Tuesday, 20 October 2020

नोकिया में उतारे 4G कॉलिंग सपोर्ट करने वाले दो फीचर फोन, जिओनी ने लॉन्च किया 5.45 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता स्मार्टफोन

जिओनी ने भारतीय बाजार में अपनी लो-बजट स्मार्टफोन जिओनी F8 निओ लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 5499 रुपए है और इसे सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलेगा। वहीं नोकिया ने भी अपने दो फीचर फोन्स लॉन्च किए हैं। खासबात यह है कि दोनों ही 4G VoLTE कॉलिंग और वायरलेस एफएम रेडियो सपोर्ट करते हैं। चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन फोन्स के बारे में....

1. जिओनी F8 निओ: 5.45 इंच डिस्प्ले और 3000mAh बैटरी मिलेगी

  • फोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलेगा, माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
  • इस लो-बजट फोन में सिंगल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • कैमरे में फेस अनलॉक, स्लो मोशन, पेनोरोमिक, नाइट मोड, टाइम लेप्स, बर्स्ट मोड, QR कोड, ब्यूटी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
  • फोन में 5.45 इंच का LCD डिस्प्ले और 3000 एमएएच की पावरफुल बैटरी है।
  • फोन को ई-कॉमर्स साइट उड़ान से खरीदा जा सकता है।

2. नोकिया 215 4G और 225 4G: कीमत और फीचर्स

  • भारत में नोकिया 215 4G की कीमत 2949 रुपए है। यह ब्लैक, केयन ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • नोकिया 225 4G की कीमत 3499 रुपए है। यह ब्लैक, क्लासिक ब्लू और मेटेलिक सैंड शेड कलर में मिलेगा।
  • दोनों ही फोन में डुअल नैनो सिम का सपोर्ट मिल जाता है और दोनों ही कई स्पेसिफिकेशन एक समान है।
  • फोन में 4G VoLTE कॉलिंग और डेडिकेटेड फंक्शन बटन मिल जाते हैं। सिंगल चार्ज में 24 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।
  • दोनों ही RTOS बेस्ड सीरीज 30+ ओएस पर काम करते हैं और इनमें 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले मिलता है।
  • फोन में 128MB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल जाता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 32GB तक बढ़ा सकते हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए इनमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम जैक मिल जाते हैं।
  • फोन में प्री-इंस्टॉल्ड एमपी 3 प्लेयर भी मिलता है। दोनों में ही 1150mAh रिमूवेबल बैटरी भी है।
  • अंतर की बात करें तो, नोकिया 225 4G में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है, जो नोकिया 215 4G में नहीं है।
  • दोनों का डायमेंशन 124.7x51.0x13.7 एमएम है। 215 4G 90.3 ग्राम वजनी है जबकि 225 4G 90.1 ग्राम वजनी है।
  • दोनों ही फोन 23 अक्टूबर से नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीदे जा सकेंगे जबकि 6 नवंबर से फोन ऑफलाइन भी उपलब्ध हो जाएंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nokia 215 4G, Nokia 225 4G With VoLTE Calling, Wireless FM Radio Launched, Gionee launched low Budget Smartphone Gionee F8 Neo, Know Features and Price


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34dlaTv

No comments:

Post a Comment