Sunday, 27 September 2020

महिंद्रा की न्यू थार 2020 की बुकिंग 2 अक्टूबर से शुरू होगी, इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और रूफ पर स्पीकर मिलेंगे; जानिए कितनी हो सकती है कीमत

महिंद्रा अपनी ऑफ-रोड एसयूवी थार 2020 अगले महीने 2 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। कंपनी इसी दिन की कीमत से पर्दा उठा सकती है। वहीं, लॉन्चिंग के साथ इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो जाएगा। न्यू थार के डिजाइन में काफी चेंजेस किए गए हैं। यही वजह से कि पुराने मॉडल की तुलना में ये ज्यादा अट्रेक्टिव और बल्की नजर आ रही है। इसकी कीमत से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है, लेकिन कितनी सही है इस पर से पर्दा 2 अक्टूबर को ही उठेगा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोबाइल बिजनेस के चीफ डिजाइनर, रामकृपा अनंथन ने बताया था कि थार एक आइकन है। ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान रखते हुए हमने थार के कई पहलूओं में बदलाव किए हैं। हमने इसे मॉर्डन और ज्यादा सुरक्षित बनाया है।

पावरफुल और स्टाइलिश है थार 2020

  • न्यू थार में की ट्रैक को बढ़ाकर 1,820mm कर दिया है। यानी अब इसमें ज्यादा स्पेस मिलेगा। वहीं, इसमें R18 (255/65) टायर का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसमें BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया है। वहीं, 2.0 लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं।
  • इसे 6 कलर्स में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज कलर ऑप्शन शामिल हैं।
  • थार में टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आएगा। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें रूफ माउंटेड स्पीकर्स मिलेंगे।
  • महिंद्रा थार में नई MID यूनिट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स के साथ दूसरे सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

न्यू थार के इंजन का दम

  • नई महिंद्रा थार में 2.2-लीटर चार-सिलेंडर डीजल और नए 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड और डायरेक्ट-इन-इंजेक्शन पेट्रोल इंजन मिलेगा। दोनों या तो छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़े होंगे। डीजल इंजन 130 बीएचपी और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • ये 4 मीटर की लंबाई के नीचे बैठती है। इसकी ऊंचाई 2,450mm और व्हीलबेस 1,844mm का है। इसमें 57 लीटर क्षमता है फ्यूल टैंक और ग्राउंड क्लीयरेंस 228mm है। कंपनी का दावा है कि इसमें 165 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी।

इतनी हो सकती है कीमत

फोटो सौजन्य: gaadiwaadi


लीक रिपोर्ट की मानें तो न्यू थार को कुल 7 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। Gaadiwaadi की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9.75 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.25 लाख रुपए होगी। नई-जनरेशन महिंद्रा थार को AX मैनुअल फिक्स्ड सॉफ्ट टॉप, AX मैनुअल ऑप्शनल कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप, LX मैनुअल हार्ड टॉप और LX ऑटो हार्ड टॉप वैरिएंट में बेचा जाएगा। ये पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में आएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुराने मॉडल की तुलना में ये ज्यादा अट्रेक्टिव और बल्की नजर आ रही है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i8yNaC

No comments:

Post a Comment