Tuesday, 1 December 2020

लॉन्चिंग से ठीक एक दिन पहले रिटेलर्स ने लीक की वीवो V20 प्रो की कीमत, जानिए कितना रखना होगा बजट

2 दिसंबर को वीवो V20 सीरीज का नया स्मार्टफोन V20 प्रो भारतीय बाजार में लॉन्च होगा, लेकिन लॉन्चिंग से ठीक एक दिन पहले ही फोन की कीमत सामने आ गई है। देश की प्रमुख रिटेल वेबसाइट पर लिस्टिंग के दौरान कीमत सामने आई है।


वीवो V20 प्रो को सितंबर में V20 के साथ थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है। फ्लैगशिप मॉडल डुअल सेल्फी कैमरे और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वीवो V20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा और 5G कनेक्टिविटी भी मिलेगी। कहा जा रहा है कि ये देश का सबसे पतला 5G फोन हो सकता है।

वीवो V20 प्रो: भारत में संभावित कीमत

पूर्वीका मोबाइल और संगीता मोबाइल्स जैसे रिटेलर्स ने वीवो V20 प्रो की कीमत का खुलासा कर दिया है।
  • जैसे ही माय स्मार्ट प्राइस द्वारा पहली बार देखा गया, रिलायंस डिजिटल, पूर्वीका मोबाइल और संगीता मोबाइल्स जैसे रिटेलर्स ने वीवो V20 प्रो की कीमत का खुलासा कर दिया है।
  • इन रिटेलर्स की वेबसाइट्स पर फोन का सिंगल 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 29990 रुपए कीमत के साथ लिस्टेड है।
  • ग्राहक इस ऑनलाइन लिस्टिंग के माध्यम से फोन को 2 हजार रुपए में प्री-बुक भी कर सकते हैं।
  • हालांकि, वीवो ने आधिकारिक तौर पर वीवो V20 प्रो के कीमत के बारे में पुष्टि नहीं की है और इस लिस्टिंग पर भी पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता। ऐसे में वास्तविक कीमत के बुधवार तक इंतजार करना होगा।।
  • थाईलैंड में लॉन्च किए गए वीवो V20 प्रो के सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत THB 14,999 (यानी लगभग 36,500 रुपए) है और इसी वैरिएंट को भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है। यह तीन कलर ऑप्शन- मूनलाइट सोनाटा, मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी में उपलब्ध होगा।

वीवो V20 प्रो: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • वीवो V20 प्रो एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड फनटच ओएस 11 पर काम करता है इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है।
  • फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है। फोटो और वीडियो के लिए, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.89 लेंस के साथ एक 64MP का प्राइमरी सैमसंग ISOCELL GW1 सेंसर है।
  • फोन डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 44MP प्राथमिक सेंसर और 8MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4GLTE, वाई-फाई, GPS/A-GPS/NavIC और एक USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
  • इसके अलावा, फोन एक 4,000mAh की बैटरी पैक है, जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JelOsz

No comments:

Post a Comment