Sunday, 27 December 2020

8499 रु. के टेक्नो स्पार्क 6 गो में मिलती है बड़ी बैटरी और डिस्प्ले, इसी कीमत के रियलमी नारजो 20A से है मुकाबला

किफायती स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने हाल ही में अपने लो-बजट फोन टेक्नो स्पार्क 6 गो लॉन्च किया। फोन की कीमत 9 हजार रुपए से भी कम है, जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने कम बजट वाले ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है।

इस सस्ते फोन में काफी अच्छी स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाती हैं, खासतौर से डिस्प्ले, बैटरी और मेमोरी के संदर्भ में। फोन में 6.52 इंच की बड़ी एचडी प्लस डिस्प्ले और 5000 एमएएच बैटरी है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं टेक्नो के इस फोन में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।

टेक्नो स्पार्क 6 गो: कितनी है कीमत?

  • कंपनी ने इसका सिर्फ एकमात्र वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है।
  • फोन लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 8499 रुपए में खरीदा जा सकता है, कंपनी का कहना है कि ऑफर खत्म होने के बाद इसकी कीमत 8699 रुपए हो जाएगी।
  • फ्लिपकार्ट फोन पर 7950 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। हालांकि एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।
  • 7 जनवरी से यह देशभर के टेक्नो रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।
  • फोन आइस जेडाइट, मिस्ट्री व्हाइट और व्हाइट एक्वा ब्लू कलर में उपलब्ध है। कंपनी इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी देती है।

6000mAh बैटरी से लैस है रेडमी 9 पावर, रियलमी नारजो 10 है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर; जानिए एक जैसी कीमत में कौन बेहतर

टेक्नो स्पार्क 6 गो: फोन में क्या है खास

  • बड़ी मेमोरी: फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह कॉन्फिग्रेशन इस प्राइस पॉइंट के कम ही फोन में देखने को मिलती है।
  • बड़ी बैटरी: फोन में 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें पावर सेविंग टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है, जिसकी बदौलत सिंगल चार्ज में लंबी बैटरी लाइफ मिलती है लेकिन चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट होना थोड़ा निराश करता है। कंपनी के मुताबिक फुल चार्जिंग में 36 दिन का स्टैंडबाय टाइम/ 24 घंटे का कॉलिंग टाइम/ 15.6 घंटे का गेमिंग टाइम/ 125 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम/ 19.8 घंटे का वेब ब्राउजिंग टाइम और 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। (फुल चार्ज कर इनमें से कोई एक काम कर सकेंगे)
  • बड़ी डिस्प्ले: फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो 1600x720 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में 89.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो और 480 निट्स ब्राइटनेस मिलती है, जो अच्छा एक्सपीरियंस देती है। डिस्प्ले में वॉटर-ड्रॉप नॉज मिलता है।
  • सिक्योरिटी: फोन में स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक 2.0 फीचर है। स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर से न सिर्फ 0.31 सेकंड में फोन अनलॉक कर सकते हैं बल्कि कॉल रिकॉर्ड, फोटो कैप्चर, अलार्म डिसमिस जैसे काम भी किए जा सकते हैं। खास बात यह है कि फेस आनलॉक में आई क्लोज डिटेक्शन फीचर है, जिससे यूजर की आंख बंद होने पर फोन अनलॉक नहीं होता, जो सिक्योरिटी के लिहाज से बेहद खास फीचर है।

बड़ी बैटरी और डिस्प्ले से लैस है 11999 रुपए का मोटो G9 पावर, इसी कीमत के रेडमी नोट 9 से है कई मायनों में बेहतर

टेक्नो स्पार्क 6 गो: बाजार में किससे होगा मुकाबला?
कीमत के हिसाब से देखा जाए, तो टेक्नो स्पार्क 6 गो बाजार में मौजूद कई ब्रांड के फोन को चुनौती देता है। इसका सबसे क्लोज कॉम्पीटिटर रियलमी नारजो 20A है। 8499 रुपए में नारजो 20A का 3GB+32GB वैरिएंट मिलेगा जबकि 4GB+64GB वर्जन के लिए हजार रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। यानी रैम-स्टोरेज के मामले में यहां साफ तौर पर स्पार्क 6 गो आगे हैं। आइए टेबल कम्पेरिजन से समझते हैं, दोनों में और क्या अंतर है...

टेक्नो स्पार्क 6 गो रियलमी नारजो 20
डिस्प्ले साइज 6.52 इंच 6.50 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+ TFT HD+ LCD
ओएस एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो A25 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रैम+स्टोरेज 4GB+64GB 3GB+32GB/4GB+64GB
एक्सपेंडेबल 512GB 256GB
रियर कैमरा 13MP+AI लेंस 12MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP 8MP
बैटरी 5000mAh 5000mAh विद रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट
  • डिस्प्ले की बात करें तो दोनों ही फोन लगभग एक समान डिस्प्ले साइज के साथ आते हैं, इनमें मामूली सा अंतर है। स्पार्क 6 गो में एचडी प्लस टीएफटी जबकि रियलमी नारजो 20 में एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है।
  • प्रोसेसर के मामले में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 के साथ नारजो 20 बेहतर नजर आता है। स्पार्क 6 गो में मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर है। दोनों फोन में एक समान एंड्रॉयड 10 ओएस है, हालांकि दोनों अपने-अपने यूआई के साथ आते हैं।
  • रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की बात करें, तो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से साथ स्पार्क 6 गो सेगमेंट के सबसे किफायती फोन में से एक है जबकि इसी कीमत (8499 रु.) के रियलमी नारजो 20 में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलेगा, यानी यहां स्पार्क 6 गो काफी बेहतर दिखाई पड़ता है, क्योंकि इसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी का ऑप्शन भी अच्छा-खासा मिल रहा है।
  • कैमरे के मामले में भी यहां 12MP+2MP+2MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ नारजो 20 आगे है, क्योंकि स्पार्क 6 गो में सिर्फ 13MP+AI Lens का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए दोनों में ही 8MP कैमरा है।
  • बैटरी की बात करें तो दोनों में ही 5000mAh लेकिन नारजो 20 में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है, यानी इसे पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यानी यह कहा जा सकता है कि रैम-स्टोरेज और एक्सपेंडेबल मेमोरी आपकी प्राथमिकता है तो टेक्नो स्पार्क 6 गो पर जा सकते हैं, नहीं तो रियलमी नारजो 20 भी एक बेहतर ऑप्शन है।

10399 रु. कीमत के साथ सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है नोकिया 2.4, लेकिन स्पेसिफिकेशन में कहीं आगे है इसी कीमत का रियलमी नारजो 20



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tecno Spark 6 Go Review| Tecno Spark 6 Go is equipped with a large Battery and Display At Price 8499 Rupees, Close Rival Of Realme Narzo 20A At Same Price Point


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37T7mQg

No comments:

Post a Comment