Thursday, 8 October 2020

टू-व्हीलर में हीरो तो थ्री-व्हीलर बजाज की गाड़ियों हुए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन, लेकिन ट्रैक्टर ने सभी सेगमेंट को बहुत पीछे छोड़ा

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सितंबर महीने में रजिस्ट्रेशन होने वाली गाड़ियों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आकड़ों के मुताबिक, मंथ बेसिस पर 11.45% की ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि, साल दर साल के आधार पर 10.24 प्रतिशत की गिरावट रही है। इस आंकड़ों को लेकर फाडा प्रेसिडेंट विंकेश गुलाटी ने कहा कि सरकार द्वारा मार्केट को अनलॉक किए जाने के बाद लगातार इन आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिल रही है।

आंकड़ों में ट्रैक्टर कैटेगरी में साल दर साल के आधार पर सबसे ज्यादा 80.39 प्रतिशत की ग्रोथ रही है। वहीं, फोर-व्हीलर कैटेगरी में प्राइवेट सेगमेंट में साल दर साल के आधार पर 9.81 प्रतिशत की ग्रोथ रही। हालांकि, टू-व्हील, थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर कमर्शियल कैटेगरी में बड़ी गिरावट रही।

टू-व्हीलर कैटेगरी में हीरो और होंडा सबसे ऊपर


टू-व्हीलर कैटेगरी में हीरो और होंडा को सबसे ज्यादा फायदा मिला है। साल दर साल के आंकड़ों के आधार पर भी सितंबर 2020 में इन दोनों कंपनियों का मार्केट शेयर लगभग एक जैसा रहा। हालांकि, गाड़ियों के बिक्री में काफी अंतर नजर आ रहा है। इस कैटेगरी में तीसरे नंबर पर टीवीएस, चौथे पर बजाज और पांचवें स्थान पर यामाहा रही।

थ्री-व्हीलर कैटेगरी में बजाज सबसे ऊपर


टू-व्हीलर कैटेगरी में चौथे स्थान पर रहने वाली बजाज थ्री-व्हीलर कैटेगरी में सबसे ऊपर रही। कंपनी ने सितंबर में 9 हजार से ज्यादा थ्री-व्हीलर बेचे। हालांकि, साल दर साल के आंकड़ों के आधार पर उसे 15 हजार से ज्यादा व्हीकल का नुकसान हुआ। वहीं, मार्केट शेयर भी गिरकर 38 प्रतिशत पर आ गया। इस कैटेगरी में टॉप-5 में पियाजिओ, अतुल ऑटो, टीवीएस और महिंद्रा शामिल रहीं।

फोर-व्हीलर कमर्शियल में महिंद्रा सबसे ऊपर


बात करें फोर-व्हीलर कमर्शियल कैटेगरी की तो महिंद्रा सबसे ऊपर रही। सितंबर महीने में महिंद्रा की कुल 13,875 यूनिट का रजिस्ट्रेशन हुआ। हालांकि, उसका मार्केट शेयर साल दर साल के आधार पर 23 प्रतिशत से बढ़कर 35 प्रतिशत तक पहुंच गया। इस कैटेगरी में टॉप-5 में टाटा, अशोक, मारुति, वीई शामिल रहीं।

फोर-व्हीलर प्राइवेट में मारुति सबसे ऊपर


फोर-व्हीलर प्राइवेट कैटेगरी में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन मारुति की गाड़ियों के हुए। साल दर साल के आधार पर सितंबर में 84,927 की तुलना में 97,640 रजिस्ट्रेशन हुए। कंपनी का मार्केट शेयर भी 47 प्रतिशत से बढ़कर 49 प्रतिशत पर आ गया। इस कैटेगरी में टॉप-5 में हुंडई, टाटा, महिंद्रा और किआ शामिल रहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The Federation of Automobile Dealers Associations (FADA) today released the Monthly Vehicle Registration Data for the Month of September 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34AECsy

No comments:

Post a Comment