Friday, 31 July 2020

Twitter Cyber Attack : ट्विटर अकाउंट हैक मामले में फ्लोरिडा से एक किशोर भी गिरफ्तार

फ्लोरिडा के एक किशोर को करीब पंद्रह दिन पहले प्रमुख राजनेताओं, मशहूर और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2XdazEc

OK Life Care Business Plan By Akhilesh Singh I TEAM SAGAR SINHA 7690033115


अमेरिकी कंपनी AVITA ने 8GB रैम के साथ भारत में लॉन्च किया लैपटॉप

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Liber V लैपटॉप में आपको इंटेल कोर 10वें जेनरेसन का प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा डीडीआर4 और एसएसडी ड्राइव मिलेगी। लैपटॉप में आपको इंटेल UHD ग्राफिक्स 620 मिलेगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3hVtOKI

कोरोना महामारी के बावजूद नोकिया को हुआ मुनाफा

नई पीढ़ी के 5जी मोबाइल फोन और अन्य दूरसंचार नेटवर्क उपकरण बनाने वाली फिनलैंड की एस्पो ने शुक्रवार को कहा कि 2020 की अप्रैल-जून तिमाही में उसका लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 31.6 करोड़ यूरो (37.6 करोड़ डॉलर) रहा

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3k0cohR

Itel ITW-60 TWS भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,699 रुपये

Itel ITW-60 की कीमत 1,699 रुपये है और इसकी बिक्री ऑफलाइन स्टोर से हो रही है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 13mm का ऑडियो ड्राइवर दिया गया है। इसके अलावा इसमें कंपनी ने दावा किया है कि इसकी फिटिंग और कंफर्ट शानदार है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2BLi7qm

OK Life Care Products Training By Akhilesh Singh I TEAM SAGAR SINHA 7690033115


भारत में अवसर भुनाने के लिए फेसबुक, गूगल ने किया जियो में निवेश

मार्क जुकरबर्ग ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी कंपनी भारत में अवसरों को लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा कि यह भागीदारी भारत में हजारों किराना दुकानों और छोटे व्यवसायों को व्हाट्सएप पर लाने तथा कारोबार करने में मदद करेगी।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2DowYHA

शानदार 5,000mAh बैटरी, बढ़िया डिस्प्ले और स्मार्ट फीचर्स से लैस - HONOR 9A

मार्किट में तरह तरह के स्मार्टफोन्स मिलते हैं और उसी हिसाब से अलग अलग प्राइस पे मिलते हैं. उदाहरण के तौर पर बताएं तो कोई परफॉरमेंस में बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग फीचर वाला होता है. किसी का कैमरा प्रोफेशनल कैमरा जितना शानदार पिक्चर्स लेता है तो किसी में जरुरत से ज्यादा रैम दिया होता है. ऐसे ही एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ एक्स्ट्रा पैसे जुड़ते जाते हैं. पर उन लोगों का क्या जिनको किफायती स्मार्टफ़ोन चाहिए होता है और साथ में बढ़िया परफोर्मेंस, बैटरी, कैमरा और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी? यदि आप भी अपने नए स्मार्टफोन से ऐसा कुछ उम्मीद रखते हैं तो आपके लिए HONOR 9A बेहतरीन विकल्प है। यह फोन उन लोगों के लिए अच्छा है जो किफायती कीमत में ऐसा क्वालिटी डिवाइस खरीदना चाहते हैं, जो उन्हें हर मामले में संतुष्ट कर सके।

HONOR 9A फोन एक अफोर्डेबल स्मार्टफ़ोन होने के बावजूद मैजिक UI 3.1 के साथ एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य कई लेटेस्ट एवं शानदार फीचर्स के साथ आ रहा है। जानते हैं वे खास कारण, जिनकी वजह से आपको HONOR 9A बहुत पसंद आने वाला है -

1. दमदार बैटरी, शानदार बैकअप

HONOR 9A में बड़ी 5,000mAh की बैटरी दी जा रही है, जो आपको एक दिन से भी ज्यादा बैकअप देने में सक्षम है। उल्लेखनीय है कि HONOR के स्मार्टफोन में पहली बार 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है। HONOR की माने तो 5,000mAh की बैटरी के साथ आप 33 घंटे तक की 4G कॉल, 35 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक या फिर 37 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक कर सकते हैं। इससे आपको पता चलता है कि ये बैटरी’ आपको कितना बढ़िया बैकअप दे रही हैI

2.रिवर्स चार्जिंग

इस फ़ोन में रिवर्स चार्जिंग एक काफी शानदार फीचर है जो कि USB OTG को सपोर्ट करता है और 5V 1.2A पर आधारित हैi इसकी मदद से आप अपने अन्य डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं. सोचिये अब एक फ़ोन दूसरे फ़ोन को चार्ज करेगा, है न वाकई में शानदार !

3. बड़ा स्टोरेज, जिसमें सेव कर सकते हैं 11 हजार फोटोग्राफ्स

HONOR 9A में लार्ज इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें आपको 64 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे आप 512 GB तक की एक्सटर्नल स्टोरेज लगाकर बढ़ा सकते हैं। फोन में 3 स्लॉट्स हैं, जो आपको 2 4G सिम के साथ ही एक मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करने की आज़ादी देते हैं। वैसे तो 64GB अपने आप में बढ़िया स्टोरेज है मगर 512GB का एक्सटर्नल कार्ड लग जाये तो आपको फिर पहले जैसे मेमोरी फुल होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगीI

4. ट्रिपल कैमरा सैटअप

HONOR 9A में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सैटअप दिया गया है। इसमें 13MP का मुख्य कैमरा, 5MP का सुपर वाइड एंगल कैमरा है जो 120 डिग्री FOV और डिस्टॉर्शन करेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 2MP का डेप्थ असिस्ट कैमरा भी है, जो आपकी फोटोग्राफी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। क्लीयर सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

5. डिस्प्ले ऐसा, जो ज्यादा इस्तेमाल पर भी आंखों को नहीं थकाता

शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए HONOR 9A में 6.3 इंच का ड्यूड्रॉप फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले 1600x720 HD+ resolution के साथ 278 PPI और 16.7 मिलियन कलर देता है। अधिक देर तक स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर भी आंखों पर जोर नहीं पड़े, इसके लिए इसमें आई कम्फर्ट मोड दिया गया है जो TUV Rheinland द्वारा सर्टिफाइड हैI

6. शानदार डिजाइन

HONOR 9A का डिजाइन और कलर्स इतने आकर्षक हैं कि आप भीड़ में खड़े होने पर भी सबसे अलग नजर आएंगे। यह फोन दो शानदार कलर्स में उपलब्ध होगा - मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लू। दोनों ही कलर्स ऐसे हैं, जो पहली नजर में ही आपका मन मोह लेंगे।

7. दमदार ऑडियो के लिए पार्टी मोड

HONOR 9A में Huawei Histen 6.0 टेक्नोलॉजी और स्मार्ट पीए साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से यह 88 डेसिबल की शानदार आवाज आपको सुनाता है। इस फोन में पार्टी मोड दिया गया है, जिसकी मदद से आप शानदार और तेज आवाज में संगीत का मजा ले सकते हैं।

8. अंधेरे में देखने पर भी फोन अनलॉक

HONOR 9A में जिस फेस अनलॉक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, उससे आप कम लाइट की स्थिति में भी फोन की ओर देखने पर इसे अनलॉक कर सकते हैं। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी दी गई है। तो प्राइवेसी के मामले में घबराने वाली कोई वजह नहीं होगी आपके पास.

9. फ्लैगशिप ऑपरेटिंग सिस्टम की जानदार परफॉर्मेंस

यह फोन HONOR के फ्लैगशिप Magic UI 3.1 पर आधारित है, जो Android 10 पर आधारित है. ये फ़ोन आपको ऑल- राउंडर परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन यूजर इंटरफेस का अनुभव देता है। इस इंटरफेस का ही कमाल है डार्क मोड फीचर के तहत आपको रात में बेहतर रीडिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा.

10. AppGallery :ऑफिशियल ऐप डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म

HONOR 9A प्री-इंस्टॉल्ड एडवांस्ड AppGallery के साथ आता है। AppGallery कंपनी का ऑफिशियल ऐप डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है, जो HONOR के लिए ऐप्स डाउनलोड्स अथवा अपडेट्स उपलब्ध करवाता है। AppGallery दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऐप डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है और 170 से अधिक देशों/क्षेत्रों में उपलब्ध है। दुनिया भर में इसके मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 400+ मिलियन है। भारत में AppGallery तेजी से लोकप्रिय हुआ है पिछले छह महीने में पिछले 6 महीने में ही इस पर 100+ मिलियन ऐप डाउनलोड हुए है और 1 मिलियन से ज्यादा नए यूजर जुड़े हैं.

11. पेटल सर्च

यह HONOR की इन-हाउस डेवलप की गई स्टेट-ऑफ-द-आर्ट टेक्नोलॉजी है, जो ऐप्स और न्यूज अपडेट सर्च में यूजर्स को आसन, फिर भी अनोखा अनुभव देती है। इसकी मदद से ऐप रिकमंडेशन और सर्च, डेली वेदर फोरकास्ट, टॉप न्यूज, लाइव स्पोर्ट्स स्कोर और शिड्यूल, वीडियो, इमेज, स्टॉक मार्केट अपडेट आदि की जानकारी आप तक खास अंदाज में पहुंचती है।

सेल और ऑफर्स

HONOR 9A की इतनी खूबियां जानने के बाद आप इसकी कीमत जानने के लिए उत्सुक होंगे। HONOR 9A की भारत में कीमत 9,999 रुपए है, लेकिन Amazon पर पहली सेल में यह फोन एक हजार रुपए के डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपए में मिलेगा। HONOR ने HONOR 9A के माध्यम से अपनी बजट स्मार्टफोन सीरीज में एक और डिवाइस जोड़ा है। यह फोन उन लोगों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है, जो अपनी जेब पर ज्यादा जोर डाले बिना ही बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं।

HONOR 9A की सेल amazon.in पर 6 अगस्त 2020 सुबह के 11 बजे से शुरू होने वाली है. साथ ही इसके साथ आकर्षक बैंक ऑफर्स भी दिए गए हैं। एक हजार रुपए के डिस्काउंट के अलावा एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी इस फोन पर मिलेगा। इसके अलावा आप 6 महीने तक नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी ले सकते हैं। HONOR 9A खरीदने वाले ग्राहक के पास आकर्षक उपहार जीतने का मौका भी होगा। ग्राहक HONOR India के कस्टमर सपोर्ट नंबर 18002109999 पर कॉल कर इस ऑफर में शामिल हो सकते हैं। हर प्रतिभागी को HONOR के VIP सर्विस बेनीफिट मिलेंगे तथा हंगामा का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। हर सप्ताह तीन भाग्यशाली विजेता HONOR band 3 भी जीत सकते हैंi। HONOR इंडिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी जानने के लिए इसके सोशल मीडिया हैंडल्स (Facebook, Twitter, Instagram) को फॉलो करेंI



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Equipped with a great 5,000mAh battery, great display and smart features - HONOR 9A


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30h9NYI

2जी मुक्त भारत बनाने का आ गया है वक्त, सरकार जल्द उठाए कदम: मुकेश अंबानी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि देश को 2जी मुक्त बनाया जाए। जब दुनिया 5जी के दरवाजे पर खड़ी है तब देश में 30 करोड़ से अधिक लोग 2जी में फंसे हैं और 2जी फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2Pd8pQU

Honor 9a And Honor 9s: भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Honor 9A and Honor 9S smartphone launched in india: टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने भारत में अपने दो शानदार स्मार्टफोन ऑनर 9A और 9S को लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन में गूगल प्ले-स्टोर की जगह हुवावे एप गैलेरी दी गई है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3ggrs8P

Made in India: घरेलू कंपनी सिस्का ने लॉन्च किया पहला स्मार्टवॉच Syska SW100

Syska SW100 स्मार्टवॉच में 1.3 इंच की TFT LCD डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ v4.2 दिया गया है। यह स्मार्टवॉच आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपयुक्त है। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने 15 दिनों के बैकअप का दावा किया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2D3M6KI

Honor MagicBook 15 लैपटॉप भारत हुआ लॉन्च, 8GB रैम और पॉपअप कैमरा से है लैस

Honor MagicBook 15 की कीमत 42,990 रुपये है और इसकी बिक्री 6 अगस्त से अमेजन और फ्लिपकार्ट से होगी। पहली सेल में इसके साथ 3,000 रुपये की छूट मिल रही है यानी पहली सेल में आपको 39,990 रुपये में मिल जाएगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/39JqqQ1

ड्राइव के दौरान कार की विंडो, लोडिंग कैपेसिटी और फ्यूल क्वालिटी का रखेंगे ध्यान, तो माइलेज के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान

अक्सर हम अपनी कार के माइलेज को लेकर परेशान रहते हैं। क्योंकि कंपनी की तरफ से जो माइलेज (ARAI सर्टिफाइड) क्लेम किया जाता है, वो रियल लाइफ में नहीं मिल पाता। तमाम कोशिशों के बाद भी हमे कंपनी द्वारा क्लेम किया गया माइलेज नहीं मिल पाता। तो क्या सावधानियां बरते या कार ड्राइव करते समय किन बातों का ध्यान रखे ताकि गाड़ी बेहतर माइलेज दें, यह जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात की। जानिए, एक्सपर्ट्स के बताए महत्वपूर्ण टिप्स...

1. ड्राइव के दौरान कार के कांच बंद रखे

लॉन्ग ड्राइव के दौरान हाइवे पर कार की स्पीड थोड़ी ज्यादा होती है। ऐसे में कार के चारों कांच बंद कर लें ताकि कार के कम्पार्टमेंट में हवा न घुसे। होता यह है कार के कांच खुले रहने पर कार के अंदर हवा जाएगा और विपरित दिशा में फोर्स लगाएगी, जिसके कार को रफ्तार बनाए रखने के लिए और इंजन को ज्यादा ताकत लगानी पड़ेगी और इसका असर कार के माइलेज पर पड़ेगा।

2. रश ड्राइव और ओवर स्पीडिंग से बचे

कहना का मतलब यह है कि गियर-क्लच और एक्सीलेरेटर का तालमेल सही होना चाहिए। स्पीड और जरूरत के हिसाब से गियर शिफ्ट करें। कई लोग पहले गियर में ही ज्यादा एक्सीलेरेटर दे देते हैं तो कई ब्रेकर के पास आने पर एक दम से ब्रेक लगाते हैं, ऐसे में अच्छा माइलेज की उम्मीद नहीं की जा सकती है क्योंकि इससे न सिर्फ माइलेज ड्रॉप होता है बल्कि ब्रेक्स की लाइफ भी खत्म होती है। इसलिए जरूरी है कि अपनी ड्राइविंग टेक्निक को सुधारे, स्पीड के हिसाब से गियर शिफ्ट करें, ताकि माइलेज के लिए परेशान न होना पड़े। बेहतर होगा हाइवे पर 80Kmph की स्पीड मेनटेन करें।

3. सर्विस समय पर करवाएं

कार की सर्विस अगर तय शेड्यूल के अनुसार होती रहेगी, तो बेहतर माइलेज मिलने की गुंजाइश बढ़ जाती है। सर्विस के दौरान कार के ऑयल लेवल चेक हो जाता है, खराब होने पर फिल्टर को भी चेंज कर दिया जाता है। एयर फिल्टर और ऑयल फिल्टर साफ-सुथरे होने पर इंजन में सटीक अनुपात में हवा और फ्यूल पहुंचता है, जिससे बेहतर माइलेज मिलता है। फिल्टर्स, वाहन के माइलेज में अहम भुमिका निभाते हैं, क्योंकि खराब फिल्टर की वजह से अगर इंजन में सही अनुपात में फ्यूल-एयर मिक्चर नहीं पहुंचेगा, ऐसे में फ्यूल उतना ही खर्च होगा लेकिन न अच्छा माइलेज मिलेगा न पिकअप।

4. टायर प्रेशर और टायर ग्रिप पर विशेष ध्यान

लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो टायर प्रेशर का विशेष ध्यान रखें। इसके लिए कार की तय स्टैंडर्ड लिमिट के हिसाब से हवा डलवाएं। उदाहरण के तौर पर अगर कम हवा रहेगी, तो गाड़ी भारी चलेगी। दूसरी बात यह की टायर की ग्रिप पर माइलेज का गहरा असर पड़ता है। ग्रिप सही रहेगी को टायर और रोड के बीच मजबूत पकड़ रहेगी।

5. सही पेट्रोल पंप का चुनाव करें

माइलेज में फ्यूल क्वालिटी भी अहम भुमिका निभाता है। अगर फ्यूल क्वालिटी अच्छी नहीं है तो तमाम कोशिशों के बाद भी अच्छा माइलेज नहीं मिलेगा। इसलिए विश्वसनीय पेट्रोल पंप का चुनाव करें और अच्छी क्वालिटी का फ्यूल भरवाएं। बेहतर रिजल्ट के लिए थोड़ा-थोड़ा पेट्रोल भरवाने से अच्छा है, एक बार में फुल टैंक करवा लें। इससे न सिर्फ एवरेज कैलुकेट किया जा सकेगा बल्कि फ्यूल कितना मिल रहा है और कैसा (यानी क्वालिटी) मिल रहा है वो भी पता चल जाएगा। क्योंकि फ्यूल पूरा मिलने पर और अच्छी ड्राइविंग के बाद भी माइलेज न मिले, तो फ्यूल की क्वालिटी के बार में अंदाजा लग जाएगा।

6. कार की लोडिंग कैपेसिटी पर ध्यान दें

बेहतर माइलेज के लिए ओवर लोडिंग से बचना चाहिए। सीटिंग कैपेसिटी के हिसाब से ही कार में सवारी बैठाएं और लोडिंग कैपेसिटी के हिसाब से कार में सामान रखें, बहुत जरूरी सामान ही कार में रखे।

7. जहां जाना हो, वो रूट पहले ही तय कर लें

लॉन्ग पर जा रहे हो या शहर के अंदर ही कही जाना हो, बेहतर होगा कि पहले से ही रूट तय कर लें। इससे न सिर्फ हैवी ट्रैफिक से बचा जा सकेगा बल्कि टाइम भी बचेगा। खुला रासता, ट्रैफिक कम होगा, तो सही स्पीड और सही गियर में गाड़ी चलेगी, जिससे अच्छा माइलेज मिल सकेगा।

8. सिग्नल पर इंजन बंद कर दें

सिग्नल पर अगर 20 सेकंड़ से ज्यादा रुकते हैं तो इंजन बंद कर देना चाहिए। एक अच्छा ड्राइवर हमेशा इस बात का ख्याल रखता है। इससे न सिर्फ फ्यूल बचेगा बल्कि प्रदूषण पर भी कंट्रोल किया जा सकेगा। हाइब्रिड कारों को बंद करने की जरूरत नहीं पड़ती, उनमें ये चीज ऑटोमैटिक होती है लेकिन अगर कार हाइब्रिड नहीं है, तो इस बात का विशेष ख्याल रखें।

9. गाड़ी साफ-सुथरी रखें

शेड्यूल सर्विस का समय नहीं भी हुआ हैं, तो भी कार का घर पर या वॉशिंग सेंटर पर धुलवा लें, इससे फायदा यह होगा कि कार के पार्ट्स और टायर बेयरिंग में लगी गंदगी साफ हो जाएगी, टायर फ्री रहेंगे और कार स्मूद चलेगी। कार स्मूद चलेगी तो सीधी सी बात हैं, माइलेज बेहतर मिलेगा।

सभी टिप्स मारुति सुजुकी के सर्विस मैनेजर मोहम्मद अहमद खान से हुई बातचीत के आधार पर

ये भी पढ़ सकते हैं...

लंबे सफर पर जा रहे हैं तो जंपर केबल, स्टेपनी और जैक से लेकर व्हील चॉक तक इन 10 टूल्स को रखें साथ, मुश्किल में फंसने से बचेंगे

बारिश से पहले ही बदलवा लें कार की खराब वाइपर ब्लेड आर टायर्स; मानसून में इन 10 बातों का रखें खास ख्याल

लंबे समय तक कार खड़ी रहे तो टायर्स में पड़ सकते हैं फ्लैट स्पॉट, क्रैक हो सकती है वाइपर ब्लेड; जानिए लॉकडाउन में कैसे करें कार की देखभाल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपनी ड्राइविंग स्टाइल में सुधार करना भी बेहद जरूरी है, स्पीड के हिसाब से गियर शिफ्ट करें, ताकि माइलेज के लिए परेशान न होना पड़े


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fhU0NA

Lava Z66 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत है 7,899 रुपये

Lava Z66 smartphone launched in india:भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने हाल ही में जेड61 प्रो (Lava Z61 Pro) को पेश किया था। अब कंपनी ने जेड सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन लावा जेड66 (Lava Z66) को भारतीय बाजार में उतारा है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2D8QDLU

Oppo Reno 4 Pro भारत में हुआ लॉन्च, साथ में मिलेगा 65W का चार्जर

Oppo Reno 4 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,990 रुपये है। यह फोपन नेमली स्टैरी नाइट और सिल्की व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बिक्री पांच अगस्त से अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और स्नैपडील  से होगी। 

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2DgL265

ये हैं भारत में मिलने वाले बेस्ट नॉन-चाइनीज Neckband, जानें कीमत और फीचर

non chinese neckband headphones: भारत में अब चीनी स्मार्टफोन से लेकर ईयरफोन तक बहिष्कार किया जा रहा है। ऐसे में आप भी नॉन-चाइनीज नेकबैंड खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। इसमें आपको नॉन-चाइनीज नेकबैंड की जानकारी मिलेगी।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3ghFPtt

Samsung ने भारत में लॉन्च किया UV स्टेरिलाइजर, फोन को कोरोना मुक्त करने में करेगा मदद

UV स्टेरिलाइजर की लॉन्चिंग पर सैमसंग ने अपने एक बयान में कहा कि आज की दुनिया में व्यक्तिगत स्वच्छता पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। बैक्टीरिया और कीटाणुओं के प्रसार को रोकने के लिए लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/39H0Pax

Nokia ने 65 इंच वाला स्मार्ट टीवी भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत

टेक कंपनी नोकिया (Nokia) ने अपना 65 इंच वाला स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट टीवी में दमदार डिस्प्ले और एंड्रॉयड 10 दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी को शानदार स्पीकर का सपोर्ट मिला है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/39K3GPZ

अगले आदेश तक बीएस 4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक, 13 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक बीएस 4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है और मार्च में लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में बीएस 4 वाहनों की बिक्री पर नाराजगी व्यक्त की है। कोर्ट ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बीएस 4 वाहनों की असामान्य संख्या में बिक्री हुई। इस मामले की सुनवाई 13 अगस्त को होगी।

बीएस-4 वाहनों की बिक्री के लिए दी गई मोहलत वापस ले चुकी है कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने 27 मार्च के उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें भारत स्टेज-4 (बीएस-4) वाहनों की बिक्री के लिए लॉकडाउन खत्म होने के बाद 10 दिनों की मोहलत दी गई थी। यह मोहलत दिल्ली-एनसीआर को छोड़कर पूरे देश के लिए थी। कोर्ट ने साथ ही कहा कि वाहन डीलर्स ने उसके आदेश को उल्लंघन किया और लॉकडाउन लागू होने के बाद मार्च के आखिरी सप्ताह में और उसके बाद भी बीएस4 वाहनों की बिक्री की गई।

31 मार्च के बाद बिके बीएस-4 वाहनों का अभी नहीं होगा रजिस्‍ट्रेशन
कोर्ट ने कहा कि इस साल 31 मार्च के बाद बिके बीएस-4 वाहनों का अभी रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। पीठ ने कहा कि लॉकडाउन लगने के बाद भी मार्च के आखिरी सप्ताह में बीएस-4 वाहनों की बिक्री बढ़ गई। ऑनलाइन माध्यमों से भी ये वाहन बेचे गए। इस मामले में कोर्ट की न्याय मित्र (एमिकस क्यूरी) और वरिष्ठ वकील अपराजिता सिंह ने कहा कि अदालत ने 27 मार्च के अपने आदेश को वापस ले लिया है।

लॉकडाउन में वाहनों की बिक्री पर कोर्ट ने उठाया सवाल
वाहन डीलर्स संगठन के वकील ने पुराने आदेश के हवाले से कहा कि कोर्ट ने कहा था कि 31 मार्च से पहले बिके बीएस-4 वाहनों को रजिस्‍ट्रेशन होगा। इस पर पीठ ने कहा कि मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद डीलर्स ने ये वाहन कैसे बेचे। कोर्ट ने कहा कि 17,000 वाहनों के विवरण सरकार के ई-वाहन पोर्टल पर नहीं डाले गए हैं। कोर्ट सरकार से ई-वाहन के आंकड़े की जांच करने के लिए कहेगा।

उन्हीं वाहनों का होगा रजिस्‍ट्रेशन, जिनके विवरण ई-वाहन पोर्टल पर 31 मार्च तक अपलोड किए गए
कोर्ट ने कहा था कि वह उन्हीं बीएस-4 वाहनों के रजिस्‍ट्रेशन की अनुमति दी जाएगी, जिनके विवरण 31 मार्च से पहले ई-वाहन पोर्टल पर डाला जा चुका है। कोर्ट ने सरकार से उन वाहनों के आंकड़े देने के लिए कहा, जिन्हें ई-वाहन पोर्टल पर 31 मार्च के बाद चढ़ाया गया है। कोर्ट ने वाहन डीलर संगठन से उन वाहनों के आंकड़े भी मांगे, जिनकी बिक्री सरकार को की गई है।

बीएस-4 के बाद देश में सीधे बीएस-6 हुआ लागू
सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर 2018 में कहा था कि एक अप्रैल 2020 से देश में बीएस-4 वाहनों की बिक्री नहीं होगी और न ही उनका रजिस्‍ट्रेशन किया जाएगा। इससे पहले 2016 में केंद्र सरकार ने कहा था कि 2020 तक देश में बीएस-4 के बाद सीधे बीएस-6 लागू होगा। 15 जून को सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया था कि देश में बीएस-4 वाहनों की बिक्री या रजिस्‍ट्रेशन को अनुमति नहीं दी जाएगी। अदालत ने हल्की छूट वाले पिछले आदेश का उल्लंघन किए जाने के लिए वाहन डीलर्स एसोसिएशन को फटकार भी लगाई थी।

मार्च में कोर्ट ने बिके हुए वाहनों का 30 अप्रैल तक रजिस्‍ट्रेशन किए जाने का दिया था आदेश
मार्च में सुप्रीम कोर्ट को बीएस-4 वाहनों के अनसोल्ड इनवेंट्री के विवरण दिए गए थे। उसके मुताबिक वाहन उद्योग के पास करीब 7 लाख दोपहिया, 15,000 पैसेंजर कार और 12,000 कमर्शियल वाहन बचे हुए थे। कोर्ट को यह भी बताया गया था कि 1.05 लाख दोपहिया, 2,250 पैसेंजर कारें और 2,000 कमर्शियल वाहन बिक चुके थे, लेकिन उनका रजिस्‍ट्रेशन नहीं हुआ था। इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया था कि जिन बिके वाहनों का रजिस्‍ट्रेशन नहीं हुआ है, उनका रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक कर दिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोर्ट ने कहा था कि वह उन्हीं बीएस-4 वाहनों के रजिस्ट्र्रेशन की अनुमति दी जाएगी, जिनके विवरण 31 मार्च से पहले ई-वाहन पोर्टल पर डाला जा चुका है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30XlHWQ

20.14 लाख रुपए शुरुआती कीमत के साथ जीप कंपास नाइट ईगल वैरिएंट लॉन्च, भारत में इसके सिर्फ 250 यूनिट ही बेचे जाएंगे

जीप इंडिया ने अपनी कंपास एसयूवी का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे कंपास नाइट ईगल नाम दिया है। इसी के साथ जीप ने भारत में कंपास एसयूवी की तीसरी एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की। नाइट ईगल वैरिएंट कंपास के मिड-स्पेक लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम लेवल पर बेस्ड है और भारत में इसके सिर्फ 250 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे।
नए वैरिएंट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती मुंबई एक्स शोरूम कीमत 20.14 लाख रुपए है। जो डीजल-मैनुअल वैरिएंट के लिए 20.75 लाख रुपए और डीजल ऑटोमैटिक विद ऑल व्हील ड्राइव के लिए 23.31 लाख रुपए तक जाती है। नाइट ईगल का प्रोडक्शन खत्म होने के बाद नया लॉन्गिट्यूड प्लस वैरिएंट स्टैंडर्ड कंपास के साथ उपलब्ध रहेगा।

वैरिएंट वाइस कीमतें (एक्स शोरूम, मुंबई)

वैरिएंट नाइट ईगल स्टैंडर्ड कीमत अंतर
कंपास 1.4L पेट्रोल (ऑटो) 20.14 लाख रु. 19.68 लाख रु. 45 हजार रु.
कंपास 2.0L डीजल (मैनुअल) 20.75 लाख रु. 20.30 लाख रु. 45 हजार रु.
कंपास 2.0L डीजल 4X4 (ऑटो) 23.31 लाख रु. 22.86 लाख रु. 45 हजार रु.

कंपास नाइट ईगल वैरिएंट में क्या नया मिलेगा?

  • कंपास नाइट ईगल को बाहर और अंदर दोनों तरफ स्पेशल ब्लैक एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें ग्रिल और विंडो लाइन पर ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं, ब्लैक 18 इंच के अलॉय व्हील्स और ब्लैक जीप बैज दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो, डैशबोर्ड पर ब्लैक ट्रिम और पार्ट-लेदर सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी। कंपास नाइट ईगल वैरिएंट व्हाइट, ब्लैक, ग्रे और लाल एक्सटीरियर पेंट शेड्स में उपलब्ध है।
  • कंपास नाइट ईगल लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम पर बेस्ड है, इसका मतलब है कि यह काफी अच्छी तरह से सुसज्जित है, इसमें एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और जिनोन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलते हैं।

कंपाल नाइट ईगल में कौन-कौन से इंजन ऑप्शन मिलेंगे?

  • जीप कंपास नाइट ईगल वैरिएंट, मौजूदा कंपास में मिलने वाले पांच पावरट्रेन ऑप्शन में से तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 163 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 1.4-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा लेकिन इसमें मैनुअल गियरबॉक्स नहीं मिलेगा बल्कि इस इंजन में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटो के साथ आता है।
  • 173 हार्स पावर जनरेट करने वाला 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर दोनों के साथ उपलब्ध है, लेकिन केवल ऑटोमैटिक मॉडल ही ऑल व्हील ड्राइव के साथ आएगा, बाकी सभी में सभी मॉडल में फ्रंट-व्हील ड्राइव मिलेगा।

जीप इंडिया की आगे की क्या रणनीति है?
पिछली रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है, कंपास को कई मिड-लाइफ अपडेट्स के साथ अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा। एक्सटीरियर और इंटीरियर पर कई सारे बदलाव मिलने की उम्मीद है, जिसमें अन्य चीजों के साथ बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और नए स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। कंपास फेसलिफ्ट के अलावा, जीप एक 7 सीटर ‘D-SUV’ पेश करने की तैयारी में है, जो कुछ समय बाद आएगी और मौजूदा 2.0-लीटर डीजल इंजन के अधिक शक्तिशाली इंजन से लैस होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाइट ईगल वैरिएंट कंपास के मिड-स्पेक लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम लेवल पर बेस्ड है यानी लॉन्गिट्यूड प्लस के सभी फीचर्स नए नाइट ईगल में मिलेंगे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xa3qED

Thursday, 30 July 2020

Google ने जारी किया नया टीजर, 3 अगस्त को लॉन्च होगा नया स्मार्टफोन

दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने नया टीजर जारी किया है, जिससे 3 अगस्त को नए स्मार्टफोन के लॉन्च होने की जानकारी मिली है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2CWVlN3

Realme 6i स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानें कीमत और ऑफर

Realme 6i smartphone first sale today via flipkart: रियलमी (Realme) के लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 6आई (Realme 6i) की आज (31 जुलाई 2020) पहली सेल है। यह सेल दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3jQlpd4

Oppo Reno 4 Pro आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और फीचर

Oppo Reno 4 Pro smartphone set to launch in india today: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने सबसे पहले अपना शानदार मोबाइल रेनो 4 प्रो चीन में पेश किया था। अब कंपनी इस अगामी स्मार्टफोन को आज (31 जुलाई 2020) भारत में लॉन्च करने वाली है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2XaT6w8

Twitter Cyber Attack : पंद्रह दिन बाद ट्विटर ने खोली साइबर हमले की कुछ और परतें, बताई अहम जानकारी

ट्विटर ने ठीक पंद्रह दिन पहले उस पर हुए साइबर हमले की कुछ और परतें खोली हैं। इस साइबर अटैक में हैकर्स ने कंपनी के कुछ खास कर्मचारियों को निशाना बनाया था। इन्हीं के जरिए साइबर हमला करने वालों ने दुनियाभर की कई हस्तियों के खातों में सेंध लगाई थी।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2Xd8JU0

सावधान : एंड्रॉयड मैलवेयर ‘ब्लैक रॉक’ चुरा सकता है आपका बैंकिंग डाटा

देश की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने एक एंड्रॉयड मैलवेयर ‘ब्लैक रॉक’ के खिलाफ चेतावनी जारी की है। इस मैलवेयर में बैंकिंग और यूजर के अन्य गोपनीय डेटा को चोरी करने की क्षमता है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2D3L2Xl

बड़े धमाके की तैयारी में जियो, 500 रुपये से भी कम में लॉन्च कर सकता है फोन

Jio Phone: उसके बाद एक ऑफर के तहत जियो फोन-1 को 500 रुपये की कीमत पर बेचा गया। वहीं अब खबर है कि जियो 500 रुपये से कम में भी फोन लॉन्च करने वाला है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/30XkHlI

OK Life Care Business Plan in English I TEAM SAGAR SINHA 7690033115


सबसे बड़ी टेक सुनवाई: कठघरे में एपल, अमेजन, फेसबुक और गूगल, गूगल पर कंटेंट चोरी का आरोप

सुनवाई के दौरान सासंदों ने गूगल पर छोटी कंपनियों का कॉन्टेंट चुराने का आरोप लगाया ताकि यूजर्स उनके वेब पेज पर ही टिके रहें। अमेजन पर अपना सामान बेचने वाले लोगों से कंपनी के बर्ताव को लेकर शिकायत है

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3f7t6rS

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की सुरक्षा में बड़ी चूक, मिलीं 40 से अधिक खामियां

ऑडिट रिपोर्ट से पता चला है कि एनपीसीआई की वेबसाइट पर डिजिटल पेमेंट करने वाले लोगों के 16 अंकों के कार्ड नंबर, नाम, खातों के नंबर और राष्ट्रीय पहचान नंबर आदि जैसी निजी जानकारियों का डाटाबेस प्लेन टेक्स्ट में रखा गया था।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3jRJQa1

भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं ये शानदार नॉन-चाइनीज Smartphones, कीमत 10 हजार से कम

non chinese smartphone in india: अगर आप भी चीनी स्मार्टफोन की बजाय नॉन-चाइनीज डिवाइस खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको यहां कुछ खास नॉन-चाइनीज स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3hOvgOQ

घर पर ही तैयार करना चाहते हैं क्वालिटी ऑडियो वीडियो कंटेंट तो ये 4 म्यूजिक एप्स आपके लिए हैं

FourTrack मल्टीट्रैक ऑडियो रिकॉर्डर एप उन गायकों, गिटार वादकों, पियानो वादकों और अन्य संगीतकारों के लिए एक सॉन्ग राइटिंग और प्रैक्टिस टूल है, जो म्यूजिकल आइडिया लेना और अपने आईफोन व आईपॉड टच पर गाने रिकॉर्ड करना चाहते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/314fFDR

लॉकडाउन और वर्क फ्रॉर्म होम में मूवी और वीडियो देख रहे हैं लोग, मार्च से जुलाई तक 947% ज्यादा हुई डेटा की खपत

कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते डेटा की मांग बढी है। मार्च से मध्य जुलाई तक देश में डेटा की खपत में 497 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। डेटा खपत मुख्य रूप से ओटीटी और वीडियो यानी वीओडी प्लेटफॉर्म पर हो रहा है। इसका मतलब यह कि लोग घरों में बैठकर मोबाइल या सिस्टम पर डेटा का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं।

फ्रैंकफर्ट स्थित इंटरनेट एक्सचेंज के अनुसार, फरवरी 2020 के मुकाबले मार्च और अप्रैल के बीच डे-सिक्स, ओटीटी और वीडियो यानी वीओडी प्लेटफॉर्म पर पर डेटा की खपत में 249% की वृद्धि हुई थी। वहीं, मार्च से 18 जुलाई के दौरान डेटा की खपत की मांग 947% ज्यादा बढ़ गई।

नवंबर तक खपत पैटर्न पहले जैसा ही रहने वाला है

नोकिया का वार्षिक मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडिया ट्रैफिक इंडेक्स (फरवरी 2020) की रिपोर्ट के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ग्राहक औसतन 70 मिनट प्रति दिन खर्च करता है। FE, DE-CIX इंडिया के वरिष्ठ वीपी सुधीर कुंदर ने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि जुलाई से अक्टूबर-नवंबर तक आपको 900% की बढ़त दिखाई देगी लेकिन खपत पैटर्न पहले जैसा ही रहने वाला है। इसका कारण है कि महामारी ने लोगों की लाइफस्टाइल को बदल दिया है। ज्यादातर लोग अब सोशल डिस्टेंसिंग के चलते कम ही बाहर निकलेंगे और अधिकतर कंपनियों के वर्क फॉर्म होम भी साल के अंत तक के लिए कर दिया गया है।

25 जीबी पहुंच सकती है प्रति व्यक्ति मासिक डेटा खपत

टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी एरिक्सन मोबेलिटी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में प्रति व्यक्ति मासिक डेटा खपत 2025 तक प्रति माह 25 जीबी तक पहुंच सकती है। वर्ष 2019 में यह 12 जीबी प्रति माह थी जो वैश्विक स्तर पर इंटरनेट (डेटा) का सबसे अधिक उपयोग है। जून 2020 की 'मोबिलिटी रिपोर्ट' में कहा है कि इसकी प्रमुख वजह देश में मोबाइल इंटरनेट का सस्ता होना और लोगों की आदत में वीडियो देखना शामिल होना है।

प्रति स्मार्टफोन सबसे अधिक मासिक डेटा खपत रहेगी

रिपोर्ट के मुताबिक देश में इंटरनेट खपत की रफ्तार आगे भी बनी रहेगी। साथ ही प्रति स्मार्टफोन सबसे अधिक मासिक डेटा खपत रहेगी। रिपोर्ट की मानें तो देश में केवल चार प्रतिशत घरों में ही ब्रॉडबैंड लाइन है। ऐसे में इंटरनेट तक पहुंचने के लिए मुख्य जरिया स्मार्टफोन ही है। एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के कार्यकारी एडिटर और स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग के प्रमुख प्रतीक सरवाल ने कहा कि देश में इंटरनेट का उपयोग 2025 तक तिगुना होकर 21 ईबी (एक्जाबाइट) होने का अनुमान है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ी

इसकी वजह देश में ग्रामीण क्षेत्रों समेत स्मार्टफोन यूजर्स की कुल बढ़ती संख्या और प्रति स्मार्टफोन औसत इंटरनेट उपयोग में वृद्धि होना है। उन्होंने कहा कि देश में 2025 तक 41 करोड़ स्मार्टफोन और जुड़ने की संभावना है। ऐसे में 2025 तक देश में प्रति व्यक्ति मासिक डेटा खपत बढ़कर 25 जीबी होने का अनुमान है।
फ्रैंकफर्ट इंटरनेट एक्सचेंज दुनिया का अग्रणी इंटर कनेक्शन प्लेटफॉर्म है, जो 9 टेराबिट्स प्रति सेकंड (Tbs) पीक ट्रैफिक का प्रबंधन करता है। भारत में यह मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता में एक्सचेंज संचालित करता है। कुंदर ने बताया कि डेटा की मांग हर दिन बढ़ रही है। उदाहरण के लिए, अप्रैल में एक प्रमुख टेल्को ने लगभग 4 लाख डोंगल बेचा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जून 2020 की 'मोबिलिटी रिपोर्ट' में कहा है कि इसकी प्रमुख वजह देश में मोबाइल इंटरनेट का सस्ता होना और लोगों की आदत में वीडियो देखना शामिल होना है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fbotgn

रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ गैलेक्सी M31s लॉन्च, बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस के लिए मिलेगा प्री-इंस्टॉल Intelli-Cam फीचर

सैमसंग ने गैलेक्सी M31s को भारत में गैलेक्सी एम-सीरीज के नए मॉडल के तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह फरवरी में लॉन्च किए गए गैलेक्सी M31 का अपग्रेड वर्जन है, जो पंच-होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरे के साथ आता है। कैमरा एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए गैलेक्सी M31s में प्री-इंस्टॉल इंटेली-कैम (Intelli-Cam) फीचर दिया गया है। फोन दो रैम ऑप्शन में उपलब्ध हैं। गैलेक्सी M31s रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और 25W चार्जर के साथ USB टाइप- C टू USB टाइप- C केबल के साथ आता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स और रियलमी 6 प्रो से देखने को मिलेगा।

गैलेक्सी M31s रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और 25W चार्जर के साथ-साथ USB टाइप- C टू USB टाइप- C केबल के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी M31s: भारत में कीमत और ऑफर्स

  • भारत में गैलेक्सी M31s के बेस की 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 19499 रुपए है जबकि इसके 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 21,499 रुपए है। फोन मिराज ब्लैक और मिराज ब्लू कलर में उपलब्ध है।
  • भारत में इसकी बिक्री 6 अगस्त से शुरू होगी, इसे सैमसंग शॉप और अमेजन इंडिया के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। 6 अगस्त को अमेजन की प्राइम डे सेल का पहला दिन भी है।

सैमसंग गैलेक्सी M31s: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाले सैमसंग गैलेक्सी M31s स्मार्टफोन वन UI के साथ एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है।
  • इसमें 400 नीट्स पीक ब्राइट ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.5 इंच का फुल-एचडी प्लस सुपर AMOLED इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले है।
  • फोन में 8GB तक रैम के साथ ओक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर है। यह वहीं चिपसेट है, जो इससे पहले गैलेक्सी M31 और गैलेक्सी M30 में भी देखा जा चुका है।
  • फोटो और वीडियोग्राफी के लिए, गैलेक्सी M31s में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें f/1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX682 सेंसर है, जिसे 12-मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ जोड़ा गया है जिसमें 123-डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। इसके अलावा इसमें 5-मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी शामिल है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है, जो इसके डिस्प्ले के पंच-होल डिजाइन कटआउट में लगा है। कैमरा सेंसर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करता है और स्लो-मोशन वीडियो, एआर डूडल, और एआर इमोजी जैसी फीचर्स के साथ आता है।
  • गैलेक्सी M31s में 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता है।
  • फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें 6000mAh की बैटरी पैक है। बॉक्स में ही 25W चार्जर है, जो फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। फोन की मोटाई सिर्फ 9.3 एमएम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत में इसकी बिक्री 6 अगस्त से शुरू होगी, इसे सैमसंग शॉप और अमेजन इंडिया के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। 6 अगस्त को अमेजन की प्राइम डे सेल का पहला दिन भी है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jTHsj0

Tecno Spark 6 Air स्मार्टफोन से उठा पर्दा, मिला तीन कैमरे का सपोर्ट

टेक्नो (Tecno) ने अपना बजट रेंज वाला स्मार्टफोन स्पार्क 6 एयर (Tecno Spark 6 Air) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की बैटरी, एचडी डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3feKeMr

PM SVANidhi Yojana: 10,000 रुपये लोन के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

इस योजना का नाम पीएम स्व-निधि (PMSVANidhi) है जिसके तहत रेहड़ी-पटरी लगाने और सैलून खोलने वालों को सरकार की ओर से 10,000 रुपये का लोन मिलेगा। खास बात यह है कि इस लोन के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया....

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3hJyH9o

Tecno ने लॉन्च किया सबसे सस्त TWS, कीमत सिर्फ 799 रुपये

Minipod M1 के प्रत्येक ईयरबड्स में 50mAh की बैटरी है जो कि लगातार 6 घंटे का म्यूजिक प्ले-बैक दे सकती है। वहीं चार्जिंग केस में 110mAh  की बैटरी है जिसे लेकर 18 घंटे तक के बैकअप का दावा किया गया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/313VUfV

ये हैं बेस्ट नॉन-चाइनीज ब्लूटूथ स्पीकर, कीमत 2,000 रुपये से कम

best non Chinese wireless speakers in India: अगर आप भी चीनी ब्लूटूथ स्पीकर नहीं खरीदना चाहते हैं और अपने लिए नॉन-चाइनीज स्पीकर की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ शानदार विकल्प लेकर आए हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/33cSBWj

ब्लड ऑक्सीजन लेवल से लेकर धड़कनों तक का हाल बताते हैं ये 10 फिटनेस बैंड, दो हजार से भी कम है इनकी कीमत

रक्षाबंधन और फ्रेंडशिप-डे दोनों ही नजदीक है। ऐसे में अगर आप अभी कन्फ्यूज हैं कि अपने भाई/बहन या खास दोस्त को क्या गिफ्ट दिया जा सकता है, तो हमने 10 ऐसे फिटनेस बैंड की लिस्ट तैयार की है, जो किफायती ही नहीं बल्कि बेहद काम के भी हैं। यह छोटा सा डिवाइस न सिर्फ सेहत का हाल बताता है बल्कि कई सारे काम आसान कर देता हैं। देखें भारतीय बाजार में उपलब्ध 2 हजार से कम कीमत:के 10 फिटनेस बैंड...

1. Mi बैंड 3i
कीमत: 1299 रुपए

यह इसके अधिकतर फीचर एमआई बैंड 3 से मिलते जुलते हैं और यह दिखने में भी हूबहू वैसा ही है। हालांकि बैंड 3 की तरह इसमें हार्ट रेट सेंसर नही मिलेगा। इसमें 0.78 इंच की ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले मिलती है। इसे भी 50 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें वाइब्रेटिंग अलॉर्म, स्लीप मॉनिटर, अनलॉक यूअर फोन, ऐप नोटिफिकेशन जैसे 30 फीचर मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।

2. आईटेल फिटबैंड IFB-11
कीमत: 1299 रुपए

कंपनी ने इस कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। बैंड की कीमत 1299 रुपए है। बाजार में इसका मुकाबला इसी कीमत के एमआई बैंड 3i से है। हालांकि एक जैसी कीमत होने के बावजूद आईटेल की फिटबैंड में 0.96 इंच का एचडी कलर डिस्प्ले मिल जाता है। अन्य फिटबैंड की तरह इसमें भी स्टेर काउंट, डिस्टेंस ट्रैवल्ड, कैलोरी बर्न और स्लीप मॉनिटर मिलता है। इसपर ऐप और कॉल-मैसेज के नोटिफिकेशन मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें लो-कंजंप्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिसकी बदौलत इसमें 15 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसे IP67 रेटिंग दी गई है यानी पानी, पसीना और धूल इसपर बेअसर है।

3. Mi बैंड 3
कीमत: 1399 रुपए

ऑफिशियल वेबसाइट पर एमआई बैंड 3 की कीमत 1399 रुपए है। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से भी खरीदा जा सकता है। बैंड में 0.78 इंच की OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले है लेकिन यह ब्लैक एंड व्हाइट है। इसमें ऐप, एसएमएस और कॉल्स के नोटिफिकेशन मिल जाते हैं। यह 50 मीटर गहरे पानी में काम करता है यानी स्विमिंग करते समय इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। लेकिन हार्ट रेट डिटेक्शन ऑन रहने पर इसमें 9 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। बैंड में स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट के साथ हार्ट रेट मॉनिटर भी मिल जाता है।

4. रियलमी बैंड
कीमत: 1499 रुपए

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने हाल ही में रियलमी बैंड लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में यह कंपनी का पहला बैंड है। ऑफिशियल साइट पर यह 1499 रुपए कीमत के साथ उपलब्ध है। यह येलो, ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध है। बैंड में 0.96 इंच का कलर डिस्प्ले है और इसमें 5 प्री-लोडेड फेस मिलते हैं। यह इंटेलिजेंट स्पोर्ट्स ट्रैकर से लैस है, जो 9 स्पोर्ट्स मोड्स सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि हार्ट रेट मॉनिटर ऑन रहने पर इसमें 9 से 10 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। IP68 रेटिंग के साथ इसमें रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप डिटेक्शन और वॉटर रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

5. इंफिनिक्स बैंड 5
कीमत: 1499 रुपए*

इंफिनिक्स के बैंड 5 फिटनेस बैंड की ऑफिशियल साइट पर कीमत 1799 रुपए है जबकि फ्लिपकार्ट पर यह 1499 रुपए में उपलब्ध है। बैंड में कलर आईपीएस डिस्प्ले, रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, स्टेर काउंटर, कैलोरी काउंटर जैसे कई इंटरेस्टिंग फीचर मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें मौसन की अपडेट्स भी मिलती है। वर्कआउट के दौरान हार्ट रेट की लिमिट क्रॉस होने पर यह वाइब्रेशन के जरिए अलर्ट करता है। इसमें IP67 रेटिंग दी गई है यानी यह वॉटर-डस्ट और करोजन रेजिस्टेंट है।

6. फास्ट्रैक रिफ्लेक्स 2.0
कीमत: 1495 रुपए

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर फास्ट्रैक रिफ्लेक्स 2.0 फिटनेस बैंड 1495 रुपए कीमत में उपलब्ध है। इसमें भी बेसिक फिटनेस बैंड में मिलने वाले तमाम फीचर जैसै स्टेप काउंट, डिस्टेंस और कैलोरी ट्रैकर, स्लीप ट्रैक, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर मिल जाते हैं। बैंड में ब्लैक एंड व्हाइट OLED डिस्प्ले है। कंपनी का दावा है कि IPX6 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग वाले इस बैंड में 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है।

7. नॉइस कलरफिट2
कीमत: 1699 रुपए

लुक वाइस बैंड काफी अट्रैक्टिव है। ऑफिशियल साइट पर यह 1699 रुपए में उपलब्ध है। बैंड में 0.96 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिल जाता है। इसे IP68 रेटिंग दी गई है, यानी इसपर पानी और पसीने बेअसर है। इसमें 11 अलग-अलग स्पोर्ट्स सपोर्ट मिल जाता है, जिसमें योगा, वॉकिंग और रनिंग शामिल है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप काउंटर, सेडेंटरी रिमाइंर जैसे फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर मिल जाते हैं। महिलाओं के लिए खासतौर से इसमें पीरियड ट्रैकिंग फीचर दिया गया है। स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर से लैस इस बैंड में 5 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

8. ऑनर बैंड 5i
कीमत: 1799 रुपए

इस बैंड में आपको कलर डिस्प्ले एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। 24*7 हार्ट रेट मॉनिटर, बिल्ट इन यूएसबी कनेक्टर जैसे फीचर के साथ 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है। फ्लिपकार्ट से इसे 1799 रुपए में खरीदा जा सकता है। खास बात यह है कि इसमें SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी मिल जाता है। इसका अलावा यह स्लीप क्वालिटी भी बताता है। बैंड 50 मीटर तक के गहरे पानी में काम कर सकता है और इसमें 9 तरह के वर्कआउट मोड सपोर्ट मिलते हैं। बैंड में फोन फाइंडर, मैसेज रिमाइंडर और रिमोट पिक्चर टेकिंग जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसके जरिए आप फोन का म्यूजिक भी कंट्रोल कर पाएंगे।

9. ऑनर बैंड 5 (रिफर्बिश्ड)
कीमत: 1889 रुपए*

ऑनर बैंड 5 कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस फिटनेस बैंड है। अमेजन पर यह 1889 रुपए कीमत में उपलब्ध है। हालांकि इस कीमत:में इसका रिफर्बिश्ड मॉडल है। इसके साथ 6 महीने के वारंटी भी दी जा रही है। इसमें 0.95 इंच का एमोलेड कलर डिस्प्ले मिल जाता है, इसमें हार्ट रेट मॉनिटर के साथ SpO2 मॉनिटर भी मिल जाता है, जो वर्कआउट के समय ब्लड का ऑक्सीजन लेवल काउंट करता है। इसमें 10 तरह के वर्कआउट मोड सपोर्ट मिल जाता है। बैंड में मैसेज रिमाइंडर, फोन फाइंडर, रिमोट पिक्चर टेकिंग और रिमोट म्यूजिक कंट्रोलस जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 14 दिन तक स्टैंडबाय टाइम मिलता है। हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकर ऑन कर इसमें 6 दिन कि बैटरी लाइफ मिलती है।

10. फास्ट्रैक रिफ्लेक्स बीट
कीमत: 1975 रुपए

यह फास्ट्रैक का लेटेस्ट फिटबैंड है। ऑफिशियल साइट पर इसकी कीमत 1975 रुपए है। दिखने में यह काफी रफ-एंड-टफ लुक देता है। बैंड में एक्टिव हार्ट रेट मॉनिटर, एक्टिविटी ट्रैकर, कैमरा कंट्रोल, फोन रिमाइंडर और ऐप-कॉल नोटिफिकेशन जैसे इंटरेस्टिंग फीचर मिलेंगे। इसमें OLED ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 10 दिन की बैटरी लाइफ मिल जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईटेल फिटबैंड बैंड सबसे किफायती बैंड है, जिसमें 1299 रुपए कीमत में एचडी कलर डिस्प्ले मिल रहा है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P5C921

Samsung Galaxy M31s भारत में हुआ लॉन्च, 6000mAh की बैटरी से है लैस

सैमसंग के इस नए फोन में 6000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में 25W का फास्ट चार्जर भी मिलेगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/337yk4s

OnePlus 8T सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, मिल सकता है 8 जीबी रैम का सपोर्ट

वनप्लस (OnePlus) ने अप्रैल में वनप्लस 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी 8 सीरीज के वनप्लस 8टी (OnePlus 8T) को पेश करने की तैयारी में है। इस अगामी स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3gg1hPi

Wednesday, 29 July 2020

Whatsapp का नया फीचर जल्द होगा लॉन्च, अपने आप डिलीट हो जाएंगे मैसेज

मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने यूजर्स की सुविधा के लिए जल्द नया फीचर लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेज है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/39IMURo

Vodafone का शानदार प्री-पेड प्लान हुआ लॉन्च, प्रतिदिन मिलेगा 2GB डाटा

Vodafone rs 819 prepaid plan launch offers 2 gb data daily: वोडाफोन (Vodafone) ने अपने उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए नया प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 819 रुपये है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/334vAF7

Poco के शानदार स्मार्टफोन की फ्लैश सेल आज, जानें कीमत और ऑफर

पोको (Poco) के लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको एम2 प्रो (Poco M2 Pro) की आज (30 जुलाई 2020) फ्लैश सेल है। यह सेल दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/39Hb4eI

Samsung Galaxy M31s आज भारतीय बाजार में देगा दस्तक, मिल सकते हैं कमाल के फीचर्स

कोरियन कंपनी सैमसंग M सीरीज के शानदार स्मार्टफोन गैलेक्सी एम31एस (Samsung Galaxy M31s) को आज (30 जुलाई 2020) भारत में लॉन्च करने वाली है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो चुकी हैं

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3jWadLZ

Vivo X50 Review: मोबाइल कैमरा शौकीनों के लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन

Vivo X50 Review in Hindi: इस फोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले के साथ एचडीआर 10 का सपोर्ट है और इसकी रिफ्रेश रेट 90 गीगाहर्टज है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/309d0JV

6 अगस्त को लॉन्च होगी नॉइज कलरफिट नेव स्मार्टवॉच, नेविगेशन और कस्टमाइज फेस मिलेंगे; महामारी से बचने हैंडवॉश रिमाइंडर भी देगी

वियरेबल्स और गैजेट्स बनाने वाली कंपनी नॉइज 6 अगस्त को अपनी नई कलरफिट नेव स्मार्टवॉच लॉन्च करेगी। वहीं, इसकी सेल अमेजन प्राइम डे के दौरान की जाएगी। इस वॉच में जीपीएस के साथ क्वाउड बेस्ड वॉच फेसेस मिलेंगे।

कंपनी का कहना है कि ये नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टवॉच है। खास बात है कि इसमें कोविड-19 महामारी से बचने के लिए हैंडबॉश रिमाइंडर दिया है। जो यूजर को बार-बार हाथ धोने की याद दिलाएगा। कंपनी ने इसका रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है, लेकिन कीमत का अनाउंस नहीं किया है।

नॉइज कलरफिट नेव स्मार्टवॉच का स्पेसिफिकेशन

  • इस वॉच में 1.4-इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 320x320 है। पुराने कलरफिट प्रो डिवाइसेज की तुलना में स्क्रीन का फेस बड़ा है। इसमें जीपीएस सेंसर दिया है, जिससे ये यूजर की ट्रैवलिंग पर भी नजर रखेगी। इसी वजह से इसे नेव का नाम दिया गया है।
  • ये 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग करती है। इसमें क्लाउड-बेस्ड और कस्टमाइजेबल वॉच फेसेस दिए हैं। वॉच को IP68 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। कंपनी का कहना है कि ये 10 स्पोर्ट्स मोड और ट्रैक स्पीड के साथ आती है। इसमें रियल टाइम डिस्टेंस, पाथ, वर्कआउट की डिटेल मिलती है।
  • स्मार्टवॉच की मदद से यूजर मैसेज का फास्ट रिप्लाई कर सकता है। इसके लिए इसमें प्री-इन्स्टॉल मैसेज के फॉर्मेट दिए हैं। यानी बिना स्मार्टफोन निकाले ही ये काम हो जाएगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्मार्टवॉच की मदद से यूजर मैसेज का फास्ट रिप्लाई कर सकता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jK0kku

3000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को 5 बार तक चार्ज कर सकते हैं ये 10 पावरबैंक, दो हजार से कम है इनकी कीमत

लंबे सफर पर जा रहे हैं या घर पर पावर कट की ज्यादा समस्या बनी रहती है, तो फोन, टैबलेट, बैंक या स्मार्टवॉच का बैकअप बनाए रखने के लिए एक अच्छा पावरबैंक होने बेहद जरूरी है। बाजार में इस समय बाजार में कई कंपनियों के पावरबैंक मौजूद है, जिसमें से किसी एक को चुनना मुश्किल काम है। ऐसे में हमने 20000mAh की बैटरी कैपेसिटी वाले 10 ऐसे पावरबैंक की लिस्ट तैयार की है, जो दो हजार से कम में ऑफिशियल या ई-कॉमर्स साइट पर मिल जाएंगे.....

1. रेडमी 20000mAh पावरबैंक
कीमत 1599 रुपए

जैसा की नाम से ही पता चलता है कि पावरबैंक में 20000mAh बैटरी कैपेसिटी मिलती है। ऑफिशियल साइट पर यह व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ 1599 रुपए कीमत में उपलब्ध है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह बेस्ट-इन क्लास सर्किट चिप प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें दो इनपुट पोर्ट (टाइप-सी, माइक्रो यूएसबी) और दो आउटपुट पोर्ट मिलते हैं। लो पावर डिवाइस जैसे ब्लूटूथ हेडसेट और बैंड को चार्ज करने के लिए इसमें लो-पावर चार्जिंग मोड मिलता है। यह 4000mAh बैटरी वाली स्मार्टफोन को 3.5 घंटे में फुल चार्ज करता है।

2. एमआई पावर बैंक 2i (ब्लैक)
कीमत:1599 रुपए

यह भी शाओमी का ही प्रोडक्ट है लेकिन इसे एमआई ब्रांड के अंतर्गत लॉन्च किया गया है। इसमें में भी 20000mAh बैटरी कैपेसिटी और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाती है। ऑफिशियल वेबसाइट पर यह 1599 रुपए में सिर्फ ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। लो-पावर डिवाइस को चार्ज करने के लिए इसमें भी लो-पावर चार्जिंग मोड मिल जाता है। इसमें दो आउटपुट पोर्ट और सिंगल इनपुट पोर्ट मिलता है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की बदौलत यह 4000mAh बैटरी वाली स्मार्टफोन को 3 घंटे में फुल चार्ज करता है।

3. जियोनी PB20K1D
कीमत: 1399 रुपए

जियोनी के इस पावरबैंक में 20000mAh बैटरी कैपेसिटी और 15 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर यह 1399 रुपए कीमत में उपलब्ध है। इसमें दो इनपुट पोर्ट है जिसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट और आउटपुट पोर्ट के तौर पर इसमें यूएसबी-ए और यूएसबी-सी पोर्ट मिलता है। यह टू-वे फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी से लैस है। यह मल्टी लेवल इंटेलीजेंट प्रोटेक्टिव सर्किट और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन से लैस है।

4. आईबॉल IB-20000LP
कीमत: 1599 रुपए

आईबॉल के इस पावरबैंक में 20000mAh बैटरी कैपेसिटी मिल जाती है। फ्लिपकार्ट से इसे 1599 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें 12 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
पावरबैंक में दो आउटपुट (USB-A) पोर्ट मिलते हैं जबकि इनपुट पोर्ट के तौर पर इसमें माइक्रो यूएसबी और टाइम-सी पोर्ट मिल जाता है। इसमें इंटेलीजेंट सेफ्टी मल्टी-प्रोटेक्शन और कई सेंसर लगे हैं, जो इसकी प्रोटेक्शन करते हैं। इसे फुल चार्ज होने में 11 घंटे का समय लगता है।

5. एमब्रेन PP-20 20000
कीमत: 1299 रुपए

20000mAh क्षमता वाला यह पावरबैंक लिथियम-पोलीमर बैटरी से लैस है। 385 ग्राम वजनी इस पावरबैंक को फुल चार्ज होने में करीब 12 से 15 घंटे का समय लगता है। इसके बाद पावरबैंक से फोन, टैबलेट आसानी से चार्ज किए जा सकते हैं। इसमें इनपुट पोर्ट के तौर पर माइक्रो यूएसबी और टाइप-सी पोर्ट जबकि आउटपुट के लिए डुअल यूएसबी पोर्ट मिलते हैं।

6. सिस्का पावर प्रो 200
कीमत: 1399 रुपए

सिस्का के इस पावरबैंक में 20000mAh बैटरी कैपेसिटी और 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। फ्लिपकार्ट से इसे 1399 रुपए में खरीदा जा सकता है, हालांकि ऑफिशियल साइट पर यह 1799 रुपए में उपलब्ध है। इसमें आईसी प्रोटेक्शन मिलता है, जो इसे ओवर-चार्जिंग, ओवर-डिसचार्जिंग और शॉर्ट सर्किट से सुरक्षित रखता है। इसमें भी दो इनपुट पोर्ट (माइक्रो यूएसबी और टाइप-सी) मिल जाते हैं जबकि आउटपुट के लिए दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

7. इंटेक्स IT-PB20K POLY
कीमत: 1565 रुपए

इंटेक्स के इस पावरबैंक में 20000mAh बैटरी कैपेसिटी और 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। फ्लिपकार्ट पर यह 1565 रुपए कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें सिर्फ एक इनपुट पोर्ट (माइक्रो यूएसबी) और दो आउटपुट पोर्ट मिलते हैं। यह टेंपरेचर रेजिस्टेंट, ओवरचार्ज-ओवरडिसचार्ज, ओवर वोल्टेज और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन समेत कई तरह की प्रोटेक्शन मिल जाती है।

8. पोर्ट्रोनिक्स पावर बॉक्स 20K
कीमत: 1499 रुपए

326 ग्राम वजनी इस पावरबैंक में 20000mAh बैटरी है। इसे फ्लिपकार्ट से 1499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसे 100% चार्ज होने में 11 घंटे का समय लगता है। इसमें सिर्फ एक माइक्रो यूएसबी इनपुट पोर्ट है और सिंगल यूएसबी आउटपुट मिलता है। कंपनी का दावा है इसमें 6 लेवल प्रोटेक्शन मिलती हैं जो इसे शॉर्ट सर्किट, करंट और वोर्टज ओवरलोड और ओवरहीटिंग से सुरक्षित रखती है।

9. एनर्जाइज़र UE20003C
कीमत: 1799 रुपए

फ्लिपकार्ट पर एनार्जाइज़र का 20000mAh बैटरी कैपेसिटी वाला यह पावरबैंक 1799 रुपए में उपलब्ध है। इसमें ऊपर की तरफ एक एलईडी डिस्प्ले मिलता है। इसमें एक माइक्रो यूएसबी आउटपुट पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी इनपुट/आउटपुट पोर्ट और एक यूएसबी आउटपुट पोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में पावरबैंक आईफोन X को 6 बार, आईफोन X मैक्स को 4.6 बार और सैमसंग S8/S9 को 4 से 5 बार चार्ज करने की क्षमता है।

10. फिलिप्स DLP 1720
कीमत: 1499 रुपए

फिलिप्स का 20000mAh बैटरी क्षमता वाला यह पावरबैंक फ्लिपकार्ट पर 1499 रुपए में उपलब्ध है। इसमें 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 421 ग्राम वजनी इस पावरबैंक में लिथियम पोलिमर बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह आईफोन 8 प्लस, आईफोन X, सैमसंग S9 जैसे फोन कई बार चार्ज कर सकता है। इसे ओवर हीट और ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन मिला है। इसमें दो आउटपुट पोर्ट मिल जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाओमी का दावा है कि रेडमी 20000mAh पावरबैंक, 4000mAh बैटरी वाली स्मार्टफोन को 3.5 घंटे में फुल चार्ज करता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fhUu6J