लिविंग रूम या बेडरूम के लिए बाजार में विशाल टीवी रेंज मौजूद है लेकिन सैमसंग ने हाल ही में 'द टेरेस' स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जिसे आउटडोर यूज किया जा सकेगा। इस टीवी को घर के बाहर किसी भी खुले एरिया में लगाकर सिनेमा हॉल का मजा लिया जा सकता है। खास बात यह है इसके डिस्प्ले पर तेज घूप भी बेअसर है। कड़ी धूप में भी इसमें शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। टीवी की शुरुआती कीमत लगभग 2.62 लाख रुपए है।
तीन वैरिएंट में अवेलेबल, शुरुआती कीमत 2.62 लाख रुपए
- सैमसंग द टेरेस QLED 4K टीवी को 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।
- इसके 55 इंच मॉडल की कीमत $3455 करीब 2,62,499 रुपए, 65 इंच मॉडल की कीमत $4999 यानि लगभग 3,79,800 रुपए और 75 इंच मॉडल की कीमत $6,499 करीब 4,93,772 रुपए है।
- फिलहाल यह टीवी यूएस और कनाडा में उपलब्ध होगा। इसके बाद कंपनी इसे जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध कराएगी। उम्मीद है कि जल्द ही ये टीवी भारत में भी दस्तक देगा।
ब्राइटनेस को 2,000 nits तक बढ़ाया गया- सैमसंग
- सैमसंग इलेक्ट्रनिक्स के विजुअल डिस्प्ले बिजनेस, प्रेसिडेंट Jonghee Han का कहना है कि 'द टेरेस' में कंपनी ने ब्राइटनेस को 2000 nits तक बढ़ाया है, जिससेपिक्चर ब्राइट और रेफरेक्शन रेट को कम होगा ।
- टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K QLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यह सैमसंग के क्वांटम प्रोसेसर पर काम करता है, जो कि HD इमेज को 4K बढ़ाता है।
- द टेरेस स्मार्ट टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट, एक लैन पोर्ट, एक टोसलिंक ऑप्टिकल ऑडियो आउटपुट और एक यूएसबी पोर्ट मिलेगा।
92 हजार कीमत का टेरेस साउंडबार भी लॉन्च किया
- खास बात है कि सैमसंग ने टीवी के साथ ही एक टेरेस साउंडबार को लॉन्च किया है। जिसे टीवी से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट करके शानदार साउंड क्वालिटी का आनंद लिया जा सकता है।
- इसमें कोई वायर नहीं दी गई है लेकिन इसमें पावर कोर्ड मौजूद है। इस टेरेस साउंडबार की कीमत $1,200 यानि लगभग 92,000 रुपए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zr7Xdd
No comments:
Post a Comment