Thursday, 23 January 2020

कुरियर ब्वॉय के पीछे पालतू जानवर की तरह चलने वाली कार्गोबाइक, पंक्चर होने पर सर्विस सेंटर को करती है अलर्ट

गैजेट डेस्क. इंजीनियरिंग कंपनी IAV ने स्मार्ट कार्गोबाइक डिजाइन की है। यह डिलीवरी के दौरान कुरियर को ठीक वैसे ही फोलो करती है जैसे कोई पालतू जानवर अपने मालिक के पीछे घूमता है। यह एक ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक बाइक है जो बिना किसी ड्राइवर के खुद ही बताए गए एड्रेस पर सामान डिलीवर करने निकल पड़ती है। यह फुली इलेक्ट्रिक बाइक है जो बिल्कुल भी कार्बन उत्सर्जन नहीं करती, यानी इससे पर्यावरण को कोई खरता नहीं है। इन सब खूबियों के कारण इसे भविष्य में इस्तेमाल होने वाले ट्रांसपोर्ट व्हीकल के तौर पर भी देखा जा रहा है। कंपनी ने इस बाइक को लास वेगास में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में भी शोकेस किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Smart Cargo Bike; IAV Smart E-Cargo Bike Latest Updates On Specifications, Features, Speed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RLCIP9

No comments:

Post a Comment