जेब्रोनिक्स ने अपने लेटेस्ट स्मार्ट फिटनेस बैंड को लॉन्च किया है। डिवाइस का नाम है ZEB-FIT920CH। यह सात स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। इसकी कीमत 1699 रुपए है। फिटबैंड में हार्ट रेट मॉनिटर सिस्टम, स्लीप मॉनिटरिंग समेत स्टेप्स और कैलोरी ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। खासबात यह है कि पारंपरिक फिटबैंड डिजाइन से विपरीत कंपनी ने इसे स्मार्टवॉच जैसा दिया है। बैंड दो कलर ऑप्शन- रेड और ब्लैक में उपलब्ध होगा। 1699 रुपए कीमत के साथ यह अमेजन पर उपलब्ध है।
जेब्रोनिक्स ZEB-FIT920CH के खास फीचर्स
- फिटबैंड में 1.37 इंच का टीएफटी स्क्वायर शेप डिस्प्ले दिया गया है और यह 100+ प्री-लोडेड वॉच फेसेस के साथ आता है।
- ZEB-FIT 20 सीरीज़ ऐप का उपयोग करके स्मार्टफोन के साथ फिटनेस बैंड को कनेक्ट किया जा सकता है।
- ऐप के उपयोग से यूजर स्मार्टफोन पर स्पीड पैटर्न, हार्ट-रेट और स्टेप काउंट की निगरानी कर सकते हैं।
- कंपनी का दावा है कि ZEB-FIT920CH वॉटरप्रूफ ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है।
- इसके अलावा आउटडोर यूज के लिए स्पोर्ट्स मोड भी है, जिसमें बैडमिंटन, साइकिलिंग और फुटबॉल शामिल हैं।
- स्मार्ट वियरेबल योग्य होने के नाते इससे फोन के कैमरा को भी कंट्रोल किया जा सकेगा।
- बैंड में फाइंड फोन का फीचर भी मिलेगा, जिससे स्मार्टवॉच से दूर होने पर फोन को ढूंढा जा सकेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3max1bb
No comments:
Post a Comment