Tuesday, 6 October 2020

6.53 इंच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ पोको C3; जानिए कीमत, सेल डेट और ऑफर्स डिटेल्स

पोको ने भारत में मंगलवार को वर्चुअल इवेंट के माध्यम से नया पोको C3 लॉन्च किया गया है। इसे लो-बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 7999 रुपए है। सस्ता होने के बावजूद फोन में 4 जीबी तक की रैम, 64 जीबी तक का स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी। फोन दो स्टोरेज कॉन्फीग्रेशन में उपलब्ध होगा। तो चलिए नजर डालते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर....

पोको C3: भारत में कीमत और सेल डेट

  • पोको C3 के बेस 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,499 रुपए है जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपए है।
  • कंपनी का कहना है कि फिलहाल इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ये कीमत रखी गई है, इसलिए फेस्टिव सीजन के दौरान इनकी कीमतों में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
  • फोन आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन, मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन की पहली सेल 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
  • फ्लिपकार्ट से SBI डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

पोको C3: स्पेसिफिकेशन

  • फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करता है और MIUI 12 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है। इसमें 6.53-इंच एचडी प्लस एलसीडी (720x1600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें एक वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर पर काम करता है और इसे 4 जीबी तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • फोटो और वीडियो के लिए,पोको C3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13-मेगापिक्सल का मेन सेंसर विद f/2.2 लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर विद f/2.4 लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर विद f/2.4 लेंस शामिल है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल का कैमरा भी है।
  • फोन में 64 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसमें एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है, जिससे स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। फोन P2i-रेटेड है यानी पानी की हल्की बौछारें इसपर बेअसर है।
  • फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि इसमें 2 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। सिंगल चार्ज कर इसमें 586 घंटे का स्टैंडबाय टाइम या 165 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम या 31 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम या 14 घंटे तक लगातार गेमिंग की जा सकती है।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. इंफिनिक्स हॉट 10 में है 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, जानिए क्या रेडमी 9 प्राइम और रियलमी C15 की जगह इस पर 10 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

2. वीवो X50 प्रो के गिंबल कैमरा सिस्टम से कर सकते हैं स्टेबल वीडियो शूट, जानिए क्या सिर्फ कैमरे के लिए इस पर 50 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?
3. 9499 रुपए के मोटो E7 प्लस में है 6.5 इंच का डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल का कैमरा, जानिए कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर और क्या वाकई इसे खरीदना चाहिए?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंगल चार्ज कर इसमें 586 घंटे का स्टैंडबाय टाइम या 165 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम या 31 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम या 14 घंटे गेमिंग टाइम मिलेगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36OHZ1V

No comments:

Post a Comment