Friday 31 January 2020

Union Budget 2020: छह लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा स्मार्टफोन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सेमी-कंडक्टर पैकेजिंग के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए नई योजना का प्रस्ताव दिया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2S6SOTU

लेक्सस एलसी 500 एच व ईएस 300 एच लॉन्च, कीमत 1.96 करोड़ रुपए

नई दिल्ली. टोयोटा की सहायक कंपनी लेक्सस ने भारत में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एलसी 500 एच और ईएस 300 एच को भारत में लॉन्च कर दिया है। ईएस 300एच की कीमत 51.90 लाख रुपए है। जबकि एलसी 500एच की कीमत 1.96 करोड़ रुपए है। ईएस 300 एच मेड इन इंडिया कार है। कार के सभी मॉडल बीएस6 उत्सर्जन मानक वाले हैं।

भारत लग्जरी कार का बड़ा मार्केट

मॉडल कीमत (रुपए में)
एलसी 500 एच 1.96 करोड़
ईएस लग्जरी 56.95 लाख
एनएक्स लग्जरी 59.90 लाख
एनएक्स एक्सक्यूसाइट 54.90 लाख
एनएक्सएफ स्पोर्ट्स 60.60 लाख


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lexus LC500h and ES launched in india at Rs 1.96 crore


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GI86sP

Moto G8 Plus की कीमत में आई गिरावट, मिलेगा 48 मेगापिक्सल का कैमरा

Moto G8 Plus price cut in india: मोटोरोला के दमदार डिवाइस मोटो जी8 की कीमत में 1,000 रुपये की गिरावट आई है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2tmiAv4

आपके वॉट्सऐप अकाउंट तक नहीं पहुंच पाएं हैकर्स, उसकी एंट्री पर ऐसे लगाएं ब्रेक

रवि शर्मा, पुणे. दुनिया की नामी हस्ती जेफ बेज़ोस का फोन, वॉट्सऐप के जरिए हैक किया जा सकता है, तो यह किसी के साथ भी संभव है। हालांकि बचाव भी उतना ही सरल है जितना सरल इसे हैक करना है। सिर्फ इन बातों का ध्यान रख लीजिए...

1. वॉट्सऐप ने 'टू-स्टेप वेरिफिकेशन' फीचर कई महीनों पहले पेश किया था, जो आपके अकाउंट की सुरक्षा बढ़ाता है। इसे शुरू करने के लिए वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाइए और अकाउंट पर क्लिक कीजिए। यहां 'टू-स्टेप वेरिफिकेशन' मिलेगा, जिसे एनेबल करना है। यहां वॉट्सऐप आपका सही ई-मेल एड्रेस पूछ सकता है। सही ई-मेल एड्रेस आपकी मदद तब करेगा जब आप पिन भूल जाएंगे।

2. यह एप प्रायवेसी विकल्प भी यूजर को देती है। प्रोफाइल फोटो सभी को दिखना, स्टेटस सभी को नज़र आना या ना आना जैसी तमाम जानकारियां देना यूजर के हाथ में है। आप सेटिंग्स को 'कॉन्टैक्ट्स ओनली' पर सेट रखें तो आपकी जानकारियां केवल उन्हें नजर आएंगी जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं।

3. आपके कॉन्टेक्ट से भी यदि वॉट्सऐप पर कोई संदिग्ध लिंक मिली हो तो उसे क्लिक नहीं करना चाहिए। यह जानना अच्छा होगा कि लिंक किसने और क्यों भेजी, उसके बाद ही क्लिक करें।

4. ऑफिस में अक्सर लोग 'वॉट्सऐप वेब' पर काम करते हैं। काम होने के बाद इसे डेस्कटॉप पर खुला छोड़ देते हैं। यह आदत समस्या खड़ी करती है। उस पीसी पर काम करने वाला इस वॉट्सऐप अकाउंट की हर जानकारी हासिल कर सकता है। वॉट्सऐप वेब को हमेशा लॉग आउट कीजिए।

5. एंड्रायड में 'वॉट्सऐप लॉक स्क्रीन' विकल्प है। इससे आपके अलावा कोई इस अकाउंट को खोल नहीं सकता। सेटिंग्स में प्राइवेसी ऑप्शन चुनें फिर स्क्रीन लॉक पर जाएं। फिंगरप्रिंट रजिस्टर करना पड़ सकते हैं। इसके बाद ही वॉट्सऐप खोल पाएंगे।

6. फोन चोरी होने पर वॉट्सऐप को डीएक्टिवेट करने के लिए सेटिंग्स में जाकर 'डिलीट माय अकाउंट' का चुनाव करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hackers could not access your WhatsApp account, put a break on its entry


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ucNTJ9

इन मोबाइल में आज से काम नहीं करेगा व्हाट्सएप, पढ़ें पूरी खबर

whatsapp stop working in these phones from 1 February 2020: व्हाट्सएप आज से एंड्रॉयड 2.3.7 और आईओएस 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर देना बंद कर देगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2UquL5h

मारुति, हुंडई से लेकर टाटा तक, इस बार फेसलिफ्टेड कारों पर रहेगी नजर

संचित टंडन, नई दिल्ली. अगले हफ्ते नई दिल्ली में शुरू में हो रहे 'ऑटो एक्सपो 2020' में कई मशहूर मॉडल्स एक बार फिर पेश किए जाएंगे, लेकिन बदले हुए चेहरे के साथ। इन फेसलिफ्टेड कारों में एसयूवी से लेकर हैचबैक तक शामिल हैं...

इग्निस और विटारा ब्रेजा
मारुति ने कहा है कि एक्सपो में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 'विटारा ब्रेजा' और हैचबैक 'इग्निस' के फेसलिफ्टेड वर्जन पेश किए जाएंगे। ब्रेजा को इस सेगमेंट में आई नई गाड़ियों से लड़ने के लिए सजाया गया है। फ्रंट बंपर बदला गया है। हेडलैम्प के साथ ग्रिल भी नई है। नया पेट्रोल इंजन दिया है। इग्निस में सजावट पर ही ध्यान है। इसकी नई ग्रिल को क्रोम से कवर किया है। साइड और रिअर प्रोफाइल में कोई फर्क नहीं है। नया स्मार्टप्ले इंफोटेन्मेंट सिस्टम इसे मिल सकता है। 1.2 लीटर का इंजन के12बी इंजन अब बीएस6 के लायक है।

टीयूवी300
महिंद्रा की फेसलिफ्टेड टीयूवी300 का आना लगभग तय है। कंपनी ने 18 गाड़ियों की सूची एक्सपो के लिए तैयार की है। एक्सटीरिअर में बड़े बदलाव दिखेंगे। फीचर भी बढ़ाए जा रहे हैं। एएमटी को नए रूप के साथ ऑफर किया जा सकता है। नए बदलावों के साथ यह गाड़ी कम से कम 30 हजार रुपए महंगी की जा सकती है।

वर्ना और टुसॉ
हुंडे की नई वर्ना में बड़ी हेडलाइट्स मिलेंगी, नई ग्रिल में क्रोम बढ़ा है। बंपर में सैटिन ग्रे और ब्लैक प्लास्टिक का मिल-जुला रूप दिखेगा। नए अलॉय व्हील्स और टेल-लाइट है। नए 1.5 लीटर डीजल इंजन में 128एचपी से यह 115एचपी हो गई है। एसयूवी टुसॉ फेसलिफ्ट में 360 कैमरा, क्रूज कंट्रोल और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम मिलेगा, टॉप वर्जन में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलने की उम्मीद है। इसे भारत में ही बनाया जाएगा।

टिआगो/टिगॉर
टाटा की 'टिआगो' और 'टिगॉर' को पहला बड़ा अपडेट मिल रहा है, फेसलिफ्ट के रूप में। नए बंपर, नए हेडलैंप्स और नई ग्रिल पर 'अल्ट्रॉज' की डिजाइन का असर दिखेगा। कैबिन में नई कलर स्कीम्स मिलने वाली हैं। टाटा ने इनका डीजल बंद कर दिया है तो अब दोनों मॉडल्स को 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Expo 2020 Look out for these facelifted cars


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vAObK1

गूगल पर Coronavirus सर्च करना भी है खतरनाक,  कैस्परस्काई लैब ने दी चेतावनी

गूगल पर कोरानावायरस (Coronavirus) पर सर्च को लेकर एंटीवायरस बनाने वाली और सायबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्काई लैब (Kaspersky Lab) ने चेतावनी जारी की है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2Olbheq

Telegram के सीईओ ने व्हाट्सएप पर दिया बड़ा बयान, कहा- बहुत खतरनाक है यह एप

telegram ceo on whatsapp: सीईओ पावेल ने व्हाट्सएप की बजाय टेलीग्राम इस्तेमाल करने की सलाह दी है। साथ ही व्हाट्सएप को खतरनाक एप भी बताया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/36FzAdi

Puma ने अपनी पहली स्मार्टवॉच की लॉन्च, मिलेगा गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट

Puma Launch Smartwatch In India: पूमा ने भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। यूजर्स को इस वॉच में हार्ट रेट और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2vANrEM

यूजर्स के लिए बुरी खबर, फिर से महंगे होंगे प्रीपेड प्लान, चुकानी पड़ेगी इतनी कीमत!

jio airtel and vodafone idea prepaid plans may hike in upcoming days: मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि आने वाले दिनों में जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्रीपेड प्लांस की कीमत में दोबारा बढ़ोतरी होगी।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2vAO4y8

कोरोनावायरस से डरा कर हैकर्स डेटा चुरा रहे, एक्सपर्ट बोले- फाइल एक्सटेंशन ध्यान से देखें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें

गैजेट डेस्क. लगातार हो रही मौतों के कारण कोरोनावायरस दुनियाभर में चर्चा का विषय बना गया है। लोग इसके लक्षण और बचने के तरीके जानने के लिए इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं। लोगों के इसी डर का फायदा हैकर्स ने उठा रहे हैं।

शुक्रवार को सायबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्कायके शोधकर्ताओं ने बताया कि लोगों को वायरस से संबंधित जानकारी और सेफ्टी टिप्सके नाम पर सायबर अपराधी खतरनाकफाइलें यूजर्स के कम्प्यूटर तक पहुंचा करपर्सनल डेटा चुरा रहे हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने कोरोनावायरस के पीडीएफ, एमपी4 और डॉक्स फाइलमें छुपीमेलिशियस फाइलें ढूंढ़ीहै।

सायबर क्रिमिनल्स ये दावा कर रहे हैं कि इन फाइल्स में वायरस के बचने के लिए वीडियो निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें कोरोनावायरस को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स और उसकी पहचान करने के तरीके बताए गए हैं। हालांकि कैस्परस्कायके मालवेयर एनालिस्ट एनटॉन इवानॉव ने बताया कि हम ऐसी 10 फाइलें ढूंढ़ीहैं, जिनमें बेहद खतरनाक ट्रोजन वायरस थे। येयूजर के डेटा को नुकसान पहुंचाने, ब्लॉक करने, मॉडिफाई और कॉपी करने समेत कम्प्यूटर नेटवर्क और ऑपरेशन में बदलाव करने में सक्षम है।

कैस्परस्कायने अलर्ट किया है कि, मेलिशियस फाइल से बचने के लिए यूजर को ध्यान रखना चाहिए कि वे किसी अनजान या संवेदनशील लिंक पर क्लिक न करें। इससे बचने के लिए लिंक के फाइल एक्सटेंशन पर गौर करें। उन्होंने आगे बताया कि डॉक्यूमेंट या वीडियो कभी भी .exe या .lnk फॉर्मेट की नहीं होती।

गूगल और WHO ने मिलकर लॉन्च की SOS अलर्ट
दुनियाभर के लोग इसके लक्षण और बचाव के तरीके जानने के लिए गूगल की मदद ले रहे हैं। ऐसे में लोगों में अफवाहों से और गलत लिंक के चक्कर में न पड़े इसलिए गूगल ने एसओएस अलर्ट फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए कोरोनावायरस के बारे में सर्च करने पर यूजर सीधे डब्ल्यूएचओ और आधिकारिक सोर्स द्वारा दी गई जानकारी पर पहुंचेगा। इसमें वायरस से जुड़ी सही जानकारी और न्यूज समेत उससे बचाने के तरीके समेत लाइव अपडेट्स शामिल हैं। गूगल ने इसके लिए डब्ल्यूएचओ के साथ साझेदारी की है। हाल ही में गूगल ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।

गूगल ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि कोई भी यूजर कोरोनावायरस के बारे में गूगल सर्च करेगा, उसे रिजल्ट में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई जानकारी ही दिखाई देंगी। इसमें वायरस के प्रकोप, खुद को इससे सुरक्षित रखने के तरीके, न्यूज, रिसोर्स समेत डब्ल्यूएचओ ट्विटर पर दी गई लाइव अपडे्स शामिल हैं। इससे न सिर्फ लोगों में कोरोनावायरस के बारे में सही जानकारियां मिलेंगी बल्कि उन्हें गलत लिंक और अफवाहों से दूर रखा जा सकेगा।

WHO ने ग्लोबल इमरजेंसी के घोषणा की
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी की घोषणा कर दी। हालांकि, चीन की यात्रा और किसी भी प्रकार के व्यापार पर रोक नहीं लगाई गई। चीन में कोरोनावायरस से अब तक मृतकों की संख्या 213 तक पहुंच चुकी है। अब तक 9692 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 204 मौत हुईं और यहां 5806 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। अभी तक चीन के बाहर करीब 20 देशों में इससे जुड़े मामले सामने आ चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Kaspersky Security | Kaspersky Lab Security Researcher Alert On Coronavirus Over Virus Detection Procedures


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uQiHPX

जियो ने लॉन्च किया JioTVCamera, टीवी से कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग

JioTVCamera को टीवी मे एक केबल के जरिए कनेक्ट किया जाएगा। इसके बाद इसे टीवी के ठीक ऊपर रखा जाएगा, हालांकि जियो टीवी कैमरा फिलहाल जियो फाइबर के ग्राहकों के लिए ही है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2Og0GBw

Samsung Galaxy A51 Camera Review: देखें 10 सैंपल फोटोज

Samsung Galaxy A51 Camera Review and photo samples : फोन की डिजाइन तो कमाल की है लेकिन क्या कैमरा भी जबरदस्त है। आइए कैमरा रिव्यू में जानते हैं और कुछ फोटो सैंपल भी देखेंगे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/36MkbaW

Realme C3 दो रियर कैमरे के साथ इस दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme C3 Launch In India On 6 Feb 2020: रियलमी भारत में छह फरवरी के दिन सी3 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। यूजर्स को इस फोन में लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2GGzKXq

इवेंट में सबसे ज्यादा दिखेंगी चीनी कंपनियां, लेकिन कोरोना वायरस का नहीं होगा खतरा

ऑटो डेस्क. देश का सबसे बड़ा ऑटो इवेंट यानी ऑटो एक्सपो 2020 फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो रहा है। एक्सपो का 'द मोटर शो' 7 से 12 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में होगा। तो दूसरी तरफ, 'कम्पोनेंट्स' शो 6 से 9 फरवरी तक प्रगति मैदान में होगा। इस शो में दुनियाभर की तमाम ऑटो कंपनियां शामिल होती हैं। इस बार चीनी कंपनियों ने एक्सपो का 20 प्रतिशत एरिया रिजर्व किया है। चीन में कोरोनावायरस फैला हुआ है और इसका प्रभाव भारत में भी दिख रहा है। तो क्या इस वायरस का असर ऑटो एक्सपो पर पड़ सकता है। इसके लिए हमने ऑटो एक्सपो से जुड़ी पीआर एजेंसी परफेक्ट रिलेशन प्राइवेट लिमिटेड के पीआर पर्सन धीरज राय से बात की।

सवाल: ऑटो एक्सपो मेंसबसे बड़ा चीनी कंपनियों दिखेंगी, क्या इससे कोरोनावायरस का खतरा हो सकता है?
जवाब: ये बात सही है कि इस बार ऑटो एक्सपो का 20 प्रतिशत एरिया चीनी कंपनियों के पास है, लेकिन इन सभी कंपनियों का मैनेजमेंट पूरी तरह से भारतीय है। ग्रेट वॉल मोटर्स, इलेक्ट्रा के साथ अन्य सभी चीनी कंपनियां का मैनजमेंट भी इंडियन है। यानी ऑटो एक्सपो पर किसी तरह का खतरा नहीं है।

सवाल: जो लोग चीन से आचुके हैं, उनमें इसवायरस का संक्रमण तो नहीं?
जवाब: चीनी कंपनियों से जुड़े जो लोग ऑटो एक्सपो में शामिल होना चाहते हैं, वे करीब दो महीने पहले ही भारत आ चुके हैं। क्योंकि ये इतना बड़ा इवेंट होता है जिसकी तैयारियां बड़े स्तर पर करना होती हैं। इसके साथ मीडिया से बात करना, प्रोडक्ट की लॉन्चिंग से पहले मार्केटिंग करना या अन्य एक्टिविटी में शामिल भी होना पड़ता है। महीनेभर पहले चीन में भी ये वायरस नहीं फैला था।

सवाल: कोई चीनी व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित हुआ, तो क्या उसे भारत भेजा जाएगा?
जवाब: चीनी ऑटो कंपनियों से जुड़े लोग इवेंट में शामिल होने के लिए पहले ही भारत आ चुके हैं। अब तक जो लोग इवेंट के लिए आए हैं वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और इस वायरस से इन्फेक्टेड नहीं है। यदि चीनी कंपनियों को ऐसा लगता है कि कोई कोरोनावायरस से प्रभावित है, तब उसे भारत नहीं भेजा जाएगा।

सवाल: इवेंट से जुड़ी अथॉरिटी किस तरह तैयार हैं?
जवाब: ऑटो एक्सपो से जुड़ी जितनी भी अथॉरिटी जैसे ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी या अन्य हैं, वे भी इस इवेंट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। वे इवेंट में शामिल होने वाले एग्जीबिटर्स और विजिटर्स को सेफ्टी देने का पूरा इंतजार कर रही हैं। ताकि इवेंट को लेकर इन सभी का अनुभव बेहतर रहे।

सवाल: क्या हेल्थ मिनिस्ट्री ने इवेंट के लिएकोई गाइडलाइन जारी की है?
जवाब: कोरोनावायरस से बचने के लिए हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी गई है। ऑटो एक्सपो से जुड़ी सभी अथॉरिटी इस गाइडलाइन को पूरी तरह फॉलो कर रही हैं। इवेंट में शामिल होने वाली सभी चीनी कंपनियां भी इसके लिए तैयार हैं।

सवाल: एग्जीबिटर्स और विजिटर्स को किस तरह से सुरक्षादी जाएगी?
जवाब: सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) और लोकल अथॉरिटी की इस बारे में बातचीत कर रही है। एग्जीबिटर्स और विजिटर्स की सुरक्षा से जुड़े जो भी इंतजाम करने होंगे, वे सभी किए जाएंगे। साथ ही, जरूरत पड़ने पर सेफ्टी किट या दूसरे सेफ्टी प्रोडक्ट्स जैसे मास्क या अन्य भी प्रदान किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Expo 2020 SIAM Coronavirus Latest News and Updates On Chinese Companies In Delhi Auto Expo 2020 Components


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RN3xnH

डब्ल्यूएचओ से साझेदारी कर गूगल ने जारी किया SOS अलर्ट फीचर, उद्देशय- लोगों को वायरस से जुड़ी सही जानकारी पहुंचे

गैजेट डेस्क. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगाठन (डब्ल्यूएचओ) शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर चुका है। दुनियाभर के लोग इसके लक्षण और बचाव के तरीके जानने के लिए गूगल की मदद ले रहे हैं। ऐसे में लोगों में अफवाहों से बचाने के लिए गूगल ने एसओएस अलर्ट फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए कोरोनावायरस के बारे में सर्च करने पर यूजर सीधे डब्ल्यूएचओ और आधिकारिक सोर्स द्वारा दी गई जानकारी पर पहुंचेगा। इसमें वायरस से जुड़ी सही जानकारी और न्यूज समेत उससे बचाने के तरीके समेत लाइव अपडेट्स शामिल हैं। गूगल ने इसके लिए डब्ल्यूएचओ के साथ साझेदारी की है। हाल ही में गूगल ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।

गूगल ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि कोई भी यूजर कोरोना वायरस के बारे में गूगल सर्च करेगा, उसे रिजल्ट में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई जानकारी ही दिखाई देंगी। इसमें वायरस के प्रकोप, खुद को इससे सुरक्षित रखने के तरीके, न्यूज, रिसोर्स समेत डब्ल्यूएचओ ट्विटर पर दी गई लाइव अपडे्स शामिल हैं। इससे न सिर्फ लोगों में कोरोना वायरस के बारे में सही जानकारियां मिलेंगी बल्कि उन्हें गलत लिंक और अफवाहों से दूर रखा जा सकेगा।

बचाव कार्य के लिए डोनेशन भी दे रही है गूगल
इसके अलावा गूगल ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए $250,000 (17.85 करोड़ रुपए) देने का भी एलान किया है, जिसे बचाव कार्य के लिए चाइनीज रेड क्रॉस को सौंपा जाएगा। इसके अलावा कंपनी मुहिम भी चला रहा है कि जिसके तहत गूगल के कर्मचारियों द्वारा डोनेशन इकट्ठा किया जा रहा है। गूगल के कर्मचारी अबतक $800,000 (5.71 करोड़ रुपए) डोनेशन इकट्ठा कर चुके हैं।

214 लोगों की जान ले चुका है कोरोना वायरस
चीन में ये वायरस अबतक 214 लोगों की जान ले चुका है वहीं दुनियाभर से अबतक इसके 9822 मामले सामने आ चुके हैं। हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 204 मौत हुईं और यहां 5806 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी की घोषणा कर दी।

गूगल का ऑफिशियल ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google SOS Alert Coronavirus | Google World Health Organization (WHO) Coronavirus Announcement Latest News and Updates Coronavirus SOS Alert


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uRJICk

ASUS ने ZenFone Max Pro M1 के लिए जारी किया एंड्रॉयड 10

ZenFone Max Pro M1 के लिए एंड्रॉयड 10 का अपडेट 17.2017.1911.407 वर्जन में मिल रहा है। इसकी साइज 1.6GB है। एंड्रॉयड 10 के अपडेट के साथ यूजर्स को सिस्टम वाइड डार्क मोड मिल रहा है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2S6HLdh

सेहत के लिए 'मीठा जहर' है आपका स्मार्टफोन, बहरा और नपुंसक भी बना सकता है

किसी को भी मोबाइल का साथ छोड़ना गंवारा नहीं या ये कहें हमें सबसे ज्यादा जरूरत अब मोबाइल की ही है, लेकिन जितना ये हमारे लिए जरूरी है उतना ही नुकसानदायक है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2UaL71C

खरीदना है 10 हजार रुपये तक का शानदार मोबाइल, तो ये हैं भारत के टॉप स्मार्टफोन

best smartphone under 10000: हम आपके लिए शाओमी, मोटोरोला, सैमसंग और ऑनर के स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। साथ ही आपको इन सभी डिवाइसेज में लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/36Is69p

Thursday 30 January 2020

Jio, Airtel, Vodafone, Idea: सभी कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर और ई-मेल आईडी

कस्टमर केयर को फोन करने की सोचते हैं लेकिन अपनी टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर नहीं मालूम होने के कारण आप कॉल नहीं कर पाते हैं। चलिए आज हम आपको एयरटेल, जियो, वोडाफोन और आइडिया समेत सभी टेलीकॉम के कस्टमर केयर का नंबर बताते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2uNrMcg

टीवीएस ने BS6 अपाचे RR310 बाजार में उतारी, 4 ड्राइविंग मोड मिलेंगे; नेविगेशन को सपोर्ट करेगा स्मार्ट एक्सकनेक्ट

गैजेट डेस्क. टीवीएस मोटर ने 2020 अपाचे RR 310 (BS6) को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.4 लाख रुपए है। इसकी कीमत BS4 अपाचे RR 310 की तुलना में 12,000 रुपए ज्यादा है। न्यू अपाचे में BS6-नोर्म्स वाला 312.2cc इंजन दिया है। जो 34hp पर 9,700rpm पावर और 27.3Nm पर 7,700rpm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन में कई बदलाव किए हैं। कंपनी इस पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है।

बाइक की बॉडी पर पिछले मॉडल के जैसे ही पैनल्स मिलेंगे, लेकिन इसमें नया डुअल-टोन पेंट होगा। फ्यूल टैंक पर अपाचे नाम के बड़े स्टीकर मिलेंगे। साथ ही, इस पर RR310 का लोगो भी दिया है। बाइक में डुअल प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललैम्प और सीट पुराने मॉडल के जैसे ही मिलेंगे।

स्मार्ट एक्सकनेक्ट मिलेगा

न्यू अपाचे RR310 की बड़ी हाइलाइट्स 5-इंच कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे कंपनी ने स्मार्ट एक्सकनेक्ट का नाम दिया है। राइडर 'TVS Connect' ऐप की मदद से अपने स्मार्टफोन को इसके साथ कनेक्ट कर सकता है। जिसके बाद स्क्रीन पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल डिटेल दिखाई देगी। राइडर्स यहां से कॉल को अटैंड या रिजेक्ट भी कर पाएंगे। साथ ही, अपनी ट्रिप को रिकॉर्ड करकेशेयर भी कर सकतेहैं। इसमें बाइक से जुड़ी डिटेल जैसे फ्यूल लेवल, सर्विस रिमायंडर, ABS में खराबी, फोन की बैटरी, नेटवर्क भी देख सकते हैं।

टीवीएस अपाचे RR 310 का स्पेसिफिकेशन

इस बाइक में चार राइडिंग मोड रेन, अर्बन, स्पोर्ट और ट्रैक मिलेंगे। इन मोड के हिसाब से एबीएस की सेटिंग चेंज हो जाती है। ताकि अलग-अलग सड़कों पर ड्राइविंग आसान हो जाए। मोड के हिसाब से टीएफटी स्क्रीन की डिस्प्ले थीम बदल जाती है। रेन और अर्बन मोड पर बाइक 25.8hp पर 7,600rpm का पावर और 25Nm पर 6,700rpm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 160kph से घटकर 125kph हो जाती है। कंपनी ने इसमें ग्लाइड थ्रो टेक्नोलॉजी प्लस फीचर भी दिया है, जो पहले से BS6 अपाचे RTR 160 4v और RTR 200 4v में आ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 TVS Apache RR310 BS6 launch price Rs 2.4 L with 4 Ride modes and TVS Smart Xconnect


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2u5MGmS

ऑटो एक्सपो 2020 में 12 कारें पेश करेगी रेनो, पिछले साल रेनो लॉजी के 500 यूनिट भी नहीं बिके

ऑटो डेस्क. एशिया का सबसे बड़ा मोटर शो 'ऑटो एक्सपो 2020', 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। कई कंपनियों ने एक्सपो में शोकेस की जाने वाली व्हीकल्स की डिटेल्स जारी करना शुरू कर दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा शो में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करेगी और मारुति सुजुकी 17 व्हीकल्स शो में डिस्प्ले करेगी। फ्रंच कंपनी रेनो ने कंफर्म किया है कि वे शो में 12 कार्स समेत दो नए इंजन पेश करेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Renault Auto Expo | Renault Auto Expo 2020 News Today; Mahindra and Mahindra, Maruti Suzuki Cars Details Latest News and Updates on Renault Electric Models


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uKyVdp

Jio, Airtel और Vodafone-idea के किफायती रिचार्ज पैक्स जिनमें रोजाना मिलेगा 1 जीबी डाटा

Jio Airtel and Vodafone idea cheapest prepaid plans offers 1 gb data: जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के इन प्रीपेड प्लांस में आपको रोजाना 1 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही इन प्लान की कीमत आपके बजट में फिट होगी।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2U79ahY

होम सिक्योरिटी के लिए 5 बेस्ट CCTV कैमरे, शुरुआती कीमत 1,799 रुपये

आज हम आपको इस रिपोर्ट में 5 बेस्ट होम सिक्योरिटी सीसीटीवी कैमरे के बताएंगे। आइए जानते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/31gvfMv

Samsung Galaxy A51 की सेल हुई शुरू, मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

Samsung Galaxy A51 smartphone sale start: सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए51 की पहली सेल आज से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो गई है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2vC6heR

Google ने लॉन्च किया नया एप Tangi, Tiktok से होगी कड़ी टक्कर

Tangi का इंटरफेस देखने में काफी हद तक पिंटरेस्ट और इंस्टाग्राम जैसा ही है। इसमें एक सर्च बार दिया गया है जिसमें जाकर आप किसी खास टॉपिक के बारे में सर्च कर सकते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/36CZtKI

जेएलआर ने रेंज रोवर इवोक भारत में लॉन्च की, शुरुआती कीमत 54.94 लाख रुपए

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने गुरुवार को अपनी कार इवोक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 54.94 लाख रुपए (एक्स शोरूम, मुंबई) है। कार को दो एस और एसई इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में इसका मुकाबला मर्सेडीज बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5 और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से होगा।

कीमत: एस- 54.94 लाख रुपए एसई- 59.85 लाख रुपए
फीचर्स: 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्लिम एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएल स्लीक और स्लिम टेल लैंप।

चीन में गाड़ियां बिकने के चलते जेएलआर को इस तिमाही में 39.2 करोड़ पाउंड (3674 हजार करोड़ रुपए) का मुनाफा हुआ है। चीन में कंपनी की खुदरा बिक्री में 24.3 फीसदी का मुनाफा हुआ है। कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर की इनकम 2.8 फीसदी बढ़कर 6.4 अरब पाउंड (5,995 हजार करोड़ रुपए) रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JLR launches new Range Rover Evoque in India at Rs 59.85 lakh; boasts of interactive display, enhanced off-roading capability


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b7amIi

पोको X2 से जुड़े स्पेसिफिकेशन आए सामने, सोनी सेंसर से लैस 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी पोको 4 फरवरी को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन पोको X2 लॉन्च करेगी। इस फोन की चर्चा बाजार में लंबे समय से हो रही है। क्योंकि ये कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगा, ऐसे में फोन का स्पेसिफिकेशन एडवांस होना तय है। फोन से जुड़ा एक टीजर जारी किया है जिसमें फोन के डिस्प्ले, कैमरा और प्रोससेर की डिटेल दी गई है।

पोको X2 के स्पेसिफिकेशन

टीजर के मुताबिक फोन हाई-एंड प्रोसेसर जैसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G के साथ आ सकता है। इसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा। रियर कैमरा में 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर मिलेगा।

फोन से जुड़े लीक्स की मानें तो इसमें डुअल पंच होल कैमरा हो सकता है, जो डिस्प्ले के टॉप-राइट कॉर्नर में दिया होगा। डिजाइन के मामले में यह रेडमी K30 के जैसा हो सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपए हो सकती है। जो 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Poco X2 Live Images Leak, Suggest Similarities With Redmi K30


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uL38ZI

Fossil Hybrid HR स्मार्टवॉच ने भारत में दी दस्तक, मिलेंगे खास फीचर्स

Fossil Hybrid HR Smartwatch Launch In India: फॉसिल ने भारत में प्रीमियम स्मार्ट वॉच सीरीज हाइब्रिड एचआर को लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/38XnnCn

अमेज का BS6 मॉडल लॉन्च, 51 हजार तक महंगे हुए वैरिएंट; हुंडई ऑरा से हो सकता है मुकाबला

गैजेट डेस्क. होंडा ने अपनी ऑल-न्यू सेडान अमेज का अपडेटेड BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.10 lakh रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई की ऑल-न्यू ऑरा के साथ मारुति सुजुकी डिजायर, फोर्ड एस्पायर और टाटा टिगोर से हो सकती है। हालांकि, कीमत के मामले में अमेज इन सभी कार से महंगी है। बता दें कि ऑरा की एक्स-शोरूम कीमत5.80 लाख रुपए से8.55 लाख रुपए तक है।

होंडा अमेज BS6 के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीतम

वैरिएंट BS6 कीमत BS4 कीमत
1.2P E MT
1.2P S MT
1.2P V MT
1.2P VX MT
1.2P S CVT
1.2P V CVT
1.2P VX CVT
1.5D E MT
1.5D S MT
1.5D V MT
1.5D VX MT
1.5D S CVT
1.5D V CVT
1.5D VX CVT
6.10 लाख
6.82 लाख
7.45 लाख
7.93 लाख
7.72 लाख
8.35 लाख
8.76 लाख
7.56 लाख
8.12 लाख
8.75 लाख
9.23 लाख
8.92 लाख
9.55 लाख
9.96 लाख
5.93 लाख
6.73 लाख
7.33 लाख
7.81 लाख
7.63 लाख
8.23 लाख
8.64 lak
7.05 lak
7.85 लाख
8.45 लाख
8.93 लाख
8.65 लाख
9.25 लाख
9.66 लाख

होंडा अमेज BS6 मॉडल, BS4 पेट्रोल की तुलना में 9,000 से 17,000 रुपए और BS6 डीजल 27,000 से 51,000 रुपए तक महंगा है।

इंजन का पावर

नई अमेज में 1,199cc, फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 90hp का पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के मुताबिक इसका मैनुअल ट्रांसमिशन में माइलेज 18.6kp/l और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में माइलेड 18.3kp/l है।

कंपनी ने अपनी डीजल इंजन का अपग्रेड किया है। इसमें 1.5-लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया है। ये पुराने इंजन के जितना ही 100hp का पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स से लैस किया गया है। हालांकि, BS4 इंजन की तुलना में इसका माइलेज कम हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6-compliant Honda Amaze launched in India; prices start at Rs 6.09 lakhs


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GyNnrh

बेंगलुरु की कंपनी ने लॉन्च किया अथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, शुरुआती कीमत 99000 रुपए

गैजेट डेस्क. बेंगलुरु स्थित अथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कटूर अथर 450X लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक ये पुराने मॉडल 450 को रिप्लेस करेगा। अथर 450X को दो वैरिएंट 450X प्लस और 450X प्रो में लॉन्च किया गया है। इस अपडेटेड स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स के साथ बेहतर माइलेज और पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,000 रुपए से शुरू है। वहीं, दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपए होगी।

अथर 450X के वैरिएंट की कीमत

वैरिएंट कीमत मंथली EMI
450X प्लस 1.49 लाख 1,699 रुपए
450X प्रो 1.59 लाख 1,999 रुपए

दिल्ली में 450X प्लस की कीमत 1.35 लाख रुपए और 450X प्रो की कीमत 1.45 लाख रुपए होगी। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जो नीति तैयार की है उसी वजह से इनकी कीमतें यहां कम हुई हैं।

बैटरी और रेंज

अथर 450X में 2.9kwh बैटरी पैक दिया है। इसमें 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी को फुल करके 85Km तक की दूरी तय की जा सकती है। इसमें राइड और ईको के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। ईको मोड में ये 85 किमी और राइड मोड में 75 किमी तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 85km/h है। ये 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है।

इसमें एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया है। इसमें डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है, जिससे राइडर मोबाइल पर आने वाले कॉल को रिसीव या कैंसल कर पाएगा। इसे मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, डिलिवरी जुलाई 2020 से शुरू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ather 450X Electric Scooter Launched In India; Prices Start At Rs. 85,000 in Delhi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RYZjIg

60 सेकंड का क्रिएटिव वीडियो बनाने टैंगी ऐप लॉन्च, टिकटॉक से हो सकता है मुकाबला

गैजेट डेस्क. गूगल ने अपना नया गूगल टैंगी लॉन्च किया है। ये सोशल वीडियो शेयरिंग ऐप है। जिस पर छोटे लोगों को कुछ नया सिखाने के लिए हाऊ टू यानी किसी काम को सिखाने वाले वीडियो शेयर किए जा सकेंगे। इस ऐप को गूगल की एरिया 120 टीम ने तैयार किया है। ऐसा माना जा रहा है कि देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो ओरिएंटेड ऐप टिकटॉक को ये मुकाबला दे सकता है।

टैंगी: क्रिएटिव वीडियो ऐप

गूगल टैंगी ऐप पर टिकटॉक की तरह 60 सेकंड तक के क्रिएटिव वीडियो बनाए जा सकते हैं। ऐप पर बनाए गए वीडियो लोगों की डेली जरूरतों या फिर उन्हें कुछ नया सिखाने वाली कैटेगरी जैसे DIY, कुकिंग, लाइफस्टाइल, आर्ट, फैशन, ब्यूटी से जुड़े होंगे। टिकटॉक ऐप का यूजर्स अभी सिर्फ एंटरटेनमेंट वीडियो बनाने के लिए कर रहे हैं।

अभी इस ऐप को एपल स्टोर और वेब पर फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अभी इसे उपलब्ध नहीं कराया गया है। यूरोपियन यूनियन को छोड़कर ये दुनियाभर के सभी इलाकों में उपलब्ध है। गूगल ने भी साफ किया है कि अभी लिमिटेड यूजर्स ही इस ऐप पर वीडियो अपलोड कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google’s Area 120 launches Tangi, a short-form video app focused on creativity and DIY; TikTok for People Who Love Pinterest


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SeqFuj

आईटी मंत्रालय का प्रस्ताव, सोशल मीडिया कंपनियों को एक्टिव मोबाइल नंबर के लिए बनाना होगा डाटाबेस

IT Ministry proposal social media companies have to create database: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने प्रस्ताव जारी किया है, जिसमें दिग्गज सोशल मीडिया कंपनियों को सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले मोबाइल नंबर्स का एक अलग से डाटाबेस तैयार होगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2vz7cwA

रेनो क्विड BS6 इंजन वाली कार देश की सबसे सस्ती, मारुति एस-प्रेसो से 79 हजार रु सस्ती

गैजेट डेस्क. रेनो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक क्विड को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.92 lakh रुपए है। BS4 इंजन की तुलना में इसके सभी वैरिएंट की कीमत 9000 रुपए ज्यादा है। क्विड अपने डिजाइन और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती है। ऐसे में अब BS6 इंजन आने से ये 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए सेफ्टी नियमों में पूरी तरह फिट हो जाती है। बता दें कि ये BS6 इंजन वाली देश की सबसे सस्ती कार भी है। मारुति आल्टो की कीमत इससे ज्यादा है।

BS6 इंजन: रेनो क्विड Vs मारुति आल्टो Vs डेटसन रेडी गो

कंपनी कीमत (एक्स-शोरूम)
क्विड 2.92 लाख रुपए
आल्टो 2.95 लाख रुपए
एस-प्रेसो 3.71 लाख रुपए

रेनो क्विड (BS6) के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें

वैरिएंट BS6 इंजन BS4 इंजन

STD
RxE 0.8

RxL 0.8
RxT 0.8
RxT 1.0
RxT (O) 1.0
RxT AT 1.0
RxT (O) AT
Climber
Climber (O)
Climber AT
Climber (O) AT

2.92 लाख
3.62 लाख
3.92 लाख
4.22 लाख
4.42 लाख
4.50 लाख
4.72 लाख
4.79 लाख
4.63 लाख
4.71 लाख
4.93 लाख
5.01 लाख
2.83 लाख
3.53 लाख
3.83 लाख
4.13 लाख
4.33 लाख
4.41 लाख
4.63 लाख
4.70 लाख
4.54 लाख
4.62 लाख
4.84 लाख
4.92 लाख

क्विड BS6 का इंजन और परफॉर्मेंस

क्विड को दो अलग BS6 इंजन में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला 0.8-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 54hp का पावर और 72Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 68hp का पावर और 91Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है।

इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स में नहीं किया बदलाव

कार के इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रियर सेंसर, सीटबेल्ट रिमायंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड वैरिएंट में मिलेंगे। वहीं, टॉप वैरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, रियर सीट आर्मरेस्ट जैसे दूसरे फीचर्स भी दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Renault Kwid BS6 engine cheapest car in india launched at Rs 2.92 lakh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S5iuQE

Jio और Airtel के इन धांसू प्रीपेड प्लांस में मिलेगा रोजाना 2GB डाटा, देखें पूरी लिस्ट

jio and airtel best prepaid plans offer 2 gb data with unlimited calling: जियो और एयरटेल के इन सभी प्लांस में यूजर्स को रोजाना दो जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/37IXTIA

सोशल मीडिया पर भूलकर भी न शेयर करें इस तरह की जानकारी, नहीं तो होगा बहुत नुकसान

5 things you should not share on social media: अगर आपने भी सोशल मीडिया पर इन जानकारी को किया शेयर, तो इससे आपको और आपके परिवार को बहुत नुकसान हो सकता है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/37PBOIB

Wednesday 29 January 2020

OnePlus Concept One के वर्ल्ड टूर का हुआ एलान, इस दिन भारत में देगा दस्तक

OnePlus Concept One world tour announce: वनप्लस ने कॉनसेप्ट वन स्मार्टफोन के वर्ल्ड टूर का ऐलान किया है। लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से कॉनसेप्ट वन की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/38RpozY

Realme X2 Pro के लिए जारी हुआ अपडेट, मिलेगा जनवरी का सिक्योरिटी पैच

Realme Launch Update For X2 Pro Users: रियलमी ने अपने सबसे शानदार फोन एक्स 2 प्रो के लिए अपडेट जारी किया है, जिसमें यूजर्स को जनवरी सिक्योरिटी पैच और वॉइस ओवर वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2U8gLgj

एपल और फेसबुक जैसी टेक कंपनियों के लिए भी मुसीबत बना कोरोनावायरस

कई टेक कंपनियों ने चीन में अपने स्टोर भी बंद करने शुरू कर दिए हैं। तो आइए जानते हैं कि एपल, फेसबुक और सैमसंग जैसी कंपनियां कोरोना वायरस को लेकर क्या कर रही हैं?

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2ObaOLy

Samsung Galaxy Tab S6 5G हुआ लॉन्च, मिलेगा स्मार्ट एस पैन का सपोर्ट

Samsung Galaxy Tab S6 5G Launch In Korea: सैमसंग ने कोरिया में गैलेक्सी टैब एस 6 5जी को लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस टैब में लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2uIlUkn

भारत में लॉन्च हो चुकी हैं 5 इलेक्ट्रिक कार, कीमत 10 से 28 लाख रुपए

नई दिल्ली. दुनियाभर की ऑटो इंडस्ट्री तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर शिफ्ट हो रही है। शुरुआती देरी के बाद भारत में भी अब ई-कार की लॉन्चिंग में तेजी आई है। 29 जनवरी तक पांच इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो चुकी हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली टाटा के अलावा दूसरी घरेलू कंपनी है। ई-वेरिटो भी मुख्यतः कैब शेयरिंग सर्विस के लिए ज्यादा डिमांड में रह सकती है।

इस कार को कैब शेयरिंग सर्विस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी बैटरी क्षमता अन्य गाड़ियों की बैटरी से कम है। सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 142 किलोमीटर तक जाएगी।

हेक्टर कार के जरिए भारतीय मार्केट में पैठ बनाने वाली कंपनी एमजी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार जेड एस ईवी लॉन्च की है। यह कार 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

पेट्रोल और डीजल वर्जन में बेहतरीन सफलता हासिल करने के बाद टाटा ने नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च कर दिया। इसकी अधिकतम स्पीड 120 केएमपीएच है।

इस महीने भारत में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे महंगी ह्युंडई की कोना इलेक्ट्रिक है। बेहतरीन परफॉर्मेंस का दावा करने वाली यह इलेक्ट्रिक कार 6 घंटे में फुल चार्ज होती है।

ऑडी और पोर्शे भी भारत में लाएंगी ई-कार : इस साल कई और इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो सकती हैं। इनमें ऑडी ई-टॉर्न, पोर्शे टेकैन, महिंद्रा एक्सयूवी 300ईवी और महिंद्रा ईकेयूवी आदि शामिल हैं। कुछ ई-कार ग्रेटर नोएडा में अगले महीने होने वाले ऑटो एक्सपो में भी लॉन्च हो सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Upcoming Electric Cars Expected To Launch In India In 2019


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S4HQOA

BSNL के दो दमदार प्रीपेड प्लांस हुए लॉन्च, रोज मिलेगा 3 जीबी डाटा

bsnl launch rs 108 and rs 1999 prepaid plans: बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए 108 और 1,999 रुपये वाले प्लांस को पेश किया है। इन दोनों प्लांस में यूजर्स को डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2uN6H1j

डार्क वेब पर 3,000 सरकारी ई-मेल लीक, सूचना मंत्रालय का भी डाटा हुआ सार्वजनिक

कोथपल्ली की रिपोर्ट के डार्क वेब पर मुताबिक सबसे ज्यादा ई-मेल आईडी इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र की लीक हुई है जिनकी संख्या 365 है। वहीं भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के 325 ई-मेल आईडी और पासवर्ड सार्वजनिक हुए हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2GBkACE

गूगल का एलान, भारत में फर्जी समाचारों का प्रसार रोकने के लिए खर्च करेगा 10 लाख डॉलर

भारतीयों में खबरों के प्रति समझ बढ़ाने के लिए गूगल ने 10 लाख डॉलर (करीब 7.12 करोड़ रुपये) खर्च करने का निर्णय लिया है। दिग्गज तकनीकी कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा की।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2O9rzXA

UBON ने लॉन्च किया अनोखा नोटपैड, वायरलेस चार्जर का भी करेगा काम

UBON के इस शानदार प्रोडक्ट की कीमत 2,999 रुपये है। खासियतों की बात करें तो इसमें 10 वॉट का वायरलेस चार्जर दिया गया है। इस डायरी में आपको 10000एमएएच का पावरबैंक भी मिलता है। ऐसे में इस डायरी में आप कुछ लिख भी सकते हैं। 

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/37IJAny

AT&T HPM 10 Blue Headphone Review: बजट मे एक बढ़िया वायर वाला हेडफोन

AT&T HPM 10 Blue Headphone Review In Hindi: हम आपके लिए एटीएंडटी का रिव्यू लेकर आए हैं, जिससे आप जान सकेंगे कि यह हेडफोन खरीदने लायक है या नहीं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2U5Dqd6

6 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ गैलेक्सी A51 स्मार्टफोन, 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने भारतीय बाजार में ए-सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए51 लॉन्च कर दिया है। इसमें इंफिनिटी डिस्प्ले यानी पंच होल डिस्प्ले डिजाइन और चार रियर कैमरे मिलेंगे। कंपनी ने भारत में इसका सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन की कीमत 23,999 रुपए है। इसकी बिक्री 31 जनवरी से शुरू होगी। यह ब्लू, व्हाइट और ब्लैक प्रिज्म क्रश कलर में उपलब्ध है। इसे सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग ओपेरा हाउस, ऑफलाइन रिटेलर्स समेत ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने पिछले महीने गैलेक्सी ए51 को गैलेक्सी ए71 के साथ वियतनाम में लॉन्च किया था, जहां इसकी कीमत 24600 रुपए है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Galaxy A51 Price | Samsung Galaxy A51 Launched in India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Szfpb

6000mAh बैटरी वाला Samsung का यह स्मार्टफोन हुआ सस्ता

सैमसंग गैलेक्सी एम30एस को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy M30s को नई कीमत के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2O8nym5

blurams ने भारत में दो होम सिक्योरिटी कैमरे किए लॉन्च, मिलेगा खास फीचर्स का सपोर्ट

blurams launch home pro and dome lite security camera in india: ब्लूरैम्स ने भारत में होम प्रो और डोम लाइट कैमरा को लॉन्च कर किया है। यूजर्स को इन दोनों कैमरा में शानदार फीचर्स मिलेंगे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2uDTEj0

Samsung Galaxy A51 भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे चार रियर कैमरे

Samsung Galaxy A51 में इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3aTptVC

BS6 रेनो ट्राइबर लॉन्च, शुरुआती कीमत 4.99 लाख रु., टॉप वैरिएंट पहले से 29 हजार रुपए महंगा हुआ

ऑटो डेस्क. रेनो ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर एमपीवी ट्राइबर का बीएस6 वर्जन पेश कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए है। बीएस 6 कंप्लेंट वर्जन में कंपनी ने पहले की तरह ही 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो 72 हॉर्स पावर की ताकत और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सिस्टम ही मिलेगा। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सर्टिफिकेट के मुताबिक, BS4 ट्राइबर में 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर कर रही है।

कार में किसी भी प्रकार का कॉस्मैटिक और मैकेनिकल चेंज नहीं किया गया है, लेकिन अपडेटेड इंजन आने से इसकी कीमत में जरूर इजाफा हो गया है। बीएस6 रेनो ट्राइबर की कीमत वैरिएंट वाइस 4 हजार से 29 हजार रुपए तक बढ़ गई है।

वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट BS6 कीमत BS4 कीमत अंतर
RxE 4.99 लाख 4.95 लाख 4 हजार
RxL 5.74 लाख 5.49 लाख 25 हजार
RxT 6.24 लाख 5.99 लाख 25 हजार
RxZ 6.78 लाख 6.49 लाख 29 हजार

फीचर्स में भी कोई बदलाव नहीं

बीएस 6 ट्राइबर की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। टॉप वर्जन की बात करें तो इसमें पहले की तरह ही एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसी वेंट्स (सभी रो में), कूल्ड सेंटर बॉक्स, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो, प्रोजेक्टर हेडलैंप विद एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के लिए इसके सभी वैरिएंट्स में थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और कम से कम दो एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा टॉप वैरिएंट में फ्रंट साइड एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा भी मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Renault Triber Price | BS6 Renault Triber Launched at Rs 4.99 lakh Price Images, Features, Specifications


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37MUOHH

Toreto ने एक्टिव सीरीज नेकबैंड को भारत में किया लॉन्च, शुरुआती कीमत 1,499 रुपये

Toreto Launch Active Series In India: टोरेटो ने भारत में एक्टिव नेकबैंड सीरीज को लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस नेकबैंड में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/310Kl8T

Google पर इन 7 चीजों को सर्च करने की गलती भूलकर भी ना करें

गूगल पर बड़ी-से-बड़ी और छोटी-से-छोटी बातें सर्च करते हैं और इसी चक्कर में कई बार हम गलत दवा खा लेते हैं तो कई बार बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/317F5Ab

हीरो ने लॉन्च किया पहला BS6 स्कूटर प्लेज़र+110 FI, 54,800 रु.में अब तक का सबसे अफॉर्डेबल BS6 स्कूटर

ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने अपनेपहलेबीएस6 स्कूटर प्लेज़र प्लस 110 FI को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 54800 रुपए है, जो इसके सेल्फ स्टार्ट मॉडल विद स्टील व्हील वर्जन की कीमत है। इसके अलॉय व्हील मॉडल की कीमत 56,800 रुपए है। यह भारत की सबसे अफॉर्डेबल बीएस6 स्कूटर भी बन गयाहै। हालांकि यहकंपनी का तीसरा बीएस6 प्रोडक्ट है, इससे पहले कंपनी बीएस6 एचएफ डीलक्स और स्प्लेंडर आईस्मार्ट भी लॉन्च कर चुकी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई 67,911 रुपए कीमत की बीएस6 टीवीएस जूपिटर और 63,912 रुपए कीमत की बीएस6 होंडा एक्टिवा से देखने को मिलेगा।

10 फीसदी ज्यादा फ्यूलएफिशिएंट

कंपनी ने बताया कि इसे जयपुर स्थित हीरो के रिसर्च एंड डेवलपमेंट हब- द सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी में डिजाइन और डेवलप किया गया है। बीएस 6 प्लेज़र प्लस 110 FI में एडवांस्ड एक्ससेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी बदौलत इसकी एफिशिएंसी और एक्सीलेरेशन में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है।

6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध

इसके डिजाइन और में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इसमें क्रोम ट्रिटेड हेडलैंप सराउंड, साइड एक्सेंट और 3D क्रोम लोगो देखने को मिलेगा। यह 7 कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें मैट रेड, मैट ग्रीन, मैट एक्सिस ग्रे, ग्लोसी ब्लैक, ग्लोसी ब्लू, ग्लोसी व्हाइट और ग्लोसी रेड शामिल हैं। 110 सीसी का बीएस 6 इंजन 7000 आरपीएम पर 8 पीएस और 5500 आरपीएस पर 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hero Pleasure Plus Scooter Price | Hero Moto Corp BS6 Hero Pleasure Plus Scooter launched in India, starting price is Rs RS 54,800
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37DdCZw