सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फिटनेस बैंड गैलेक्सी फिट 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने इसे महीने की शुरुआत में हुए लाइफ अनस्टॉपेबल वर्चुअल इवेंट में शोकेस किया था। कंपनी का दावा है कि गैलेक्सी फिट 2 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। एक बार चार्ज करने पर इसमें 21 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है साथ ही इसमें कई तरह के वर्कआउट मोड भी मिलते हैं।
कोरोनावायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए, इसमें हैंड वॉश फीचर भी जोड़ा गया है, जो समय-समय पर हाथ धोने की याद दिलाता रहेगा। सैमसंग गैलेक्सी फिट 2 फिटबैंड 5ATM वाटर रेसिस्टेंस है और इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी फिट 2: भारत में कीमत और उपलब्धता
- भारत में सैमसंग गैलेक्सी फिट 2 की कीमत 3,999 रुपए है। इसे ब्लैक और स्कारलेट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
- इसे अमेजन, सैमसंग डॉट कॉम और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा के लिए होगा। बिक्री शुरू हो चुकी है।
सैमसंग गैलेक्सी फिट 2: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- सैमसंग गैलेक्सी फिट 2 में 1.1 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो बेहतर विजिबिलिटी के लिए 450nits की ब्राइटनेस प्रदान करता है।
- यह एक फ्रंट टच बटन के साथ आता है जो ईजी नेविगेशन और वेक-अप, रिटर्न टू होम और कैंसिल जैसे सिंपल फंक्शन्स को करने में सक्षम है।
- यूजर्स 70 से अधिक डाउनलोड किए गए वॉच फेसेस के साथ गैलेक्सी फिट 2 को कस्टमाइज कर सकते हैं और एक बार में 12 डेडिकेटेड विजेट सेट कर सकते हैं।
- गैलेक्सी फिट 2 सैमसंग हेल्थ ऐप से पांच ऑटोमैटिक वर्कआउट और सैमसंग हेल्थ ऐप के प्रीसेट के माध्यम से यह लगभग 90 से अधिक वर्कआउट को ट्रैक करता है।
- यह स्लीप स्कोर एनालिसिस के साथ आता है जो आपके नींद लेने के पैटर्न को चार चरणों - वेक, REM, लाइट और डीप के माध्यम से ट्रैक करता है।
- इसमें स्ट्रेस ट्रैकिंग की भी सुविधा है जो यूजर के तनाव के स्तर पर नजर रखता है और हाई स्ट्रेस लेवल का पता चलने पर एक ब्रीदिंग गाइड का सुझाव देता है।
- यह आपके फोन के म्यूजिक प्लेयर पर क्विक एक्सेस भी प्रदान करता है।
- गैलेक्सी फिट 2 फिटबैंड 5ATM वाटर रेसिस्टेंस और वाटर लॉक मोड के साथ आता है जो स्विमिंग सेशन या किसी भी वॉटर बेस्ड एक्टिविटी के दौरान काम आता है।
- इसमें 159mAh बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में रेगुलर ऑपरेशन करने पर 15 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। कम से कम फंक्शन इस्तेमाल करने पर इसमें 21 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। यह सिर्फ 21 ग्राम वजनी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jcWmzo
No comments:
Post a Comment