Thursday, 24 December 2020

स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, हेडफोन और स्मार्टवॉच पर 40% तक छूट; 2799 रुपए में मिल रहा डिजिटल कैमरा

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया क्रिसमस सेल लेकर आई है। यहां पर क्रिसमस ड्रेस, ट्री और अन्य डेकोरेशन आइटम पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, स्मार्टफोन, एक्सेसरीज, लैपटॉप, टैबलेट, कैमरा, हेडफोन, ईयरबड्स, स्मार्ट वियरेबल्स जैसे कई आइटम पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रही है। आइए इन ऑफर्स के बारे में जानते हैं...

क्रिसमस डेकोरेशन आइटम पर डिस्काउंट

  • क्रिसमस ट्री और डेकोरेशन पर 70% तक डिस्काउंट
  • होम डेकोर आइटम पर 70% तक डिस्काउंट
  • क्रिसमस सेंटा ड्रेस पर 50% तक डिस्काउंट

गैजेट्स और एक्सेसरीज पर डिस्काउंट

स्मार्टफोन पर 40% तक डिस्काउंट

  • अमेजन ने यहां पर स्मार्टफोन की 4 कैटेगरी बनाई हैं। इसमें बजट, मिड-रेंज, प्रीमियम और अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी शामिल है। बजट कैटेगरी में 28 स्मार्टफोन, मिड-रेंज कैटेगरी में 21 स्मार्टफोन, प्रीमियम कैटेगरी में 33 स्मार्टफोन और अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी में 21 स्मार्टफोन को रखा गया है। अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी में वनप्लस, एपल, सैमसंग, एलजी ब्रांड के महंग स्मार्टफोन शामिल हैं।
  • यहां पर मोबाइल एक्सेसरीज की कैटेगरी भी है, जिसमें पावरबैंक, हेडसेट, कवर्स, केबल, स्क्रीन प्रोटेक्टर और मोबाइल होल्डर शामिल हैं। इन आइटम पर भी कंपनी 40% तक का ऑफर दे रही है।
  • लैपटॉप और टैबलेट कैटेगरी में कंपनी ने 20 लैपटॉप का रखा है। इसमें डैल, एचपी, लेनोवो, अविटा जैसी कंपनियां शामिल हैं। वहीं, टैबलेट के साथ इस कैटेगरी में कुल 161 आइटम शामिल हैं। यानी ग्राहकों को टैबलेट के कई सारे ऑप्शन मिलने वाले हैं। यहां लगभग सभी प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिलेगा। लैपटॉप की शुरुआती कीमत करीब 23 हजार और टैबलेट की शुरुआती कीमत 5,500 रुपए है।
  • इस तरह, डिजिटल कैमरा की शुरुआती कीमत 2799 रुपए है। इस कैटेगरी में 20 कैमरा को शामिल किया गया है। यहां कैमरा एक्सेसरीज भी मिल रही है। हेडफोन और ईयरबड्स पर 40% तक डिस्काउंट मिल रहा है। यहां अलग-अलग ऑडियो डिवाइस को 20-20 आइटम के साथ रखा गया है। वहीं, स्मार्ट वियरेबल्स पर भी 40% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस कैटेगरी में कुल 25 वियरेबल्स को रखा गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amazon Christmas Sale 2020; Big Discount on Smartphone, Laptop, Tablets, Headphone, Smartwatch and more


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pks416

No comments:

Post a Comment