Monday, 27 January 2020

परफॉर्मेंस में टीवीएस आईक्यूब पर भारी है बजाज चेतक, लेकिन कंसोल आईक्यूब का एडवांस

ऑटो डेस्क. भारत में आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का होगा। इसकी शुरुआत इस साल से हो चुकी है। पहले जहां बजाज ने चेतक का इलेक्ट्रिक अवतार पेश किया। तो 10 के बाद टीवीएस ने भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब लॉन्च कर दिया। दोनों स्कूटर की कीमत लगभग बराबर है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इन दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है। हम यहां दोनों स्कूटर्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत में कम्पेरिजन कर रहे हैं।

बैटरी, चार्जिंग और रेंज

आईक्यूब चेतक
बैटरी कैपेसिटी 2.2kWh 3kWh
चार्जिंग टाइम 5 घंटे फुल चार्ज 5 घंटे फुल चार्ज
रेंज 75km/ईको 95km/ईको, 85km/स्पोर्ट
स्पीड 78km/h 65km/h

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक में ईको के साथ कोई अन्य ड्राइविंग मोड भी मिलेगा, इस बारे में जानकारी नहीं है। हालांकि, ईको मोड पर चेतक की रेंज आईक्यूब से 20 किलोमीटर ज्यादा है।

मोटर परफॉर्मेंस

आईक्यूब चेतक
मोटर 4.5kW 4.08kW
टॉर्क 140Nm (व्हील पर) 16Nm

स्पेसिफिकेशन और सेफ्टी

आईक्यूब चेतक
फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक ट्राइलिंग लिंक
रियर सस्पेंशन मोनोशॉक मोनोशॉक
फ्रंट ब्रेक डिस्क डिस्क
रियर ब्रेक ड्रम ड्रम
व्हील साइज 12-इंच दोनों 12-इंच दोनों

स्पीडोमीटर और कंसोल

आईक्यूब : टीवीएस आईक्यूब में TFT डिस्प्ले स्क्रीन वाला कंसोल दिया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे स्मार्टएक्सकनेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यानी इस पर गाड़ी से जुड़ी डिटेल जैसे बैटरी, रेंज, चार्जिंग के साथ स्मार्टफोन नोटिफिकेशन भी दिखेंगे। ये नेविगेशन को सभी सपोर्ट करता है।

चेतक : बजाज ने चेतक में डिजिटल कंसोल दिया है। ये भी कंपनी के ऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। जिसके बाद इसकी रेंज, चार्जिंग, लोकेशन जैसी अहम जानकारियां फोन पर ही मिल जाएंगी। मोबाइल ऐप में स्कूटर मोबेलिटी सॉल्यूशन, डेटा कम्युनिकेशन, सिक्योरिटी, यूजर ऑथेन्टिकेशन जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

कीमतें

टीवीएस आईक्यूब : 1.15 लाख रुपए ओनरोड
बजाजा चेतक : 1 लाख रुपए (अर्बन), 1.15 लाख (प्रीमियम)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bajaj Chetak TVS iQube Electric Scooter Price | Bajaj Chetak Electric Scooter Vs TVS iQube Electric Comparison: Compare Prices, Specifications, Features


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U8jztT

No comments:

Post a Comment