Monday, 6 January 2020

स्नैपचैट ने जारी किया कौमियो फीचर, वीडियो और जिफ में अपना चेहरा लगा सकेंगे यूजर

गैजेट डेस्क. इंस्टेट फोटो शेयरिंग साइट स्नैपचैट ने नया कैमियो फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह डीपफेक टेक्नोलॉजी से ही इंस्पायर्ड है। इस फीचर के जरिए यूजर वीडियो और जिफ में अपने चेहरे का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह सुविधा स्नैपचैट में दिए गए प्री लिस्टेड वीडियो और जिफ में ही काम करेगा। इसे सिर्फ मनोरंज के लिए तैयार किए गया है। कंपनी ने सोमवार से इसे ऑधिकारिक तौर पर रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

यह फीचर विवादों में रहे डीप फेक टेक्नोलॉजी से ही मिलता जुलता है, जिसमें फेक वीडियो बनाने की सुविधा मिलती थी। हालांकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फीचर सिर्फ चुनिंदा वीडियो में ही काम कर पाएगा। कंपनी ने बताया कि ऐप में अलग-अलग कैटेगरी के 150 वीडियो दिए गए हैं। यूजर सिर्फ इन्हीं वीडियो और जिफ में इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे ताकि कोई भी किसी की तस्वीरों का गलत इस्तेमान न कर सके। कंपनी ने बताया कि यूजर इस बात को भी सुनिश्चित कर सकेगा कि कैमियो सेल्फी और वीडियो को कौन देख सके। इसके लिए एवरीवन, माय फ्रेंड्स, ओनली मी जैसे ऑप्शन मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Snapchat released the Comeo feature, users will be able to put their face in video and gif


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35u0eVZ

No comments:

Post a Comment