Wednesday, 25 November 2020

सिर्फ लुक्स नहीं बल्कि परफॉर्मेंस और कंफर्ट के लिए भी पॉपुलर हैं ये 5 बजट फ्रेंडली स्कूटर, देखें लिस्ट

स्कूटर्स की भी अलग ही फैन फॉलोइंग है। घर पर बाइक होने की बाद भी कुछ लोग स्कूटर से सफर करना पसंद करते हैं। वजह यह भी है कि इसे किसी भी उम्र का व्यक्ति चला सकता है, साथ ही इसे चलाने के लिए ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत भी नहीं पड़ती। साथ ही इसमें काफी सारा लगेज स्पेस मिल जाता है। बाइक के मुकाबले इसमें काफी सारा सामान ढोया जा सकता है।
अगर आप भी स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हमने भारतीय बाजार में उपलब्ध पांच बजट-फ्रेंडली स्कूटर की लिस्ट तैयार की है, जिससे आपको स्कूटर खरीदने में थोड़ी हेल्प मिल सके। नीचे देखें लिस्ट...

1. एक्टिवा 6G (Activa 6G)
शुरुआती कीमत: 65892 रु. (एक्स-शोरूम दिल्ली)

  • ऑफिशियल साइट पर दी जानकारी के अनुसार, कंपनी स्कूटर पर 6 अट्रैक्टिव ऑफर दे रही है, जिसमें 5 हजार रुपए तक का कैशबैक ऑफर समेत 50% ईएमआई ऑफर तक शामिल है।
  • एक्टिवा हमेशा से ही बिक्री के मामले में नंबर वन रही है। समय के साथ-साथ इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
  • स्कूटर में लंबी सीट और बड़े व्हीलबेस के साथ ही 109 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 7.86 बीएचपी का पावर और 8.79 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसके स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 65892 रुपए है जबकि DLX की कीमत 67392 रुपए है। (सभी कीमत, एक्स-शोरूम दिल्ली)

नई कार खरीद रहे हैं तो काम आएगा ये डेटा, देखें पिछले महीने किन 10 कारों को लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदा

2. टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS NTORQ 125)
शुरुआती कीमत: 68885 रु. (एक्स-शोरूम दिल्ली)

  • एनटॉर्क 125 कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली स्कूटर है। सबसे पहले इसे फरवरी 2018 में लॉन्च किया गया था। स्कूटर में 124.79 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड SOHC इंजन है, जो 7.5 बीएचपी और 10.5 एनएम का टॉर्क मिलेगा।
  • इसमें अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स, टेलिस्कोपिक फॉर्क्स, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर समेत कई इंटरेस्टिंग फीचर्स है।
  • यह चार वैरिएंट में उपलब्ध है। वैरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत 68885 से 77865 रुपए तक है। (सभी कीमत, एक्स-शोरूम दिल्ली)

3. सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125)
शुरुआती कीमत: 72200 रु. (एक्स-शोरूम दिल्ली)

  • एक्सेस 125 सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है। समय के साथ-साथ कंपनी ने इसके लुक्स में काफी बदलाव कर इसे नए जमाने के हिसाब से डिजाइन कर दिया है।
  • इसका स्टैंडर्ड मॉडल पांच कलर तो स्पेशल एडिशन मॉडल तीन कलर में उपलब्ध है।
  • इसमें 124 सीसी का फोर-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 8.7 पीएस का पावर और 10 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • स्कूटर पांट वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72200 से 74800 रुपए तक है।

अब माइलेज से नो-समझौता! इन 10 सस्ती बाइक्स में मिलेगा 104 kmpl तक का माइलेज, देखें लिस्ट

4. होंडा डिओ (Honda Dio)
शुरुआती कीमत: 61970 रु. (एक्स-शोरूम दिल्ली)

  • डिओ फंकी और स्पोर्टी दिखने वाले स्कूटरों में शामिल है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत फोर-इन-वन इग्निशन की जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसका वी-शेप हेड लैंप इसके लुक को खास बनाता है।
  • इसमें 109 सीसी का इंजन है, जो 9 एनएम का टॉर्क और 7.6 एचपी का पावर मिलता है। अपने माइलेड,परफॉर्मेंस और कंफर्ट की वजह से स्कूटर युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है।
  • इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 61970 रुपए जबकि DLX मॉडल की कीमत 65320 रुपए है। (सभी कीमत, एक्स-शोरूम दिल्ली)

5. टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)
शुरुआती कीमत: 64077 रु. (एक्स-शोरूम दिल्ली)

  • जुपिटर कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्कूटर में से एक है। कंपनी का दावा है कि इसमें 15 फीसदी अधिक माइलेज, रिफाइंड इंजन मिलता है।
  • इसके अलावा स्कूटर में मजबूत मेटल बॉडी, फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर एडजस्टेबल सस्पेंशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
  • इसमें 109 सीसी का इंजन है, जो 7.3 एचपी का पावर और 8.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • स्कूटर चार वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 64077 से 70802 रुपए तक है। (सभी कीमत, एक्स-शोरूम दिल्ली)

इस मौसम में आप भी बना रहे लॉन्ग राइडिंग का प्लान, तो पहले ये 5 एक्सेसरीज को खरीद लें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These 5 Budget Friendly Scooters are Popular not Only for Looks But Also for Performance and Comfort, See list


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/377ZYyO

No comments:

Post a Comment