Thursday, 26 November 2020

ड्राइविंग के दौरान कार के ब्रेक फेल हो जाएं तब घबराएं नहीं, बल्कि इन तरीकों से उसे रोकने की कोशिश करें

कार ड्राइविंग के दौरान माइंड का एक्टिव रहना बहुत जरूरी है। माइंड एक्टिव होने से कई बार हम ऐसी कंडीशन से निकल जाते हैं जिसकी वजह से एक्सीडेंट हो सकता था। कई बार ड्राइविंग के दौरान ब्रेक फेल हो जाते हैं। ऐसी स्थिति काफी रियर होती है, लेकिन ऐसे में दिमाग का शांत रहना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि जो लोग इस स्थिति में कूल रहते हैं वे बड़े हादसे से बच जाते हैं।

हम यहां कार के ब्रेक फेल होने की स्थिति में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, दोनों बातें बता रहे हैं। हालांकि, इस स्थिति में संयम दिखाना सबसे जरूरी है। आपकी घबराहट काम बिगाड़ सकती है।

पहले जानिए किस वजह से ब्रेक फेल होते हैं?
कार के ब्रेक फेल होने वाले जितने केस को स्टडी किया गया है उसमें दो प्रमुख कारण निकलकर आए हैं। पहला कारण ब्रेक फ्लूड आयल का लीक होना होता है। वहीं, दूसरा कारण ब्रेक मास्टर का काम नहीं करना होता है।

ड्राइविंग के दौरान जब भी हम कार के ब्रेक पैडल को दबाते हैं तो ब्रेक फ्लूड एक हाइड्रोलिक प्रेशर जेनरेट करता है, जो टायर में लगे ब्रेक पैड्स तक जाता है। जिन कार में डिस्क ब्रेक होते हैं उनमें ब्रेक पैड्स डिस्क के दोनों तरफ लगे हुए पैड्स से डिस्क पर दबाव बनाता है जिससे व्हील का घूमना बंद हो जाता है। वहीं, जिन कार में ड्रम ब्रेक होते हैं उनमें ब्रेक पैड्स पहियों पर दबाव बनाकर गाड़ी रोक देते हैं।

कार के ब्रेक फेल होने पर क्या करें?

  • एक्सीलेटर और क्लच न दबाएं : कार ब्रेक फेल होने की स्थिति में सबसे पहले एक्सीलेटर से पैर हटा लें। साथ ही, क्लच को भी न दबाएं। क्लच दबाने से गाड़ी ज्यादा स्मूद हो जाती है।
  • गियर चेंज करें : दूसरा काम गियर चेंज करने का होता है। आपको अपनी कार को पहले गियर पर लेकर आना है। गियर चेंज करते वक्त आपको क्लच दबाने की जरूरत नहीं है। कार जैसे ही पहले गियर पर आएगी इंजन पर लोड पड़ेगा और स्पीड स्लो होने लगेगी।
  • ब्रेक पैडल बार-बार दबाएं : ब्रेक फेल होने के बाद भी ब्रेक पैडल को आप बार-बार दबाते रहें। कई बार ब्रेक अटक जाते हैं, यदि ऐसा होता है तब वो फिर से काम करना शुरू कर सकते हैं।
  • हॉर्न बजाएं, लाइट ऑन करें : आपके सामने की तरफ चलने वाली गाड़ियों को अलर्ट करने के लिए बार-बार हॉर्न बजाएं। कार के हेडलैम्प ऑन करें लें। साथ ही, इमरजेंसी लाइट को भी ऑन कर लें।
  • एसी ऑन करें, ग्लास डाउन करें : कार का एसी ऑन कर लें। मौसम ठंडा है तब एसी विंग्स का डायरेक्शन अपनी तरफ से हटा दें। साथ ही, कार के सभी ग्लास डाउन कर लें। इससे बाहर की हवा कार के अंदर आएगी, जो उसकी रफ्तार को कम करेगी।
  • हैंडब्रेक को धीरे-धीरे खींचें : अब सबसे जरूरी काम हैंडब्रेक खींचने का करना है, लेकिन इस बात का ध्यान रहें कि इसे धीरे-धीरे खींचना है। जैसे ही हैंडब्रेक ऊपर जाएगा स्पीड स्लो होना शुरू हो जाएगी।
  • खाली जगह पर गाड़ी ले जाएं : आपको इस दौरान ये भी देखना होगा कि आपके आसपास कोई खाली जगह जैसे कोई खेत, मैदान या फिर कीचड़ या रेत वाली कोई जगह है तब उसे वहां ले जाएं। लेकिन ये सभी जगह सड़क के समांतर होनी चाहिए, नहीं तो कार पलट जाएगी।

कार के ब्रेक फेल होने पर क्या नहीं करें?

  • घबराएं नहीं : ये सबसे जरूरी बात है कि यदि आपके साथ ऐसी स्थिति आ जाती है तब आप घबराएं तो बिल्कुल भी नहीं। क्योंकि आपने संयम खो दिया तब आप कोई एक्शन नहीं ले पाएंगे।
  • हैंडब्रेक तुरंत ना खींचे : गाड़ी की स्पीड ज्यादा है तब हैंडब्रेक को तुरंत नहीं खींचना चाहिए। यदि आपने तुरंत ऐसा किया तब कार के पलटने का चांस बढ़ जाएंगे।
  • कार टकराने से बचें : कई लोग ब्रेक फेल होने के चलते कार को रोकने के लिए उसी किसी चीज से टकरा देते हैं। ऐसा करना रिस्की होता है। इसमें कार तो डेमेज होगी ही, आप बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
What to you do if a car breaks down on the city, highway and other road


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mnKzR2

No comments:

Post a Comment