हीरो मोटोकॉर्प ने आज घरेलू बाजार में स्प्लेंडर प्लस ब्लैक और एक्सेंट एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 64,470 रुपए है। इस एडिशन की खास बात यह है कि ग्राहक अपने पसंद के अनुसार इसके ग्राफिक्स कस्टमाइज करा सकेंगे।
इसे ब्रांड के 'हीरो कोलैब्स' कॉन्टेस्ट के परिणामस्वरूप उतारा गया है, जिसमें देशभर के प्रतिभागियों ने स्प्लेंडर प्लस के लिए ग्राफिक डिजाइन थीम बनाई थी। इसमें सभी एंट्रीज का मूल्यांकन किया गया था और हजारों एंट्रीज में से केवल तीन डिजाइनों को चुना गया।
ग्राफिक्स का चुनाव करना, ना करना ग्राहक का फैसला रहेगा
- तीन डिजाइन अब खरीदारों को उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें किसी एक को मोटरसाइकिल पर लगाने के लिए चुना जा सकता है।
- यदि वे कस्टम ग्राफिक्स में रुचि नहीं रखते हैं, तो वे किसी भी ग्राफिक्स का उपयोग नहीं करने का चुनाव कर सकते हैं।
- हीरो कोलैब्स को अप्रैल की शुरुआत में पेश किया गया था और यह उत्साही, आकांक्षी डिजाइनरों और यहां तक कि छात्रों को उनकी क्रिएटिविटी का प्रदर्शन करने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करने का काम करता है।
- हीरो की इस पहल को 10,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए और रिजल्ट मई 2020 में घोषित किए गए थे।
- पांच महीनों के भीतर, हीरो ने प्रतियोगिता में जीतने वाले डिजाइनों को प्रोडक्शन में एक साथ रखा और उन्हें ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया।
हर डिजाइन की कीमत 899 रुपए
- स्प्लेंडर प्लस ब्लैक और एक्सेंट एडिशन ऑल-ब्लैक थीम को प्रदर्शित करता है, जिसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक इंजन एरिया विद ब्लैक चेन कवर, ऑप्शनल 3D हीरो लोगो शामिल हैं।
- इन तीन डिजाइनों के नाम बीटल रेड, फायर-फ्लाई गोल्डन और बम्बल बी येलो है और प्रत्येक की कीमत 899 रुपए है।
- ग्राहकों को 1399 रुपए की एक पूरी किट चुनने का भी ऑप्शन मिलता है, जिसमें ग्राफिक्स, 3D हीरो लोगो और रिम टेप शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o7vZ1o
No comments:
Post a Comment