसत 89.56 प्रति मिनट गोल का है. 25 साल के इस गोलकीपर ने इस सीजन में सबसे ज्यादा छह क्लीनशीट हासिल की हैं. मुंबई इस सीजन प्लेऑफ में जाने में सफल रही है उसकी एक बड़ी वजह पंजाब में जन्मा यह गोलकीपर है. मुंबई ने सीजन की शुरुआत में उन्हें तीन साल के करार का प्रस्ताव दिया था और वह इस बात को सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं कि उन पर खत्म किया गया पैसा पूरी तरह से जायज साबित हो. वहीं गुरप्रीत भारत के इतिहास के सबसे महंगे गोलकीपर हैं और वह अपनी यूरोपियन सीख का इस्तेमाल आईएसएल में अच्छे तरह कर रहे हैं. गुरप्रीत का गोलपोस्ट पर रहना बेंगलुरु के डिफेंस को मजबूती देता है, हालांकि दिल्ली डायनामोज के खिलाफ खाए गए तीन गोल महज एक अपवाद थे. गुरप्रीत ने इस सीजन अभी तक पांच क्लीनशीट हासिल की हैं और सबसे ज्यादा (55) सेव किए हैं. कई मैचों में तो उन्होंने अकेले दम पर बेंगलुरु को गोल खाने से बचाया है. आईएसएल के आंकड़ो के मुताबिक, गुरप्रीत ने औसतन हर 90 मिनट में एक गोल खाया है. वहीं अमरिंदर उनके काफी करीब हैं. उन्होंने औसतन 89.56 मिनट में गोल खाया है. इस सूची में तीसरा नाम पवन कुमार का है. पवन की निरंतरता नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के पहली बार आईएसएल के प्लेऑफ में जाने की बड़ी वजह रही है. पवन ने पांच क्लीन शीट हासिल की हैं तो वहीं 53 बचाव किए हैं और इसी कारण वह टीपी रेहनेश से काफी आगे खड़े हैं. रेहनेश के कारण एल्को स्कोटरी की नार्थईस्ट को नुकसान उठाना पड़ा था. इसके बाद स्कोटरी ने पवन का इस्तेमाल किया और इस खिलाड़ी ने कोच के फैसले को सही ठहराया. पवन ने मुश्किल हालात में भी अपना संयम बरकरार रखा. साथ ही अपने रिकॉर्ड को भी बेहतर किया. इन तीनों गोलकीपरों के प्रदर्शन ने बताया है कि गोलपोस्ट पर दमदार खिलाड़ी की मौजूदगी आईएसएल में कितनी अहम है. अब जबकि प्लेऑफ करीब हैं, ऐसे में इन खिलाड़ियों पर अपनी टीम की जिम्मेदारी पहले से ज्यादा है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2VjEoQj
via

Ind vs Aus: पहले टी20 के बाद बढ़ा है आत्मविश्वास, दूसरे मैच में करेंगे वापसी

भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने मंगलवार को जोर देते हुए कहा कि टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम ने लय नहीं खोई है और विजाग में 126 रन के स्कोर का बचाव करने में ‘लगभग सफल’ रहने से टीम का मनोबल बढ़ा है. इस मैच में कृणाल सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहे जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और मैच को अंतिम ओवर तक खींचा. बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे और अंतिम टी20 मैच की पूर्व संध्या पर क्रुणाल ने कहा, ‘यह शानदार गेंदबाजी प्रयास था. सभी ने योगदान दिया और हमने कम स्कोर का लगभग बचाव कर लिया था. हमें सिर्फ अपनी बल्लेबाजी को लेकर अधिक सतर्क होने की जरूरत है.’ इस 27 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा, ‘कल काफी महत्वपूर्ण मैच है और हम 0-1 से पिछड़े हुए हैं लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने लय गंवा दी है. हम उस रात हार गए थे लेकिन हम लगातार दो मैच नहीं हारने वाले. मुझे यकीन है कि हम कल अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’ नवंबर में डेब्यू करने के बाद से क्रुणाल को नियमित रूप से भारत की टी20 टीम की अंतिम एकादश में जगह मिलती रही है. क्रुणाल ने 10 मैचों में 30 के औसत से 11 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 36 रन देकर चार विकेट रहा. उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ पांच बार बल्लेबाजी की और 23.33 के औसत से 70 रन बनाए. यह पूछने पर कि क्या वह पिछले मैच के सातवें नंबर की तुलना में बेहतर क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहेंगे तो क्रुणाल ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बारे में नहीं सोच रहा कि मुझे कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. मेरा ध्यान सिर्फ उन चीजों पर है जो मेरे हाथ में हैं, फिर स्थिति चाहे कुछ भी हो. मैं गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देना चाहता हूं.’ क्रुणाल ने कहा कि भारत विजाग में सिर्फ पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरा था और ऐसे में टीम में कुछ कामचलाऊ गेंदबाजों का होना सही रहेगा.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Nt49uF
via

India vs Australia : वनडे में विकेटकीपर की भूमिका निभाना चाहते हैं हैंड्सकांब, फिटनेस पर काम करने को तैयार

पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभाकर हैरान करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पीटर हैंड्सकांब ने कहा है कि वह वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी यह भूमिका निभाना चाहते हैं और काम के बोझ को देखते हुए अपनी फिटनेस पर काम करने को तैयार हैं. हैंड्सकांब को विशाखपत्तनम में भारत के खिलाफ पहले टी20 में नियमित विकेटकीपर एलेक्स कैरी पर तरजीह की गई जिससे ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में उनके जगह बनाने की संभावना बढ़ी है. हैंड्सकांब ने कहा, ‘मैं विकेटकीपिंग कर सकता हूं, मुझे सिर्फ इतना सुनिश्चित करना होगा कि मैं फिट रहूं जिससे कि 50 ओवर के मैच में पहले क्षेत्ररक्षण के बाद भी चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकूं और सुनिश्चित करूं कि मैं विकेटों के बीच तेजी से दौड़ सकूं और टीम के लिए सब कुछ सही कर सकूं.’  कैरी के पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी करने की उम्मीद है, लेकिन हैंड्सकांब मौका मिलने पर पूरे दौरे के दौरान विकेटकीपर की भूमिका जारी रखना चाहते हैं. क्रिकेट.कॉम.एयू ने हैंड्सकांब के हवाले से कहा, ‘टी20 में चीजें काफी तेजी से होती हैं. वनडे मैचों में चीजें थोड़ी कड़ी हो सकती हैं. विशेषकर भारत में थोड़ी गर्मी के बीच और स्पिन की अनुकूल पिचों पर विकेटों के करीब अधिक खड़ा होना पड़ता है. इसलिए यह थोड़ा कड़ा हो सकता है, लेकिन मैं इसे लेकर उत्सुक हूं.’ हैंड्सकांब ने 2017 में भारत और न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे के दौरान सहायक कोच और विश्व कप विजेता विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के साथ काम किया था और उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग में सुधार का श्रेय उन्हीं को दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में भारत को तीन विकेट से हराया था. दूसरा टी20 बुधवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2T1wyhx
via

Ind vs Eng: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, मंधाना को दी गई टी20 की कप्तानी

भारतीय महिला टीम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. जबकि तीसरा मैच 28 फरवरी को मुंबई में ही खेला जाएगा. इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है. टी20 टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर फिट नहीं हैं लिहाजा युवा बल्‍लेबाज़ स्मृति मंधाना को टीम की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा इस टीम में कोमल जांजड और भारतीय फुलमाली को पहली बार टीम में जगह मिली है. वहीं वनडे सीरीज में हरमनप्रीत कौर के स्‍थान पर शामिल होने वाली हर्लिन देयोल को टी-20 में पहली बार जगह मिली है. जबकि वेदा कृष्णामूर्ति दो महीने बाद टीम में लौटी हैं तो अनुभवी बल्‍लेबाज़ मिताली राज को भी टीम में जगह दी गई है. हालांकि डायलान हेमलता, मानसी जोशी और प्रिया पुनिया को टीम से बाहर कर दिया गया है.भारत और इंग्‍लैंड महिला टीम की वनडे सीरीज के सभी मैच मुंबई में आयोजित किए जा रहे हैं. जबकि टी20 सीरीज के आयोजन की जिम्‍मेदारी गुवाहाटी पर है. इस सीरीज का पहला मैच 4 मार्च, दूसरा 7 सात मार्च और 9 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम : स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), भारती फूलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जांजड़, अरुणधती रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति और हर्लिन देयोल.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2H08ILI
via

India vs Australia, 2nd T20 at Bengaluru: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भारत की नजरें पूरी तरह से आगामी विश्व कप पर टिकी हैं लेकिन टीम दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को जब यहां ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी तो चाहेगी कि घरेलू सीरीज नहीं गंवाए. विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट ही हार का सामना करना पड़ा था और टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 126 रन ही बना सकी. जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाले गेंदबाजी आक्रमण ने हालांकि टीम को अंतिम ओवर तक मैच में बनाए रखा लेकिन यह नाकाफी था. मैच की जगह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा मैच का समय मैच भारतीय समयानुसार बुधवार शाम 07:00 बजे शुरू होगा यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:- स्टार नेटर्वक के चैनलों पर लाइव स्ट्रीमिंग सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगें

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Eiug3c
via

Monday 25 February 2019

मकरान बॉक्सिंग चैंपियनशिप : मनीष कौशिक समेत चार भारतीय बॉक्सर फाइनल में

कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडल विजेता मुक्केबाजों मनीष कौशिक (60 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) की अगुआई में छह भारतीय मुक्केबाजों ने ईरान के चाबहार में मकरान कप के फाइनल में जगह बनाई. सोमवार शाम हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में दीपक सिंह (49 किग्रा), पी ललिता प्रसाद (52 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और मनजीत सिंह पंघल (75 किग्रा) भी फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे. राष्ट्रीय चैंपियन कौशिक ने अशकान रेइजाई को 4-1 से शिकस्त दी. वह बुधवार को फाइनल में दानिल बक्श शाह से भिड़ेंगे. मंगलवार को टूर्नामेंट में आराम का दिन है. एशियाई खेलों के पूर्व ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सतीश ने एकतरफा मुकाबले में ईमान रमजान को 5-0 से शिकस्त दी और फाइनल में उनका सामना मोहम्मद मलियास से होगा. दीपक ने भी एकतरफा मुकाबले में मलिक अमारी को 5-0 से शिकस्त दी और फाइनल में उनकी भिड़ंत जाफर नसेरी से होगी. प्रसाद से फिलिपीन्स के मार्विन तोबामो को हराया और फाइनल में वह ओमिद साफा अहमादी के खिलाफ उतरेंगे. पिछले साल इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाले संजीत ने पोर्या अमीरी को 5-0 से हराया और फाइनल में उनका सामना अहसन बहानी रोज से होगा. डेब्यू कर रहे मनजीत ने सेमीफाइनल में सिना सफदारियां को हराया. फाइनल में उनका सामना सीरिया के अहमद गोसोन से होगा. रोहित टोकस (64 किग्रा) और दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा) को हालांकि सेमीफाइनल में क्रमश: बागेर फराजी और अली मोरादी के खिलाफ शिकस्त से ब्रॉन्ज मेडलिस्ट से संतोष करना पड़ा.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2TjVsZ1
via

फोगाट परिवार की बेटी ने कहा 'दंगल' को अलविदा...

भारत में महिला रेसलिंग को नई पहचान देने वाले फोगाट परिवार की तीसरी बेटी ऋतु फोगाट ने रेसलिंग के अलविदा कहकर भारतीय रेसलिंग फेडरेशन को तगड़ा झटका दे दिया है. गीता फोगाट और बबिता फोगाट की छोटी बहन ऋतु ने रेसलिंग के बजाय मिक्स्ड मार्शल आर्ट में हिस्सा लेने का फैसला कि है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर से मुताबिक ऋतु ने सिंगापुर की इवॉल्फ फाइट टीम को जॉइन कर लिया है. खबर के मुताबिक ऋतु का कहना है, ‘ मैं अपने इस फैसले से काफी उत्साहित हूं. मैंने रेसलिंग छोड़ कर इस इवेंट को इसलिए चुना है ताकि मैं मिक्स्ड मार्शल आर्ट में देश की पहली वर्ल्ड चैंपियन बन सकूं.’ 24 साल की ऋतु ते बेहद प्रतिभाशाली महिला रेसलर माना जाता है. वह 48 किलोग्राम कै कैटेगरी में अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप का सिल्वर मेडल जात चुकी हैं. ऋतु के फैसले के फेडरेशन को तगड़ा झटका लगा है. उसे एक अधिकारी का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि ऋतु ने इतनी शानदार संभावनाओं वाले करियर को छोड़कर यह फैसला लिया है और अब उनके लिए रेलसिंग में वापस आने के रास्ते बंद हो तुके हैं. ऋतु के परिवार को दोनों बड़ी बहनों यानी गीता और बबिता की कामयाबी पर दंगल के नाम से फिल्म भी बन चुकी है जिसमें मशहूर अभिनेता आमिर खान ने उनके पिता की भूमिका निभाई थी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2tDI8QE
via

योजना बनाकर भी नहीं की बीसीसीआई ने पाकिस्तान पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'...

पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने भी पाकिस्तानी क्रिकेट पर एक सर्जिकल स्ट्राइक करने की प्लानिंग बनाई थी लेकिन बाद में इसे अमल में नहीं लाया गया. समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इस आतंकी हमले के बद देश भर में बने पाकिस्तान विरोधी माहौल के मद्देनजर बीसीसीआई ने इस पहलू पर भी विचार किया था कि क्यों ना पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में खेलने वाले विदेशी क्रिकेटर्स को आईपीएल या पीएसएल में से किसी एक टूर्नामेंट में खेलने विकल्प नोटिस दिया जाए, हालांकि बाद में सुप्रीम को कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए ने तमाम पहलुओं पर विचार करने के बाद इस फैसला को नहीं लिया. खबर के मुताबिक इस फैसले में इस बात पर भी गौर किया गया कि इससे आईपीएल की टीमों को हित प्रभावित हो सकते है जिन्होंने भारी-भरकम रकम खर्च करके  इन खिलाड़ियों को खरीदा है. साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, सुनील नरैन कार्लोस ब्रेथवेट के अलावा कॉलिन इनग्रैम और आंद्रे रसैल ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल की रौनक बढ़ाने का साथ साथ पीएसएल में भी खेलते हैं. बीसीसीआई ने पाकिसतान को इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग-थलग करने के लिए आईसीसी से गुजारिश भी की है और इसी साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने का फैसला भारत सरकरा पर छोड़ दिया है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2H3lxF2
via

अब इंग्लैंड की टी20 लीग में भी खेलेंगे एबी डिविलियर्स...

एबी डिविलियर्स ने टी20 ब्लास्ट में खेलने के लिए इंग्लिश काउंटी टीम मिडिलसेक्स के साथ अनुबंध किया है. क्लब ने सोमवार को यह घोषणा की. मिडिलसेक्स के मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ ने इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज के रूप में दूसरा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टीम से जोड़ा है. इससे पहले क्लब ने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान के टी20 के लिए टीम से जुड़ने की घोषणा की थी.   MIDDLESEX SIGN AB DE VILLIERS We are thrilled to announce that @ABdeVilliers17 has signed for Middlesex to play in this year's @VitalityBlast! We can't wait to see him in action this Summer! #ABsigns #TeamMiddlesex Full story https://t.co/fjuXXd1AMM pic.twitter.com/77nGkp0QxL — Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) February 25, 2019 35 वर्षीय डिविलियर्स पहले सात दौर के लिए उपलब्ध रहेंगे और अगर जरूरी हुआ तो टूर्नामेंट के बाद के चरण में भी खेलेंगे.  डिविलियर्स आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद इसके प्रत्येक टूर्नामेंट में खेले हैं.   Mr. 360 @ABdeVilliers17 is heading to England's T20 Blast! https://t.co/8FMyFd0mep — ICC (@ICC) February 25, 2019 उन्होंने कहा, ‘मैं शुरू से ही काउंटी क्रिकेट में खेलना चाहता था और अब मिडिलसेक्स से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं. लार्ड्स में खेलना हमेशा सम्मान की बात होती है.’ डिविलिर्स ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था और माना जा रहा था कि अब वह दुनिया की तमाम टी20 लीग्स में खेलेंगे.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2U9DJR8
via