Wednesday, 23 December 2020

कंपनी नए साल में बिजनेस और पावर यूजर्स के लिए पेड फीचर्स लाएगी, लेकिन यूजर्स को फ्री फीचर्स मिलते रहेंगे

टेलीग्राम ऐप 2021 में अपनी पेड सर्विस लॉन्च करेगी। कंपनी के फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव ने कहा कि बिजनेस को चलाने के लिए उन्हें 2021 में रेवेन्यू जेनरेट करने की जरूरत होगी। कंपनी के खर्चों के लिए उन्होंने अपनी पर्सनल सेविंग से भी पैसे खर्च किए हैं, लेकिन अब यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, इस वजह से कंपनी को फंडिंग की जरूरत होगी। बता दें कि इस ऐप पर दुनिया भर में 500 मिलियन (50 करोड़) एक्टिव यूजर्स होने वाले हैं।

फ्री फीचर्स आगे भी फ्री रहेंगे: सीईओ
पावेल डुरोव ने कहा, "टेलीग्राम अगले साल से रेवेन्यू जेनरेट करेगा। हम 7 साल के दौरान तैयार किए गए अपने वैल्यू के हिसाब से ये काम करेंगे। ज्यादातर यूजर्स इस बदलाव को नोटिस भी नहीं करेंगे। ऐप के फ्री फीचर्स आगे भी फ्री रहेंगे। इन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगाया जाएगा। कंपनी ऐप में कुछ नए फीचर्स जोड़ेगी जो बिजनेस टीम और पावर यूजर्स के लिए होंगे। इनमें से कुछ फीचर्स प्रीमियम होंगे जिसके लिए यूजर्स को पेड करना होगा।"

ऐड के बारे में सीईओ ने कहा है कि वन ऑन वन चैट्स ऐड फ्री रहेंगे। टेलीग्राम एक प्राइवेसी फोकस्ड इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है जो पिछले कुछ समय में भारत में भी पॉपुलर हुआ है।

वीडियो डाउनलोडिंग के लिए हो रहा यूज
टेलीग्राम ऐप का यूज ज्यादातर यूजर्स फिल्में और वेब सीरीज डाउनलोड करने के लिए कर रहे हैं। यहां पर बिना किसी एड के वीडियो डाउनलोड हो जाते हैं। भारत में पॉपुलर होने का बड़ा कारण इसका यही टूल भी है। इस ऐप पर ऐसे कई फीचर्स मिलते हैं जो वॉट्सऐप पर भी नहीं है। जैसे, यहां से वीडियो डाउनलोडिंग के साथ एक बार में कितने भी वीडियो और फोटो ऑरिजनल साइज के साथ शेयर कर सकते हैं। यूजर अपने फोन की पूरी गैलरी यहां शेयर सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऐड के बारे में टेलीग्राम के सीईओ ने कहा है कि वन ऑन वन चैट्स ऐड फ्री रहेंगे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nM75nB

No comments:

Post a Comment