Thursday, 23 July 2020

आसुस ने लॉन्च किया नया गेमिंग स्मार्टफोन ROG फोन 3, खरीदने से पहले जानें ऑफर्स और एक्सेसरीज समेत 10 बातें जरूरी बातें

आसुस ROG फोन 3 को कंपनी ने नए गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है। नया फोन डायमेंशन के मामले में पिछले साल लॉन्च हुए ROG फोन 2 जैसा ही है लेकिन इसमें हार्डवेयर-लेवल पर कई सारे अपडेट्स देखने को मिलेंगे। आसुस ROG फोन 3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें एक रीडिज़ाइन कॉपर 3D वेपर चैम्बर के साथ गेमकूल 3 हीट डिसिपेटिंग सिस्टम और मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी ग्रेफाइट फिल्म मिलती हैं।

10 पॉइंट में जानें आसुस ROG फोन 3 की खास बातें...

1. गेमिंग फोन में एयरट्रिगर 3 अल्ट्रासोनिक बटन भी हैं और इसमें डुअल फ्रंट-फायरिंग स्पीकर मिलते हैं। ROG फोन 3 एक क्लिप-ऑन एयरोएक्टिव कूलर 3 एक्सेसरी के साथ आता है जिसमें सतह के तापमान को 4 डिग्री सेल्सियस तक कम करने के लिए किकस्टैंड और बिल्ट-इन फैन मिलता है।

2. आसुस ROG फोन 3 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 49,999 है जबकि फोन के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन 57,999 रुपए का है। दोनों मॉडलों के रिटेल पैकेज में एयरो केस मिलता है, हालांकि टॉप-एंड वैरिएंट में एयरोएक्टिव कूलर 3 एक्सेसरी भी मिलती है। भारत में इसकी बिक्री 6 अगस्त दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

3 ROG फोन 3 के साथ कंपनी ने 9999 रुपए का ROG Kunai 3 गेमपैड, 19999 रुपए का ट्विनव्यू डॉक 3, 12999 रुपए का मोबाइल डेस्कटॉप डॉक 2, 1999 रुपए का नियॉन एयरो केस और 2999 रुपए कीमत लाइटनिंग आर्मर केस भी पेश किया है। कंपनी ने 1999 रुपए कीमत की एक ROG क्लिप भी लॉन्च की है, जिसकी मदद से यूजर्स फोन को प्लेस्टेशन 4, Xbox या Stadia कंट्रोलर से कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही कंपनी ने 7699 रुपए का ROG Cetra हेडसेट, 3999 रुपए का ROG Cetra Core और 2999 रुपए का एयरोएक्टिव कूलर भी लॉन्च किया है।

4. डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाले आसुस ROG फोन 3, एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ROG यूआई पर काम करता है। फोन में 6.59-इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशो, 144 Hz रीफ्रेश्ड रेट, 270Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10 + मिलता है।

5. डिस्प्ले 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें TUV लो ब्लू लाइट सॉल्यूशन के साथ-साथ आंखों के आराम के लिए फ्लिकर रिडक्शन-सर्टिफाइड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

6. फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर, एड्रिनो 650 जीपीयू और 12 जीबी तक LPDDR5 रैम से लैस है। इसमें 256 जीबी तक का ऑनबोर्ड UFS3.1 स्टोरेज मिलता है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। हालांकि, फोन में एक्सटर्नल USB हार्ड ड्राइव के लिए NTFS सपोर्ट दिया गया है।

7. फोटो-वीडियो के लिए, ROG फोन 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर है जिसमें f/1.8 लेंस है। साथ ही 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी है, जिसमें 125-डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और f/2.0 मैक्रो लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है।

8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में f/2.0 लेंस के साथ 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। फोन के रियर कैमरा सेटअप से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, जबकि फ्रंट कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है।

9. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS/NavIC, USB टाइप-C और 48-पिन साइड पोर्ट मिलते हैं। सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट है। इसके अलावा, फोन में एयरट्रिगर 3 और ग्रिप प्रेस फीचर्स के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर शामिल हैं।

10. फोन में दो फ्रंट-फेसिंग स्पीकर्स हैं, जो ROG GameFX और Dirac HD साउंड टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं। इसमें हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट भी है। इसके अलावा, हैंडसेट में आसुस नॉइज़ रिडक्शन तकनीक के साथ क्वाड माइक्रोफोन हैं। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ROG फोन 3 एक क्लिप-ऑन एयरोएक्टिव कूलर 3 एक्सेसरी के साथ आता है, जिसमें सतह के तापमान को 4 डिग्री सेल्सियस तक कम करने के लिए किकस्टैंड और बिल्ट-इन फैन मिलता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fRtqME

No comments:

Post a Comment