Tuesday 29 December 2020

2020 में इन पांच सस्ते गेमिंग लैपटॉप का बाजार पर रहा दबदबा, सभी की कीमत 75 हजार रुपए से कम

भारत में लैपटॉप शिपमेंट में सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 9.2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसकी मुख्य वजह यह है कि कोविड-19 के कारण वर्क फ्रोम होम और ऑनलाइन स्टडी का बढ़ना। इस दौरान गेमिंग लैपटॉप की मांग में भी तेजी आई, क्योंकि यंगस्टर्स बोरियत दूर करने के लिए गेमिंग का सहारा ले रहे थे।

भारत में, टॉप-5 लैपटॉप ब्रांड एचपी, लेनोवो, डेल, एसर और आसुस कुल लैपटॉप बाजार में 88.2 प्रतिशत और अन्य ब्रांडों ने लगभग 11.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं। यदि आप गेमिंग लैपटॉप खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यहां हमने अफोर्डेबल लैपटॉप की लिस्ट तैयार की है, जिनकी कीमत 80,000 रुपए से भी कम है। देखें लिस्ट...

1. डेल जी5 15 एसई (Dell G5 15 SE)

  • 74,990 रुपए की कीमत पर, नया G5 15 गेमिंग लैपटॉप सीरीज बाजार में उपलब्ध सबसे बेहतरीन लैपटॉप में से एक है। इसमें 15.6-इंच का फुल एचडी डिस्प्ले (1920x1080 पिक्सल) जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 220 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। लैपटॉप एएमडी राइजेन 4000-एच सीरीज मोबाइल प्रोसेसर और एएमडी रेडिऑन आरएक्स 5600 एम जीपीयू से लैस है।
  • इसके अलावा, इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी का एसएसडी स्टोरेज है। लैपटॉप में 51Wh बैटरी मिलती है। कलर ऑप्शन की बात करें तो एकमात्र वर्जन ब्लू एक्सेंट्स के साथ सुपरनोवा सिल्वर में उपलब्ध है।

चोरी हो चुकी हैं हर 10 में से एक गेमर की आईडी, दांव पर लगे दुनियाभर के 25.5 लाख करोड़ रुपए

2. लेनोवो लीजन Y540 (Lenovo Legion Y540)

  • लेनोवो लीजन Y540 की कीमत 69,990 है और यह प्लास्टिक पीसी-एबीएस से बना है। इसमें 15.6 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले है, जो 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ 144हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
  • यह एक 9th जनरेशन इंटेल कोर i7-9750H प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4.5 गीगाहर्ट्ज तक की गति को छूने के लिए ट्यून किया गया है और लैपटॉप 16 जीबी डीडीआर4 मेमोरी से लैस है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज के लिए 1TB M.2 एसएसडी और 6GB एनवीडिया RTX 2060 जीपीयू भी है।
  • लैपटॉप एक 57Wh 3 सेल बैटरी से लैस है, जिसे एक बार चार्ज करने पर पांच घंटे तक का बैकअप मिलता है। लीजन Y540 में अपने कीबोर्ड के लिए पूर्ण RGB बैकलाइटिंग नहीं है लेकिन इसमें सफेद रंग की बैकलिट क़ीज हैं।

3. एसर नाइट्रो 5 (Acer Nitro 5)

  • 72,990 रुपए की कीमत पर, एसर नाइट्रो 5 में एक फुल एचडी डिस्प्ले है जो दो आकारों में उपलब्ध है- 15.3-इंच और 17.3-इंच। एसर भी एक 3ms रिस्पॉन्स रेट के साथ 144 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट तक अलग-अलग कॉन्फिग्रेशन प्रदान करता है। लैपटॉप में तीनों तरफ मिनिमम बेजल्स हैं, जो इसे 80 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशो देते हैं।
  • नाइट्रो 5, 10th जनरेशन के इंटेल कोर एच-सीरीज प्रोसेसर से लैस है, जिसे ग्रेट गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए RTX 2060 ग्राफिक्स के साथ जोड़ा जाता है। इसे 32 जीबी डीडीआर4 रैम के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है और यह 1 टीबी एचएचडी और 256 जीबी M.2 एसएसडी सहित हाइब्रिड स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। लैपटॉप गर्म ने हो इसके लिए इसमें दो फैन दिए गए हैं जो प्रीइंस्टॉल्ड नाइट्रोइसेंस कंट्रोल सेंटर के साथ काम करता है।

4. आसुस TUF गेमिंग A15/A17 (Asus TUF Gaming A15/A1)

  • आसुस टीयूएफ ए15 15-इंच की स्क्रीन के साथ आता है जबकि टीयूएफ ए17 17-इंच की स्क्रीन के साथ आता है, टीयूएफ ए15 पर 60 हर्ट्ज या 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले विकल्प के साथ आईपीएस पैनल और टीयूएफ ए17 पर 60 हर्ट्ज/120 हर्ट्ज का विकल्प मिलता है। ये 60,990 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हैं।
  • दोनों लैपटॉप एक एएमडी राइजेन 9 4900 एच प्रोसेसर तक का सपोर्ट करते हैं, लैपटॉप पर ग्राफिक्स विकल्प टीयूएफ ए15 के लिए 6 जीबी जीडीडीआर6 रैम विद और एनवीडिया GeForce RTX 2060 और टीयूएफ ए17 पर 6 जीबी जीडीडीआर6 रैम के साथ एनवीडिया GeForce GTX 1660Ti उपलब्ध हैं।
  • दोनों लैपटॉप डुअल-चैनल में 32 जीबी तक डीडीआर4 SDRAM सपोर्ट करते हैं। स्टोरेज के लिए, आपको हार्ड डिस्क विभाग में 1 टीबी 5400rpm SATA एचएचडी तक की सुविधा है। टीयूएफ ए15 और टीयूएफ ए17 दोनों में 48Wh की बैटरी है।

एचपी ने लॉन्च किया 75 हजार का नोटबुक, जानिए इस कीमत में क्या खास मिलेगा

5. एचपी एनवी एक्स360 (HP Envy x360)

  • नया एचपी एनवी एक्स360 लैपटॉप 60990 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आता है और इसमें कई सारे ऑप्शन चुने जा सकते है, जैसे 8GB डीडीआर4 SDRAM और 256GB PCIe NVMe M.2 एसएसडी के साथ एएमडी राइजेन 3 या राइजेन 5।
  • इसके अलावा, एएमडी रेडिऑन वेगा 6 और रेडिऑन वेगा 8 ग्राफिक्स का भी विकल्प है। एचपी का दावा है कि एएमडी राइजेन प्रोसेसर की मौजूदगी एनवी एक्स360 को एक बार चार्ज करने पर 12.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में मदद करती है।
  • एचपी फास्ट चार्ज तकनीक भी है जो 45 मिनट के चार्ज पर 0 से 50 प्रतिशत बैटरी लाइफ प्रदान करने का दावा करती है। नए एचपी एनवी एक्स360 के फुल-एचडी माइक्रो-एज डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास एनबीटी पैनल द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है।
  • इसके अलावा, नोटबुक में आपके ऑन-द-गो एंटरटेनमेंट अनुभव को बढ़ाने के लिए एचपी ऑडियो बूस्ट तकनीक के साथ बैंग और ओल्फसेन स्पीकर हैं।

शाओमी-नोकिया के बाद अब पोको करेगा लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री, लॉन्च कर सकता है सस्ता गेमिंग लैपटॉप



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top 5 affordable gaming laptops that ruled India market in 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37TG3VS

No comments:

Post a Comment