Saturday 31 October 2020

इंडियन आर्मी ने खुद के लिए बनाया वॉट्सऐप जैसा ऐप तो भारत में पबजी का पूरी तरह से गेम ओवर, पढें इस हफ्ते के ऐप अपडेट

आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।

1. भारत में लॉन्च हुई एपल वन सर्विस

  • एपल ने अपनी नई सर्विस एपल वन को भारत समेत कई देशों में लॉन्च कर दिया है, कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इसकी घोषणा की। एपल वन एक सब्सक्रिप्शन बंडल है, जिसमें एपल म्यूजिक, टीवी प्लस, आर्केड और आईक्लाउड स्टोरेज सर्विसेस शामिल हैं। एपल वन की कीमत 195 रुपए प्रति माह ( इंडिविजुअल के लिए) और 365 रुपए प्रति माह (फैमिली के लिए) है। अब भारतीय यूजर इसे साइन अप कर सकते हैं।
  • एपल वन के इंडिविजुअल प्लान में एपल म्यूजिक, एपल टीवी प्लस, एपल आर्केड और 50 जीबी आईक्लाउड स्टोरेज शामिल है। यदि आप एपल वन फैमिली में अपग्रेड करते हैं, तो आपको 200GB का आईक्लाउड स्टोरेज मिलता है, और सभी बेनेफिट्स को फैमिली शेयरिंग के हिस्से के रूप में परिवार के 6 सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके और यूएस में एक तीसरा टियर उपलब्ध है - एपल वन प्रीमियर (2,236 रुपए प्रति माह) - जिसमें एपल न्यूज प्लस और नया एपल फिटनेस प्लस (अभी लॉन्च किया जाना) और 2 टीबी तक का iCloud स्टोरेज मिलता है।

2. भारत में पबजी का पूरी तरह से गेम ओवर

  • पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट 30 अक्टूबर यानी आज से भारत में पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है। कंपनी ने एक सोशल मीडिया पर इस बात की सूचना दी। यह सरकार द्वारा लोकप्रिय बैटल रोयाल गेम के बैन होने के दो महीने बाद होने जा रहा है।
  • बता दें कि सितंबर की शुरुआत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट के साथ अन्य 116 ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया गया था। सरकार ने इस ऐप्स को बंद करने की वजह चीन से सुरक्षा खतरों को बताया था।

फिर वापसी कर सकती है पबजी!

  • भारत में पबजी गेम के पब्लिशिंग राइट्स दक्षिण कोरियाई कंपनी ब्लूहोल स्टूडियो ने चीन की कंपनी टेनसेंट गेम्स को दे दिए थे, लेकिन भारत सरकार के आदेश के बाद ब्लूहोल स्टूडियो ने टेनसेंट के साथ काम करने से इंकार कर दिया। अब पबजी मोबाइल के पब्लिशिंग राइट्स फिर से पबजी कॉरपोरेशन को मिल जाएंगे।
  • पबजी कॉरपोरेशन ने कहा है कि 2 दिसंबर तक कंपनी भारत में इस गेम के राइट्स दक्षिण कोरियाई गेमिंग कंपनी क्रॉफ्टन इंक को दे देगी। ताकि देश में पबजी की सेवाएं जारी रह सके। क्रॉफ्टन इंक पहले की तरह ही निजी जानकारी का इस्तेमाल करेगा और उसे अपने पास रखेगा।

3. भारतीय सेना ने खुद के लिए बनाया वॉट्सऐप जैसा ऐप SAI

  • भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत मुहीम के तहत, भारतीय सेना ने 'सिक्योर एप्लीकेशन फॉर द इंटरनेट (SAI)' नाम की एक सुरक्षित मैसेजिंग एप्लिकेशन को डेवलप और लॉन्च किया है। यह एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर एंड-टू-एंड सिक्योर वॉयस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सर्विसेस को सपोर्ट करता है। गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा की।
  • यह ऐप कमर्शियली रूप से उपलब्ध मैसेजिंग ऐप जैसे वॉट्सऐप, टेलीग्राम, संवाद और जीआईएमएस (GIMS) की तरह ही है और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का उपयोग करता है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि- साई लोकल-इन-हाउस सर्वर और कोडिंग के साथ सुरक्षा सुविधाओं पर काम करता है, जिसे उपयोगिता के अनुसार बदला जा सकता है। फिलहाल ये गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

4. अवास्ट ने प्ले स्टोर पर 21 मलेशियस गेमिंग ऐप की पहचान की

  • गेमिंग के शौकीन हैं तो अब आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। अवास्ट ने गूगल प्ले स्टोर में 21 मलेशियस गेमिंग ऐप की पहचान की है, जिनमें एडवेयर (adware) जैसे विशेषताएं मिली हैं। प्ले स्टोर पर ये गेम्स खुद को मजेदार और टाइमपास के रूप में पेश करते हैं, लेकिन वास्तव में अनचाहे और जबरन विज्ञापन प्रदर्शित करते हैं, जो यूजर को इसी तरह के अन्य ऐप्स और गेम्स डाउनलोड करने के लिए आकर्षित करते हैं। लगभग सभी गेम अभी भी डाउनलोड के लिए गूगल प्ले स्टोर में मौजूद हैं।
  • अवास्ट द्वारा पहचाने गए ये 21 ऐप और गेम्स एडवेयर की श्रेणी में आते हैं। हालांकि, ये ऐप और गेम्स डेटा चोरी नहीं करते हैं या अन्य संवेदनशील गतिविधि नहीं करते हैं, लेकिन फिर भी रेवेन्यू जनरेट करने के लिए ये यूजर को जबरन में विज्ञापन दिखाते हैं। एक बार जब ये ऐप एंड्रॉयड डिवाइस पर इंस्टॉल हो जाते हैं, उसके बाद ये अपना काम करना शुरू कर देते हैं। सेंसर टॉवर के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक इन ऐप और गेम्स को लगभग आठ मिलियन (80 लाख) बार डाउनलोड किया जा चुका है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indian Army has created an app like WhatsApp for itself, PUBG is completely game over in India, read this week's app update


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oI3yaF

जल्द ही भारतीय सडकों पर दौड़ती नजर आएगी महिंद्रा e-KUV100, जानिए फुल चार्ज में कितना चलेगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फरवरी में 2020 ऑटो एक्सपो में रेगुलर KUV NXT पर बेस्ड इलेक्ट्रिक KUV100 का ग्लोबल प्रीमियर किया था। कंपनी ने बताया था कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपए होगी। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग नहीं हो पाई। इंटरनेट पर सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले महीनों में छोटी एसयूवी महिंद्रा e-KUV100 के पहले बैच को रोलआउट कर सकती है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा eXUV300 को कंपनी अगले साल की दूसरी छमाही के दौरान लॉन्च करेगी।


महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पवन गोयनका ने Treo Zor इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लॉन्च के दौरान e-KUV100 के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी डीलरशिप के लिए डिस्पैच शुरू करने पर काम कर रही है और यह अगले तीन महीनों के भीतर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। e-KUV100 ब्रांड के इलेक्ट्रिक लाइनअप का हिस्सा है क्योंकि कई अन्य ईवी भी पाइपलाइन में है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. सिंगल चार्ज में 370 किमी. से ज्यादा चलेगी महिंद्रा eXUV300, जानिए लॉन्चिंग डेट और कीमत

2. देश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली कार का सफल ट्रायल हुआ, 250km तक की रेंज मिलेगी

3. मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रही हुंडई, जानिए लॉन्चिंग डेट और कीमत

4. भारतीय सड़कों पर धूम मचा रहे हैं ये 7 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, कीमत एक लाख से शुरू

5. जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये 10 इलेक्ट्रिक कारें, सिंगल चार्ज में 470 किमी. तक चलेगी

महिंद्रा e-KUV100: खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • महिंद्रा का पहले इन-हाउस इलेक्ट्रिक वाहन में एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक दिया जाएगा, जो फास्ट चार्जर पर प्लग होने पर केवल 55 मिनट में 80 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज करने में सक्षम है। महिंद्रा e-KUV100 में रेगुलर IC-engined मॉडल की तुलना में थोड़ा-बहुत ही अंतर है। KUV NXT के कारण बाजार में एक नए माइक्रो एसयूवी सेगमेंट शुरू हुआ था।
  • यह मॉड्यूलर MESMA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें 15.9 kWh की बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 54 पीएस का पावर और 120 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसमें 147 किमी की रेंज मिलेगी।
  • इक्विपमेंट लिस्ट की बात करें तो, इसमें सात इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, लोकेशन ट्रैकिंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पवन गोयनका ने Treo Zor इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लॉन्च के दौरान e-KUV100 के बारे में बताया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mEkYmJ

Syska SW100 Review: कैसी है 2,299 रुपये वाली यह मेड इन इंडिया स्मार्टवॉच?

Syska SW100 Review: सिस्का के इस स्मार्टवॉच का मुकाबला रियलमी वॉच, एंब्रेन स्मार्टवॉच और अमेजफिट की स्मार्टवॉच से है। Syska SW100 स्मार्टवॉच को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है तो आइए रिव्यू में जानते हैं कैसी है यह मेड इन इंडिया स्मार्टवॉच?

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/37XTHrx

त्यौहार पर घर लाना हो नया स्कूटर, तो ये 5 हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन, सबसे सस्ता 61 हजार का

स्कूटर सेगमेंट भारत में टू-व्हीलर बिजनेस का एक बड़ा हिस्सा है और इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था लॉकडाउन खुलने के बाद धीरे-धीरे उबर रही है। जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने से बचने चाहते हैं उनके लिए स्कूटर सबसे सस्ता विकल्प है।
इसलिए, आज हमने पांच पॉपुलर स्कूटरों की लिस्ट तैयार की है, जो इस फेस्टिव सीजन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। नीचे देखें लिस्ट...

1. सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125)

  • एक्सेस 125 वह प्रोडक्ट है जिसने भारतीय बाजार में सुजुकी की किस्मत बदल दी है। यह सुजुकी का अब तक का सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट है और यह पिछले कुछ सालों से लोगों के बीच पॉपुलर बना हुआ है।
  • एक्सेस 125 स्पोर्ट्स एक स्ट्रेट-फॉर्वर्ड डिजाइन है, इसमें कोई अनावश्यक फीचर्स नहीं हैं, और यह बहुत तेज और सुखद 125 सीसी इंजन से लैस है, जो इसे बीएस 6 अवतार में अपने कॉम्पीटिटर्स से बेहतर बनाता है।
  • बीएस 6 के लिए इसमें फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है, जो एक्सेस को पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाता है। सबसे खास बात यह भी है कि इसकी कीमत काफी प्रतिस्पर्धी है। यदि आप एक तेज, नो-नॉनसेंस स्कूटर चाहते हैं, तो एक्सेस 125 एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
  • कीमत: 67,100-71,700 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 8.7hp@6,750rpm
  • टॉर्क: 10Nm@5,500rpm

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. टीवीएस ने एनटॉर्क 125 को एवेंजर्स इंस्पायर्ड थीम के साथ लॉन्च किया, कीमत 83327 रुपए

2. हीरो ने स्टाइलिश लुक के साथ प्लेजर का नया एडिशन लॉन्च किया, इसमें डुअल-टोन कलर और बैकरेस्ट मिलेगा

3. देश के सबसे ज्यादा माइलेज वाले 5 स्कूटर, ये 1 लीटर पेट्रोल में 65km तक दौड़ेंगे; अभी खरीदने पर कई ऑफर्स भी मिलेंगे

2. टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125)

  • यह टीवीएस का एक बेहतरीन स्कूटर है। बीएस 6 में अपडेट होने के बाद इसके परफॉर्मेंस में थोड़ा गिरावट जरूर आई है लेकिन फिर भी इसमें चलाने में बहुत मजा आता है।
  • एनटॉर्क में डिटेल्ड एलसीडी डिस्प्ले और नेविगेशन सपोर्ट करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। बीएस 6 के लिए इसे फ्यूल इंजेक्शन भी मिलता है, जबकि नया एनटॉर्क रेस ए़डिशन अब एक फंकी-लुक फुल एलईडी हेडलाइट के साथ आता है।
  • एनटॉर्क की कीमत काफी अच्छी है, और मुख्य रूप से यह भारत के कुछ स्कूटरों में से एक है जिसमें घुटनों और हैंडलबार के बीच पर्याप्त जगह मिल जाती है, जो लंबे राइडर को कंफर्टेबल राइड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। बीएस 6 में अपडेट होने के बाद यह पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट भी हो गया है।
  • कीमत: 65,975-72,455 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 124.8 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 9.38hp@7,000rpm
  • टॉर्क: 10.5Nm@5,500rpm

3. सुजुकी बर्गमैन (Suzuki Burgman)

  • सुजुकी इंडिया केवल बाजार के लिए पर्पज-बिल्ट मॉडल बनाने का प्रयास करता है और बर्गमैन स्ट्रीट उनमें से एक है। सुजुकी ने लोगों के लिए एक मैक्सी-स्कूटर लाने की कोशिश की है, जिसमें बिल्कुल अलग दिखने वाला बॉडी-वर्क है, जो एक्सेस 125 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
  • लुक्स की बात करें तो यह प्रीमियम और महंगा दिखने वाला स्कूटर है। यह टॉप-स्पेक एक्सेस की तुलना में इसकी कीमत 6,200 रुपए ज्यादा है। जिसमें एक बड़ी सीट वाला और एक बड़ा स्मार्ट दिखने वाला स्कूटर मिलता है।
  • हालांकि, बर्गमैन स्ट्रीट को तीसरे नंबर पर इसलिए स्थान दिया है क्योंकि वास्तव में इसमें लंबे राइडर्स के लिए पर्याप्त स्पेस नहीं है क्योंकि हमने पाया है कि गाड़ी टर्न करते समय राइडर के घुटने हैंडलबार से टकराते हैं।
  • कीमत: 77900 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 8.7hp@6,750rpm
  • टॉर्क: 10Nm@5,500rpm

4. अप्रिलिया एसआर 160 (Aprilia SR 160)

  • अप्रिलिया एसआर 150 को लॉन्च हुए चार साल हो चुके हैं, और हमें लगता है कि यह अभी भी सबसे स्टाइलिश और स्पोर्टी दिखने वाला स्कूटर है।
  • एसआर में हमें अलग राइडिंग स्टाइल मिलती है, जिसके लिए इसके 14 इंच व्हील्स और बड़े व्हीलबेस को धन्यवाद देना चाहिए, जो कई कम्युटर मोटरसाइकिलों से भी अधिक लंबा है।
  • इसमें एक कठोर सस्पेंशन सेटअप, फर्म ब्रेक और एक पेपी मोटर मिलती है। इसमें आपको सबसे स्पोर्टी स्कूटर-राइडिंग का एक्सपीरियंस मिलता है।
  • अभी हाल ही में, अप्रिलिया ने भी एसआर को बीएस 6 नियमों को पूरा करने के लिए एक नया 160 सीसी इंजन दिया है, और स्कूटर को अब एसआर 160 कहा जाता है, हालांकि इसमें बाकी का प्लेटफॉर्म वैसा ही है।
  • इसमें क्रमशः 11.1hp और 11.6Nm का पावर आउटपुट मिल जाता है, जो इसे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे शक्तिशाली स्कूटर बनाते हैं।
  • कीमत: 1.04-1.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 160 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 11hp@7,600rpm
  • टॉर्क: 11.6Nm@6,000rpm

5. टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)

  • टीवीएस जुपिटर को इस लिस्ट में लाने का कारण यह है कि यह उन सभी लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जो एक प्रैक्टिकल स्कूटर चाहते हैं।
  • जुपिटर में न सिर्फ एक अच्छा इंजन मिल जाता है बल्कि सस्पेंशन और कंफर्ट के मामले में भी यह दूसरे मॉडल्स पर बढ़त बनाता है। इसके दोनों पहिए 12-इंच के हैं।
  • जुपिटर में कई ऐसे फीचर्स है, जिसे होंडा एक्टिवा में आने में सालों लग गए। जुपिटर में टेलिस्कोपिक फोर्क, 12-इंच का फ्रंट व्हील और एक बाहरी फ्यूल-फिलर कैप है।
  • कीमत: 61,499-67,911 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 109 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 7.45hp@7,000rpm
  • टॉर्क: 8.4Nm@5,500rm


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top scooters to buy this festive season|Want To Buy a New Scooter On This Festive Season, These 5 Can Be The Best Option, Starting Price 61 thousand Rupees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37WqNrC

घर की सुरक्षा के लिए 8 मेगापिक्सल वाले बेस्ट CCTV कैमरे

अब लोग अपने घरों में भी CCTV लगावा रहे हैं, लेकिन बाजार में मौजूद अधिकतर CCTV कैमरे का मेगापिक्सल काफी कम होता है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको चार ऐसे CCTV कैमरे के बारे में बताएंगे जिनमें 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3oLJYdB

Apple One सर्विस भारत में हुई लॉन्च, जानें इसके बारे में

395 रुपये वाले फैमिली पैक में Apple Music, Apple TV+, Apple Arcade और iCloud की 200 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फैमिली पैक में छह लोगों के साथ आईडी शेयर की जा सकेगी। 

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3oFtXWG

चीन ने वायु प्रदूषण के लिए iPhone 12 के प्रोडक्शन को ठहराया जिम्मेदार

मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन के कई शहरों में आईफोन के 12 के प्रोडक्शन के कारण वायु प्रदूषण में इजाफा हो रहा है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2TBVbPP

भारत में लॉन्च हुई एपल वन सर्विस, एक महीने मुफ्त में कर सकेंगे इस्तेमाल, जानिए साइन-अप की पूरी प्रोसेस

एपल ने अपनी नई सर्विस एपल वन को भारत समेत कई देशों में लॉन्च कर दिया है, कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इसकी घोषणा की। एपल वन एक सब्सक्रिप्शन बंडल है, जिसमें एपल म्यूजिक, टीवी प्लस, आर्केड और आईक्लाउड स्टोरेज सर्विसेस शामिल हैं। एपल वन की कीमत 195 रुपए प्रति माह ( इंडिविजुअल के लिए) और 365 रुपए प्रति माह (फैमिली के लिए) है। अब भारतीय यूजर इसे साइन अप कर सकते हैं।

एपल वन के इंडिविजुअल प्लान में एपल म्यूजिक, एपल टीवी प्लस, एपल आर्केड और 50 जीबी आईक्लाउड स्टोरेज शामिल है। यदि आप एपल वन फैमिली में अपग्रेड करते हैं, तो आपको 200GB का आईक्लाउड स्टोरेज मिलता है, और सभी बेनेफिट्स को फैमिली शेयरिंग के हिस्से के रूप में परिवार के 6 सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके और यूएस में एक तीसरा टियर उपलब्ध है - एपल वन प्रीमियर (2,236 रुपए प्रति माह) - जिसमें एपल न्यूज प्लस और नया एपल फिटनेस प्लस (अभी लॉन्च किया जाना) और 2 टीबी तक का iCloud स्टोरेज मिलता है।

एपल वन के लिए कैसे साइन-अप करें...

  • साइन-अप करने के लिए, ऐप स्टोर पर जाएं, फिर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। इसके बाद सब्सक्रिप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद 'Get Apple One' के तहत 'Try it now' पर टैप करें।
  • अब आप एपल वन का एक महीने मुफ्त ट्रायल ले सकेंगे, एक महीने बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. एपल ने म्यूजिक टीवी चैनल लॉन्च किया, यहां 24 घंटे पॉपुलर म्यूजिक वीडियो देख पाएंगे; जानिए कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल?

2. एपल यूजर्स को महंगा पड़ेगा ऐप्स और इन-ऐप खरीदारी करना, कंपनी ने भारत समेत पांच देशों में बढ़ाई ऐप स्टोर की कीमतें

3. सर्च पर गूगल की दादागिरी खत्म करेगा एपल! बना रहा है गूगल का विकल्प

व्यक्तिगत रूप से, इन सभी सेवाओं के लिए सदस्यता बहुत अधिक है।

  • एपल म्यूजिक की कीमत स्टूडेंट्स के लिए प्रति माह 49 रुपए प्रति माह, इंडिविजुअल के लिए 99 रुपए प्रति माह है और फैमिली (6 सदस्यों) के लिए 149 रुपए प्रति माह है।
  • एपल टीवी प्लस और एपल आर्केड दोनों के लिए 99 रुपए प्रति माह है, जिसमें फैमिली शेयरिंग शामिल है।
  • iCloud के लिए 75 प्रति माह (50GB), 219 रुपए प्रति माह (200GB) और 749 रुपए प्रति माह (2TB) है।
  • एपल न्यूज प्लस और एपल फिटनेस प्लस दोनों के लिए 745 रुपए प्रति माह है, जिसमें फैमिली शेयरिंग शामिल है।
  • एपल वन इंडिविजुअल के साथ 177 रुपए और एपल वन फैमिली के साथ 201 रुपए प्रति माह और एपल वन प्रीमियर के साथ 1863 रुपए प्रति माह की बचत करते हैं।
  • यह लाभ केवल तभी मिलेगा जब आप सब्सक्रिप्शन बंडल में शामिल हर सर्विस के लिए साइन अप करते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple One launched in India, can be used for one month for free, know the whole process of sign-up


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Jmheb

हीरो एक्सट्रीम 160R पर मिल रहा है कुल 14500 रुपए का डिस्काउंट, जानिए क्या है पूरी डील और ऑफर की लास्ट डेट

हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 160R मोटरसाइकिल को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। फेस्टिव सीजन में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी इस पर काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

पेटीएम से भुगतान करने पर ज्यादा कैश बैक

  • हीरो की तरफ से बाइक पर 2,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 3 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 2,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। साथ ही डेबिट कार्ड या आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और पेटीएम से भुगतान करने पर 7500 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • सभी को जोड़ लिया जाए, तो हीरो एक्सट्रीम 160R पर कुल 14500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर सिर्फ 17 नवंबर तक लागू है।
  • अगर आप एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हीरो एक्सट्रीम 160R आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है।
  • नेकेड स्ट्रीटफाइटर लाइटवेट चेसिस, रिफाइंड इंजन और स्लीक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

बाइक में क्या है खास?

  • एक्सट्रीम 160R में 160 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है।
  • इंजन 8,500 आरपीएम पर 15 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 6,500 आरपीएम पर दिया गया 14 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसे पांच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
  • इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 4.7 सेकंड का समय लगता है।
  • बाइक में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम, शार्प एलईडी हेडलैंप, हजार्ड लाइट स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, स्पोर्टी बॉडी पैनल, कॉम्पैक्ट रियर सेक्शन और जैसे फीचर्स से लैस है।
  • एक्सट्रीम 160R के सिंगल डिस्क वैरिएंट की कीमत 1.02 लाख रुपए जबकि डुअल डिस्क वैरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपए है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम)।
  • बाजार में हीरो एक्सट्रीम 160R का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 160 4V, होंडा X-Blade, सुजुकी जिक्सर, बजाज पल्सर NS 160 से है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hero Extreme 160R is Getting a Total Discount of 14500 Rupees, Know Complete Deal and Last Date


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eeSblD

Friday 30 October 2020

चाकू की तरह तेज है iPhone 12 के किनारे, कट जा रही है लोगों की उंगली

एपल ने हाल ही में iPhone 12 सीरीज को लॉन्च किया है जिसके किनारे आईफोन 11 सीरीज की तरह राउंड नहीं, बल्कि आईफोन 4 की तरह है। आईफोन 12 के किनारे किसी बॉक्स के किनारे की तरह हैं। आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी के फ्रेम एल्यूमीनियम के हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2HOFhiw

WhatsApp पर हर रोज भेजे जा रहे 100 अरब मैसेज: मार्क जुकरबर्ग

दुनिया के करीब 2.5 अरब लोग प्रतिदिन किसी-ना-किसी रूप में फेसबुक के किसी एक या अधिक एप का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनमें व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर शामिल हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3oFaXYm

शॉपिंग का सही मौका! फोन-कपड़े-कार और होम अप्लायंसेस पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, देखें लिस्ट

दिवाली नजदीक है और कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देने में व्यस्त है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स भी बैक-टू-बैक सेल आयोजित कर रही है और लोग इसका जमकर फायदा भी उठा रहे हैं।

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में नई गाड़ी या गैजेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार नीचे दिए ऑफर्स जरूर पढ़ लें। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहां एक ही जगह पर आपको लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारी मिल जाएगी...

सबसे पहले बात करते हैं टेक सेगमेंट की...

फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल शुरू हो चुकी है। सेल में स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल के दौरान स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन, एक्सचेंज ऑफर और कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन दिया जा रहा है।

1. सैमसंग गैलेक्सी F41
शुरुआती कीमत: 15499 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • फोन पर कंपनी 14850 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन, एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक और फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्लान पर 4650 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। (एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
  • फोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी तक का स्टोरेज, 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 6000 एमएएच बैटरी, 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

2. वीवो वी20
शुरुआती कीमत: 24990 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • फोन पर 16850 रुपए का एक्सचेंज बोनस, एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन (2083 रुपए प्रति माह) समेत कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • फोन में 256 जीबी तक का स्टोरेज, 8 जीबी रैम, 44 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 4000 एमएएच बैटरी मिलती है।

3. एपल SE(2020)
शुरुआती कीमत: 32999 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • फोन पर 14350 रुपए का एक्सचेंज बोनस, एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन (2750 रुपए से शुरू) समेत कई तरह के ऑफर्स दे रही है।
  • फोन में 256 जीबी तक का स्टोरेज, 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले, A13 बायोनिक प्रोसेसर, वॉटर-डस्ट रेजिस्टेंट, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

4. आईफोन XR
शुरुआती कीमत: 39999 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • फोन पर 14350 रुपए का एक्सचेंज बोनस, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन (3334 रुपए प्रति माह से शुरू), एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक समेत कई तरह के अन्य ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले, 256 जीबी तक का स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा, 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

5. एलजी G8X (डुअल स्क्रीन)
शुरुआती कीमत: 24990 रुपए

  • फोन पर 14850 रुपए का एक्सचेंज बोनस, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5% ऑफ समेत कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • फोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज. 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस G-OLED डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी।

सेल में कैटेगरी वाइज डिस्काउंट

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज 80% तक
फैशन 50-80% तक
टीवी एंड अप्लायंसेस 75% तक
ब्यूटी, टॉय और अन्य 99 रुपए से शुरू
फर्नीचर 75% तक
होम एसेंशियल 99 रुपए से शुरू

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज के डिस्काउंट

लैपटॉप एंड डेस्कटॉप 55% तक
हेडफोन एंड स्पीकर्स 80% तक
मोबाइल कवर एंड स्क्रीन गार्ड 129 रुपए से शुरू
स्टाइलिंग एंड हेल्थ केयर गैजेट 299 रुपए से शुरू
स्मार्ट वियरेबल्स एंड डिवाइस 70% तक
लैपटॉप एक्सेसरीज 80% तक
टैबलेट 4999 रुपए से शुरू
पावर बैंक 75% तक
डेटा स्टोरेज डिवाइस 70% तक
कैमरा एंड एक्सेसरीज 80% तक
प्रिंटर, मॉनिटर और अन्य 1999 रुपए से शुरू

अमेजन पर भी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है। सेल में कैटेगरी वाइज डिस्काउंट

मोबाइल एंड एक्सेसरीज 40% तक
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज 60% तक
होम एंड किचन 80% तक
क्लोदिंग और फुटवेयर 80% तक
टीवी एंड अप्लायंसेस 75% तक+ नो-कॉस्ट ईएमआई एंड एक्सचेंज

अमेजन पर बेस्ट मोबाइल डील

मॉडल MRP ऑफर प्राइस
आईफोन 11 64300 रु. 49999 रु.
वनप्लस 8 41999 रु. 39999 रु.
रेडमी नोट 9 प्रो 14999 रु. 12999 रु.
गैलेक्सी M51 28999 रु. 22499 रु.
ओप्पो A52 20999 रु. 15990 रु.

ये भी पढ़ सकते हैं...

ऑटो सेगमेंट में मिल रही है ये डिस्काउंट

1. इन 10 सेडान पर मिल रहा है 2.66 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडल डिस्काउंट
1. होंडा सिविक 2.66 लाख रु.
2. फॉक्सवैगन वेंटो 1.60 लाख रु.
3. हुंडई एलांट्रा 1 लाख रु.
4. टोयोटा यारिस 60 हजार रु.
5. मारुति डिजायर 44 हजार रु.
6. मारुति सियाज 40 हजार रु.
7. टाटा टिगोर 40 हजार रु.
8. होंडा अमेज 38 हजार रु.
9. होंडा सिटी 36 हजार रु.
10. हुंडई ऑरा 30 हजार रु.

2. इन 10 हैचबैक पर मिल रहा है 75 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल डिस्काउंट
1. हुंडई एलीट i20 75 हजार रु.
2. फॉक्सवैगन पोलो 68500 रु.
3. हुंडई ग्रैंड i10 60 हजार रु.
4. होंडा जैज 62 हजार रु.
5. मारुति सेलेरियो 53 हजार रु.
6. डैटसन गो 40म हजार रु.
7. मारुति इग्निस 50 हजार रु.
8. हुंडई सेंट्रो 45 हजार रु.
9. मारुति एस-प्रेसो 48 हजार रु.
10. मारुति स्विफ्ट 40 हजार रु.

3. टोयोटा की इन तीन मॉडल्स पर 65 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल कुल डिस्काउंट
1. ग्लैंजा (V) 30 हजार रु.
2. यारिस 60 हजार रु.
3. इनोवा क्रिस्टा 65 हजार रु.

नोट- वाहनों पर दी गई डिस्काउंट की राशि हर शहर में अलग हो सकती है। अपने शहर के ऑफर्स जानने के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Perfect Shopping Opportunity! From Phones, Clothes, Cars to Home Appliances, You Are Getting Big Discounts, See List


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34HzALT

सात दिन बाद लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350, जानिए फीचर्स-स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन की डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड 6 नवंबर को थंडरबर्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर मिटीओर 350 करेगी। लॉन्चिंग से पहले ही बाइक के बारे में कई तरह की डिटेल्स सामने आ चुकी हैं, जिसमें वैरिएंट, इक्विपमेंट, स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक शामिल हैं। हालांकि वास्तविक कीमत के लिए 6 नवंबर तक इंतजार करना होगा। बाजार में होंडा हाइनेस सीबी 350 को इसका सबसे क्लोज कॉम्पीटिटर कहना गलत नहीं होगा।ह हाल ही में कंपनी ने इसका वीडियो टीजर भी जारी किया है।

रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350: वैरिएंट्स

  • पहले ब्रोशर लीक से पता चला है कि मिटीओर 350 तीन वैरिएंट - फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में उपलब्ध होगी। इन तस्वीरों ने हमें बाइक में मिलने वाले इक्विपमेंट और कलर ऑप्शन के बारे में अच्छा खासी जानकारी दे दी है।
  • इन लीक्स के मुताबिक, अच्छी बात यह है कि तीनों वैरिएंट्स में ब्लूटूथ-इनेबल्ड जीपीएस सिस्टम होगा जिसे कंपनी 'ट्रिपर नेविगेशन' कह रही है। टॉप-स्पेक सुपरनोवा वैरिएंट में विंडस्क्रीन और डुअल-टोन कलर स्कीम भी दी गई है। ब्रोशर ने यह भी पुष्टि की कि मिटीओर 350 को अपने डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर गियर पोजिशन इंडिकेटर मिलेगा।

रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350: स्पेसिफिकेशन

दूसरे ब्रोशर लीक ने हमें बाइक में मिलने वाले मैकेनिकल्स के बारी में हिंट दिया।
  • दूसरे ब्रोशर लीक ने हमें बाइक में मिलने वाले मैकेनिकल्स के बारी में हिंट दिया। ब्रोशर के मुताबिक, मिटीओर 350 में पावर देने के लिए इसमें 350 सीसी का इंजन होगा, जिससे 20.5 हॉर्स पावर और 27 एनएम का टार्क मिलने की उम्मीद है। बता दें कि, थंडरबर्ड 350 में 19.8 हॉर्स पावर और 28 एनएम का टॉर्क मिलता है। ब्रोशर में यह भी कहता है कि इंजन में अभी भी एक लंबी-स्ट्रोक यूनिट होगी जो थंपिंग एग्जॉस्ट साउंड की सुविधा जारी रखेगा।
  • इसके अलावा, लीक हुए ब्रोशर से यह भी पता चलता है कि मिटीओर 350 में रिवाइज्ड गियरबॉक्स मिलेगा। कहा जा रहा है कि इसमें लाइटर क्लच पुल और स्मूदर शिफ्ट मिलेंगे। एक बड़ी खासियत यह भी होगी कि मिटीओर 350 में एक डबल-क्रैडल फ्रेम का उपयोग किया जाएगा।
  • मोटरसाइकिल 6-स्टेप एडजस्टेबल डुअल रियर शॉकर्स के साथ 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स को स्पोर्ट करेगी, फ्रंट में 100/90 टायर और रियर में 140/70 टायर है। इसमें फ्रंट व्हील में 19 इंच जबकि रियर में 17 इंच का व्हील मिलेगा।
  • डुअल-चैनल एबीएस भी पेश किया जाएगा। मिटीओर में सात कलर ऑप्शन मिलेंगे- जिसमें फायरबॉल येलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर रेड मेटेलिक, स्टेलर ब्लैक मैट, स्टेलर ब्लू मेटेलिक, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू शामिल हैं।

ये भी पढ़ सकते हैं...

रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350: संभावित कीमत

इस ब्रोशर में सामने आई कीमत की जानकारी।
  • अप्रैल 2020 में मिटीओर 350 को लेकर एक लीक हुआ था, जो मिटीओर 350 के लिए एक ऑनलाइन कॉन्फिग्रेशन टूल के रूप में दिखाई दिया था। कॉन्फिग्रेशन टूल की तस्वीरों ने कुछ इक्विपमेंट्स से लैस फायरबॉल वैरिएंट को शोकेस किया था, जिसमें इसकी एक्स-शोरूम 1,68,550 रुपए दिखाई गई थी।
  • हालांकि, हम यह नहीं मानते हैं कि यह इस कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। सभी मैकेनिकल्स और टेक्नोलॉजिकल एडवांस्टमेंट को देखते हुए कहा जा सकता है कि मिटीओर 350 निश्चित रूप से क्लासिक 350 से महंगी होगी और कंपनी के लाइन-अप में हिमालय के करीब होगी। यह भी कहा जा सकता है कि एंट्री-लेवल फायरबॉल और टॉप-स्पेक सुपरनोवा वैरिएंट के बीच कीमत का अंतर लगभग 10,000-15,000 रुपए हो सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Everything To Know About Royal Enfield Meteor 350| Royal Enfield Meteor 350 Will Launch On 6 November, know Features, Price And Specifications And Color options


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34IWKBU

Portronics ने भारत में लॉन्च किया ब्लूटूथ रिसीवर और ट्रांसमीटर एडाप्टर

यह डिवाइस वायरलेस ट्रांसमीटर और रिसीवर का कॉम्बो पैक है जिसकी मदद से आप अपने कंटेंट को नॉन-ब्लूटूथ डिवाइस पर आसानी से स्ट्रीम कर सकते हैं। ट्रांसमीटिंग मोड, आपके नॉन-ब्लूटूथ डिवाइसेज से ब्लूटूथ हेडफोन और स्पीकर में ऑडियो स्ट्रीम करता है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3mAGpVN

Excitel का बड़ा धमाका, 399 रुपये में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा

Excitel के नए ऑफर के तहत 399 रुपये में आपको 100Mbps का इंटरनेट मिलेगा। खास बात यह है कि इस प्लान में आपको एक महीने तक अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा, हालांकि यह प्लान 399 रुपये प्रति महीने तब होगा जब आप एक साथ 12 महीने का पैक लेते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/35GqgXW

Snapdeal ने लॉन्च की फेस्टिव थीम ई-स्टोर, मिलेगी 80 फीसदी तक की छूट

ई-स्टोर स्नैपडील के उपभोक्ताओं के लिए वन-स्टॉप शॉप की भूमिका निभाएंगे, जहां उन्हें त्योहारों के जश्न से संबंधित सभी सामान मिलेगा। इन ई-स्टोर्स में विभिन्न कीमतों पर प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज उपलब्ध होगी,

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/35OH8fq

नंबर-1 क्वालिटी ब्रांड बना Realme, 60.1% यूजर्स को नहीं जाना पड़ता सर्विस सेंटर

techARC ने ब्रांड क्वालिटी इंडेक्ट रिपोर्ट जारी है जिसमें रियलमी नंबर है। रियलमी को ब्रांड क्वालिटी इंडेक्स में 69.7 अंक मिले हैं। वहीं 67.6  अंकों के साथ वनप्लस और एपल दूसरे तथा तीसरे नंबर पर

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/35NVQ69

आज से भारत में काम नहीं करेगा PUBG मोबाइल; पूरी तरह से हुआ बंद, कंपनी ने कहा-जल्द वापसी करेंगें

पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट 30 अक्टूबर यानी आज से भारत में पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा। कंपनी ने एक पोस्ट में इस बात की सूचना दी। यह सरकार द्वारा लोकप्रिय बैटल रोयाल गेम के बैन होने के दो महीने बाद होने जा रहा है। बता दें कि सितंबर की शुरुआत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट के साथ अन्य 116 ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया गया था। सरकार ने इस ऐप्स को बंद करने की वजह चीन से सुरक्षा खतरों को बताया था।

जानिए क्या कहा पबजी ने ?

भारत में बैन होने के बाद अभी तक पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट केवल गूगल प्ले और एपल ऐप स्टोर से हटा हुआ था। अब आज से इसे भारत में सर्वर लेवल से बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि प्लेयर्स वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का उपयोग करके गेम खेल सकेंगे या नहीं। कंपनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिए से घोषणा करते हुए बताया कि टेनसेंट गेम्स पबजी मोबाइल नॉर्डिक मैप: लिविक और पबजी मोबाइल लाइट दोनों के भारतीय यूजर्स के लिए सभी सेवा और पहुंच को पूरी तरह से बंद कर देगा।

पबजी ऐप नहीं, बीमारी था:किसी ने पिता का सिर काट दिया, किसी ने पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया; पबजी खेलने वालों में हर 4 में से एक भारतीय

फिर वापसी कर सकती है पबजी!

भारत में पबजी गेम के पब्लिशिंग राइट्स दक्षिण कोरियाई कंपनी ब्लूहोल स्टूडियो ने चीन की कंपनी टेनसेंट गेम्स को दे दिए थे, लेकिन भारत सरकार के आदेश के बाद ब्लूहोल स्टूडियो ने टेनसेंट के साथ काम करने से इंकार कर दिया। अब पबजी मोबाइल के पब्लिशिंग राइट्स फिर से पबजी कॉरपोरेशन को मिल जाएंगे।

पबजी कॉरपोरेशन ने कहा है कि 2 दिसंबर तक कंपनी भारत में इस गेम के राइट्स दक्षिण कोरियाई गेमिंग कंपनी क्रॉफ्टन इंक को दे देगी। ताकि देश में पबजी की सेवाएं जारी रह सके। क्रॉफ्टन इंक पहले की तरह ही निजी जानकारी का इस्तेमाल करेगा और उसे अपने पास रखेगा।पबजी मोबाइल ने इस बात को हाइलाइट करते हुए कहा है कि उसने यूजर प्राइवेसी और डेटा को प्रोटेक्ट किया है। साथ ही भारत में पबजी मोबाइल पब्लिश करने के राइट्स भी पबजी कॉर्प के पास वापस आ जाएंगे। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि वह भारत में दोबारा वापसी कर सकती है।

फौजी की एंट्री:अक्षय कुमार ने दशहरे पर ऑनलाइन गेम FAU-G का टीजर जारी किया, गेम में गलवान घाटी के ऊपर उड़ते दिखे हेलिकॉप्टर

पबजी भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती थी

पबजी भारत समेत कई देशों में सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में से एक है। भारत में पबजी को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया गया था। भारत में इसके बैन होने से चीन की कंपनी टेनसेंट गेम्स को 2.48 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ। दुनिया के कुल यूजर्स में से भारत के पबजी के 24% से ज्यादा यूजर्स थे। टेनसेंट गेम्स पबजी गेमिंग ऐप के जरिए ही भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती थी। बता दें कि पबजी को दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी ब्लूहोल ने डेवलप किया है। हालांकि, चीनी मल्टीनेशनल कंपनी टेनसेंट की इसमें हिस्सेदारी है। टेनसेंट पबजी गेमिंग ऐप के जरिए ही भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jIhaiC

iPhone की कम बिक्री के बावजूद भारत में हुई Apple की रिकॉर्ड कमाई

पल ने सितंबर तिमाही में भारत में अपने पहले ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत की थी। भारत में प्रीमियम श्रेणी में एपल की प्रतिस्पर्धा सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियों के साथ है। कंपनी आक्रामक तरीके से भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2TD9V0U

दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सैमसंग का लाभ, सितंबर तिमाही में 59 फीसदी की वृद्धि

सैमसंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि सितंबर तिमाही में उसका लाभ 59 फीसदी बढ़कर दो साल के उच्च स्तर 12,350 अरब वॉन यानी 10.89 अरब डॉलर पर पहुंच गया। कंपनी का लाभ कंप्यूटर मेमोरी चिप, स्मार्टफोन और उपकरणों की बिक्री के दम पर बढ़ा है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2Tzq6fu

Apple Watch Series 6 Review: स्मार्टवॉच के साथ एक जरूरी हेल्थ गैजेट

Apple Watch Series 6 Review: एपल वॉच सीरीज (Apple Watch Series 6) को ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। एपल वॉच सीरीज 6 के साथ कंपनी ने बजट में प्रीमियम स्मार्टवॉच की चाहत रखने वालों के लिए एपल वॉच एसई (Apple Watch SE) को भी पेश किया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3oBsTDn

i3 प्रोसेसर और बिल्ट-इन वेबकैम के साथ लॉन्च होगा नया एमआई नोटबुक 14, जानिए क्या होगा खास

10th जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ शाओमी जल्द ही भारत में एमआई नोटबुक 14 लॉन्च करेगी। शाओमी इंडिया के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। कंपनी ने भारत के लैपटॉप सेगमेंट में एमआई नोटबुक 14 और नोटबुक 14 होराइजन एडिशन के साथ जून में एंट्री की थी। ये इंटेल के 10th जनरेशन कोर i5 और कोर i7 प्रोसेसर के साथ आते हैं। एमआई नोटबुक 14 के अपकमिंग एडिशन में इंटेल कोर i3 प्रोसेसर होगा और इसकी कीमत भी वर्तमान मॉडलों की तुलना में कम हो सकती है।

लैपटॉप में मिलेगा बिल्ट-इन वेबकैम

  • जैन के अनुसार, नए एमआई नोटबुक 14 वैरिएंट में एक इन-बिल्ट वेबकैम भी होगा, इसके विपरीत कोर i5 पावर्ड एमआई नोटबुक 14 और एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन को एक्सटर्नल वेबकैम के साथ उतारा गया था।
  • नए मॉडल में संभवतः एक 256GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मॉडल भी शामिल होगा और इसका वजन 1.5 किलो होगा। ट्वीट के साथ शेयर की गई इमेज इसके डिजाइन के बारे में हिंट देती है कि नए नोटबुक 14 में स्लिम बेजल स्क्रीन और स्लीक बॉडी डिजाइन मिलेगा, जो पिछले मॉडल के समान ही है। जैसा कि नाम से पता चलता है, नए वैरिएंट में 14 इंच का डिस्प्ले भी होगा।
ये भी पढ़ सकते हैं...

कई ऑफर और डिस्काउंट भी मिल सकते हैं
फिलहाल जैन ने इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन ट्वीट में बताया गया है कि 'इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और आप अपना अगला नोटबुक खरीदने से हले इसके लिए इंतजार करें'। फेस्टिव सीजन को देखते हुए एमआई नोटबुक 14 पर कुछ डिस्काउंट और ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं।

पुराने मॉडल से कम होगी कीमत

  • नए एमआई नोटबुक 14 की कीमत अन्य i5 और i7 मॉडल की तुलना में कम होगी। 10th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ एमआई नोटबुक 14 की कीमत 41999 रुपए से शुरू होती है, जो इसके 8GB+256GB मॉडल के लिए है।
  • एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन की कीमत 51999 रुपए से शुरू होती है, जो इसके कोर i5 8GB+512GB मॉडल के लिए है। पुराने एमआई नोटबुक 14 की तरह ही, नए वैरिएंट में एनवीडिया ग्राफिक्स कार्ड का ऑप्शन भी आ सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए मॉडल में संभवतः एक 256GB स्टोरेज कॉन्फिग्ररेशन मॉडल भी शामिल होगा और इसका वजन 1.5 किलो होगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e9ODkD

भारतीय सेना ने खुद के लिए बनाया वॉट्सऐप जैसा ऐप SAI, सुरक्षित मैसेज भेजने के लिए सेना अब इसे इस्तेमाल करेगी

भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत मुहीम के तहत, भारतीय सेना ने 'सिक्योर एप्लीकेशन फॉर द इंटरनेट (SAI)' नाम की एक सुरक्षित मैसेजिंग एप्लिकेशन को डेवलप और लॉन्च किया है। यह एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर एंड-टू-एंड सिक्योर वॉयस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सर्विसेस को सपोर्ट करता है। गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा की।

अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं
यह ऐप कमर्शियली रूप से उपलब्ध मैसेजिंग ऐप जैसे वॉट्सऐप, टेलीग्राम, संवाद और जीआईएमएस (GIMS) की तरह ही है और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का उपयोग करता है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि- साई लोकल-इन-हाउस सर्वर और कोडिंग के साथ सुरक्षा सुविधाओं पर काम करता है, जिसे उपयोगिता के अनुसार बदला जा सकता है। फिलहाल ये गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

फिलहाल ऐप पर काम किया जा रहा है

  • ऐप को कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम आफ इंडिया (सीईआरटी-इन) के ऑडिटर और सेना साइबर ग्रुप ने तैयार किया है, और एनआईसी (नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर) पर प्लेटफॉर्म को होस्ट करने और आईओएस प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) फाइल करने की प्रक्रिया पर वर्तमान में काम किया जा रहा है।
  • SAI का उपयोग आर्मी द्वारा किया जाएगा और इस सर्विस के जरिए सुरक्षित मैसेजिंग का लाभ लिया जा सकेगा। रक्षा मंत्री ने ऐप की कार्यक्षमता की समीक्षा करने के बाद ऐप डेवलप करने के लिए कर्नल साई शंकर की सराहना की।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह एंडॉयड प्लेटफार्म पर एंड-टू-एंड सिक्योर वॉयस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सर्विसेस का सपोर्ट करता है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mDIU9I

ऑनलाइन मंगाया 178 रुपये का बर्गर, खाते से कट गए 21,865 रुपये

नोएडा एक आईटी कंपनी में काम करने वाली एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ऑनलाइन बर्गर मंगाना इतना महंगा पड़ गया कि उसके खाते से 21,865 रुपये निकाल लिए गए, जबकि बर्गर की कीमत 178 रुपये थी।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3oEFl4Z

LG K92 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिला 64 मेगापिक्सल कैमरे का सपोर्ट

LG K92 5G को स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में क्वॉडकैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का लेंस है। LG K92 5G के पावरबटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/34Dm4sW

29 हजार में खरीद सकते हैं 47 हजार रुपए का आसुस रोग फोन 3 गेमिंग स्मार्टफोन, जानिए क्या है पूरी डील

पॉपुलर और प्रीमियम गेमिंग स्मार्टफोन आसुस रोग फोन 3 के सभी वैरिएंट्स की कीमत में कंपनी में 3 हजार रुपए की कटौती कर दी है। कटौती के बाद इसकी शुरुआती कीमत 46999 रुपए हो गई है, जो पहले 49,999 रुपए थी। प्राइस कट के अलावा, फोन कई एडिशनल ऑफर्स के साथ फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें चुनिंदा बैंक कार्ड पर 9 महीने तक नो-एमआई कॉस्ट ऑप्शन और इंस्टेंट कैशबैक की सुविधा दी जा रही है।

आसुस रोग फोन 3: भारत में कीमत और ऑफर्स

  • कटौती के बाद आसुस रोग फोन 3 की कीमत में काफी बदलाव देखने को मिला है। अब फोन के बेस 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 46,999 रुपए, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 49,999 और टॉप 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 54,999 रुपए खर्च करने होंगे।
  • भारत में तीनों वैरिएंट्स की कीमत में कंपनी ने स्थाई रूप से 3,000 रुपए की कटौती कर दी है। फोन सिर्फ सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
  • फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान सेल ऑफर में बजाज फिनसर्व, फ्लिपकार्ट कार्डलेस क्रेडिट के लिए तीन, छह और नौ महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी करने वाले सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड शामिल हैं।
  • इसके अलावा, 4 नवंबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान आसुस रोग फोन 3 के खरीदार एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
  • ई-कॉमर्स साइट फोन पर 14,850 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मुहैया करा रही है।
  • यानी 3 हजार रुपए की कटौती, 14850 रुपए एक्सचेंज बोनस और 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ लिया जाए, तो आसुस रोग फोन 3 के बेस मॉडल को सिर्फ 28934 रुपए में खरीदा जा सकता है।
  • (नोट- एक्सचेंज बोनस की राशि, पुराने फोन के मॉडल-कंडीशन पर निर्भर करेगी।)

आसुस रोग फोन 3: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, आसुस रोग फोन 3 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रोग यूआई पर काम करता है।
  • फोन में 6.59-इंच का फुल-एचडी + (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।
  • फोन में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर है, जो 12GB तक की रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ आता है।
  • फोन में 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल तीसरा सेंसर है।
  • सेल्फी के लिए फ्रंट में 24-मेगापिक्सल का सेंसर भी है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
  • फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS/NavIC, USB टाइप-C और 48-पिन साइड पोर्ट शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 नवंबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान आसुस रोग फोन 3 के खरीदार एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TzdrJs

Thursday 29 October 2020

Asus ROG Phone 3 कीमत में हुई 3,000 रुपये की कटौती

कटौती के बाद Asus ROG Phone 3 को 46,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Asus ROG Phone 3 को भारत में 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कटौती के अलावा Asus ROG Phone 3 के साथ एक्सिस बैंक के कार्ड पर 10 फीसदी की छूट भी मिल रही है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3mDu430

PUBG Mobile: आज से भारत में पूरी तरह बंद हुआ पबजी, कंपनी ने दी जानकारी

आज यानी 30 अक्तूबर के बाद पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) और पबजी मोबाइल लाइट (PUBG Mobile Lite) को भारतीय यूजर्स किसी भी सूरत में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसकी जानकारी खुद पबजी इंडिया ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3e9sFhF

1 मिनट में आपकी सीट को गर्म कर देगा ये कवर, सर्दी के मौसम में ड्राइविंग के दौरान नहीं होगी थकान

सर्दी के मौसम में कार से सफर करने का अलग मजा आता है। मौसम ठंडा होने की वजह से कार ड्राइविंग में थकान कम होती है। साथ ही, कार की कम गर्म होती है। एसी का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता जिसके चलते कार का माइलेज भी बढ़ जाता है। हालांकि, कई लोग सर्दी की वजह से ड्राइविंग में पूरी तरह कम्फर्ट नहीं होते। ऐसे लोगों के लिए हीटर सीट कुशन वार्मर कवर आते हैं।

क्या है हीटर सीट कुशन वार्मर कवर?
ये ऐसे सीट कुशन कवर होते हैं जिनके अंदर हीटिंग वायर लगाए जाते हैं। साथ ही कवर में लेदर फाइबर फेब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है।
इन्हें नॉर्मल कवर की तरह कार की सीट पर लगाया जाता है। ये 12 वोल्ट DC प्लग के साथ काम करता है। इसके फोन चार्जिंग प्लग में लगाकर इस्तेमाल किया जाता है।

जरूरत के हिसाब से गर्माहट देंगे

  • इस कवर में हाई और लो हीटिंग के ऑप्शन दिए होते हैं। आप सर्दी के हिसाब से टेम्परेचर को मेंटेन कर सकते हैं। क्योंकि ये बैटरी ऑपरेटेड कवर होते हैं ऐसे में इससे शॉक लगने का खतरा नहीं होता। ये कवर नीचे और पीछे की तरफ से गर्म होते हैं। ऐसे में ड्राइविंग के दौरान ये कवर गर्माहट देते हैं। जिससे थकान कम होती है।
  • इन कवर में भी कई तरह की क्वालिटी आती है। अच्छी क्वालिटी वाले कवर्स में कुछ एडिशनल फीचर्स भी मिल जाते हैं। जैसे, इनमें हीटिंग टाइमर भी दिया होता है। ऐसे में फिक्स टाइम के बाद ये ऑटो ऑफ हो जाते हैं। साथ ही, इनसे नीचे या बैक साइड को अलग-अलग और लो, मीडियम और हाई टेम्परेचर कर सकते हैं।
  • कई लोग इन कवर्स को कार के अलावा घर और ऑफिस में चेयर पर लगाकर इस्तेमाल करते हैं। बस इसके लिए बैटरी का होना जरूरी होता है। ये एक मिनट के अंदर ही हीटिंग देना शुरू कर देते हैं। ऐसे में इन पर बैठने वाले को काफी रिलेक्स मिलता है। इनका टेम्परेचर 30 से 65 डिग्री तक कर सकते हैं।

हीटर सीट कुशन वार्मर कवर की कीमत
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इनकी कीमत 1000 से 1200 रुपए के बीच शुरू हो जाती है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कीमत भी अलग होती है। ऑनलाइन डील पर आपको दूसरे ऑफर्स भी मिल सकते हैं। ये कवर्स ज्यादातर ब्लैक कलर में ही आते हैं। हालांकि, इनके पैटर्न अलग हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Car Heated Seat Cushion Warmer Cover Winter Car Electric Heating Pad; All You Need To Know


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34FvXX9

आरोग्य सेतु एप मामले पर मंत्रालय सख्त, अधिकारियों के खिलाफ दिए कार्रवाई के आदेश

इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय  ने आरोग्य सेतु एप के बारे में सही जानकारी नहीं देने के मामले को बहुत गंभीरता से लिया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3owLm3I

कोरोना और अमेरिका-चीन तनाव से सैमसंग को फायदा; कंपनी ने तीसरी तिमाही में बेचे 8.8 करोड़ हैंडसेट, चीनी कंपनियों को छोड़ा पीछे

स्मार्टफोन एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने साल की तीसरी तिमाही में काफी अच्छा कारोबार किया है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि सितंबर तिमाही में उसका लाभ 59 फीसदी बढ़कर दो साल के सबसे उच्च स्तर 10.89 अरब डॉलर पर पहुंच गया। कंपनी का लाभ कंप्यूटर मेमोरी चिप, स्मार्टफोन और उपकरणों की बिक्री के दम पर बढ़ा है। यह सैमसंग का किसी भी तिमाही का सबसे अधिक राजस्व है।

कंपनी ने 8.8 करोड़ हैंडसेट बेचे हैं

सैमसंग भारत सहित अपने कुछ प्रमुख बाजारों में 8.8 करोड़ हैंडसेट बेचे हैं। इनमें से 90 फीसदी से अधिक स्मार्टफोन की बिक्री हुई है, जबकि 90 लाख टैबलेट बेचे गए हैं। कंपनी ने आज यह जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने कहा कि कंप्यूटर चिप की मांग में कमी आई है।

काउंटर पॉइंट रिसर्च के मुताबिक, भारत में स्मार्टफोन के बाजार में शाओमी की जगह अपना वर्चस्व हासिल करने में सैमसंग को दो सालों का वक्त लगा। साल की तीसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर तक की अवधि) में 24 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग ने शाओमी को पछाड़ पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है।

उत्पादों की मांग में तेजी देखी गई है

इस बार 23 फीसदी हिस्सेदारी के साथ शाओमी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। सैमसंग ने कहा है कि तीसरी तिमाही में उत्पादों की मांग में तेजी देखी गई है। दूसरी तिमाही के समय से देश में लॉकडाउन के हटने के क्रम में आर्थिक गतिविधियों में गति लाई जा रही है। इस दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कहा, गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 जैसे नए प्रमुख मॉडलों के लॉन्च के साथ-साथ भारत सहित प्रमुख क्षेत्रों में पिछली तिमाही से बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन की बिक्री तेजी से बढ़ी है।

कोरोना और चीन-अमेरिका तनाव का मिला लाभ

बता दें कि सैमसंग को कोरोनावायरस महामारी के अलावा अमेरिका-चीन के व्यापारिक तनाव दोनों से फायदा हुआ है। अमेरिका के द्वारा चीन की कंपनियों के ऊपर पाबंदियां लगाने से हुआवेई का बाजार बाधित हुआ है। इससे स्मार्टफोन, स्मार्टफोन चिप और दूरसंचार उपकरण के क्षेत्र में सैमसंग की सबसे बड़ी कंपनियों को नुकसान हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung benefited from Corona epidemic and US-China tension; Company sold 8.8 crore handsets in third quarter, leaving Chinese companies behind


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35IJrAx

भारतीय सेना ने बनाया खुद का 'whatsapp', व्हाट्सएप-टेलीग्राम की होगी छुट्टी

भारत सरकार ने भारतीय सेना के लिए एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप लॉन्च किया है जिसे Secure Application for Internet (SAI) नाम दिया गया है। साई एप व्हाट्सएप और टेलीग्राम की तरह ही एक मैसेजिंग एप है जिसमें वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा है। 

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3kS91tr

नौकरी की तलाश करने वालों के लिए LinkedIn ने लॉन्च किया Career Explorer टूल

एक्सप्लोर मतलब विस्तार। तो इसका फायदा यह होगा कि आप अपने मौजूदा प्रोफेशन के अलावा अन्य प्रोफेशन में भी नौकरी तलाश कर सकेंगे। इस फीचर के जरिए आपको नई नौकरियों के सुझाव मिलेंगे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/31Vuv0R

लॉन्चिंग से पहले ही कार के इंजन की डिटेल लीक हुई, 2 पेट्रोल और 1 डीजल ऑप्शन मिलेगा; 25km तक होगा माइलेज

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपनी नेक्स्ट जनरेशन 2020 हुंडई i20 5 नवंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। ग्राहक 21000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इस बीच की कार के वैरिएंट, इंजन, गियरबॉक्स और माइलेज से जुड़ी डिटेल लीक हो गई है।सामने आई जानकारी के मुताबिक, 2020 हुंडई i20 के डीजल मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 25km/l होगा। वहीं, इसके पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 21km/l होगा।

इंजन माइलेज
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल iMT 20 km/l
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल DCT 20.28 km/l
1.2-लीटर मैनुअल 21 km/l
1.2-लीटर CVT 19.65 km/l
1.5-लीटर डीजल मैनुअल

25 km/l

2020 हुंडई i20 वैरिएंट की डिटेल

  • न्यू i20 में ग्राहकों को 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें पहला 1.2-लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है।
  • मैनुअल गियरबॉक्स तीनों इंजन के साथ आएगा, लेकिन 1.0 टर्बो इंजन में इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) ऑप्शन मिलेगा। दोनों पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • 1.2-लीटर पेट्रोल में CVT गियरबॉक्स, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल में 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलेगा। हालांकि, डीजल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

2020 हुंडी i20 वैरिएंट वाइज इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन

इंजन एंड गियरबॉक्स मैग्ना स्पोर्ट्ज* एस्टा एस्टा(O)*
1.2 NA पेट्रोल MT हां हां हां हां
1.2 NA पेट्रोल CVT नहीं हां हां नहीं
1.0 टर्बो-पेट्रोल iMT नहीं हां हां नहीं
1.0 टर्बो-पेट्रोल DCT नहीं नहीं हां हां
1.5 डीजल MT हां हां नहीं हां

इंटीरियर में मिलेंगे खास फीचर्स
कार के इंटीरियर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, नया मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एपल-कारप्ले, एंड्रॉयड-ऑटो और ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग होरिजोंटल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, क्रोम एक्सेंट्स, सनरूफ, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

आपके काम की दूसरी स्टोरी

1. नई बाइक खरीदने में मदद करेगा ये डाटा, जानिए सितंबर में किन बाइक की डिमांड रही सबसे ज्यादा

2. ये जानना जरूरी है! सेकंड हैंड मोबाइल नकली तो नहीं, इन छोटे टिप्स से आप भी कर सकते हैं पता

3. ऑनलाइन क्रेकर्स डील: दिवाली पटाखों पर लेना चाहते हैं 50% तक डिस्काउंट, तो ऐसे करें बुकिंग

4. सर्दी में धुंध से मुश्किल हो जाती है कार ड्राइविंग, सेफ्टी के लिए इन टिप्स को करें फॉलो



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सामने आई जानकारी के मुताबिक, 2020 हुंडई i20 के डीजल मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 25km/l होगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35NPvId

Vivo V20 का मूनलाइट सोनाटा वेरियंट भारत में लॉन्च, इसमें है 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

Vivo V20 को अब मिडनाइट जैज, सनसेट मेलोडी और मूनलाइट सोनाटा कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 11 मिलेगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2TAKlJO

Twitter का टॉपिक्स फीचर हिंदी में हुआ लॉन्च, ऐसे करें इस्तेमाल

टॉपिक्स लोगों को उनकी रूचि के मुताबिक विषयों को फॉलो करने की अनुमति देता हैं। फॉलो करने के बाद संबंधित विषयों की जानकारी यूजर्स की टाइमलाइन पर अधिक मिलेगी। खास बात है कि भारतीय यूजर्स के लिए टॉपिक्स फीचर को खासतौर पर हिंदी में लॉन्च किया गया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2HLwAoM

Chingari एप ने ऑनलाइन डांस एकेडमी ‘डांस विद माधुरी' के साथ की साझेदारी

इस साझेदारी के तहत यूजर्स को माधुरी दीक्षित नेने और पंडित बिरजू महाराज, रेमो डिसूजा और टेरेन्स लुईस जैसे डांसगुरुओं के सबसे नए वीडियो देखने का मौका भी मिलेगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/31SJCIs

दिल्ली को स्वच्छ बनाने में आप भी निभा सकेंगे अहम जिम्मेदारी, Green Delhi App से बताएं कहां है प्रदूषण

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इस एप को लांच किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों के सहयोग से राजधानी में प्रदूषण कम करने के उपाय किए गए हैं जो काफी हद तक सफल भी रहे हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/383VcVd

Blue Moon: 31 अक्तूबर को होगा 'नीले चांद' का दीदार, दोबारा देखने के लिए 2039 तक करना होगा इंतजार

ब्लू मून एक असामान्य खगोलीय घटना है जो प्रत्येक दो-तीन साल में देखने को मिल जाती है लेकिन साल 2020 में दिखने वाला ब्लू मून दोबारा 2039 में दिखने को मिलेगा, इसलिए इस साल का ब्लू मून बेहद की खास है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3jEGEgw

एसर ने 11th जनरेशन के एक साथ 5 लैपटॉप लॉन्च किए, 18 घंटे तक बैटरी बैकअप मिलेगा; शुरुआती कीमत 54999 रुपए

एसर ने अपनी एस्पायर और स्विफ्ट सीरीज के 5 लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। इनके मॉडल नंबर स्विफ्ट 5, स्विफ्ट 3 (SF314-59), स्विफ्ट 3 (SF313-53), स्विफ्ट 3X और एस्पायर 5 हैं। सभी में 11th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया है। स्विफ्ट 3X को कंपनी ने इंटेल आईरिस Xe मैक्स डिस्क्रिएट ग्राफिक्स के साथ भी लॉन्च किया है। ये 17.5 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है।

इन सभी लैपटॉप को नवंबर के पहले सप्ताह में फ्लिपकार्ट, अमेजन के साथ दूसरे ई-कॉमर्स स्टोर से खरीदा जा सकेगा। साथ ही इन्हें एसर के एक्सक्लूसिव स्टोर के साथ रिलायंस डिजिटल स्टोर से भी खरीद पाएंगे।

एसर स्विफ्ट 5 (SF514-55T) की कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • एसर स्विफ्ट 5 (SF514-55T) की शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है। इसमें 14-इंच का फुल-HD डिस्प्ले दिया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 340 निट्स है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए एंटी-माइक्रोबाइल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i5 और इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ इंटेल आइरिस Xe ग्राफिक्स दी है।
  • लैपटॉप की बैटरी लाइफ की बात की जाए, तो कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 17 घंटे तक का बैकअप देती है। लैपटॉप का वजन 1 किलोग्राम है। इसमें मैग्निशियम लिथियम और मैग्निशियम एल्युमिनियम चेसिस का इस्तेमाल किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप सी, थंडरबोल्ट और USB3.2 जनरेशन 2 पोर्ट दिया है।

एसर स्विफ्ट 3x की कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • एसर स्विफ्ट 3x की शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है। इसमें 14-इंच का फुल-HD डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84 प्रतिशत है। आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें एसर एक्साकलर और एसर कलर इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ इंटेल आइरिस Xe मैक्स ग्राफिक्स दी है। डिवाइस में मल्टीपल कूलिंग मोड्स, ईजी शॉर्टकट की और गर्माहट को निकालने के लिए डु्अल हीट पाइप दिए हैं।
  • लैपटॉप की बैटरी लाइफ की बात की जाए, तो कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 17.5 घंटे तक का बैकअप देती है। वहीं, 30 मिनट की चार्जिंग में इसे 4 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 (Gig+), ब्लूटूथ v5.1, 2x2 MU-MIMO, USB टाइप-C, थंडरबोल्ट 4, HDMI 2.0 और USB 3.2 जनरेशन 2 पोर्ट दिए हैं। इसका वजन 1.37 किलोग्राम है।

एसर स्विफ्ट 3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • एसर स्विफ्ट 3 (SF313-53) और स्विफ्ट 3 (SF314-59) की शुरुआती कीमत 67,999 रुपए है। स्विफ्ट 3 (SF313-53) में 13.5-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 2,256x1,504 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर ये 18 घंटे तक का बैकअप देता है। इसमें एल्युमिनियम और मैग्निशियम एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह सै इसका वजन 1.19 किलोग्राम है। ये 15.95mm पतला है।
  • बात करें एसर स्विफ्ट 3 (SF314-59) की तो इसमें 14-इंच फुल-HD डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 82.73 प्रतिशत है। लैपटॉप का वजन 1.2 किलोग्राम और थिकनेस 15.95mm है।
  • दोनों लैपटॉप में 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 और कोर i5 प्रोसेसर के साथ इंटीग्रेटेड इंटेल आईरिस Xe ग्राफिक्स दिया है। दोनों में बैकलिड कीबोर्ड दिया है। ये 1TB PCIe जनरेशन 3 x 4 SSD मेमोरी के साथ आते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट रीडर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें थंडरबोल्ट 4 और वाई-फाई 6 मिलेगा।

एसर एस्पायर 5 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • नए एसर एस्पायर 5 की शुरुआती कीमत 54,999 रुपए है। इसमें 14-इंच फुल HD IPS डिस्प्ले दिया है। आंखों के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कंपनी की कलर इंटीलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इंटेल का 11th जनरेशन कोर प्रोसेसर के साथ एनवीडिया जीफोर्स MX350 ग्राफिक्स दिया है। ये 17.95mm पलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई 6 दिया है। इसमें 1TB M.2 PCIe SSD और 2TB HDD मिलेगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Acer Swift 5, Acer Swift 3, Acer Swift 3X, Acer Aspire 5 With 11th Gen Intel Core Processors Launched in India


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35GD3db

Wednesday 28 October 2020

पाकिस्तान में चल रही थी ऑनलाइन मीटिंग, भारतीय हैकर्स ने हैक करके लगाए 'जय श्रीराम' के नारे

पाकिस्तान में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन हुआ था जिसमें पाकिस्तानी अधिकारियों समेत कई अन्य देशों के अधिकारी भी शामिल थे। मीटिंग के दौरान ही अचानक से जय श्री राम के नारे वाले गाने बजने लगे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3jzcr2t

जगनमोहन रेड्डी ने रविशंकर प्रसाद से की इन गेमिंग एप पर बैन की अपील

बैन की मांग वाली लिस्ट में एमपीएल, पेटीएम फर्स्ट गेम, Rummy और Poker जैसे प्लेटफॉर्म का भी नाम है। यहां यह बताना जरूरी है कि गूगल और एपल के पास गैंबलिंग एप्स को लेकर स्पष्ट पॉलिसी है और ये एप्स दोनों स्टोर पर मौजूद हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3oAR98v

माइक्रोमैक्स ने अपने in स्मार्टफोन की पहली झलक दिखाई, 3 नंवबर को होगा लॉन्च; ऐसे हो सकते हैं फीचर्स और कीमत

माइक्रोमैक्स बीते कुछ दिनों से जिस इन (in) सीरीज की बज बना रही है, फाइनली उसकी पहली झलक दिखा दी है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया है जिसमें फोन के रियर पैनल का डिजाइन टॉप से बॉटम की तरफ दिख रहा है। ये ब्लू कलर कॉम्बिनेशन वाले अलग-अलग शेड्स में नजर आ रहा है।

कंपनी ने टीजर के साथ इसकी लॉन्चिंग डेट यानी 3 नवंबर को मेंशन किया है। फोन इस दिन 12PM पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे इंडिया का एक्स फैक्टर बता रही है।

मीडियाटेक G35, G85 प्रोसेसर मिलेगा
कंपनी ने एक दिन पहले सोशल मीडिया पर माइक्रोमैक्स की नई इन (in) सीरीज के प्रोसेसर से जुड़ी डिटेल शेयर की थी। कंपनी द्वारा शेयर किए गए नए वीडियो से साफ हो रहा है कि इस सीरीज में मीडियाटेक हीलियो G35 और हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा। माइक्रोमैक्स की वापसी से चीनी कंपनी शाओमी और रियलमी को चुनौती मिल सकती है।

##

गेमिंग बेस्ड मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर को इसी साल मई में लॉन्च किया गया था। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन जैसे रियलमी नारजो 20, रियलमी नोट 9 में किया जा रहा है। वहीं, मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर को जून में लॉन्च किया गया है। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल रियलमी C11, रियलमी 9 और पोको C3 में किया जा रहा है।

फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत (संभावित)

  • द मोबाइल इंडियन के मुताबिक, माइक्रोमैक्स in सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। एक स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और दूसरे में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा। G35 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले, 2GB/3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी होगी। ये स्टॉक एंड्रॉयड पर काम करेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए 2GB वैरिएंट के 13+2 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 3GB वैरिएंट वाले स्मार्टफोन में 13+5+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इनकी कीमत 7,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए के बीच में होगी।

राहुल शर्मा ने शेयर किया था वीडियो

##

राहुल शर्मा ने माइक्रोमैक्स इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसकी लंबाई करीब 1:52 मिनट है। इस वीडियो में वे माइक्रोमैक्स को खड़ा करने और फिर से वापसी की इमोशनल कहानी सुना रहे हैं। उन्होंने कहा, "पिताजी से 3 लाख रुपए लेकर दोस्तों के साथ मिलकर माइक्रोमैक्स कंपनी की शुरुआत की थी, लेकिन फिर एक ऐसा वक्त आया जब चाइनीज मोबाइल वालों ने मुझे मेरे देश में ही पछाड़ दिया। लेकिन, बॉर्डर पर जो कुछ हुआ वो ठीक नहीं था। इसलिए, जब हमारे प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का ऐलान कर दिया, तो हमने उस पर काम करने का फैसला किया।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये ब्लू कलर कॉम्बिनेशन वाले अलग-अलग शेड्स में नजर आ रहा है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HMy6a9

रियलमी ने C15 क्वालकॉम एडिशन लॉन्च किया, इसे दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में खरीद पाएंगे; शुरुआती कीमत 10 हजार से कम

रियलमी ने भारतीय बाजार में C15 क्वालकॉम एडिशन लॉन्च कर दिया है। यानी अब इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का मुख्य वैरिएंट अगस्त में लॉन्च किया था। तब कंपनी ने C12 स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ उतारा था। अब C15 स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

रियलमी C15 क्वालकॉम एडिशन की कीमत
फोन के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। इस फोन को पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। C15 क्वालकॉम एडिशन की कीमत मौजूदा मीडियाटेक वैरिएंट की तुलना में 500 रुपए ज्यादा है। इस स्मार्टफोन को आज से फ्लिपकार्ट, रियलमी और दूसरे स्टोर से खरीद पाएंगे।

रियलमी इन हैंडसेट पर अभी 500 रुपए ऑफर कर रही है, यानी 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट को 9,499 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 10,499 रुपए में खरीद पाएंगे।

रियलमी C15 क्वालकॉम एडिशन के स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड बेस्ड रियलमी UI ओएस पर काम करता है। फोन में 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है। जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ 4GB LPDDR4x रैम दी है।
  • फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप किया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर अल्ट्रा-वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल मोनोक्राम सेंसर लेंस और 2 मेगापिक्सल रेट्रो लेंस सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा लेंस दिया है।
  • फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है जिसे माइक्रो SD की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और Micro-USB पोर्ट दिया है। इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 6,000mAh की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस स्मार्टफोन को आज से फ्लिपकार्ट, रियलमी और दूसरे स्टोर से खरीद पाएंगे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jzOLv7

Google ने सात साल बदला Gmail का लोगो, यूजर्स को नहीं आया पसंद

Gmail के नए लोगो में M को चार रंगों से बनाया गया है जिसमें ब्लू, रेड, ग्रीन और पॉप ऑफ येल्लो शामिल हैं। इससे पहले जीमेल के लोगो में सिर्फ दो कलर रेड और व्हाइट थे, हालांकि गूगल के इस फैसले से जीमेल यूजर्स कुछ खास खुश नहीं हैं। 

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2TBbhsJ

Realme C15 का क्वॉलकॉम एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, लॉन्चिंग ऑफर में मिल रहा सस्ता

Realme C15 क्लॉकॉम एडिशन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस कीमत में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3ovpZ2K

इस फेस्टिव सीजन घर लाए ये 7 किफायती क्रॉसओवर या एसयूवी, 7 लाख से भी कम है शुरुआती कीमत

एसयूवी और क्रॉसओवर सेगमेंट पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है, और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि मारुति से लेकर मर्सिडीज तक लगभग हर वाहन निर्माता इस सेगमेंट में किस्मत आजमा रहा है। कुछ समय पहले एसयूवी खरीदने के लिए काफी सोचना पड़ता था, या यूं कहे कि एसयूवी कुछ ही पहुंच में थी लेकिन अब भारतीय बाजार में किफायती क्रॉसओवर और एसयूवी आने से चीजें काफी बदल गई हैं।

भले ही आपका बजट कम हो तो भी आपके पास एसयूवी के कई सारे विकल्प हैं। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन क्रॉसओवर या एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से कम कीमत की मनी क्रॉसओवर्स और एसयूवी शामिल की हैं। नीचे देखें लिस्ट...

1. टाटा नेक्सन (पेट्रोल) (Tata Nexon-Petrol)

  • लुक्स की बात हो, सेफ्टी की या फिर परफॉर्मेंस की, टाटा नेक्सन ने सभी पहलुओं में खुद को साबित किया है।
  • सब-4मीटर एसयूवी को इस साल जनवरी में अपडेट किया गया था, जिससे कार को एक ऑल-न्यू फ्रंट फेस के साथ कई बेहतरीन फीचर्स प्राप्त हुए थे जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड-कार टेक, बीएस 6 कंप्लें​​​​​​​ट 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल पावरट्रेन शामिल हैं।
  • वर्तमान में नेक्सन की एक्स-शोरूम कीमत 6.99-12.69 लाख रुपए के बीच है। इसमें 120 पीएस और 170 एनएम टॉर्क मिलता है।

2. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza)

  • विटारा ब्रेजा ने अपनी शुरुआत के बाद से ही सब-4 मीटर एसयूवी चार्ट में सफलता का स्वाद चखा है, हालांकि, अब इसके 1.3-लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन की जगह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ले चुका है, जो 105 पीएस का पावर और 138 एनएम टॉर्क जनरेट करता है और माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक (केवल एटी) के साथ आता है। BS6 कंप्लेंट इंजन 5-स्पीड MT या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो के साथ आता है।
  • इस साल फरवरी में कार को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिला था, और अब यह डुअल फंक्शनिंग एलईडी DRLs, LED फॉग लैंप्स, LED टेल लैंप्स, ऑटो-डिमिंग IRVM और एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाले 7 इंच के स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स से लैस है।
  • वर्तमान में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.34-11.40 लाख रुपए के बीच है।

3. फोर्ड फ्री-स्टाइल (डीजल) (Ford Freestyle-Diesel)

  • लिस्ट में फोर्ड की फ्रीस्टाइल एकमात्र क्रॉस-ओवर है, और यह सही मायने में इसका भी हकदार है क्योंकि यह कई पहलुओं में बड़े सब-4 मीटर एसयूवी के समान है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। जबकि इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 100 पीएस / 215 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करता है।
  • डीजल इंजन न केवल पर्याप्त शक्तिशाली है, बल्कि इसमें 23.8 kmpl का माइलेज भी मिलता है। सबसे अच्छी बात यह है कि लिस्ट में फ्रीस्टाइल भी सबसे सस्ती कार है और हमारी पसंद डीजल वेरिएंट है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.64-8.79 लाख रुपए के बीच है।

4. महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300)

  • महिंद्रा XUV300 भारत की सबसे सुरक्षित कार है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। XUV300 में दो इंजन ऑप्शन मिल जाते हैं, जिसमें 110.1 पीएस/200 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला 1.2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और 116.6 पीएस/300 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5-लीटर का डीजल इंजन शामिल है।
  • ट्रांसमिशन ऑप्शन में स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है, जबकि डीजल में ऑप्शनल 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ भी लिया जा सकता है।
  • महिंद्रा XUV300 की एक्स-शोरूम कीमत 7.94-12.29 लाख रुपए के बीच है।

5. हुंडई वेन्यू (टर्बो) (Hyundai Venue-Turbo)

  • हुंडई वेन्यू देश की एकमात्र सब-4 मीटर एसयूवी थी जो बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को नेक-टू-नेक चुनौती देने में सक्षम थी। ऐसा इसलिए है क्योंकि हुंडई सभी की जरूरतों को पूरा करने के लिए वेन्यू को कई पावरट्रेन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश कर रही है।
  • वेन्यू 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड TGDi पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध है, जो काफी बढ़िया है, यह इंजन 172 एनएम के पीक टॉर्क के साथ अधिकतम 120 पीएस का पावर जनरेट करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • हुंडई वेन्यू के 'टर्बो' वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.52-11.63 लाख रुपए के बीच है।

6. किआ सोनेट (Kia Sonet)

  • किआ सोनेट के लॉन्च होते ही सब -4मीटर सेगमेंट में तहलका मचा दिया। जिसकी वजह इसकी लंबी फीचर्स लिस्ट, ढेर सारे इंजन ऑप्शन और एग्रेसिव प्राइस लिस्ट है। सभी को पता है कि सोनेट अपनी अंडरपिनिंग वेन्यू के साथ शेयर करती है। इसलिए कहा जा रहा है कि इसका 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन डोनर कार के समान हैं।
  • हालांकि, इसमें 10.25-इंच की टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एलईडी साउंड मूड लाइट के साथ बोस म्यूजिक सिस्टम जैसे क्लास-लीडिंग फीचर्स मिलते हैं। इसमें वेन्यू के विपरीत डीजल-ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलता है।
  • वर्तमान में सोनेट की एक्स-शोरूम कीमत 6.71-12.99 लाख के बीच है।

7. टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser)

  • टोयोटा अर्बन क्रूजर मूल रूप से मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का एक रीबैज्ड वर्जन है, लेकिन यह अतिरिक्त रूप से 'लो मेंटेनेंस कॉस्ट' टैग के साथ आता है, जो कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के साथ वर्षों से जुड़ा हुआ है।
  • टोयोटा अर्बन क्रूजर की एक्स-शोरूम कीमत 8.40-11.30 लाख रुपए के बीच है। इसमें विटारा ब्रेजा की तरह ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105 पीएस/138 एनएम) है, जो 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल 4-स्पीड एटी के साथ आता है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. जल्द ही नए अवतार में नजर आएंगी मारुति सुजुकी की ये पांच कारें, इसमें अल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक शामिल

2. एग्जिक्युटिव के कहने से नहीं बल्कि जरूरत को देखते हुए खुद तय करें, आपको गाड़ी में ज्यादा पावर चाहिए या टॉर्क

3. कहीं हाथ से न निकल जाए ये डील! होंडा सिविक से लेकर हुंडई ऑरा तक इन 10 सेडान पर मिल रहा है 2.66 लाख तक का डिस्काउंट​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7 Best Crossovers/SUVs| These 7 Affordable Crossovers or SUVs Brought This Festive Season, Starting Price is Less Than 7 lakhs Rupees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Ops23