Friday, 1 January 2021

33 हजार रुपए तक महंगी हो गई हैं हुंडई की कारें, देखें नई प्राइस लिस्ट

भारत में ज्यादातर कार निर्माता कंपनियों ने कारों की कीमत में 1 जनवरी 2021 से होने वाली बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कर दी थी। हुंडई इंडिया ने भी ऐसा ही किया था और अब कंपनी ने मॉडल वाइज नई प्राइस लिस्ट शेयर की है। हुंडई की कारें 7,521 से 32,880 रुपए तक महंगी हो गई हैं। रिवाइज्ड कीमतें उन सभी वाहनों पर भी लागू होंगी, जो 31 दिसंबर 2020 तक डिलीवर नहीं किए गए हैं।

साल की शुरुआत में वाहनों की कीमत में वृद्धि एक आम बात है, मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण। यह साल के अंतिम महीने के दौरान बिक्री को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। कई लोग अगले साल की शुरुआत में अपनी कार की डिलीवरी के लिए थोड़ा इंतजार करना पसंद करते हैं, क्योंकि इससे रीसेल वैल्यू में थोड़ा सुधार होता है।

मॉडल वाइस इतनी बढ़ेंगी कीमतें

  • हुंडई वरना की कीमत में सबसे अधिक 32,880 रुपए की वृद्धि होगी। इसके बाद क्रेटा की कीमत में 27,335 रुपए और वेन्यू की कीमत में 25,672 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
  • ऑरा की कीमत में 11,745 रुपए की वृद्धि की जाएगी, हालांकि इसके सीएनजी वैरिएंट में 17,988 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।
  • ग्रैंड आई 10 निओस की बात करें तो इसके सीएनजी वैरिएंट की कीमत 14,556 रुपए जबकि अन्य सभी वैरिएंट की कीमत में 8652 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
  • एंट्री-लेवल सेंट्रो की कीमत में 9,112 रुपए और प्रीमियम i20 की कीमत में 7521 रुपए की बढ़ोतरी होगी।

मारुति सुजुकी की बिक्री में 20% से ज्यादा की ग्रोथ, महिंद्रा की बिक्री में 10% गिरावट

एलांट्रा और ट्यूसॉन की कीमत पहले जितनी
दिलचस्प बात यह है कि प्राइस हाइक से एलांट्रा और ट्यूसॉन को बख्शा गया है। हुंडई बहुत जल्द भारतीय बाजार में कुछ नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें से, 7-सीटर क्रेटा (अलकेज़र) का सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। यह क्रेटा के समान प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगा, और साथ ही समान इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा।

बार-बार खराब हो रहा है गाड़ी का ब्रेक सिस्टम, तो खर्चा बचा सकती हैं ये चार टिप्स

कई नई कारें भी लॉन्च करेगी हुंडई
हुंडई कोना ईवी फेसलिफ्ट के भी 2021 में आने की उम्मीद है, और हम एक्सएक्स माइक्रो-एसयूवी को भी डेब्यू करते देख सकते हैं। इसके अलावा, हुंडई का वैश्विक फ्लैगशिप, पालिसैड भी भारतीय बाजार में बहुत जल्द एंट्री कर सकता है।

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन; दावा- फुल चार्ज में 203 किमी. की रेंज मिलेगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai 2021 Price Hike, Creta By 27,335 Rupees & Venue By 25,672 rupees, See new price list


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X7m4wt

No comments:

Post a Comment