इस समय बाजार में स्मार्टफोन्स की काफी बड़ी रेंज मौजूद है। यहां 3 हजार से लेकर डेढ़ लाख लाख या उससे भी ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन मिल जाएंगे। सस्ते फोन बाजार में होने के बावजूद एक तबका ऐसा भी है जो फीचर फोन चलाना पसंद करता है। हो सकता है कि फीचर फोन्स साइज में कॉम्पैक्ट होते हैं और इसमें लंबी बैटरी लाइफ मिलती है इसलिए, लेकिन वजह चाहे जो भी हो यह कहा जा सकता है कि सस्ते स्मार्टफोन्स आने के बावजूद इनका क्रेज कम नहीं हुआ है।
समय के साथ-साथ फीचर फोन भी एडवांस्ड हो गए हैं, अब इनमें सोशल मीडिया साइट्स का लुफ्त भी उठाया जा सकता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इनके लुक्स में भले ही ज्यादा बदलाव नहीं आया हो लेकिन यह पहले से स्मार्ट हो गए हैं क्योंकि इनमें भी स्मार्टफोन वाली फीचर्स आ गए हैं। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जिनमें ऐसे फीचर फोन्स को शामिल किया है, जो एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं....
1. जिओ फोन (Jio Phone)
कीमत 699 रुपए (ऑफिशियल साइट)
फोन जब भारत में लॉन्च किया गया था, तब इस खरीदने के लिए इसके आउटलेट के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगती थीं लेकिन अब यह सिर्फ 699 रुपए में आसानी से मिल जाएगा। फोन सिम लॉक्ड है यानी इसमें सिर्फ जियो की ही सिम चलेगी। फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है और इसमें एसडी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट है, जिसमें 128 जीबी तक का कार्ड लगाया जा सकता है। खास बात यह है कि इस सस्ते फोन में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट है साथ ही इसमें कुछ सोशल मीडिया ऐप्स का भी सपोर्ट मिल जाता है। फोन में जियो की कई सारी प्री-लोडेड ऐप्स मिल जाती हैं। जियो-मीडिया केबल से फोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है।
2. जीफाइव गुरु (G'Five Guru)
कीमत: 799 रुपए (अमेजन)
फोन का लुक पुराने जमाने के फीचर फोन जैसा ही है लेकिन अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन एंड्रॉयड ओएस पर चलता है। इसमें 1.8 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि इसमें सुपर एचडी कैमरा और 1050 एमएएच बैटरी है। खास बात यह है कि फोन में डुअल चार्जिंग पोर्ट मिल जाते हैं, जिसमें एंड्रॉयड पिन और नोकिया थिन पिन शामिल है। इसके अलावा इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, टॉर्च, 32GB तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट, एमपी3/एमपी4/म्यूजिक प्लेयर, वीडियो प्लेयर, साउंड रिकॉर्डर और प्लेयर, वीडियो रिकॉर्डर जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है। फोन सिर्फ 100 ग्राम वजनी है। कंपनी का दावा है कि इसमें फेसबुक, ट्विटर, इंटरनेट गेम्स, ईबडी भी चलाए जा सकते हैं।
3. आईकॉल K6300 (I KALL K6300)
कीमत: 1299 रुपए (अमेजन)
भारतीय कंपनी आईकॉल का यह फीचर फोन कई एडवांस्ड फीचर से लैस है। लिस्ट में शामिल फीचर फोन्स से तुलना करें तो इसमें 2.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। सबसे खास बात यह है कि इसमें ट्रिपल सिम स्लॉट मिल जाता है, जिसमें किसी भी साइज (माइक्रो-नैनो) की सिम लगाई जा सकती है। साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार फोन एंड्रॉयड ओएस पर बेस्ड है। इसमें मैजिक वॉइस नाम का फीचर भी है, जिससे अलग-अलग आवाजों में बात की जा सकती है। फोन में कॉन्ट्रा-टैंक समेत 12 इनबिल्ट गेम्स, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 2 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा, एमपी3 प्लेयर, वीडियो प्लेयर, कॉल रिकॉर्डिंग, एफएम, ब्लूटूथ, फ्लाइट मोड और पावर सेविंग मोड जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है। फोन में 3000 एमएएच बैटरी है, कंपनी का दावा है कि इसमें 24 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिल जाता है।
4. लावा पल्स (Lava Pulse)
कीमत: 1593 रुपए (अमेजन)
इस फोन को लावा ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। साधारण सा दिखने वाला फोन हार्ट-रेट और बीपी मॉनिटर करता है। यानी यह आपके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेगा और इसे खरीदने के बाद अलग से फिटनेस बैंड पर खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस फीचर से लैस यह भारत में पहला फीचर फोन है। इसके बैक पैनल पर सेंसर लगा है, जिस पर उंगली रखते ही यूजर को हार्ट-रेट और ब्लड प्रेशर की जानकारी फोन की स्क्रीन पर मिल जाती है, जिसे डॉक्टर को दिखाने के लिए सेव भी किया जा सकता है। अमेजन पर दी गई जानकारी के अनुसार फोन एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है, इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले, डुअल सिम सपोर्ट, 32GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी, 1750 एमएएच बैटरी, नंबर टॉकिंग फंक्शनैलिटी जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है।
5. जियो फोन 2 ( Jio Phone 2)
कीमत 2999 रुपए (ऑफिशियल साइट)
यह जियो का दूसरा फीचर फोन है और कई स्मार्ट फीचर्स से लैस है। यह Qwerty की-पैड के साथ आता है। इसे 141 रुपए की ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। फोन 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिल जाता है, जिसमें हॉरिजॉन्टल व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। फोन में फेसबुक चलाया जा सकता है। इसमें भी जियो फोन की तरह वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ ढेरों जियो प्री-लोडेड ऐप्स मिल जाते हैं। इसे भी जियो-मीडिया केबल के जरिए किसी भी टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है। यह भी सिम लॉक्ड फोन है यानी इसमें सिर्फ जियो की सिम ही चलेगी।
6. नोकिया 5310 (Nokia 5310)
कीमत: 3599 रुपए (ऑफिशियल साइट)
नोकिया ने इसे पिछले साल लॉन्च किया था। इस खासतौर से म्यूजिक लवर्स के लिए बाजार में उतारा गया है। फोन की बॉडी पर ही म्यूजिक प्लेयर और एफएम कंट्रोल करने के लिए डेडिकेटेड बटन मिल जाती है। फोन में ही डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स हैं। खास बात यह है कि इसमें वायरलेस रेडियो की सुविधा मिलती है, यानी किसी भी समय रेडियो सुनने का लुफ्त उठाया जा सकता है। फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले और 1200 एमएएच बैटरी है, कंपनी का दावा है कि इसमें 22 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। फोन सीरीज 30+ ओएस पर काम करता है। फोन में सोशल मीडिया ऐप्स भी चलाई जा सकती हैं।
ये भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ElT1R
No comments:
Post a Comment