Monday, 4 January 2021

14 जनवरी को होगा साल का पहला टेक इवेंट; डेब्यू करेगी सैमसंग की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, पढ़ें पूरी डिटेल

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 14 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। रिपोर्ट्स ने दावा किया गया जा रहा है कि सैमसंग 14 जनवरी को अपने नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी एस-सीरीज फ्लैगशिप लाइनअप की घोषणा करेगी और अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है। हालांकि, कंपनी ने अपकमिंग फ्लैगशिप के डिटेल्स की घोषणा नहीं की है, लेकिन इतना जरूर बताया है कि इवेंट में मोबाइल टेक्नोलॉजी के कुछ नए एक्सपीरियंस को पेश किया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 इवेंट डिटेल्स

  • भारत में सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 इवेंट 14 जनवरी (गुरुवार) रात 8:30pm से देखा जा सकेगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी। कंपनी ने इवेंट के लिए ऑफिशियल इन्विटेशन भी जारी कर दिया है, साथ ही एक वीडियो टीजर भी जारी किया है, जिसमें गैलेक्सी एस 21 सीरीज का ब्लर कैमरा मोड्यूल दिखाई दे रहा है।
  • पिछली रिपोर्टों से हिंट मिलता है कि अपकमिंग गैलेक्सी एस सीरीज में तीन फोन शामिल होंगे - सैमसंग गैलेक्सी एस 21, सैमसंग गैलेक्सी एस 21+ और सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा। इससे पहले फोन बड़े पैमाने पर लीक हुए हैं और इस बार कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर फ्रेम के साथ फ्यूज किया गया है ताकि इसे पहले की तुलना में एक पलता लुक दिया जा सके।

सैमसंग गैलेक्सी एस 21, एस 21+ और एस 21 अल्ट्रा: कीमत और उपलब्धता (संभावित)

  • सैमसंग गैलेक्सी एस 21 के बेस 8 जीबी मॉडल की कीमत EUR849 (लगभग 76,000 रु.) से शुरू होने की उम्मीद है, जबकि इसका 256 जीबी मॉडल EUR899 (लगभग 80,600 रु.) कीमत का हो सकता है।
  • दूसरी ओर, गैलेक्सी एस 21+, क्रमशः 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के लिए EUR1,049 (लगभग 94,000 रुपए) और EUR1,099 (लगभग 98,700 रुपए) में उपलब्ध हो सकता है।
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा के तीन स्टोरेज ऑप्शन में आने की उम्मीद है। 128 जीबी मॉडल की कीमत EUR1,349 (लगभग 1,21,400 रुपए), जबकि 256 जीबी स्टोरेज मॉडल EUR1,399 (लगभग 1,25,900 रुपए) में पेश किया जा सकता है।
  • सबसे महंगी होने की संभावना सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा की है। इसके 512 जीबी मॉडल की कीमत EUR1,529 (लगभग 1,37,600 रुपए) हो सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 21, एस 21+ और एस 21 अल्ट्रा: स्पेसिफिकेशन (संभावित)

  • WinFuture.de, एक लोकप्रिय जर्मन पब्लिकेशन जो अपने सटीक लीक के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी एस 21, गैलेक्सी एस 21+ और गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा - सभी तीन फोन के स्पेसिफिकेशन को शेयर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आएंगे और वन यूआई 3.1 के साथ एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करेंगे। सभी मॉडलों को जर्मनी सहित अन्य बाजारों में एक ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 2100 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है, हालांकि यह हाल ही में यूएस में स्नैपड्रैगन 888 लॉन्च किया जा सकता है और अन्य बाजारों का चयन कर सकता है।
  • गैलेक्सी एस 21 और गैलेक्सी एस 21 + में स्टैंडर्ड के रूप में 8 जीबी रैम होने की उम्मीद है, साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज भी है। 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा पर 12 जीबी तक रैम हो सकती है। इसके स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकेगा।

डिस्प्ले में क्या होगा खास

  • डिस्प्ले की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस 21 में 6.2 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन और 421ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आ सकता है। दूसरी ओर, गैलेक्सी एस 21 + में कंपनी इसी डिस्प्ले को 6.7-इंच साइज और 394ppi पिक्सल डेंसिटी में पेश कर सकती है। दोनों फोन में 60-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स और गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन मिलने की उम्मीद है।
  • प्रीमियम सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा में 6.8 इंच (1,440x3,200 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले 20: 9 आस्पेक्ट रेशो और 515ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आने की उम्मीद है। गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा को 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आने और गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन मिलने की उम्मीद है।

कितना पावरफुल होगा कैमरा

  • कैमरे की बात करें तो, गैलेक्सी एस 21 और गैलेक्सी एस 21 + में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें टेलीफोटो f/2.0 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर विद अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस और वाइड-एंगल f/1.8 लेंस के साथ 12-मेगापिक्सेल सेंसर शामिल होगा। सेटअप के मेन और तीसरे लेंस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट हो सकता है। उम्मीद है कि कैमरा सेटअप 3x "हाइब्रिड" ऑप्टिकल जूम की पेशकश करेगा।
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) के साथ 108-मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ 10-मेगापिक्सल रिजोल्यूशन वाले दो अतिरिक्त जूम लेंस के साथ कई लेंस सेटअप की सुविधा होने की उम्मीद है। एक जूम लेंस में 35-डिग्री फ़ील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.4 अपर्चर और दूसरे में 10-डिग्री फ़ील्ड-ऑफ़-व्यू है, लेकिन 240 मिमी फोकल लेंथ की पेशकश करने के लिए पेरिस्कोप ऑप्टिक्स के साथ आता है। इसमें 120-डिग्री फ़ील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 12-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा भी है। सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा में पीछे की तरफ एक लेजर ऑटोफोकस सिस्टम भी है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, गैलेक्सी एस 21 और गैलेक्सी एस 21 + में फ्रंट में 10-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर f/2.2 लेंस के साथ आएगा। लेंस में 80-डिग्री फ़ील्ड ऑफ़-व्यू (FoV) हो सकता है। फ्रंट में मौजूद अल्ट्रा मॉडल में 40-मेगापिक्सल 1/2.8-इंच सेंसर होने की संभावना है जिसमें पीडीएएफ और लेजर ऑटोफोकस फीचर हैं।

कितनी पावरफुल होगी बैटरी

  • बैटरी की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी एस 21 में 4000 एमएएच की बैटरी हो सकती है, जबकि गैलेक्सी एस 21+ का बैटरी पैक 4800 एमएएच की क्षमता के साथ आ सकता है। दोनों फोन में क्यूई वायरलेस चार्जिंग कम्पैटिबिलिटी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा पर 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है। यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा को भी ऑप्शनल एक्सेस के रूप में एस पेन का सपोर्ट करने की उम्मीद है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, और 5 जी को शामिल करने के लिए तीन फोन पर कनेक्टिविटी ऑप्शन का उपयोग किया जाता है। रिपोर्ट कहती है कि जर्मनी में यूजर्स को एक एडॉप्टर या इयरफोन बंडल-इन नहीं मिलेगा। हो सकता है कि फोन के साथ चार्जर न मिले।
  • तीन सैमसंग गैलेक्सी एस 21 फोन भी डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटेड होने की उम्मीद करते हैं, और इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी होगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy Unpacked 2021 Event Set for January 14, Galaxy S21 Series Expected: All You Need to Know


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38R4TEU

No comments:

Post a Comment