Thursday, 25 June 2020

रियलमी ने लॉन्च किए 1999 रुपए का Buds Q वायरलेस ईयरबड्स, A4 साइज पेपर से भी हल्का है सिंगल हेडफोन

रियलमी X3 स्मार्टफोन सीरीज के साथ कंपनी ने Buds Q ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च किए। इसकी कीमत 1999 रुपए है। कंपनी का दावा है कि ईयरबड चार्जिग केस के साथ कुल 20 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है और बेहद हल्के हैं, इसका सिंगल हेडफोन A4 साइज पेपर से भी हल्का है। इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं।
इससे पहले वायरलेस ईयरबड्स सेगमेंट में कंपनी रियलमी बड्स एयर और रियलमी बड्स एयर निओ भी भारत में लॉन्च कर चुकी है। दोनों ही प्रोडक्ट्स एपल एयरपॉड्स जैसी डिजाइन के साथ आते हैं। हालांकि, नया रियलमी बड्स Q एक और भी अधिक कॉम्पैक्ट रूप है जो गैलेक्सी बड्स से मिलता जुलता है।

रियलमी बड्स Q: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • रियलमी बड्स Q की कीमत 1999 रुपए है। ईयरबड्स तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, येलो, और व्हाइट में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
  • इन्हें अमेज़न इंडिया और रियलमी डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा।
  • इसकी पहली सेल 1 जुलाई (दोपहर 2pm बजे) से शुरू होगी। आने वाले हफ्तों में ईयरबड्स को ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से बेचा जाएगा।
  • बता दें कि रियलमी बड्स Q को चीन में पिछले महीने CNY 149 (यानी लगभग 1,600 रुपए) कीमत के साथ लॉन्च किया जा चुका है।

रियलमी बड्स Q: फीचर्स

  • रियलमी बड्स Q को फ्रांसीसी कलाकार जोस लेवी द्वारा डिज़ाइन किया गया है जो कान में आराम से फिट होते हैं।
  • ईयरबड्स का वजन सिर्फ 3.6 ग्राम होता है और ये पीसी + एबीएस पॉलीमर कंपोजिट मटीरियल से बने हैं।
  • चार्जिंग केस सहित इसका कुल वजन 35.3 ग्राम है, सिंगल हेडफोन A4 साइज पेपर से भी हल्का है।
  • ईयरबड्स 40mAh की बैटरी और चार्जिंग केस 400mAh की बैटरी के साथ आता है।
  • कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 4.5 घंटे का प्लेबैक देते हैं और चार्जिंग केस के साथ कुल 20 घंटे का प्लेबैक प्रदान करता है। यह 8 फिल्में देखने या 400 गाने सुनने के बराबर है।
  • कंपनी का दावा है कि यदि औसत उपयोग प्रति दिन 3 घंटे है, तो रियलमी बड्स Q को केवल सप्ताह में एक बार चार्ज करने की आवश्यकता होती है।
  • चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है और बड्स पूरी तरह से चार्ज होने में दो घंटे जबकि चार्जिंग केस फुल चार्ज होने में दो घंटे का समय लेता है।
  • चार्जिंग केस 30W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं है।
  • ईयरबड AAC हाई क्वालिटी ऑडियो और इंटेलीजेंट टच कंट्रोल्स को सपोर्ट करता है। साइड में डबल टैप करने से कॉल का जवाब दे सकते हैं और म्यूजिक प्ले या पॉज कर सकेंगे।
  • ट्रिपल टैप करने से अगला गाना चलेगा और एक तरफ दबाने और कॉल करने से कॉल खत्म हो जाएगी। दोनों साइड दबाने और होल्ड करने से गेमिंग मोड में चले जाएगा।
  • रियलमी बड्स Q को वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिंग दी गई है। चार्जिंग केस को IPX4 रेटिंग नहीं दी गई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियलमी बड्स Q को फ्रांसीसी कलाकार जोस लेवी द्वारा डिज़ाइन किया गया है, चार्जिंग केस सहित इसका कुल वजन 35.3 ग्राम है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yvn9ji

No comments:

Post a Comment