Thursday, 31 December 2020

मारुति सुजुकी ने 20% ग्रोथ के साथ बेचे कुल 1,60,226 यूनिट्स; एस्कॉर्ट्स के बिक्री अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर

ऑटो निर्माताओं के लिए साल 2020 काफी मुश्किलों भरा रहा। महामारी के कारण ऑटो उद्योग ने काफी उतार-चढ़ाव देखें। हालांकि समय के साथ सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी और दोबारा पहली जैसी स्थिति में आने ने सफल रहा। दिसंबर 2020 के भी कंपनियों ने काफी अच्छे बिक्री आंकड़े हासिल किए। महिंद्रा-एंड-महिंद्रा ने फार्म इक्विपमेंट में 25 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। चलिए एक-एक कर बात करते हैं

1. महिंद्रा-एंड महिंद्रा- घरेलू बिक्री में 21,173 यूनिट्स के साथ 23% ग्रोथ

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन ने दिसंबर 2020 में बिक्री में 35,187 के साथ 10.3% की गिरावट दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 39,230 यूनिट्स बेची थी।
  • कुल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 16,182 यूनिट्स के साथ 3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की जबकि 2,210 यूनिट्स के साथ निर्यात में 3% वृद्धि देखी गई।
  • महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के चीफ एक्जीक्यूटिव विजय नाकरा ने कहा- लगातार बदलते वैश्विक परिवेश से संबंधित सप्लाई चेन चुनौतियों के कारण हमारी कुल बिक्री प्रभावित हुई है, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट में उपयोग किए जाने वाले माइक्रो-प्रोसेसर (सेमी-कंडक्टर्स) की सप्लाई में कमी देखी गई।
  • दूसरी ओर, फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट ने दिसंबर 2020 में 22,417 यूनिट्स की बिक्री में 25% की वृद्धि दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 17,991 यूनिट्स थीं।
  • घरेलू बिक्री 21,173 यूनिट्स पर 23% थी, जबकि निर्यात 60% बढ़कर 1,244 यूनिट्स था।

2. मारुति में बेची कुल 1,60,226 यूनिट्स, 20.2% की ग्रोथ दर्ज की

  • मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर 2020 में कॉम्पैक्ट वाहनों, एलसीवी और वैन के नेतृत्व में कुल 1,60,226 यूनिट्स की बिक्री की। देश के सबसे बड़े वाहन निर्माता ने एक बयान में कहा, यह पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 1,33,296 यूनिट्स से 20.2% अधिक है।
  • घरेलू बिक्री 19.5% बढ़कर 1,50,288 यूनिट्स और निर्यात 31.4% बढ़कर 9,938 यूनिट्स पर पहुंच गया।
  • मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 4,95,897 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ 13.4% की वृद्धि दर्ज की।

हम लगातार इसे अपडेट कर रहे हैं...



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Sales In December 2020|M&M Reports 25% Growth In Farm Equipment Sales, Escorts Reports Highest Ever December Sales, Maruti Suzuki Posts 20% Sales Growth


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nbdo36

महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्ड का ज्वाइंट वेंचर खत्म करने का फैसला, कोविड को बताया वजह

अमेरिका की फोर्ड मोटर कंपनी और भारत की महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ज्वाइंट वेंचर खत्म करने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने इसके लिए कोविड-19 महामारी के कारण उपजी चुनौतियों को वजह बताया है। दोनों कंपनियों ने इस बारे में अलग-अलग बयान जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि बीते सवा साल में ग्लोबल आर्थिक परिस्थितियों में जो बदलाव हुए हैं, उन्हें देखते हुए पूंजी खर्च करने की प्राथमिकताओं पर दोबारा विचार करने पर मजबूर होना पड़ा है।

अक्टूबर 2019 में ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की थी

फोर्ड प्रवक्ता टी.आर. रीड ने कहा, “ग्लोबल आर्थिक परिस्थितियां और बिजनेस का वातावरण अब वैसा नहीं रहा, जैसा पिछले साल अक्टूबर में था।” अक्टूबर 2019 में ही दोनों कंपनियों ने ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए दोनों के बीच जो समझौता हुआ था, उसके मुताबिक कंपनियों को ज्वाइंट वेंचर को 31 दिसंबर 2020 तक अंतिम रूप देना था। लेकिन कंपनियों ने समझौते को अंतिम रूप देने के बजाय उसे खत्म करने का फैसला किया है।

यूटिलिटी और इलेक्ट्रिक व्हीकल डेवलप करने की थी योजना

अक्टूबर 2019 में समझौते के बाद फोर्ड और महिंद्रा ने कहा था कि गाड़ियां तैयार करने का खर्च घटाने और विकासशील देशों में उन्हें बेचने के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाया जाएगा। तब उन्होंने कहा था कि मिड-साइज एसयूवी समेत तीन यूटिलिटी व्हीकल लांच किए जाएंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मिलकर डेवलप किया जाएगा। यह पूछने पर कि क्या अब उन गाड़ियों का प्रोजेक्ट रद्द कर दिया गया है, रीड ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। रीड ने स्पष्ट किया कि भारत में फोर्ड का अलग से बिजनेस पहले की तरह जारी रहेगा। महिंद्रा ने कहा कि ज्वाइंट वेंचर टूटने का उसके प्रोडक्ट प्लान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इलेक्ट्रिक एसयूवी डेवलप करने की कोशिशों में वह और तेजी लाएगी।

बढ़ते खर्च को साझा करने के लिए ज्वाइंट वेंचर बना रही हैं कंपनियां

गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक और सेल्फ-ड्राइविंग कार डेवलप करने में आने वाला खर्च बढ़ रहा है। इसलिए कंपनियां विलय और गठबंधन पर जोर दे रही हैं, ताकि खर्च को साझा किया जा सके। पिछले दिनों फ्रांस की पीएसए और फिएट क्रिसलर ने विलय की घोषणा की थी। 38 अरब डॉलर का यह विलय 2021 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक और सेल्फ-ड्राइविंग कार डेवलप करने में आने वाला खर्च बढ़ रहा है। इसलिए कंपनियां विलय और गठबंधन पर जोर दे रही हैं, ताकि खर्च को साझा किया जा सके। (फोटो- प्रतिकात्मक)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n46KeI

तय समय-सीमा में लाइसेंस न दिखा पाने के कारण चाइना स्टोर से हटाए 39 हजार गेम

एपल ने गुरुवार को अपने चाइना स्टोर पर 39,000 गेम ऐप्स को हटा दिया, जो एक दिन में अब तक की सबसे बड़ा रिमूवल है, क्योंकि इसने सभी गेम पब्लिशर्स के लिए साल के अंत तक लाइसेंस प्राप्त करने की समय-सीमा निर्धारित की गई थी। चीनी अथॉरिटी के बिना लाइसेंस वाले गेम्स को रोकने के लिए कार्रवाई की गई।

एपल ने हटाए कुल 46 हजार ऐप्स

  • एपल ने 39,000 गेम्स के साथ अपने स्टोर से कुल 46,000 से अधिक ऐप्स भी हटाए हैं। शोध फर्म किमाई (Qimai) के अनुसार कार्रवाई से प्रभावित गेम्स में यूबीसॉफ्ट टाइटल एशियन्स क्रिड आईडेंटिटी और एनबीए 2K20 जैसे गेम्स शामिल थे।
  • किमाई ने यह भी कहा कि एपल स्टोर पर उपलब्ध टॉप 1,500 पेड गेम्स में से अब केवल 74 ही पर्स बच पाए हैं। हालांकि एपल ने इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई सफाई नहीं दी है।

31 दिसंबर तक की थी समय-सीमा

  • एपल ने शुरू में गेम पब्लिशर्स को सरकार द्वारा जारी लाइसेंस नंबर प्रस्तुत करने के लिए जून के अंत में दुनिया के सबसे बड़े खेल बाजार में इन-ऐप खरीदारी करने में सक्षम बनाने के लिए एक अंतिम समय सीमा दी थी। कंपनी ने बाद में समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी।
  • चीन के एंड्रॉयड ऐप स्टोर ने लाइसेंस पर नियमों का अनुपालन किया है। यह स्पष्ट नहीं है कि एपल इस साल उन्हें और सख्ती से क्यों लागू कर रहा है।

कोई खामी न छूटे, इसलिए उठाया यह कदम

  • विश्लेषकों ने कहा कि यह कदम कोई आश्चर्य की बात नहीं थी क्योंकि एपल चीन के कंटेंट रेगुलेटर्स के अनुरूप आने के लिए खामियों को बंद करने के लिए ऐसे कदम उठाता रहता है।
  • ऐपइनटचाइना के टॉड कुहन्स का कहना है कि- इस कदम का मतलब केवल उन पेड गेम्स को स्वीकार करना है जिनके पास एक गेम लाइसेंस है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple removes 39,000 game apps from China store to meet deadline


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aUCLDH

बार-बार खराब हो रहा है गाड़ी का ब्रेक सिस्टम, तो खर्चा बचा सकती हैं ये चार काम की टिप्स

कुछ लोग रश ड्राइविंग करते हैं, जिससे गाड़ी के पार्ट्स समय से पहले खराब होने लगते हैं। रश ड्राइविंग का सबसे ज्यादा असर ब्रेक सिस्टम पर भी पड़ता है क्योंकि तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने पर ब्रेक सिस्टम जल्दी खराब होने लगता है, फिर चाहें वो कार के ब्रेक हों या मोटरसाइकिल के।

अमूमन हम ब्रेक को लेकर ज्यादा गंभीरता नहीं बरतते जबकि कुछ बातों का ध्यान रखकर, न केवल गाड़ी के ब्रेक की लाइफ बढ़ाई जा सकती है बल्कि मेंटेनेंस पर होने वाले खर्च की भी बचत की जा सकती है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो बातें....

1. ब्रेक सिस्टम को गर्म न रहने दें

अगर ब्रेक सिस्टम ज्यादा देर तक गर्म बने रहें तो इनके पार्ट्स की उम्र तो कम होती ही है यह खराब भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको ही ब्रेक के तापमान को कम रखने की कोशिश करना होगी। अमूमन ब्रेक का तापमान चढ़ाई से उतारने पर या तेज गति में बार-बार गाड़ी रोकने से बढ़ जाता है। ऐसे में इस बात का पूरा ख्याल रखें। अनावश्यक रूप से बार-बार ब्रेक न लगाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो इस आदत को तुरंत बदले लें।

फिंगरप्रिंट स्टार्टर में उंगली टच करते ही स्टार्ट होगी बाइक, चाबी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी

2. ब्रेक को समय-समय पर चेक कराते रहें

आपकी गाड़ी की भले ही सर्विसिंग हो गई हो लेकिन फिर भी आप समय-समय पर ब्रेक चेक करवाते रहें। विशेष रूप से ऐसे लोगों को इस बात का कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना चाहिए जिनको गाड़ी के पार्ट्स या उनकी सर्विस को लेकर कुछ खास जानकारी नहीं होती और वह पूरी तरह से अपने मैकेनिक पर ही निर्भर होते हैं।

इन 10 बातों का ख्याल रखेंगे तो सालों साल चमकती-दमकती रहेगी आपकी कार,

3. दूसरी गाड़ी से बनाए रखें निश्चित दूरी

आगे चलने वाली गाड़ी के अगर आप अपनी गाड़ी बेहद करीब रखेंगे तो आपको बार-बार ब्रेक लगाना पड़ेगा और जितनी ज्यादा ब्रेकिंग उतना ज्यादा घिसाव। ऐसे में आगे चलने वाली गाड़ी से जितनी अधिक दूरी रहेगी, गाड़ी को कंट्रोल करने के उतने ज्यादा विकल्प आपके पास होंगे।

घर ला रहे हैं पहली कार, तो उत्सुकता में चेक करना न भूले ये 6 फीचर

4. गियर डाउन करने के फायदे

गाड़ी की स्पीड को कम करने के लिए गियर कम करने की युक्ति भी अपनाई जाती है। एक तयशुदा स्पीड पर जब गियर कम करते हैं तो इससे गियर बॉक्स पर बुरा असर नहीं पड़ता और मोटरसाइकिल प्रभावी ढंग से धीमी भी हो जाती है। कम से कम पहाड़ी ढलान या घाट पर उतरते वक्त तो ऐसा किया ही जा सकता है।

सर्दी के साथ दूसरे मौसम में काम आती है ये ड्राइविंग टिप्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If The Brake System of Your Vehicle is Deteriorating Frequently, These Four Tips Can Save Your expenses


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3500z5a

2020 की खास टेक्नोलॉजी और शब्द जो कोरोना के कारण लोगों की जुबान पर चढ़ गए

खैर, जो आया है, उसे एक दिन जाना ही है वाली पंक्ति को चरितार्थ करते हुए साल 2020 भी जा रहा है, लेकिन 2020, कुछ ऐसे गैजेट, टेक्नोलॉजी और शब्द पैदा करके जा रहा है जो लोगों की जुबान पर सदियों तक रहेंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में...

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3rI6NQX

मोटोरोला के नए फोन में मिल सकता है क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, लेकिन पावर और वॉल्यूम बटन नहीं दिखे

मोटोरोला के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के फोटो (रेंडर्स) लीक हुए है। ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। बीते दिनों लेनोवो के एग्जीक्युटिव चेन जिन ने एक फोन के बॉक्स का फोटो शेयर किया था, ये वही फ्लैगशिप फोन हो सकता है। रेंडर्स को देखा जाए तो फोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पंच-होल सेल्फी कैमरा डिस्प्ले मिलेगा।

इमेज में कर्व्ड आकार का डिस्प्ले दिखा
इस फोन के दो रेंडर्स के साथ बैक का स्केच भी सामने आया है। चीन के CNMO की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन्हें सबसे पहले Weibo पर देखा गया था। फोन रेंडर्स से साफ होता है कि इसमें पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा, जो टॉप-सेंटर में होगा। ये पंच होल काफी छोटा होगा। वहीं, फोन का डिस्प्ले चारों तरफ से कर्व्ड आकार का दिख रहा है। फोन के दोनों साइड को भी बटन नहीं दिख रहा है। ऐसे में फोन को ऑन/ऑफ या वॉल्यूम रॉकर्स को कहां सेटअप किया जाएगा, ये देखना होगा।

फोन में एक भी बटन नहीं दिखा
फोन से जुड़ा जो स्केच सामने आया है उससे पता चलता है कि इसमें क्वार-रियर कैमरा सेटअप किया जाएगा। इनमें तीन कैमरा लेंसर एक लाइन में और चौथा बीच वाले लेंस के साइड में होगा। वहीं, दूसरी साइड LED फ्लैश होगा। इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी नहीं दिख रहा है। यानी फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। फोन में नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल भी दिख रही है।

पहले भी लीक हो चुकी डिटेल
पहले भी मोटोरोला के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर कई रिपोर्ट आती रही हैं। पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें हाई रिफ्रेश रेट एमोलेड डिस्प्ले पैनल होगा। फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिलेगा। जिन ने जो इमेज शेयर की थी उसमें फीचर्स की डिटेल नहीं थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी चीनी बाजार के लिए ने स्मार्टफोन पर काम कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Motorola Could Be Working on Flagship Phone With Quad-Curved Display, Leaked Renders Show


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X0Iyj0

नए साल में जियो लेकर आया 'हैप्पी न्यू ईयर ऑफर', साथ ही खत्म किया ये शुल्क

नए साल में जियो लेकर आया 'हैप्पी न्यू ईयर ऑफर', साथ ही खत्म किया ये शुल्क

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3rFwce5

79 लाख रुपये का हेडफोन खरीदेंगे आप? 750 ग्राम सोने का हुआ है इस्तेमाल

केवियर ने एपल के इस हेडफोन में 750 ग्राम सोना और दुर्लभ मगरमच्छ के चमड़े का इस्तेमाल किया है। इसके ईयर कप गोल्ड-प्लेटेड हैं। केवियर इससे पहले एपल के आईफोन को मोडिफाई करती रही है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/38RFwCT

Havells Freshia AP-46 Review: कैसा है सात फिल्टर वाला यह एयर प्यूरीफायर

Havells Freshia AP 46 Air Purifier Review in Hindi: हमने वायु प्रदूषण से बचने के लिए कुछ दिनों तक हैवेल्स (Havells) का Havells Freshia AP-46 एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल किया है। इस रिव्यू में हम सिर्फ काम की बात करेंगे,

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2WV55gW

इस साल क्रिसमस तक दुनियाभर के लोगों ने मोबाइल ऐप्स पर 2988 करोड़ खर्च किए, 2019 की तुलना में 34.5% ज्यादा

ऐप एनालिस्ट फर्म सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल दुनियाभर में गूगल प्ले और एपल ऐप स्टोर पर क्रिसमस डे तक मोबाइल ऐप्स पर खर्च 407.6 मिलियन डॉलर (लगभग 2,988 करोड़ रुपए) तक पहुंच गया। इसमें साल-दर-साल के आधार पर 2019 की तुलना में 34.5% की बढ़ोतरी हुई है। बीते साल इसमें 303 मिलियन डॉलर (करीब 2,221 करोड़ रुपए) था। क्रिसमस पर सबसे ज्यादा खर्च गेमिंग ऐप्स पर किया गया।

इस साल क्रिसमस पर दुनियाभर के यूजर्स ने मोबाइल ऐप्स पर साल-दर-साल की तुलना में 17.7% तक खर्च किए। क्रिसमस पर ऐप्स पर 295.6 मिलियन डॉलर (करीब 2,165 करोड़ रुपए) खर्च किए गए। 2019 क्रिसमस में ऐप्स पर 232.4 मिलियन डॉलर (करीब 1,702 करोड़) खर्च किए थे।

गेम पर सबसे ज्यादा खर्च
लोगों ने क्रिसमस पर टेंसेंट गेम्स के ऑनर ऑफ किंग्स गेम पर सबसे ज्यादा खर्च किया। सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक, मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटल एरेना गेम (MOBA) ने 10.7 मिलियन डॉलर (लगभग 78.3 करोड़ रुपए) की कमाई की। बीते साल की तुलना में उसने 205.7% की ग्रोथ दर्ज की। 2019 में इसी दिन 3.5 मिलियन डॉलर (लगभग 25.6 करोड़ रुपए) की कमाई की थी।

नॉन-गेमिंग ऐप्स पर खर्च 4.2% अंक बढ़ा
नॉन-गेमिंग ऐप्स पर यूजर्स ने 112 मिलियन डॉलर (लगभग 820 करोड़ रुपए) खर्च किए। 2019 में 70.5 मिलियन डॉलर (लगभग 516 करोड़ रुपए) खर्च हुए थे। यानी बीते साल की तुलना में 59% की ग्रोथ रही। सेंसर टॉवर ने कहा कि इस साल क्रिसमस पर नॉन-गेमिंग ऐप्स पर कुल खर्च 4.2% अंक बढ़ा है।

एंटरटेनमेंट कैटेगरी में जमकर खर्च किया
एंटरटेनमेंट की ऐसी कैटेगरी थी जिसने गूगल प्ले और एपल ऐप स्टोर दोनों पर गेम के बाहर सबसे अधिक रेवेन्यू जनरेट किया। रिपोर्ट के मुताबिक, एपल ऐप स्टोर पर एंटरटेनमेंट ऐप पर 19.3 मिलियन डॉलर (करीब 141.3 करोड़ रुपए) या सभी नॉन-गेम खर्च का 21.8% तक पहुंच गया। वहीं, गूगल प्ले स्टोर पर इस कैटेगरी ने 4.3 मिलियन डॉलर (करीब 31.48 करोड़ रुपए) या सभी रेवेन्यू का 18.5% जनरेट किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
App Spending on Christmas Grew 35 Percent to $407 Million Globally: Sensor Tower


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pGTnCP

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन; दावा- फुल चार्ज में 203 किमी. की रेंज मिलेगी

टाटा नैनो अब नए अवतार और नए अंदाज में वापसी करने की तैयारी में है। रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली टाटा नैनो भले ही बाजार से बाहर हो चुकी है लेकिन अब यह इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी कर सकती है। हाल ही में टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि टेस्ट मॉडल में नैनो की बजाए नियो ब्रांडिंग देखने को मिली।

लगभग तीन साल पहले नवंबर 2017 में टाटा मोटर्स ने जेयम ऑटोमोटिव के साथ साझेदारी में टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच करने की घोषणा की थी। इस कार को जेयम नियो ब्रांड के अंतर्गत बाजार में उतारे जाने की योजना बनाई थी।

ओला इलेक्ट्रिक फ्लीट में उतारी जानी थी

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को ओला इलेक्ट्रिक के फ्लीट में उतारे जाने की योजना थी। हालांकि सालों बाद भी इस कार के प्रोडक्शन और तैयारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी। अब रशलेन में छपी रिपोर्ट के अनुसार नियो इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के समय पुणे की सड़कों पर देखा गया है।
  • टाटा मोटर्स और नियो की साझेदारी के तकरीबन 2 साल बाद, मिड 2019 में, यह रिपोर्ट सामने आई कि, ओला इलेक्ट्रिक ने जेयम नियो इलेक्ट्रिक कार को सिटी टैक्सी के रूप में खरीदने के लिए टाटा मोटर्स फाइनेंस से 40 करोड़ रुपए का डेट फंड हासिल किया था। अब इस घोषणा के तकरीबन 3 साल बीत जाने के बाद भी टाटा नैनो इलेक्ट्रिक न तो फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए लॉन्च की गई और न ही प्राइवेट कार के तौर पर।

भारतीय बाजार में एंट्री करेंगी ये 5 सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, 15 लाख से कम होगी इनकी कीमत; देखें लिस्ट

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक में क्या खास मिलेगा

  • नई रिपोर्ट के अनुसार टाटा नैनो इलेक्ट्रिक में 17.7 kW की क्षमता का 48 वोल्ट (23 हॉर्स पावर) का इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग किया गया है। इस मोटर को इलेक्ट्रा ईवी द्वारा सप्लाई किया गया है, इसी कंपनी ने टियागो और टिगोर के लिए भी इलेक्ट्रिक मोटर सप्लाई की थी।
  • हालांकि दोनों कंपनियों के ओरिजनल एग्रीमेंट के अनुसार टाटा मोटर्स को जेयम को कार का बॉडी पैनल सप्लाई करना था और कोयंबटूर बेस्ड कंपनी को इलेक्ट्रिक मोटर इंस्टॉल करना था।
  • अब यह देखना होगा कि इस कार को टाटा नैनो के नाम से बाजार में उतारा जाता है या फिर जेयम नियो के नाम से, हालांकि टेस्टिंग मॉडल पर कहीं भी नैनो का बैच देखने को नहीं मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट के लिए बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर को शामिल किया जाएगा। इस कार की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी और यह कार सिंगल चार्ज में 203 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसी और 4 वयस्कों के साथ यह कार तकरीबन 140 किलोमीटर तक का सफर करेगी है। हालांकि इसके बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है।

फैमिली कार मारुति 800 से लेकर प्रीमियम होंडा सिविक तक, पिछले 10 सालों में बाजार से बाहर हुईं ये 20 कारें; देखें लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लगभग तीन साल पहले नवंबर 2017 में टाटा मोटर्स ने जेयम ऑटोमोटिव के साथ साझेदारी में टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच करने की घोषणा की थी। (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ld1Izd

Apple ने चाइनीज एप स्टोर से डिलीट किए 39,000 गेम एप्स

चाइनीज एप्स पर एक दिन में एपल द्वारा होने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। एपल ने गेमिंग एप्स को एप स्टोर से हटाने का फैसला लाइसेंस जमा ना करने की वजह से लिया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/381Q8Ab

5 जनवरी को एमआई 10i स्मार्टफोन तो 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च होगा वनप्लस बैंड, जानिए क्या मिलेगा खास

नए साल में कई नए गैजेट्स बाजार में दस्तक देंगे और अब इस लिस्ट में शाओमी का फोटोग्राफी फोकस्ड स्मार्टफोन एमआई 10i और वनप्लस का फिटनेस बैंड भी शामिल हो गया है। हाल ही में आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी 5 जनवरी का अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 10i लॉन्च करेगी, तो वनप्लस 2021 की पहली तिमाही में अपनी पहला फिटनेस बैंड बाजार में उतारेगी। चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में...

थर्मामीटर समेत कई हेल्थ सेंट्रिक फीचर्स से लैस है गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट स्मार्टवॉच, जानिए कीमत और फीचर्स

1. एमआई 10i स्मार्टफोन

कंपनी टीजर के जरिए कंफर्म कर चुकी है कि फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर मिलेगा।
  • शाओमी के हेड मनु जैन ने एक वीडियो टीजर जारी कर इस बात की पुष्टि की कि एमआई 10i भारत में 5 जनवरी को लॉन्च होगा। इसे पिछले महीने चीन में लॉन्च हो चुके रेडमी नोट 9 प्रो 5G का रीब्रांडेड वर्जन भी कहा जा रहा है।
  • एमआई 10i में i का मतलब इंडिया से है, यानी इस फोन को खासतौर से भारत के लिए बनाया गया है और इसे इंडिया प्रोडक्ट टीम द्वारा कस्टमाइज किया गया है। कहा जा रहा है कि फोन 8 जीबी तक की रैम और कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

एमआई 10i: ये होंगे स्मार्टफोन के हाइलाइट्स

  • कंपनी टीजर के जरिए कंफर्म कर चुकी है कि फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर मिलेगा। हालांकि फोन में कुल चार रियर कैमरे होंगे।
  • कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फोन दो रैम वैरिएंट 6 जीबी और 8 जीबी में उतारा जाएगा, दोनों में स्टैंडर्ड 128 जीबी का स्टोरेज होगा।
  • फोन ब्लू, ब्लैक, ग्रेडिएंट ऑरेंज और ग्रेडिएंट ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।

गैलेक्सी जेड फ्लिप की तरह क्लैमशेल फोल्डिंग आईफोन बना रही कंपनी, जानिए कीमत और लॉन्च डेट की डिटेल

2. वनप्लस फिटनेस बैंड

उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 3 हजार रुपए के अंदर होगी। भारत के बाद इसे अन्य बाजारों में उतारा जाएगा। (डेमो इमेज)
  • एंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस एक फिटनेस बैंड पर काम कर रही है, जिसे भारत में 2021 की पहली तिमाही में उतारा जा सकता है। कंपनी इसे अपने पहले वियरेबल प्रोडक्ट के तौर पर उतारेगी। हालांकि, कंपनी स्मार्टवॉच पर भी काम कर रही है।
  • यह बजट फिटनेस बैंड होगा और बाजार में पहले से मौजूद शाओमी के एमआई स्मार्ट बैंड सीरीज के 2499 रुपए के बैंड 5 को चुनौती देगा। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 3 हजार रुपए के अंदर होगी। भारत के बाद इसे अन्य बाजारों में उतारा जाएगा।

ये होंगे बैंड के खास हाइलाइट्स

  • एंड्रॉयड सेंट्रल की एख रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस बैंड और एमआई बैंड 5 में काफी समानता होगी। यानी उम्मीद की जा सकती है कि यह वॉटर रेजिस्टेंट बिल्ट, एमोलेड डिस्प्ले और कई दिनों का बैकअप देने वाली इन-बिल्ट बैटरी के साथ आएगा।
  • कंपनी इसमें इंटरचेंजेबल स्ट्रैप्स की सुविधा देगी साथ ही इसमें कई सारे कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। इसके कुछ फीचर्स एक्सक्लूसिव तौर पर वनप्लस स्मार्टफोन के लिए होंगे।
  • यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी बैंड को फरवरी में लॉन्च होने वाली वनप्लस 9 सीरीज से कुछ हफ्ते पहले बाजार में उतारेगी, यानी यह जनवरी-फरवरी में लॉन्च हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च में वनप्लस 9 मॉडल डेब्यू करेंगे, साथ में स्मार्टवॉच भी हो सकती है।

फ्लैट डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है वनप्लस 9, प्रो वैरिएंट में मिल सकते हैं चार रियर कैमरे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमआई 10i चीन में लॉन्च हो चुके रेडमी नोट 9 प्रो 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा। (डेमो इमेज)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37ZH7Y7

कंपनी ने अब तक के सबसे सस्ते 4 प्लान लॉन्च किए, 1 जनवरी से सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग भी मिलेगी

नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने चार नए हैप्पी न्यू ईयर प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें एक प्लान डेली 1GB डाटा, दो प्लान डेली 1.5GB डाटा और एक प्लान महीनेभर के लिए 2GB डेटा का शामिल है। इन चारों प्लान को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि काम्पिटीटर की तुलना में उसके सबसे सस्ते प्लान हैं। इन प्लान की शुरुआत कीमत 129 रुपए है। 1 जनवरी से जियो यूजर्स के लिए सभी लोकल नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग फ्री रहेगी।

जियो के हैप्पी न्यू ईयर प्लान

डाटा वैलिडिटी जियो काम्पिटीटर
2GB 28 दिन 129 रुपए 149 रुपए
1GB/दिन 24 दिन 149 रुपए 199 रुपए
1.5GB/दिन 28 दिन 199 रुपए 249 रुपए
1.5GB/दिन 84 दिन 555 रुपए 598 रुपए

इन प्लान पर SMS कितने मिलेंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इन सभी प्लान पर सभी नेटवर्क के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। यानी जियो से आप किसी दूसरे नेटवर्क जैसे एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल पर कॉल करते हैं तब उसके लिए FUP मिनट अलग से नहीं मिलेंगे।

1 जनवरी से फ्री कॉलिंग
रिलायंस जियो यूजर्स के लिए नया साल राहत के साथ शुरू हो रहा है। दरअसल, 1 जनवरी से जियो टू जियो के अलावा अन्य नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। जियो ने बताया है कि देश भर में किसी भी नेटवर्क और जगह पर यूजर्स फ्री कॉलिंग का फायदा ले पाएंगे। साथ ही, उन्हें कंपनी की तरफ से सबसे सस्ते प्लान के सथ बेहतर सर्विस मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reliance Jio 2021 Happy New Year Offer; Unlimited Calling Free On Other Networks From January


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aZtwSC

एमजी से लेकर किआ मोटर्स तक, बीते दस सालों में इन पांच ऑटो ब्रांड्स ने की भारतीय बाजार में एंट्री

भारतीय मोटर वाहन उद्योग बीते दस सालों में काफी प्रतिस्पर्धी बन गया है। एक ओर जहां कई प्रसिद्ध कंपनियों ने सालों की उपस्थिति के बाद देश से अपना कारोबार समेटा, वहीं दूसरी और कुछ ब्रांड ने नए होने के बावजूद अपनी बेहतरीन रणनीति से बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई। यहां हम आपको ऐसी ही पांच ब्रांड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस दशक बाजार में एंट्री की। नीचे देखें लिस्ट...

1. इसुजु (2012)

इसुजु ने लाइफस्टाइल स्पेस में पिकअप ट्रकों को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से घरेलू बाजार में प्रवेश किया। लेकिन, यह दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में उतनी बड़ी सफलता नहीं पा सका और अब कंपनी नेक्स्ट-जनरेशन MU-X की भारत में लॉन्च करने की तैयारी में लगी है।

160 किमी. चलने वाली हीरो AE 47 से लेकर एनफील्ड की 650cc क्रूजर तक, इन 5 बाइक्स पर टिकी हैं सबकी निगाहें

2. डैटसन (2013)

निसान मोटर ने उभरते बाजारों में वॉल्यूम हासिल करने की उम्मीद के साथ भारत में डैटसन ब्रांड को पुनर्जीवित किया। अपने शुरुआती दौर में, जापानी ब्रांड ने अपनी मास मार्केट अपीलिंग लाइनअप से अच्छे सेल्स नंबर हासिल किए। हालांकि, जैसे-जैसे साल बीतते गए, रेडीगो, दो और गो प्लस निर्माता अपनी गति को बनाए नहीं रख सका, यहां तक की मैग्नाइट की भी शुरुआत में डैटसन के साथ आने की उम्मीद थी। निसान के पास अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में केवल किक्स मिड-साइज एसयूवी है, आखिरकार कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट को कंपनी ने अपने ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया।

फैमिली कार मारुति 800 से लेकर प्रीमियम होंडा सिविक तक, पिछले 10 सालों में बाजार से बाहर हुईं ये 20 कारें; देखें लिस्ट

3. जीप (2016)

कंपास के आना गेम चेंजर साबित हुआ लेकिन नए उत्पादों की कमी ने बिक्री को नुकसान पहुंचाया है। फेसलिफ्टेड कम्पास को आने वाले समय में लॉन्च किया जाना है, जबकि कंपास पर बेस्ड एक 7-सीटर एसयूवी फिलहाल कंपनी की पाइपलाइन में हैं।

भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं मारुति-हुंडई की ये चार कारें, लेकिन सेफ्टी के मामले में हैं फिसड्डी

4. एमजी मोटर्स (2017)

एमजी मोटर इंडिया ने पिछले साल हेक्टर उसके बाद जेडएस ईवी, हेक्टर प्लस और हाल ही में ग्लॉस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। ब्रिटिश कार निर्माता ने कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ प्रीमियम एसयूवी स्पेस में काफी प्रभाव डाला है और कंपनी अब रेगुलर ZS का पेट्रोल वर्जन और 7-सीटर हेक्टर लॉन्च करने की तैयारी में है।

नई कार का है प्लान तो करिए थोड़ा इंतजार; नए साल के पहले महीने में ही लॉन्च हो रही हैं ये 7 कारें, देखें लिस्ट

5. किआ मोटर्स (2019)

इन पांचों में से किसी ने भी भारतीय बाजार पर किआ मोटर्स जितना प्रभाव नहीं डाला है। यह वर्तमान में अपने पोर्टफोलियो में केवल तीन प्रोडक्ट्स के साथ देश में चौथा सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड बन गया है।
किआ ने सेल्टोस मिड-साइज एसयूवी के साथ शुरुआत की और बिक्री चार्ट का नेतृत्व किया और इसके बाद तीन वैरिएंट में कार्निवल प्रीमियम एमपीवी को लॉन्च किया। कुछ महीने पहले, दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की और इसने सेगमेंट में लीडिंग स्टेट्स भी हासिल किया।

कोरोना ही नहीं बल्कि इन 10 गैजेट्स के लिए भी याद रहेगा 2020, कुछ के आने का अभी भी इंतजार



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन पांचों में से किसी ने भी भारतीय बाजार पर किआ मोटर्स जितना प्रभाव नहीं डाला है। वर्तमान में किआ केवल तीन प्रोडक्ट्स के साथ देश में चौथा सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hslNxK

Jio Happy New Year Offer: अब सभी नेटवर्क पर फ्री में करें अनलिमिटेड बातें, चार नए प्लान लॉन्च

जियो ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 2021 (Jio Happy New Year Offer 2021) लॉन्च कर दिया है। जियो ने कहा है कि नए साल यानी 1 जनवरी 2021 से उसके ग्राहक पहले की तरह सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/38NnX77

Wednesday, 30 December 2020

IRCTC New Website: एक मिनट में बुक होंगे 10,000 टिकट, यहां जानें सबसे खास बदलाव के बारे में

IRCTC की नई वेबसाइट का कोई अलग डोमेन नहीं है, बल्कि आप इसे पुराने डोमेन यानी www.irctc.co.in पर लॉगिन कर सकते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट को कुछ नए फीचर्स के साथ अपग्रेड किया गया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/34U3X1l

शोधकर्ताओं ने एक बड़े एड फिशिंग कैंपेन का खुलासा किया, दुनियाभर के 6.15 लाख से ज्यादा फेसबुक यूजर्स प्रभावित

साइबर सिक्योरिटी के शोधकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर एड फिशिंग कैंपेन का खुलासा किया है, जिसमें ओपन सोर्स रिपॉजिटरी गिटहब (GitHub) के पेजों में छेड़छाड़ करके कम से कम 50 देशों के 6.15 लाख से अधिक फेसबुक यूजर्स के अकाउंट्स को निशाना बनाया गया है।

नेपाल बेस्ड साइबर सिक्योरिटी फर्म थ्रेटनिक्स (ThreatNix) के अनुसार, प्रभावित यूजर्स की लिस्ट प्रति मिनट 100 से अधिक एंट्रीज की तेज गति से बढ़ रही है।

असली पेज की हूबहू कॉपी बनाकर देते हैं झांसा

  • शोधकर्ताओं को फिशिंग कैंपेन का पता सबसे पहले एक स्पॉन्सर्ड फेसबुक पोस्ट के जरिए चला, जो नेपाल टेलीकॉम से 3 जीबी मोबाइल डेटा की पेशकश कर रहा था और गिटहब पेजों पर होस्ट की गई फिशिंग साइट पर रीडायरेक्ट कर रहा था। जिस पेज ने विज्ञापन पोस्ट किया था वह नेपाल टेलीकॉम के प्रोफाइल पिक्चर और नाम का उपयोग कर रहा था और हूबहू असली पेज जैसा ही दिख रहा था।

फेसबुक में अब फिजिकल सेफ्टी KEY: कभी इंटरनेट कंपनियों ने वर्चुअल की से सुरक्षा के पैमाने बदले थे, अब फेसबुक अकाउंट सेफ्टी के लिए ला रहा चाबी

कई देशों के फेसबुक यूजर्स को निशाना बनाया गया

  • फर्म ने इस सप्ताह अपने एक बयान में दावा किया, "हमने इसी तरह के फेसबुक पोस्टों को ट्यूनीशिया, मिस्र, फिलीपींस, पाकिस्तान, नॉर्वे, मलेशिया आदि से फेसबुक यूजर्स को टार्गेट करते देखा।"
  • फर्म के अनुसार, एड फिशिंग कैंपेन स्थानीय फेसबुक पोस्ट और पेजों का उपयोग करके वैध संस्थानों और विशिष्ट देशों के लक्षित विज्ञापनों को खराब कर रहा है। इन पोस्टों के भीतर लिंक के जरिए स्टेटिक गिटहब पेज वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया गया, जिसमें फेसबुक के लिए एक लॉगिन पैनल था।

कोविड के दौरान साइबर क्राइम पांच गुना बढ़ा, वैक्सीन बुकिंग के नाम पर भी हो रही है ठगी

शोधकर्ताओं ने लगभग 500 संवेदनशील पेज खोजें

  • शोधकर्ताओं ने कहा, "इन सभी स्टेटिक गिटहब पेजों से चुराई गई जानकारियों को दो एंड-पॉइंट्स- पहला फायरस्टार डेटाबेस और दूसरा फिशिंग समूह के स्वामित्व वाले डोमेन पर भेजा जा रहा था।
  • हमने फिशिंग पेजों वाले लगभग 500 गिटहब रिपॉजिटरी की खोज की जो उसी फिशिंग कैंपेन का एक हिस्सा हैं। फिलहाल फेसबुक और गिटहब ने थ्रेटनिक्स की इस रिपोर्ट पर कोई सफाई नहीं दी है।

चोरी हो चुकी हैं हर 10 में से एक गेमर की आईडी, दांव पर लगे दुनियाभर के 25.5 लाख करोड़ रुपए

बिटली लिंक का उपयोग करते है स्कैमर्स

  • थ्रेटनिक्स ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के साथ सहयोग करके फिशिंग के बुनियादी ढांचे को नीचे ले जाने पर काम किया जा रहा है, जैसे कि हम तब तक डोमेन से संबंधित जानकारी को रोक रहे हैं"।
  • जबकि फेसबुक यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय कर रहा है कि ऐसे फिशिंग पेजों को विज्ञापनों के लिए अप्रूव्ड न किया जाए। शोधकर्ताओं ने समझाया कि इस स्थिति में, स्कैमर्स बिटली लिंक का उपयोग कर रहे थे, जिसे शुरू में एक सही पेज की तरह दर्शाया जाता है, लेकिन विज्ञापन अप्रूव्ड हो जाने के बाद, इसे फिशिंग डोमेन की कन्वर्ट कर लिया जाता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mega ad phishing campaign hits over 6.15 lakh Facebook users


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37ZJ0nK

भारतीय छात्रों को कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई कराएगी कंपनी, 100 छात्रों को 7.32 लाख की स्कॉलरशिप भी देगी

अमेजन भारत में अपने फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें जॉब पोस्टिंग टिप्स भी शामिल है। कंपनी ने इस प्रोग्राम की पहल बीते साल अमेरिका से की थी। उसका उद्देश्य कम्प्यूटर साइंस क्लास की मदद से छात्रों को कोडिंग और कम्प्यूटर के बारे में सिखाना है। वर्तमान में कंपनी अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम को लीड करने के लिए मैनेजर की हायरिंग कर रही है।

अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने इसी साल जनवरी में कहा था कि वे भारत में छोटे और मध्यम व्यवसायों को डिजिटल बनाने के लिए 1 बिलियन डॉलर (7,000 करोड़ रुपए से अधिक) का निवेश करेंगे। 21 वीं सदी में भारत-अमेरिका गठबंधन सबसे महत्वपूर्ण होगा।

बेंगलुरु में होगा हेडक्वार्टर
टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन 2021 में भारत में फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम शुरू करने की योजना बना रही है। भारत में अमेजन फ्यूचर इंजीनियर के लिए रिसर्च चल रही है। इसके लिए उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है। ये भारत से संबंधित छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हमारे प्रोग्राम पर नजर रखेंगे। इसके लिए कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरु में होगा।

अमेजन द्वारा शेयर किए गए डेटा का मुताबिक, अमेरिका में 5,000 से अधिक स्कूलों और 550,000 से अधिक छात्रों तक अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम का विस्तार हो चुका है।

100 छात्रों को 7.32 लाख की स्कॉलरशिप मिलेगा
अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम का उद्देश्य हर साल ऐसे छात्रों का विकास करना होगा जो अंडर प्रजेंटेड और अंडर सर्व्ड हैं। इसके लिए 100 छात्रों को हर साल 10,000 डॉलर (करीब 732,000 रुपए) की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। कंपनी ने ये भी बताया कि जिन छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी उन्हें कॉलेज में पहले साल की पेड इंटर्नशिप भी दी जाएगी।

अमेजन देश में पहले ही 6.5 बिलियन डॉलर (लगभग 47,586 करोड़ रुपए) से अधिक का निवेश करने का कमिट कर चुकी है। जिसमें से इसी साल 1 बिलियन डॉलर के निवेश घोषणा कर दी है। अमेजन ने 2025 तक देश में कई लाख नौकरियां दिलाने की बात भी कही है।

अमेजन JEE रेडी लॉन्च कर चुकी
बीते साल जुलाई में अमेजन ने JEE रेडी ऐप लॉन्च किया था, जिसे हाल ही में अमेजन एकेडमी का नाम दिया गया है। यह भारतीय इंजीनियरिंग परीक्षा IIT-JEE की तैयारी करने में छात्रों की मदद करने के लिए बनाया गया है। यूनिसेफ के अनुसार, देश में 1.5 मिलियन से अधिक स्कूल और 250 मिलियन बच्चे हैं।

गूगल और माइक्रोसॉफ्ट भी इसी राह पर
अमेजन की तरह गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों भी लंबे समय से भारतीय छात्रों में रुचि दिखा रही हैं। फेसबुक ने इस साल की शुरुआत में एडुटेक स्टार्टअप अनएकेडमी में निवेश किया है। वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के साथ मिलकर छात्रों के लिए डिजिटल सेफ्टी और आग्युमेंटेड रियलिटी प्लेटफॉर्म भी दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में 5,000 से अधिक स्कूलों और 550,000 से अधिक छात्रों तक अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम का विस्तार हो चुका है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/381q5co

Happy New Year 2021: बिना एप डाउनलोड किए WhatsApp पर ऐसे भेजें नए साल का स्टीकर

happy new year 2021 sticker: व्हाट्सएप के लिए खासतौर पर Happy New Year 2021 का स्टीकर तैयार किया है तो चलिए हम आपको व्हाट्सएप से हैप्पी न्यू ईयर स्टीकर (Happy New Year 2021 Sticker) भेजने का तरीका बताते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/383Erch

iPhone 12 Review: नए आईफोन में अपग्रेड करना कितना सही?

iPhone 12 Review in Hindi: iPhone 12 सीरीज के किसी भी फोन के साथ बॉक्स में आपको चार्जर और ईयरफोन नहीं मिलेगा, हालांकि चार्जिंग केबल जरूर मिलेगा जो कि टाईप-सी टू लाइटेनिंग है। आइए जानते हैं इस फोन का रिव्यू..

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3aSU5sI

थर्मामीटर समेत कई हेल्थ सेंट्रिक फीचर्स से लैस है गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट स्मार्टवॉच, जानिए कीमत और फीचर्स

गार्मिन ने अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच के तौर पर विवोएक्टिव 3 एलिमेंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वर्कआउट के दौरान ऑक्सीजन की खपत की गणना करने के लिए हार्ट रेट की निगरानी, ​​जीपीएस ट्रैकिंग और VO2 अधिकतम सेंसर जैसी प्रभावशाली फीचर्स के साथ आती है। विवोएक्टिव 3 एलिमेंट को सिंगल साइज और कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टवॉच में दाईं ओर एक बटन के साथ एक गोलाकार डायल है। यह 10 से अधिक प्री-लोडेड स्पोर्ट्स ऐप और सात दिन की बैटरी लाइफ की सुविधा प्रदान करती है, जो इसे वर्कआउट के लिए उपयुक्त बनाती हैं। गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट, गार्मिन विवोएक्टिव 3 सीरीज में नया एक प्रोडक्ट है।

गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट की कीमत 15,990 रुपए है और यह सिंगल सिल्वर कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।
  • इसे गार्मिन के ऑनलाइन स्टोर, अमेजन और टाटा क्लिक के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

चीन की तुलना में भारत में सस्ती मिलेगी अमेजफिट GTS 2 मिनी; जानिए कीमत और फीचर्स

गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट स्मार्टवॉच 1.2 इंच 240x240 पिक्सल गार्मिन क्रोमा डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे तेज धूप में भी आसानी से पढ़ा जा सकता है।
  • यह अतिरिक्त-टिकाऊ रासायनिक रूप से मजबूत ग्लास से प्रोटेक्टेड है। इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी है और इसका वजन सिर्फ 43 ग्राम है।
  • इसमें योग, रनिंग समेत 10 से अधिक प्री-लोडेड जीपीएस और इंडोर स्पोर्ट्स ऐप मिलते हैं।
  • गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट कस्टम वर्कआउट बनाने की क्षमता भी प्रदान करता है।
  • कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच मोड में सात दिन तक की और जीपीएस मोड में 11 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।
  • इसे 5 ATM की वाटर-रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है और यह सात गुना एक्टिविटीज को स्टोर कर सकता है, साथ ही 14 दिनों की एक्टिविटी ट्रैकिंग डेटा भी।
  • सेंसर के संदर्भ में, यह जीपीएस, ग्लोनस, गार्मिन एलिवेट रिस्ट हार्ट रेट मॉनिटर, ​​बैरोमीटर एल्टिमीटर, कम्पास, एक्सीलेरोमीटर और थर्मामीटर के साथ आता है।
  • कनेक्ट आईक्यू ऐप का उपयोग वॉच फेस, विजेट और बहुत कुछ बदलने के लिए विवोएक्टिव 3 एलिमेंट के साथ किया जा सकता है।
  • स्मार्टवॉच के साथ स्टेप काउंटर, स्लीप मॉनिटरिंग, जिम एक्टिविटी प्रोफाइल, V02 मैक्स ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसी सुविधा मिलती है।
  • यह गोल्फ, तैराकी, दौड़ना, साइकिल चलाना और अधिक जैसी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है।
  • इसके अलावा गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट स्पेसिफिक स्मार्टवॉच फंक्शन जैसे अलार्म, रिमाइंडर, स्टॉप-वॉच, टाइमर और नोटिफिकेशन दिखने जैसे सुविधाएं भी प्रदान करती है।

वीवो ने मिड-बजट Y20A लॉन्च किया, इसमें दमदार बैटरी दी; कंपनी का दावा 17 घंटे तक ऑनलाइन HD मूवीज देख पाएंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें योग, रनिंग समेत 10 से अधिक प्रीलोडेड जीपीएस और इंडोर स्पोर्ट्स ऐप मिलते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hws1gb

Samsung Galaxy M12 जल्द भारत में होगा लॉन्च, 7000mAh की बैटरी से लैस है फोन

Samsung Galaxy M12 को मॉडल नंबर SM-F127G/DS के साथ देखा गया है। इससे पहले फोन को भारतीय मानक ब्यूरो, ब्लूटूथ सीआईजी और अमेरिका के संघीय संचार आयोग (एफसीसी) के अलावा बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर भी देखा गया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3pH7VTf

160 किमी. चलने वाली हीरो AE 47 से लेकर एनफील्ड की 650cc क्रूजर तक, इन 5 बाइक्स पर टिकी हैं सबकी निगाहें

यह साल ऑटो निर्माताओं के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है लेकिन नया साल बाइक प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। कोरोना के कारण लोगों का रुझान खुद के वाहन के प्रति बढ़ा है और ऐसे में बाइक्स की बढ़ी मांग से कंपनियां भी उत्साहित हैं। ऑटो कंपनियां 2021 की शुरुआत से ही इलेक्ट्रिक, क्रूजर समेत कई नई बाइक लॉन्च करने जा रही हैं।

इन अपकमिंग बाइक्स में से कुछ को कई बार रोड टेस्ट के दौरान भारतीयों सड़कों पर फर्राटे भरते देखा जा चुका है। अगर आप नए साल में बाइक का प्लान कर रहे हैं तो यहां हमने पांच अपकमिंग बाइक्स की लिस्ट तैयार की है, जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नीचे देखें लिस्ट...

हीरो AE 47 (Hero AE 47)
संभावित कीमत: 1.25 लाख रुपए

फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
  • नए साल में हीरो अपनी इलेक्ट्रिक बाइक एई-47 को भारतीय बाजार में उतार सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बाइक को जनवरी या फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में वर्तमान में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के कुछ ही ऑप्शंस मौजूद हैं।
  • बताया जा रहा है कि हीरो की इलेक्ट्रिक बाइक में 3.5 किलोवाट की लिथियम बैटरी लगी होगी, जो सिंगल चार्ज पर 160 किमी की दूरी तय करेगी। इस बाइक की अधिकतम स्पीड 85 किमी प्रति घंटा होगी।

भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक क्रिडन की डिलीवरी शुरू, जानें कीमत से लेकर टॉप स्पीड तक सारी डिटेल्स

टीवीएस जेपेलिन-आर (TVS Zeppelin R)
संभावित कीमत: 1.15 लाख रुपए

फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
  • अगले साल बाइक प्रेमियों को जिन बाइक का इंतजार रहेगा उसमें टीवीएस जेपेलिन भी एक है। कंपनी ने 2018 के ऑटो एक्सपो में इस बाइक को कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया था। लॉन्च होने पर यह टीवीएस की पहली क्रूजर मोटरसाइकिल होगी।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 200 सीसी लिक्विड क्लूड इंजन या उससे ज्यादा पावरफुल इंजन हो सकता है। यह एक हाइटेक बाइक होगी जिसमें एलईडी लाइटिंग, बायो की स्पीडोमीटर और इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी। कंपनी मार्च 2021 में इस बाइक को लॉन्च कर सकती है।

अप्रिलिया SXR 160 और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 के बीच हैं कंफ्यूज, तो स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन से समझिए कौन है बेहतर

टीवीएस फिएरो 125 (TVS Fiero 125)
संभावित कीमत: 70 हजार रुपए

  • टीवीएस ने अपकमिंग मोटरसाइकिल के लिए एक और नाम फिएरो 125 भी ट्रेडमार्क किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस की अपकमिंग फिएरो 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एयर कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 125 सीसी का होगा।
  • इसका इंजन 9.38 पीएस की पावर और 10.5 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। बीएस6 कंप्लेंट टीवीएस फिएरो 125 पांच गियरबॉक्स के साथ आएगी और इसके रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक हो सकता है।

फिंगरप्रिंट स्टार्टर में उंगली टच करते ही स्टार्ट होगी बाइक, चाबी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी

बजाज पल्सर आरएस 250 (Bajaj Pulsar RS 250)
संभावित कीमत: 1.2 लाख रुपए

डेमो इमेज

बजाज अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर 250 को नए फीचर्स के साथ उतार सकती है। माना जा रह है कि यह पल्सर आरएस 250 होगी जिसके डिजाइन एलिमेंट्स आरएस 200 की तरह ही होंगे, लेकिन इसमें डोमिनार 250 का इंजन होगा। इस बाइक में एबीएस, एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा।

नए साल में डेब्यू कर सकती हैं ये 10 मोटरसाइकिल; टीवीएस उतार सकती है अपनी पहली क्रूजर बाइक, देखें लिस्ट

रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर (Royal Enfield 650 Cruiser)
संभावित शुरुआती कीमत: 3.5 लाख रुपए

कॉन्सेप्ट मॉडल। फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

रॉयल इनफिल्ड की बुलेट (क्लासिक 350) देश में में काफी लोकप्रिय है। अब कंपनी अपनी पकड़ और मजबूत बनाने के लिए ट्रू क्रूजर सेगमेंट में उतरने जा रही है। कंपनी रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर के नाम से नए साल में भारतीय बाजार में बाइक लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक को कंपनी ने आरई 650 टि्वन प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया है। अगले साल पहली छमाही में कंपनी इस बाइक को लॉन्च कर सकती है।

फैमिली कार मारुति 800 से लेकर प्रीमियम होंडा सिविक तक, पिछले 10 सालों में बाजार से बाहर हुईं ये 20 कारें; देखें लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Hero AE 47 To Royal Enfield 650cc Cruiser, These Are Five Upcoming Best Motorcycles, Check List


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MlpfyK

Vivo Y20A स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, वीडियो स्ट्रीमिंग को लेकर 17 घंटे का है दावा

Vivo Y20A को दो कलर वेरियंट में पेश किया गया है। फोन की बिक्री दो जनवरी से होगी। Vivo Y20A की बैटरी को लेकर कंपनी ने 17 घंटे के एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग का दावा किया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2LakOpC

वीवो ने मिड-बजट Y20A लॉन्च किया, इसमें दमदार बैटरी दी; कंपनी का दावा 17 घंटे तक ऑनलाइन HD मूवीज देख पाएंगे

चीनी कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया मिड बजट स्मार्टफोन Y20A लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.51-इंच का वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी ने इसे दो कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। वहीं, इसकी सेलिंग 2 जनवरी से शुरू होगी। कंपनी का कहना है कि फोन पर ऑनलाइन HD मूवी को 17 घंटे तक स्ट्रीम किया जा सकता है। वहीं, 10 घंटे तक गेम खेल सकते हैं।

वीवो Y20A की कीमत और उपलब्धतावीवो ने इस स्मार्टफोन को 3GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसे नेबुला ब्लू और डॉन व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। फोन को देशभर में कंपनी के सभी रिटेलर्स के साथ वीवो के ई-स्टोर और सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद पाएंगे।

वीवो Y20A का स्पेसिफिकेशन

  • फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है। इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11 मिलेगा। फोन में 6.51-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया है। इसमें स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम मिलेगी। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा पाएंगे।
  • फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (f/2.2 आपर्चर), 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस (f/2.4 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस (f/2.4 आपर्चर) के साथ दिया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर f/1.8 है।
  • इसमें 5000mAh की बैटरी दी है, जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इससे ऑनलाइन HD मूवी को 17 घंटे तक स्ट्रीम किया जा सकता है। वहीं, 10 घंटे तक गेम खेल सकते हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-USB पोर्ट, GPS, FM रेडियो जैसे फीचर्स दिए हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo Y20A With Triple Rear Camera Setup, 5,000mAh Battery Launched in India: Price, Specifications


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38QO5OF

इस साल फ्लिपकार्ट से सस्ते स्मार्टफोन खरीदने का आखिरी मौका, बैंक की तरफ से 10% का एडिशनल डिस्काउंट

पुराने साल में आप प्रीमियम स्मार्टफोन कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं, तब आपके पास चंद घंटे ही बाकी है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर मोबाइल ईयरएंड सेल चल रही है, जो 31 दिसंबर को रात 11:59PM पर खत्म हो जाएगी। ये सेल 29 दिसंबर को शुरू हुई थी। यहां पर स्मार्टफोन पर डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है। ICICI बैंक ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन को नो कोस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर और मोबाइल प्रोटेक्शन के साथ भी खरीद सकते हैं।

इन स्मार्टफोन पर मिल रहा ईयरएंड डिस्काउंट

रियलमी 15 : इस स्मार्टफोन को सेल से 8999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 11999 रुपए है। फोन में 4GB रैम के साथ क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 6000mAh की बैटरी दी है।

रियलमी नारजो 20 : इस स्मार्टफोन को सेल से 10499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 12999 रुपए है। फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 6000mAh की बैटरी दी है।

पोको C3 : इस स्मार्टफोन को सेल से 6999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 9999 रुपए है। फोन में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 5000mAh की बैटरी दी है।

Mi T10 सीरीज : इस स्मार्टफोन को सेल से 30999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 39999 रुपए है। फोन में 6GB रैम के साथ 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 5000mAh की बैटरी दी है।

वीवो V20 प्रो : इस स्मार्टफोन को सेल से 24990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 34990 रुपए है। फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।

रियलमी 6 : इस स्मार्टफोन को सेल से 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 17,999 रुपए है। फोन में 6GB रैम के साथ 64 मेगापिक्सल का क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी F41 : इस स्मार्टफोन को सेल से 15499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 19,999 रुपए है। फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा है।

ओप्पो रेनो 2 F : इस स्मार्टफोन को सेल से 15990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है। फोन में 6GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का क्वाट-रियर कैमरा सेटअप किया गया है।

मोटो G9 : इस स्मार्टफोन को सेल से 9999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 14999 रुपए है। फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 5000mAh की बैटरी दी है।

रेडमी 8A डुअल : इस स्मार्टफोन को सेल से 6999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 8499 रुपए है। फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 5000mAh की बैटरी दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Flipkart Mobile Year-end sale Discounts on Smartphones Like Realme, Motorola, Poco, Mi, Vivo, Samsung and more


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o0p3md

Secureye ने भारत में लॉन्च किया नया वाई-फाई राउटर, सिम कार्ड भी हो सकेगा इस्तेमाल

पिछले महीने ही कंपनी ने 4G LTE Mifi राउटर S-4GMR को बाजार में उतारा था और अब सिक्योरआई ने S-4GWL 4G LTE आउटडोर राउटर को लॉन्च किया है। S-4GWL 4G LTE एक बजट राउटर है जिसकी अधिकतम स्पीड 150mbps है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2KNUXnF

जल्द ही भारत में लॉन्च होगा सैमसंम गैलेक्सी M12, पहली बार कंपनी के बजट फोन में मिल सकती है 7000mAh बैटरी

सैमसंग से उम्मीद की जा रही है कि वह अपनी गैलेक्सी M और गैलेक्सी F सीरीज में नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। गैलेक्सी M12 उन फोनों में से एक है जो पाइपलाइन में हैं और जल्द ही भारतीय बाजार में आ सकते हैं क्योंकि देश में अब इसका सपोर्ट पेज लाइव हो गया है।

सैमसंग स्मार्टफोन के मॉडल नंबर 'SM-F12G/DS'को सैमसंग इंडिया के सपोर्ट पेज पर देखा गया है, जिसमें यह हिंट मिलता है कि गैलेक्सी F12 (जो वास्तव में गैलेक्सी M12 ही है) जल्द ही देश में आएगा। बता दें कि इसी मॉडल नंबर के साथ डिवाइस, पहले ब्लूटूथ SIG और वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुका है।

नोएडा में शुरू हो चुका है फोन का प्रोडक्शन- रिपोर्ट
इसके अलावा, 91Mobiles की एक रिपोर्ट बताती है कि स्मार्टफोन सैमसंग के नोएडा प्लांट में बड़े पैमाने पर उत्पादन में चला गया है, जिससे हमें और अधिक सबूत मिलते हैं कि यह जल्द ही लॉन्च होगा।
हालांकि गैलेक्सी M12/F12 के बारे में ठोस डिटेल नहीं हैं, लेकिन पिछले लीक से पता चलता है कि यह 6.7 इंच के इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले विद एचडी प्लस स्क्रीन रेजोल्यूशन और एक स्क्वायर शेप रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जिसमें संभावित रूप से चार कैमरे लगे होंगे।
स्पेसिफिकेशन के अनुसार, स्मार्टफोन की एक्सीनोस 850 प्रोसेसर के साथ आने की अफवाह है, जिसे 3 जीबी रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें 32 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन हो सकता है। डिवाइस का हाइलाइटिंग पॉइंट गैलेक्सी M51 की तरह ही एक बड़ी 7000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। यह सैमसंग के बजट स्मार्टफोन के लिए पहली बार होगा।
गैलेक्सी M12 के क्वाड रियर कैमरे (13-मेगापिक्सल, 5-मेगापिक्सल, 2-मेगापिक्सल, 2-मेगापिक्सल) और 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आने की संभावना है। इसके एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड सैमसंग वन यूआई को चलाने की सबसे अधिक संभावना है।
जैसे की इसे बजट फोन के तौर पर उतारा जाएगा, तो गैलेक्सी M12 की कीमत 20 हजार रुपए से कम होगी। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई सफाई नहीं दी है। ऑफिशियल जानकारी मिलते ही हम आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy M12 launching in India soon, hints Samsung India's support page


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/391vaRl