Wednesday, 28 October 2020

नई मोटरसाइकिल खरीदने में मदद करेगा ये डाटा, जानिए सितंबर में किन 10 बाइकों की रही सबसे ज्यादा डिमांड

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग तेजी से रिकवरी कर रहा है। जिसका नेतृत्व पैसेंजर व्हीकल, एसयूवी और टू-व्हीलर सेगमेंट कर रहे हैं। मोटरसाइकिल की भारी डिमांड की वजह से टू-व्हीलर सेगमेंट का सेल्स ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।

पिछले महीने 11.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ कुल 18,49,546 टू-व्हीलर बिके। जिसमें मोटरसाइकिल के कुल 12,24,117 यूनिट्स, स्कूटर के कुल 5,56,205 यूनिट्स और मोपेड के 68929 यूनिट्स (20.33 प्रतिशत बढ़त) शामिल है, इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की 3.72 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन नई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि लोगों का रुझान किस बाइक पर ज्यादा है।

1. हीरो स्प्लेंडर: 2,80,250 यूनिट्स

  • टॉप-10 की लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर सबसे ऊपर है। सितंबर में इसके कुल 2,80,250 यूनिट्स बिके थे, यानी हर दिन 9,341 यूनिट्स बिके। जबकि, अगस्त में इसके कुल 2,32,301 यूनिट्स ही बिके थे, यानी हर रोज 7,493 यूनिट्स बिके।
  • यह भारत के पहले बीएस 6-कंप्लेंट टू-व्हीलर्स में से एक, स्प्लेंडर रेंज में तीन मॉडल शामिल हैं - स्प्लेंडर प्लस, स्प्लेंडर आई-स्मार्ट और सुपर स्प्लेंडर। स्प्लेंडर प्लस 59,600 रुपए शुरुआती कीमत के साथ रेंज का सबसे किफायती मॉडल है। सुपर स्प्लेंडर 67300 रुपए कीमत के साथ सबसे महंगा मॉडल है जबकि 67100 रुपए कीमत के साथ स्प्लेंडर आई-स्मार्ट मिड वैरिएंट है।
  • स्प्लेंडर में नए इंजन 113.2 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड यूनिट है, जो 7500rpm पर 9.1hp और 5,500rpm पर 9.89Nm टॉर्क जनरेट करता है।

2. हीरो HF डीलक्स: 2,16,201 यूनिट्स

  • HF डीलक्स एक महीने में 2,00,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरें स्थान पर है। सितंबर 2020 में इसके कुल 2,16,201 यूनिट्स बिके, यानी महीने-दर-महीने इसमें 22 फीसदी की वृद्धि देखी गई, अगस्त 2020 में इसके कुल 1,77,168 यूनिट्स बिके थे।
  • जनवरी 2020 की शुरुआत में, हीरो ने बीएस 6 एच-एफ डीलक्स लॉन्च किया और बेस वैरिएंट की कीमत 55,925 रुपए और i3S वैरिएंट की कीमत 57,250 रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई।
  • अपडेट किए गए एच-एफ डीलक्स में 100 सीसी, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 7.94hp और 8.05Nm जनरेट करता है।
  • हीरो का दावा है कि नया इंजन 9 प्रतिशत अधिक फ्यूल एफिशिएंट है और इसमें बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है, इसमें 6 प्रतिशत तेज एक्सलरेशन है। नए एच-एफ डीलक्स में हीरो का i3S (आइडियल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) भी है।

3. होंडा CB शाइन: 1,18,004 यूनिट्स

  • होंडा CB शाइन 1,18,004 यूनिट्स के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। इसमें सालान आधार पर 32 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, सितंबर 2019 में इसके 88,893 यूनिट्स बिके थे। वहीं, महीने-दर-महीने इसमें 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, अगस्त 2020 में इसके 1,06,133 यूनिट्स बिके थे।
  • बीएस 6 इंजन प्राप्त करने वाली यह होंडा की पहली बाइक है। इसमें वहीं 124.73 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन को BS6 में अपग्रेड किया गया है, जिसमें पावर फिगर 10.31hp से 10.88hp तक बढ़ा है।
  • बीएस 6 सीबी शाइन में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम है, जिससे क्रिस्प और स्मूद थ्रॉटल रिस्पॉन्स मिलता है। इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन में जोड़ा गया है।

4. बजाज पल्सर: 1,02,698 यूनिट्स

  • पल्सर फैमिली में इस समय कुल 9 वैरिएंट्स है, जिसमें पल्सर 125, पल्सर 150, 150 नियॉन, 150 ट्विन डिस्क, पल्सर 180F, पल्सर 220, NS160, NS200 और RS200 शामिल हैं। सितंबर 2020 में पल्सर रेंज के कुल 1,02,698 यूनिट्स बिके, यानी इसमें 18 प्रतिशत महीने-दर-महीने वृद्धि दर्ज की गई, अगस्त 2020 में इसके 87,202 यूनिट्स बिके थे।
  • मई और जुलाई 2020 के बीच, बजाज ऑटो ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी की है - पहले 500 रुपए से 4,500 रुपए तक और दो महीने पहले 1,000 रुपए से लगभग 2,400 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई, लेकिन इससे खरीदारों का उत्साह कम नहीं हुआ।

5. हीरो ग्लैमर: 69,477 यूनिट्स

  • हीरो ग्लैमर टॉप-10 में तीसरी हीरो बाइक है। सितंबर में इसके 69,477 यूनिट्स बिके, इसमें 28 प्रतिशत महीने-दर-महीने सुधार देखा गया, अगस्त 2020 में इसके कुल 54,315 यूनिट्स बिके थे।
  • ग्लैमर को एक नया प्रभार देने के उद्देश्य से हाल ही में इसे 125 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया गया। इसका मुकाबला होंडा एसपी 125 और बजाज पल्सर 125 जैसी कुछ लोकप्रिय मोटरसाइकिलें हैं।
  • बाइक में 124.7cc का डिस्प्लेसमेंट है और ग्लैमर को पावर देने वाला सिंगल-सिलेंडर इंजन नया है और पुरानी बाइक पर 4-स्पीड यूनिट के जगह इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
  • ग्लैमर दो वैरिएंट में उपलब्ध है - एक फ्रंट में ड्रम ब्रेक के साथ और दूसरा डिस्क ब्रेक के साथ, जिसकी कीमत क्रमशः 69,750 रुपए और 73,250 रुपए है, जो कि उनके संबंधित फ्यूल-इंजेक्टेड बीएस 4 मॉडल से सिर्फ 2,300 रुपए अधिक है।
  • इस प्राइस बैंड पर, ग्लैमर की कीमत पल्सर 125 की तुलना में लगभग 1,500 रुपए और होंडा एसपी 125 की तुलना में लगभग 4,000 रुपए कम है।

6. हीरो पैशन: 63,296 यूनिट्स

  • हीरो पैशन लंबे समय से बाजार में मौजूद है और इसका जादू कभी भी कम नहीं हुआ। सेल्स में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और सितंबर में इसके कुल 63,296 यूनिट्स बिके, जिसमें महीने-दर-महीने 20.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, अगस्त 2020 में इसके 52,471 यूनिट्स बिके थे।
  • हीरो ने हाल ही में इसका 2020 पैशन प्रो मॉडल लॉन्च किया। इसमें अपडेटेड बीएस 6 113 सीसी इंजन है, जो 9.15hp और 9.9Nm का टार्क जनरेट करता है।

7. बजाज प्लेटिना: 55,496 यूनिट्स

  • लोकप्रिय पल्सर के बाद, टॉप-10 की लिस्ट में प्लेटिना दूसरी बजाज बाइक है। पिछले महीने इसके कुल 55,496 यूनिट्स बिके, जिसमें सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, पिछले साल सितंबर 2019 में इसके 43,978 यूनिट्स बिके थे। वहीं, 37 प्रतिशत महीने-दर-महीने की वृद्धि दर्ज की गई, अगस्त 2020 में इसके 40,298 यूनिट्स बिके थे।
  • जुलाई की शुरुआत में, बजाज ने प्लेटिना 100 लाइन-अप में एक नया ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) डिस्क ब्रेक वैरिएंट जोड़ा, जिसमें कुल वैरिएंट की संख्या तीन थी। इस नए वैरिएंट की कीमत 59,373 रुपए है जबकि केएस अलॉय ड्रम ब्रेक और ईएस अलॉय ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत क्रमशः 49,261 रुपए और 55,546 रुपए है (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली)।
  • प्लेटिना 100 को पॉवर देना के लिए इसमें 102 सीसी सिंगल-सिलेंडर बीएस 6 इंजन है जिसका पीक आउटपुट 7.9hp और 8.34Nm है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • प्लेटिना 100, डिस्क ब्रेक की सुविधा देने वाली एकमात्र 100 सीसी कम्यूटर बाइक है, हालांकि इसके लिए थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन ज्यादा पैसे खर्च करने के बाद इसकी कीमत 110 सीसी कम्यूटर बाइक जितनी हो जाती है। जैसे टीवीएस रेडिओन जिसकी कीमतें 59,742 से शुरू होती हैं।

8. बजाज CT: 45,105 यूनिट्स

  • भारत की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल के कुल 45,105 यूनिट्स बिके, हालांकि, अगस्त 2020 की तुलना में इसमें सुधार आया है, अगस्त में इसके 34,863 यूनिट्स ही बिक पाए थे।
  • 42,790 रुपए की शुरुआती कीमत पर, बजाज CT100 एक रिफाइंड, गुड क्वालिटी प्रोडक्ट है और यह अफोर्डेबल इंजीनियरिंग का एक सही प्रतिनिधित्व है।
  • यह वास्तव में आश्चर्य की बात है कि कंपनी इतनी कम कीमत का प्रबंधन कैसे करती है।

9. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350: 38,827 यूनिट्स

  • चेन्नई स्थित निर्माता के पॉपुलर मॉडल क्लासिक 350 के पिछले महीने कुल 38,827 यूनिट्स बिके, इसी के साथ यह टॉप-10 की लिस्ट में 9वें स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है। अगस्त 2020 में इसके 34,791 यूनिट्स बिके थे। क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल है और इसकी रेंज का मुख्य आधार बनी हुई है। वित्तीय वर्ष 2019 में रॉयल एनफील्ड ने 6,56,651 मोटरसाइकिलें बेचीं, जिनमें क्लासिक 350 की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
  • बीएस 6 क्लासिक 350 में फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम मिलता है जो 19.8hp और 28Nm का टार्क जनरेट करता है। 1,78,000 रुपए से शुरू होने वाली कीमतों के साथ, नई क्लासिक 350 मॉडल बीएस 4 स्पेक की तुलना में लगभग 11,000 रुपए अधिक महंगा है।

10. टीवीएस अपाचे: 37,788 यूनिट्स

  • टीवीएस मोटर कंपनी के प्रीमियम और फ्लैगशिप बाइक अपाचे की मांग बढ़ रही है। सितंबर 2020 में अपाचे ने अगस्त की 33,540 यूनिट्स में सुधार करते हुए 37,788 यूनिट्स की बिक्री देखी। अगस्त की शुरुआत में, कंपनी ने कई मॉडलों के लिए कीमतों में 1000 रुपए की बढ़ोतरी की - जिसमें अपाचे आरटीआर 160, आरटीआर 180, आरटीआर 160 4V और आरटीआर 200 4V शामिल हैं, लेकिन जिसने खरीदार के उत्साह को कम किया है।
  • 12 अक्टूबर को, अपाचे की वैश्विक स्तर पर चार-मिलियन-यूनिट बिक्री का कीर्तिमान स्थापित किया। इस प्रीमियम ब्रांड को 2005 में लॉन्च किया गया था, जिसका मतलब है कि 0 से 40,00,000 यूनिट तक जाने में 15 साल लग गए। दिलचस्प बात यह है कि पिछले दो साल में 10 लाख यूनिट की बिक्री हुई है। टीवीएस अपाचे ने 10 सितंबर, 2018 को तीन मिलियन यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन स्थापित किया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bestselling motorcycles in September 2020| Daily 9341 Splendor Sold in September, while Apache and Classic 350 did not sell even 40 thousand units in a month


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3otr5w5

No comments:

Post a Comment