Wednesday, 7 October 2020

टाटा ने हैरियर डार्क एडिशन में नया और सस्ता वेरिएंट XT लॉन्च किया, इसका इंटीरियर भी ब्लैक थीम में आएगा

टाटा ने अपनी फ्लैगशिप SUV हैरियर के डार्क एडिशन के XT वेरिएंट लॉन्च किए हैं। पहले ये SUV डार्क एडिशन के दो वेरिएंट XZ और XZ+ में मिल रही थी, लेकिन अब इसके XT और XT+ वेरिएंट भी मिलेंगे। XT वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16.50 लाख रुपए और XT+ वेरिएंट में एक्स-शोरूम कीमत 17.30 लाख रुपए है। यानी डार्क एडिशन में XT अब सबसे सस्ता वेरिएंट है। स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में XT+ की कीमत 21,000 रुपए ज्यादा है।

अब इस एसयूवी को कुल 19 वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसे डीजल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। हालांकि, मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट हैरियर XE डीजल MT की एक्स-शोरूम कीमत 13.84 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वेरिएंट हैरियर XZA+ डार्क एडिशन डीजल AT की एक्स-शोरूम कीमत 20.30 लाख रुपए है।

नए डार्क एडिशन वेरिएंट में क्या खास?

  • डार्क एडिशन में एटलस ब्लैक एक्सटीरियर पेंट के साथ डार्क एलिमेंट जैसे ब्लैक फॉक्स स्किड प्लेट, डार्क टेललैम्प, डार्क फ्रंट फेंडर बैज और ब्लैक 17-इंच अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है।
  • केबिन के अंदर भी स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट को शामिल किया गया है। डार्क एडिशन में ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स डैशबोर्ड, कॉन्ट्रास्ट ग्रे स्टिचिंग, ब्लैकस्टोन लेदर सीट और डोर पैड के लिए ब्लैकस्टोन लेदर हैंडल दिए गए हैं।
  • इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8 वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर व्यू कैमरा, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 6 ऑडियो स्पीकर जैसे कई फीचर्स भी मिलेंगे। इस एडिशन में पैनारोमिक सनरूफ के लिए 80 हजार रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।

टाटा हैरियर डार्क एडिशन का इंजन

इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो 170hp का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। XZ और XZ+ में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा। वहीं, XT और XT+ में सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में आएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केबिन के अंदर भी स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट को शामिल किया गया है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iHniXU

No comments:

Post a Comment