Monday, 23 November 2020

आपको भी होती है इतने डाटा की जरूरत? तो जानिए जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया के सभी प्लान की डिटेल

देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों ने यूजर्स की जरूरत और डिमांड के हिसाब से डाटा पैक तैयार किए हैं। इसमें महीने में फिक्स डाटा से लेकर डेली डाटा मिलने वाले कई प्लान शामिल हैं। ऐसे में हम यहां डेली 2GB डाटा देने वाला प्लान के बारे में बता रहे हैं। आप इस एक खबर में रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया के डेली 2GB डाटा सभी प्लान्स के बारे में जान पाएंगे। बीएसएनल के जोन और सर्कल के हिसाब से प्लान रहते हैं, इसलिए उसके प्लान की बात नहीं करेंगे।

1. रिलायंस जियो
डेली 2GB डाटा वाले प्लान

रिलायंस जियो के पास डेली 2GB डाटा वाले कुल 6 प्लान है। इसमें सबसे सस्ता प्लान 249 रुपए का है। वहीं, सबसे महंगा प्लान 2599 रुपए का है। ये डाटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी से लेकर 365 दिनों की वैलिडिटी तक आते हैं। सभी प्लान की डिटेल देखें...

प्लान वैलिडिटी डाटा FUP
249 28 दिन 56 1000
444 56 दिन 112 2000
599 84 दिन 168 3000
598 56 दिन 112 2000
2399 365 दिन 730 12000
2599 365 दिन 730+10 12000

सभी डाटा प्लान में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। वहीं, अन्य नेटवर्क के लिए FUP मिनट दिए जाएंगे। इन पर जियो के सभी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। 598 रुपए और 2599 रुपए वाले प्लान पर डिज्नीप्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

2. एयरटेल
डेली 2GB डाटा वाले प्लान

एयरटेल के पास डेली 2GB डाटा वाले कुल 7 प्लान है। इसमें सबसे सस्ता प्लान 298 रुपए का है। वहीं, सबसे महंगा प्लान 2698 रुपए का है। ये डाटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी से लेकर 365 दिनों की वैलिडिटी तक आते हैं। सभी प्लान की डिटेल देखें...

प्लान वैलिडिटी डाटा
298 28 दिन 56
349 28 दिन 56
449 56 दिन 112
599 56 दिन 112
698 84 दिन 168
2498 365 दिन 730
2698 365 दिन 730

एयरटेल अपने इन सभी डाटा प्लान में सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग दे रही है। इसके साथ इन प्लान पर डिज्नीप्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम सर्विस, फ्री ऑनलाइन कोर्सस और फास्टटैग के लिए 150 रुपए का कैशबैक जैसे कई ऑफर्स भी दे रही है। सभी प्लान पर ये सुविधाएं नहीं मिलेंगी, लेकिन विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सस्ट्रीम सर्विस और फास्टटैग का फायदा सभी पर मिलेगा।

3. वोडाफोन-आइडिया
डेली 2GB डाटा वाले प्लान

वोडाफोन-आइडिया के पास डेली 2GB डाटा वाले कुल 4 प्लान है। इसमें सबसे सस्ता प्लान 595 रुपए का है। वहीं, सबसे महंगा प्लान 2595 रुपए का है। ये डाटा प्लान 56 दिन की वैलिडिटी से लेकर 365 दिनों की वैलिडिटी तक आते हैं। सभी प्लान की डिटेल देखें...

प्लान वैलिडिटी डाटा
595 56 दिन 112
795 84 दिन 168
819 84 दिन 168
2595 365 दिन 730

वोडाफोन-आइडिया के इन प्लान में सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ZEE5 का एक साल के लिए फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही, यूजर्स इन प्लान में Vi मूवीज एंड TV का भी एक्सेस कर पाएंगे। यदि आप वीक में पूरी 2GB डेटा इस्तेमाल नहीं करते हैं तब हर सप्ताह रोलओवर होगा, जिसे आप ZEE5 पर इस्तेमाल कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jio Airtel Vodafone-Idea Reliance Jio Recharge Plans News; All You Need to Know About 2 GB+ Per Day Plans


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3366g0n

No comments:

Post a Comment