Wednesday, 26 August 2020

नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च हुईं होंडा जैज और महिंद्रा माराजो, डुकाटी ने भारत में उतारी 17 लाख रुपए की सुपर बाइक

ऑटो सेगमेंट में आज कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिली। लंबे इंतजार के बात होंडा मोटर ने बाजार में अपनी नई होंडा जैज को लॉन्च किया है तो महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी माराजो का बीएस 6 मॉडल उतारा। वहीं स्पोर्ट्स बाइक के शौकीनों के लिए डुकाटी पेनिगेल V2 लेकर आई हैं, तो चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन गाड़ियों के बारे में...

1. BS6 होंडा जैज: 7.50 लाख रुपए शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च

नए कॉस्मेटिक और अपडेट फीचर्स के साथ होंडा ने जैज 2020 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इन्हीं अपडेट के साथ इसमें नया बीएस 6 कंप्लेंट पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। अब से होंडा जैज सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही मिलेगी। नई होंडा जैज तीन वैरिएंट V, VX के साथ ऑल न्यू ZX ट्रिम में उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआती कीमत 7.50 लाख रुपए है।

BS6 होंडा जैज: वैरिएंट वाइस कीमतें (दिल्ली एक्स-शोरूम)

नई जैज V VX ZX
मैनुअल 7,49,900 रु. 8,09,900 रु. 8,73,900 रु.
CVT ऑटोमैटिक 8,49,900 रु. 9,09,900 रु. 9,73,900 रु.

BS6 होंडा जैज: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • अपडेटेड होंडा जैज में बीएस 6 कंप्लेंट 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90 पीएस का पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। पहले ही तरह ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने 100 हॉर्स पावर वाले 1.5 लीटर इंजन को बंद कर दिया है।
  • कंपनी का कहना है कि पेट्रोल-मैनुअल में 16.6kpl का माइलेज मिलेगा जबकि CVT ऑटोमैटिक में 17.1kpl का माइलेज मिलेगा, जो ARAI द्वारा रेटेड है।
  • फीचर्स की बात करें तो, नई जैज के टॉप-एंड ZX ट्रिम में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर कैमरा, कीलेस एंट्री एंड गो, पावर एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलेगी। CVT में सनरूफ और पेडल-शिफ्टर्स भी मिलेंगे।
  • लोअर V और VX (पेट्रोल और CVT दोनों) ट्रिम में भी कई सारे अपडेट फीचर्स मिलेंगे, जैसे क्रूज कंट्रोल को स्टैंडर्ड कर दिया गया है जबकि VX ट्रिम में कीलेस एंट्री एंड गो को स्टैंडर्ड कर दिया गया है। दोनों में ही एलईडी DRLs मिलेंगे। वहीं स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर सभी में डुअल एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर मिलेगा।

2. BS6 महिंद्रा माराजो: अब सिर्फ (M2, M4+ and M6+) ट्रिम में मिलेगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीएस 6 कंप्लेंट इंजन के साथ पॉपुलर एमपीवी माराजो को लॉन्च किया है। कंपनी ने नए डीजल इंजन के साथ, नई वैरिएंट लाइन-अप और एडवांस्ड फीचर्स के साथ इसे बाजार में उतारा है। बीएस 6 में अपग्रेड होने की बाद इसकी कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई। बीएस 6 माराजो के बेस M2 ट्रिम की कीमत 11.25 लाख रुपए है जबकि बीएस 4 माराजों के बेस M2 की कीमत 9.99 लाख रुपए थी, यानी नई माराजो का बेस वैरिएंट पहले से 1.26 लाख रुपए महंगा हो गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसकी वैरिएंट लाइनअप (M2, M4, M6 and M8) को छोटा करके सिर्फ (M2, M4+ and M6+) तक सीमित कर दिया है। सभी में 7 और 8 सीटर ऑप्शन मिलेंगे।

BS6 महिंद्रा माराजो: वैरिएंट वाइस कीमतें (दिल्ली एक्स-शोरूम)

वैरिएंट कीमत
M2 (7-सीटर) 11.25 लाख रुपए
M2 (8-सीटर) 11.25 लाख रुपए
M4+ (7-सीटर) 12.37 लाख रुपए
M4+ (8-सीटर) 12.45 लाख रुपए
M6+ (7-सीटर) 13.51 लाख रुपए
M6+ (8-सीटर) 13.59 लाख रुपए
नोट: M8 वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है

BS6 महिंद्रा माराजो: इंजन और फीचर्स
नई BS6 महिंद्रा माराजो के 1.5 लीटर इंजन को नए एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया गया है। हालांकि परफॉर्मेंस फिगर में कोई बदलाव नहीं आया है, इसमें पहले की तरह ही 123 हॉर्स पावर और 300 एनएम का टॉर्क मिलेगा। साथ ही पहले की तरह ही इसमें सिंगल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। कंपनी भविष्य में डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल भी लॉन्च करेगी।
M2 वैरिएंट के फीचर लिस्ट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी ने M4+ में 16 इंच अलॉय व्हील्स, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स और रिमोट लॉकिंग जोड़ा है। वहीं, M6+ में 17 इंच अलॉय व्हील्स, पार्किंग सेंसर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा।

3. डुकाटी पेनिगेल V2: 959 पेनिगेल से 1.70 लाख रुपए महंगी

  • स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के लिए डुकाटी ने भारत में अपनी पहली बीएस6 मोटरसाइकिल के तौर पर डुकाटी पेनिगेल V2 को लॉन्च किया। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपए है। इसे 15.30 लाख रुपए कीमत की डुकाटी 959 पेनिगेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर उतारा गया है। कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू करेगी।
  • नई पेनिगेल V2 में 955 सीसी का सुपरक्वाड्रो, ट्विन सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 10750 आरपीएम पर 155 हॉर्स पावर और 9000 आरपीएम पर 104 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर मिलता है।
  • भारत में इसे थाईलैंड से CBU यूनिट के तरह लाया जाएगा। इसमें तीन राइड मोड- रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट मिलेंगे। बाइक एबीएस, एंटी व्हीली कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है।

ये भी पढ़ सकते हैं...
सस्ती 7 सीटर ट्राइबर से लेकर लग्जरी होंडा सिटी तक इन 7 कारों पर मिल रहा है 3 लाख रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट, ऑफर के 5 दिन बाकी

इन 10 कारों में मिलेगा 25.4 kmpl तक का माइलेज, टॉप-10 की लिस्ट में मारुति सुजुकी की सिर्फ एक कार

कार का कलर फीका पड़ जाने का है टेंशन! तो लगवा सकते हैं पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF); कलर को सालों साल सुरक्षित रखेगी, स्क्रैच पड़ने पर खुद ठीक भी करेगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डुकाटी पेनिगेल V2 में 955 सीसी ट्विन सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 155 हॉर्स पावर और 104 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32q1rhA

No comments:

Post a Comment