Friday, 2 October 2020

होंडा 5 कारों पर दे रही है 2.50 लाख रु. तक का कैश डिस्काउंट, तो स्मार्टफोन पर मिल रहा है कीमत जितना ही एक्सचेंज ऑफर, जानिए क्या है इस हफ्ते की बेस्ट डील

कुछ दिन बाद नवरात्रि शुरू होने वाली है और इस दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं। ऐसे में टेक और ऑटो कंपनियां भी इस मौके को कैश करने के लिए तैयार है। कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर रही है, ताकि सेल्स बढ़ाई जा सके।
अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन नई गाड़ी या गैजेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार नीचे दिए ऑफर्स जरूर पढ़लें। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहां एक ही जगह पर आपको लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारी मिल जाएगी...

ऑटो सेगमेंट में...

1. होंडा इन पांच कारों पर दे रही है 2.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडल एक्सटेंडेड वारंटी(4th&5th साल)+कैश डिस्काउंट+एक्सचेंज बोनस कुल
अमेज

पेट्रोल: 12 हजार+20 हजार+15 हजार

डीजल: 12 हजार+10 हजार+15 हजार

47 हजार रु.
सिटी 5th जनरेशन 0+0+30 हजार 30 हजार रु.
होंडा WR-V(पेट्रोल/डीजल) 0+25 हजार+15 हजार 40 हजार रु.
होंडा जैज (पेट्रोल) 0+25 हजार+15 हजार 40 हजार रु.
होंडा सिविक

पेट्रोल: 0+1 लाख+0

डीजल: 0+2.5 लाख+0

2.5 लाख रु.
नोट- सभी मौजूदा होंडा ग्राहकों को एडिशनल बेनेफिट के तौर पर 6 हजार का लॉयल्टी बोनस और 10 हजार का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा।

टेक सेगमेंट में...

1. रियलमी C11: 6950 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर

  • कंपनी ने इसे हाल ही में लॉन्च किया है। फोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7499 रुपए है। फ्लिपकार्ट रियलमी C11 पर 6950 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। फोन की कंडीशन और मॉडल के हिसाब से पुराना फोन की एक्सचेंज वैल्यू तय की जाएगी। इसके अलावा भी कई तरह के ऑफर्स साइट पर मिल रहे हैं।
  • फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी।

2. रियलमी C15: 10,250 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर

  • फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10999 रुपए है। फ्लिपकार्ट फोन पर 10,250 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। फोन की कंडीशन और मॉडल के हिसाब से पुराना फोन की एक्सचेंज वैल्यू तय की जाएगी। इसके अलावा भी कई तरह के ऑफर्स साइट पर मिल रहे हैं।
  • फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 6000 एमएएच बैटरी मिलेगी।

3. सैमसंग A21s(4GB रैम/ 6GB रैम): 1250 रुपए तक की बचत

  • फोन के 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 14999 रुपए है जबकि इसके 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 16499 रुपए है। दोनों में ही 64GB का स्टोरेज है। ऑफिशियल साइट पर इसे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 750 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक जबकि पेटीएम से खरीदने पर 500 रुपए तक का ऑफ मिलेगा।
  • फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेंसर और 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। इसमें तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं।

4. सैमसंग A51 (8GB/128GB): 1500 रु. तक की बचत

  • ऑफिशियल साइट पर फोन की कीमत 24499 रुपए है। कंपनी की साइट से ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 1000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक जबकि पेटीएम से खरीदी करने पर 500 रुपए तक का ऑफ मिलेगा।
  • फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 128 जीबी का स्टोरेज है, जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है।

5. सैमसंग A71 (8GB/128GB): 2000 रुपए तक की बचत

  • आफिशियल साइट फोन 29499 रुपए है। साइट से ही ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 1500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक जबकि पेटीएम से खरीदी करने पर 500 रुपए तक का ऑफ मिलेगा।
  • फोन में 6.7 इंच का इंफिनिटी-ओ एसएमोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा है। फोन को पावर देती है इसमें लगी 4500 एमएएच बैटरी, जिसमें 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. एपल बना रहा सेल्फ-हीलिंग डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन; छोटी-मोटी टूट-फूट, खरोंच और डेंट ये खुद ही ठीक कर लेगा

2. स्मार्टवॉच या फोन खरीदना है, तो अगले 15 दिनों में लॉन्च हो रहे हैं ये 6 बेहतरीन गैजेट, इसमें इयरबड्स से लेकर स्मार्टफोन तक शामिल

3. कार खरीदने का है प्लान तो शोरूम पर जाने से पहले पढ़ें, पिछले महीने किन कारों को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda is offering Rs 2.50 lakh on its 5 cars. Cash discount up to Rs, so the price is available on the smartphone as much as the exchange offer, know what is the best deal of this week


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ssigv

No comments:

Post a Comment