फेस्टिव सीजन पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं। टेक और ऑटो कंपनियां इस मौके को कैश करने के लिए तैयार हैं। कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर रही हैं, ताकि सेल्स बढ़ाई जा सके। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ही फेस्टिव सेल्स शुरू हो चुकी है।
अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में नई गाड़ी या गैजेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार नीचे दिए ऑफर्स जरूर पढ़लें। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहां एक ही जगह पर आपको लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारी मिल जाएगी...
टेक सेगमेंट के डिस्काउंट
1. वीवो V20 (128GB): 23 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
- फ्लिपकार्ट पर फोन 24990 रुपए में मिल रहा है, हालांकि फोन के 128GB मॉडल की कीमत 27990 रुपए है।
- इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट फोन पर 18900 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और SBI क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपए तक और डेबिट कार्ड पर 1250 रुपए तक का कैशबैक भी दे रही है। (एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
- फोन में 8GB रैम, 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4000 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मिलेगा।
2. आईफोन XR (64GB): 32 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
- एपल की ऑफिशियल साइट पर इसके 64GB मॉडल की कीमत 47900 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 37999 रुपए में मिल रहा है।
- ई-कॉमर्स साइट फोन पर 16400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। (एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
- SBI क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपए तक और डेबिट कार्ड पर 1250 रुपए तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
- इस मॉडल में 64 जीबी स्टोरेज, 6.1 इंच का डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें कंपनी का ही A12 बायोनिक चिपसेट है।
3. आईफोन SE (64GB): 32 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
- फ्लिपकार्ट पर आईफोन SE का 64GB मॉडल 27999 रुपए में मिल रहा है, हालांकि, फोन की वास्तविक कीमत 42500 रुपए है।
- साइट पर 16400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। (एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
- इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपए तक और डेबिट कार्ड पर 1250 रुपए तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
- फोन में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
4. आईफोन 11 प्रो (64GB): 44 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
- ऑफिशियल साइट यह फोन फिलहाल उपलब्ध नहीं है लेकिन फ्लिपकार्ट पर 11 प्रो का 64GB मॉडल 79999 रुपए में मिल रहा है। हालांकि, ई-कॉमर्स साइट पर फोन की वास्तविक कीमत 1,06,600 रुपए बताई गई है।
- पुराना फोन एक्सचेंज करने पर फ्लिपकार्ट 16400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। (एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
- इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपए तक और डेबिट कार्ड पर 1250 रुपए तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
- फोन में 5.8 इंच का डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे, 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, A13 बायोनिक चिपसेट है।
5. सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस (256GB): 46 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
- फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान गैलेक्सी नोट 10 प्लस का 256GB मॉडल 54999 रुपए में मिल रहा है, हालांकि फोन की वास्तविक कीमत 85000 रुपए है।
- साइट पर 16400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। (एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
- फोन में 6.8 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा, 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4300 एमएएच बैटरी मिलेगी।
6. सैमसंग गैलेक्सी S20+ (128GB): 51 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
- फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल साइट दोनों पर ही सैमसंग का फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी गैलेक्सी S20+ लगभग 33 हजार रुपए कम में मिल रहा है। फोन की वास्तविक कीमत 83000 रुपए है लेकिन दोनों ही जगहों पर यह 49999 रुपए में उपलब्ध है।
- फ्लिपकार्ट फोन पर 16400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपए तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। (एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
- फोन में 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा, 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 4500 एमएएच बैटरी मिलेगी। फोन एक्सीनोस 990 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है।
ऑटो सेगमेंट के डिस्काउंट
1. बजाज मोटरसाइकिल पर 3 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट
मॉडल | मॉडल | कीमत | डिस्काउंट |
प्लेटिना 100 ES | ड्रम | 58605 रु. | 1600 रु. |
डिस्क | 60826 रु. | 2800 रु. | |
प्लेटिना 110 H | गियर डिस्क | 63027 रु. | 2500 रु. |
पल्सर 125 | ड्रम | 72122 रु. | 2500 रु. |
स्प्लिट सीट ड्रम | 73274 रु. | 3000 रु. | |
डिस्क | 76922 रु. | 2000 रु. | |
स्प्लिट सीट डिस्क | 80218 रु. | 2000 रु. |
ऑटो-टेक सेगमेंट के अन्य ऑफर्स हमारी 'ऑफर ऑफ द वीक' की पिछली सीरीज में देखे जा सकते हैं। यहां क्लिक करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k7w2YR
No comments:
Post a Comment