BMW ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई बाइक F900 R और F900 XR को लॉन्च किया है। F900 R नई स्ट्रीट नेकेड और F900 XR एडवेंचर स्पोर्ट्स टूर बाइक है। दोनों बाइक में इंजन और चेसिस एक जैसा है, लेकिन स्टाइल, डिजाइन, राइडिंग पोजिशन और सस्पेंशन अलग-अलग हैं। इनमें 895cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
बाइक के वैरिएंट और कीमत
BMW F900 R को सिंगल और BMW F900 XR को स्टैंडर्ड और प्रो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। F900 R की एक्स-शोरूम कीमत 9.9 लाख रुपए है। वहीं, F900 XR स्टैंडर्ड की एक्स-शोरूम कीमत 10.5 लाख रुपए और F900 XR प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 11.5 लाख रुपए है।
3.6 सेकंड में 100 किमी की स्पीड
कंपनी का दावा है कि BMW F900 R बाइक 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं F900 XR बाइक 3.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है। दोनों बाइक्स की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है।
3 साल की वारंटी
कंपनी BMW F900 R और F900 XR पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। वहीं, चौथे और पांचवें साल के लिए एक्सटेंडेड वारंटी का ऑप्शन मिलता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZwsuYO
No comments:
Post a Comment