Saturday, 9 January 2021

शो में मोटोरोला पेश करेगी दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस चार नए बजट स्मार्टफोन, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो 'कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2021' कल से शुरू होने वाला है। शो में मोटोरोला अपनी मोटो G और मोटोरोला वन लाइनअप में चार नए बजट स्मार्टफोन पेश करेगी। मोटो G सीरीज में मोटो G प्ले 2021, मोटो G पावर और मोटो G स्टाइलस को जोड़ेगी, जबकि मोटोरोला वन सीरीज में कंपनी मोटोरोला वन 5G ऐस को शामिल करेगी। मोटोरोला के इन नए स्मार्टफोन्स में क्या नया मिलेगा और कितनी होगी इनकी कीमत, जानने के लिए पढ़िए....

1. मोटो G प्ले 2021: फीचर्स, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

  • मोटो G प्ले 6.5 इंच के एचडी प्लस एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस होगा। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकेगा बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के सेंसर होंगे जबकि सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • फोन में 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी और यह एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। इसके अलावा, इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट मिलेगा। फोन मिस्टी ब्लू और फ्लैश ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। मोटोरोला मोटो G प्ले 2021 की कीमत $169.99 (लगभग 12,500 रुपए) की कीमत हो सकती है।

2. मोटो G पावर: फीचर्स, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

  • मोटो G की तुलना में मोटो G पावर अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा। यह 6.6 इंच के एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा। इसे 3GB+32GB और 4GB+64GB के दो वैरिएंट ऑप्शन में उतारा जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरे (48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर) मिलेंगे और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • फोन 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगा और यह एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा है और यह फ्लैश ग्रे, पोलर सिल्वर, ग्लोइंग ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है। इसके 3GB+32GB मॉडल की कीमत $199.99 (लगभग 14,600 रुपए) और 4GB+64GB मॉडल की कीमत $249.99 (लगभग 18,300 रुपए) हो सकती है।

3. मोटो G स्टाइलस 2021: फीचर्स, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

  • मोटो G स्टाइलस 2021, पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा। मेन हाईलाइट के तौर पर इसमें स्टाइलस सपोर्ट मिलेगा। फोन 6.6 इंच के फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन 4GB रैम और 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48-मेगापिक्सल (मेन), 8-मेगापिक्सेल (अल्ट्रा-वाइड), 2-मेगापिक्सेल (डेप्थ), और 2-मेगापिक्सेल (मैक्रो) से लैस क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। फ्रंट कैमरा 16-मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा।
  • फोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4000 एमएएच बैटरी के साथ आएगा और एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा है और यह ऑरोरा ब्लैक और ऑरोरा व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। मोटोरोला मोटो G स्टाइलस 2021 की कीमत $ 299.99 (लगभग 22,100 रुपए) हो सकती है।

4. मोटोरोला वन 5G ऐस: फीचर्स, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

  • मोटोरोला वन 5G ऐस, मोटोरोला वन 5G का एक वैरिएंट होगा। फोन 6.7 इंच के फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 जी प्रोसेसर से लैस होगा। इसके दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे, जिसमें 4GB+64GB और 6GB+128GB शामिल हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे (48-मेगापिक्सल, 8-मेगापिक्सल, 2-मेगापिक्सल) होंगे और एक 16-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मिलेगा।
  • फोन 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा और एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और यह ग्रे और फ्रॉस्टेड सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। मोटोरोला वन 5G ऐस की कीमत $399.99 (लगभग 29,300 रुपए) तक हो सकती है। नए मोटो G फोन और मोटोरोला वन 5G अमेरिका में 14 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। भारत में इनकी उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Motorola unveils 2021 Moto G Play, Power, Stylus at CES 2021, Motorola One 5G Ace joins too


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hXKzpy

No comments:

Post a Comment