Tuesday, 1 December 2020

स्टाइलिश लुक चाहिए हो या दमदार प्रोसेसर-कैमरा, ये पांच फोन हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन; कीमत 30 हजार से कम

स्मार्टफोन सेगमेंट में रोजाना नई-नई लॉन्चिंग देखने को मिल रही है। बाजार में ढेर सारी कंपनियां और सैकड़ों मॉडल्स मौजूद है। अब ऐसे में अपने लिए एक बेहतर फोन ढूंढना एक चुनौती भरा काम लगता है, जो न सिर्फ दिखने में खूबसूरत हो बल्कि स्पेसिफिकेशन भी दमदार हो।


अगर आप 30 हजार से कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो हमने पांच ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है, जो आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकते हैं। नीचे देखें लिस्ट....

1. सैमसंग गैलेक्सी A51 (Samsung Galaxy A51)
शुरुआती कीमत: 22999 रुपए

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+ Super AMOLED
प्रोसेसर Exynos 9611
ओएस एंड्रॉयड 10
रैम+स्टोरेज 6+128GB/8+128GB
रियर कैमरा 48+12+5+5MP
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 4000mAh

सिर्फ 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है वीवो V20 SE स्मार्टफोन, महंगे फोन का फील देता है इसका ग्लॉसी बैक पैनल

2. ओप्पो रेनो 3 प्रो (OPPO Reno3 Pro)
शुरुआती कीमत: 22999 रुपए

डिस्प्ले साइज 6.4 इंच
डिस्प्ले टाइप Super AMOLED
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो P95
ओएस एंड्रॉयड 10
रैम+स्टोरेज 8+128GB/8+256GB
रियर कैमरा 64+13+8+2MP
फ्रंट कैमरा 44+2MP
बैटरी 4025mAh

3. वीवो V20 (Vivo V20)
शुरुआती कीमत: 24990 रुपए

डिस्प्ले साइज 6.44 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G
ओएस एंड्रॉयड 11
रैम+स्टोरेज 8+128GB/8+256GB
रियर कैमरा 64+8+2MP
फ्रंट कैमरा 44MP
बैटरी 4000mAh विद 33W फ्लैशचार्ज स्पोर्ट

10399 रु. कीमत के साथ सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है नोकिया 2.4, लेकिन स्पेसिफिकेशन में कहीं आगे है इसी कीमत का रियलमी नारजो 20

4. रियलमी X3 सुपरजूम (Realme X3 SuperZoom)
शुरुआती कीमत: 27999 रुपए

डिस्प्ले साइज 6.57 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+
ओएस एंड्रॉयड 10
रैम+स्टोरेज 8+128GB/8+256GB/12+256GB
रियर कैमरा 64+8+8+2MP
फ्रंट कैमरा 32+8MP
बैटरी 4200mAh

5. सैमसंग गैलेक्सी A71 (Samsung Galaxy A71)
शुरुआती कीमत: 29499 रुपए

डिस्प्ले साइज 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+ Super AMOLED
प्रोसेसर क्वालकॉम SM7150
ओएस एंड्रॉयड 10
रैम+स्टोरेज 8+128GB (सिंगल वैरिएंट)
रियर कैमरा 64+12+5+5MP
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 4500mAh

वीवो V20 के फ्रंट-रियर दोनों कैमरों से एक साथ कर सकते हैं वीडियो रिकॉर्डिंग, अट्रैक्टिव है इसका मल्टीपल कलर वाला बैक पैनल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Best Smartphone Under 30K| Whether You Want a Stylish Look or a Strong Processor-Camera, These Five Phones Under 30K Can Be The Best Option


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qdcV2S

No comments:

Post a Comment