Sunday, 3 January 2021

टेस्ला ने 2020 में रिकॉर्ड 4,99,550  इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलिवरी की, इसके बावजूद कंपनी मस्क के लक्ष्य से चूकी

अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला ने कैलेंडर ईयर 2020 में 4,99,550 वाहनों की डिलिवरी की है। हालांकि, कंपनी अपने फाउंडर एलन मस्क के लक्ष्य से चूक गई है। एलन मस्क ने कोरोना महामारी से पहले 2020 में 5 लाख वाहनों की डिलिवरी का लक्ष्य तय किया था। टेस्ला ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पहले 9 महीनों में 3,18,000 वाहनों की डिलिवरी

टेस्ला की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कंपनी ने 2020 के पहले 9 महीनों में वैश्विक स्तर पर 3,18,000 वाहनों की डिलिवरी की थी। इसमें से तीसरी तिमाही में 1,39,300 वाहनों की डिलिवरी की थी। कंपनी के मुताबिक, 2020 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान 1,81,650 वाहनों की डिलिवरी की थी।

मस्क ने कर्मचारियों को दी बधाई

लक्ष्य के करीब पहुंचने पर एलन मस्क ने सोशल मीडिया के जरिए कंपनी के कर्मचारियों को बधाई दी है। एलन मस्क ने पोस्ट में कहा कि शुरुआत में मैं केवल 10% सर्वाइवल को लेकर आशान्वित था। ऑटो इंडस्ट्री में नेगेटिव ट्रेंड और ग्लोबल सप्लाई चेन बाधित होने के बावजूद लक्ष्य के करीब पहुंचने पर समर्थकों ने मस्क को बधाई दी है।

टेस्ला के शेयरों में 1 साल में 700% का उछाल

कोरोना काल के दौरान IT और FCMG को छोड़कर सभी सेक्टर्स की कंपनियों को नुकसान रहा है। इसके बावजूद अमेरिकी शेयर बाजार S&P 500 इंडेक्स में टेस्ला के शेयरों में 700% से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी को बीती 5 तिमाही से लगातार प्रॉफिट हो रहा है।

नए बाजारों से बेहतर रेस्पॉन्स की उम्मीद

टेस्ला ने यूरोप और एशिया जैसे नए बाजारों से भविष्य में बेहतर रेस्पॉन्स की उम्मीद जताई है। टेस्ला ने हाल ही में चीन के शंघाई स्थित प्लांट से डिलिवरी शुरू की है। अमेरिका के कैलिफोर्निया से बाहर टेस्ला का यह एकमात्र मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। इस प्लांट में मॉडल Y की कारों का उत्पादन होता है। कंपनी इस साल जून से भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलिवरी की योजना बना रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेस्ला जून से भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलिवरी करने की योजना बना रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o4Gu5j

No comments:

Post a Comment