Saturday, 3 October 2020

54000 का टीवी 24000 में, तो 40000 का टीवी 21000 में खरीदने का मौका; इन 10 टीवी पर मिल रहा 55% तक डिस्काउंट

यदि आप अपने घर के लिए बड़े साइज वाली स्क्रीन की तलाश कर रहे हैं, तब हम आपको 48 से 50 इंच के एलईडी टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी को आप बेस्ट डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे। इनमें से कई टीवी पर तो 50% तक डिस्काउंट मिल रहा है। ये लिमिटेड ऑफर है। ये ऑफर कोडक, थॉमसन, क्लाउड वॉकर जैसी कंपनियों के टीवी पर मिल रहा है।

इन टीवी में क्या खास मिलेगा?

  • ये टीवी फुल HD (1920x1080 पिक्सल) और 4K (3840x2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन को सपोर्ट करते हैं।
  • टीवी में 20 वॉट से लेकर 24 वॉट तक के स्पीकर दिए हैं।
  • इनमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, डिज्नी हॉटस्टार जैसे कई ओटीटी ऐप्स प्री-इन्स्टॉल मिलेंगे।
  • इनमें HDMI, USB के 2 से 3 पोर्ट दिए हैं। ये कई तरह के वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करते हैं।
  • टीवी के बेजल इतने पतले हैं कि फुल डिस्प्ले जैसा लुक मिलता है।
  • कई टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। वहीं, 1GB रैम और 8GB तक का स्टोरेज भी मिलेगा।

टीवी की कीमत और ऑफर (रुपए में)

नोट: इन टीवी पर बैंक ऑफर्स के साथ नो कॉस्ट EMI भी मिल रहा है। सभी टीवी की कीमत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ली गई है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इनकी कीमत और ऑफर चेंज हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Offer of the week, 48 to 50 inch led tv with big discount


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cUKIYo

No comments:

Post a Comment