Sunday, 20 December 2020

जनवरी से महंगी हो जाएंगी होंडा की कारें, कंपनी ने सभी डीलर्स को दी जानकारी

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स की भारतीय सब्सिडियरी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) जनवरी से अपने सभी मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है। इस संबंध में कंपनी ने सभी डीलर्स को जानकारी दे दी है। हालांकि, कंपनी ने कीमत में बढ़ोतरी की जानकारी नहीं दी है।

6.17 लाख रुपए से शुरू होती है होंडा की कार

HCIL मौजूदा समय में देश में कॉम्पैक्ट सेडान होंडा अमेज से लेकर होंडा SUV CR-V कारों की बिक्री करती है। होंडा की एंट्री लेवल कार अमेज की कीमत 6.17 लाख रुपए से शुरू होती है। एंट्री लेवल प्रीमियम SUV CR-V की 28.71 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी के एक डीलर ने जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी की पुष्टि की है। डीलर का कहना है कि इनपुट कॉस्ट के दबाव और करेंसी के प्रभाव के कारण कंपनी कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने भी ज्यादा जानकारी देने से इनकार करते हुए कीमतों में बढ़ोतरी की पुष्टि की है।

रेनॉ इंडिया ने 28 हजार रुपए तक बढ़ाई कीमत

पिछले सप्ताह कार निर्माता कंपनी रेनॉ इंडिया ने भी जनवरी से सभी मॉडल पर 28 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। रेनो क्विड, डस्टर और ट्राइबर नाम से कारों की बिक्री करती है। कंपनी का कहना है कि यह बढ़ोतरी सभी वेरिएंट और प्रोडक्ट्स पर लागू होगी। इससे पहले मारुति सुजुकी, फोर्ड इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा भी जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं।

हीरो मोटोकॉर्प भी बढ़ाएगी कीमत

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि 1 जनवरी 2021 से उसके सभी दोपहिया वाहनों की कीमत में 1500 रुपए तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि इनपुट लागत बढ़ने के कारण कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
होंडा के डीलर का कहना है कि इनपुट कॉस्ट के दबाव और करेंसी के प्रभाव के कारण कंपनी कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WtjFvU

No comments:

Post a Comment