Friday, 25 December 2020

2800 रु. में खरीदें 78 हजार का फोन, सैमसंग एक्सेसरीज पर 60% तक की छूट; कारों पर होगी 3 लाख तक की बचत, देखें लिस्ट

साल खत्म होने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है और इस समय कुछ कंपनियां या तो अपने स्टॉक खत्म करने के लिए या सेल बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही हैं।

अगर आप भी इस हफ्ते कोई बेहतरीन सा फोन या एक्सेसरीज या फिर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहां आपको लगभग सभी बेस्ट ऑफर की जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी। नीचे देखें लिस्ट...

डिस्काउंट ऑन गैजेट्स एंड होम अप्लायंसेस

1. सैमसंग फेयरवेल 2020 ऑफर (15-31 दिसंबर तक)

प्रोडक्ट MRP ऑफर कीमत
गैलेक्सी M31s (6GB) 19499 रु. 16919 रु.
गैलेक्सी M31s (8GB) 20499 रु. 17099 रु.
गैलेक्सी M51 (6GB) 22999 रु. 19499 रु.
गैलेक्सी M51 (8GB) 24999 रु. 21499 रु.
गैलेक्सी S20 FE 40999 रु. 2869 रु. (38130 रु. तक के एक्सचेंज बोनस के बाद)
गैलेक्सी नोट 20 77999 रु. 1659 रु. (76340 रु. तक के एक्सचेंज बोनस के बाद)
गैलेक्सी F41 (64GB) 15499 रु. 13319 रु.
एक्सेसरीज - 60% तक का डिस्काउंट
होम अप्लायंसेस - 43% तक का डिस्काउंट
फ्रेम टीवी - 37% तक का डिस्काउंट
नोट- एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी। ऑफर की डिटेल जानकारी के लिए सैमसंग की ऑफिशियल साइट विजिट करें।

बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने से लेकर शून्य बिक्री तक, पढ़िए 10 घटनाएं जिनकी वजह से सुर्खियों में रहा ऑटो उद्योग

8500 रुपए तक महंगी हो चुकी हैं इन तीन कंपनियों की बाइक, शोरूम पर जाने से पहले देख लें नई प्राइस लिस्ट

डिस्काउंट ऑन ऑटोमोबाइल

1. मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप के इन 15 मॉडल्स पर 60 हजार तक का डिस्काउंट

नेक्स्ट जनरेशन थार से लेकर एमजी की फ्लैगशिप एसयूवी ग्लॉस्टर तक, सुर्खियों में रहीं इस साल लॉन्च हुईं ये 20 कारें

2. टाटा मोटर्स के 8 मॉडल्स पर 70 हजार तक का डिस्काउंट

मारुति और महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार लाएंगी, तो फ्रांस की सिट्रॉन करेगी देश में एंट्री; जानिए 25 कारों के फीचर्स और कीमत

3. महिंद्रा की इन 6 एसयूवी पर 3 लाख से ज्यादा की बचत

स्प्लेंडर का दबदबा बरकरार, सालाना आधार पर पल्सर ने की सबसे ज्यादा 53.66% की ग्रोथ, देखें लिस्ट

4. डैटसन की कारों पर 70 हजार तक का फायदा

नए साल में ई-स्कूटर और ई-बाइक का भी रहेगा दबदबा, अथर से लेकर टीवीएस तक लॉन्च करेंगी अपने टू-व्हीलर

5. रेनो की कारों पर 70 हजार तक का डिस्काउंट

1. रेनो ट्राइबर

  • ट्राइबर पर पूरे भारत में 50000 रुपए तक के फायदे लिए जा सकते हैं। इन फायदों में ट्राइबर के चुनिंदा वैरिएंट्स पर 20000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 10000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 20000 रुपए के कैश डिस्काउंट शामिल हैं। 20000 रुपए का कैश ​डिस्काउंट ट्राइबर के AMT वैरिएंट पर है, जबकि RXL/RXT/RXZ MT वैरिएंट्स पर 10000 रुपए का कैश डिस्काउंट है।
  • नोट- लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनो मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनो ट्राइबर लेने पर एक्सचेंज बोनस मिलेगा या मौजूदा रेनो ग्राहक द्वारा एक और रेनो कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट रहेगा।
  • ट्राइबर के RXE वैरिएंट्स पर केवल 10000 रुपए का लॉयल्टी बोनस लागू होगा। इसके अलावा ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 5000 रुपए का स्पेशल रूरल ऑफर है।
  • रेनो द्वारा अप्रूव कॉर्पोरेट्स व पीएसयू के लिए 9000 रुपए तक का कॉर्पोरेट बोनस उपलब्ध है। कॉर्पोरेट ऑफर या रूरल ऑफर में से किसी एक का फायदा ही लिया जा सकता है। ट्राइबर की एक्स शोरूम कीमत 5.12 लाख रुपए से शुरू है।

2. रेनो क्विड

  • रेनो क्विड की एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रुपए से शुरू है। इस कार की खरीद पर 45000 रुपए तक का फायदा मिल रहा हैं। बेनिफिट्स में क्विड के चुनिंदा वैरिएंट्स पर 20000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 10000 रुपए तक का लॉयल्टी बोनस शामिल है। 20000 रुपए का कैश डिस्काउंट क्विड के केवल RXL AMT वैरिएंट्स पर लागू होगा, बाकी वैरिएंट के लिए यह 15000 रुपए रहेगा।
  • नोट- लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनो मॉडल के एक्सचेंज में नई रेनो क्विड लेने पर एक्सचेंज बोनस मिलेगा या मौजूदा रेनो ग्राहक द्वारा एक और रेनो कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा।
  • क्विड के STD और RXE 0.8L वैरिएंट पर केवल 10000 रुपए का लॉयल्टी बोनस ही लागू है। ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 5000 रुपए का स्पेशल रूरल ऑफर है। रेनो द्वारा अप्रूव कॉर्पोरेट्स व पीएसयू के लिए 9000 रुपए तक का कॉर्पोरेट बोनस लागू है। कॉर्पोरेट बोनस या रूरल ऑफर में से किसी एक का ही फायदा लिया जा सकता है।

3. रेनो डस्टर

  • रेनो डस्टर के 1.5 लीटर ट्रिम्स पर पूरे भारत में 50000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। फायदों में 30000 रुपए का एक्सचेंज बोनस (केवल RXS और RXZ वैरिएंट पर) और 20000 रुपए का लॉयल्टी बोनस शामिल है। डस्टर RXE वैरिएंट पर केवल 20000 रुपए का लॉयल्टी बोनस ही मिलेगा।
  • वहीं, डस्टर के 1.3 लीटर टर्बो ट्रिम्स पर 70000 रुपए तक का फायदा मिल रहा हैं। इसके अलावा 3 साल/50000 किमी का ईजी केयर पैकेज मिल रहा है। फायदों में 30000 रुपए का एक्सचेंज बोनस (केवल RXS व RXZ वैरिएंट पर), 20000 रुपए के लॉयल्टी बोनस और 20000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट (RXS CVT & MT वैरिएंट पर केवल) शामिल हैं।
  • नोट- 20000 रुपए के लॉयल्टी बोनस में या तो पुराने रेनो मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनो डस्टर लेने पर एक्सचेंज बोनस या रेनो ग्राहक द्वारा एक और रेनो कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा।
  • ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 15000 रुपए का स्पेशल रूरल ऑफर है। रेनो द्वारा अप्रूव कॉर्पोरेट्स व पीएसयू के लिए 30000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर में से किसी एक का ही फायदा लिया जा सकता है। रेनो डस्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.59 लाख रुपए से शुरू हो रही है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
78 thousand Priced Smartphone in Just 2800 Rupees, Up To 60% off on Samsung Accessories; Up To 3 lakhs savings on cars, see list


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mONaTQ

No comments:

Post a Comment