Friday, 29 March 2019

IPL 2019: मलिंगा की आखिरी गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने पर अंपायर्स पर भड़के विराट और रोहित

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने से निराश रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के अंपायरों को ‘आंखें खुली’ रखने की सलाह दी, जिसका समर्थन विरोधी कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया. मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को खेले गए इस मैच को छह रन से जीता, लेकिन कोहली और रोहित दोनों ने मैच के दौरान अंपायरिंग के स्तर की आलोचना की.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरी गेंद पर 7 रनों की जरूरत थी. मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा की गेंद पर शिवम दुबे ने लॉन्ग ऑन शॉट खेला. हार की निराशा के कारण क्रीज पर मौजूद दोनों बल्लेबाज रन के लिए नहीं दौड़े, लेकिन रीप्ले में साफ दिखा कि मलिंगा का पैर क्रीज से बाहर था और यह नो बॉल थी, किंतु अंपायर एस. रवि ने इस पर ध्यान नहीं दिय.अगर अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया होता तो बेंगलुरु की टीम को फ्री हीट मिलती और स्ट्राइक पर अनुभवी एबी डिविलियर्स होते जो शानदार लय में थे और 70 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसा होने पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इस मैच को जीत सकता था.   कोहली ने मैच के बाद कहा कि हम आईपीएल के स्तर पर खेल रहे हैं, यह कोई क्लब क्रिकेट नहीं है. अंपायरों की आंखें खुली होनी चाहिए, यह बड़ी नो-बॉल थी. आखिरी गेंद पर यह निराशाजनक फैसला था. अगर इस तरह के फैसले आते हैं तो मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है. अंपायर को वहां अधिक चौकना और सजग रहना चाहिए था. खास बात यह है कि रवि कई वर्षों से आईसीसी के एलीट पैनल में एकमात्र भारतीय अंपायर हैं. रोहित ने भी मैच के दौरान अंपायरिंग के स्तर की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे मैदान से बाहर जाने के बाद पता चला कि वो एक नो बॉल थी. ऐसी गलतियां खेल के लिए अच्छी नहीं हैं. जीतना और हारना मायने नहीं रखता. यह (गलती) क्रिकेट के खेल के लिए अच्छा नहीं है. रोहित ने मैच के दूसरे अंपायर सी नंदन की ओर इशारा करते हुए कहा कि 19वें ओवर में उनकी टीम के खिलाफ भी गलत फैसला दिया गया. उन्होंने कहा कि इससे पहले वाले ओवर (19वें ओवर) में जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तब एक गेंद को वाइड दिया गया था जो कि वाइड नहीं थी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2CMvQdP
via

IPL 2019: पांड्या और बुमराह के दम पर मुंबई ने दर्ज की पहली जीत

हार्दिक पंड्या की आखिरी क्षणों की आक्रामक बल्लेबाजी और जसप्रीत बुमराह की डेथ ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुरुवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह रन से हराकर आईपीएल 2019 में अपना खाता खोल लिया है. बेंगलोर के सामने 188 रन का लक्ष्य था, लेकिन बुमराह ने 20 रन के एवज में तीन विकेट लेकर उसकी पहली जीत दर्ज करने की उम्मीदों पर पानी फेरा. विराट कोहली ने 32 गेंदों पर 46 रन और पार्थिव पटेल ने 22 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया, लेकिन वह डिविलियर्स थे जिन्होंने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 41 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद बेंगलोर पांच विकेट पर 181 रन ही बना पाया. इससे पहले युजवेंद्र चहल ने 38 रन देकर चार विकेट लिए. उमेश यादव (26 रन देकर दो) और मोहम्मद सिराज (38 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ दिया, लेकिन मुंबई हार्दिक पंड्या की 14 गेंदों पर नाबाद 32 रन की पारी से आठ विकेट पर 187 रन तक पहुंचने में सफल रहा. कप्तान रोहित शर्मा (33 गेंदों पर 48 रन) ने टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों पर 38 रन और युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर 23 रन का योगदान दिया. बुमराह ने बल्‍लेबाजों को बांध कर रखा  बेंगलोर को अंतिम चार ओवर में 41 रन चाहिए थे. ऐसे में बुमराह ने एक ओवर में केवल एक रन दिया और शिमरोन हेटमायर (पांच) को आउट किया. इससे बेंगलोर पर दबाव बढ़ गया. डिविलियर्स ने हार्दिक के अगले ओवर में दो छक्कों की मदद से 18 रन बटोरकर हिसाब बराबर कर दिया. बुमराह ने अगले ओवर में फिर से पांच रन दिए और कॉलिन डि ग्रैंडहोम (दो) का विकेट लिया. अब छह गेंद पर 17 रन चाहिए थे लेकिन लेसिथ मलिंगा ने अंतिम ओवर में केवल दस रन दिए. बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पाए और कोहली भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. कोहली और बुमराह के बीच की जंग में पहला चरण भारतीय कप्तान के नाम रहा तो दूसरा चरण देश के शीर्ष गेंदबाज ने अपने नाम किया. मोईन अली (13) के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे कोहली को शुरू में ही बुमराह का सामना करना पड़ा और उन्होंने तीन चौकों से उनका स्वागत किया. बुमराह जब दूसरा स्पैल करने आए तो कोहली अर्धशतक के करीब थे लेकिन उन्होंने पुल करके मिडविकेट पर हार्दिक पंड्या को कैच थमा दिया. कोहली इस बीच सुरेश रैना (5034) के बाद आईपीएल में पांच हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. फील्डिंग में चूके युवराज बेंगलोर की तरफ से शुरू में पार्थिव ने रन गति बनाई, जिससे पावरप्ले तक बेंगलोर का स्कोर एक विकेट पर 60 रन हो गया. मयंक मार्कंडेय ने पार्थिव को बोल्ड करके कोहली के साथ उनकी 21 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी खत्म की. मार्कंडेय को अगली गेंद पर एबी डिविलियर्स का भी विकेट मिल जाता लेकिन युवराज कैच लेने से चूक गए. डिविलियर्स ने इसका पूरा फायदा उठाकर 2017 के बाद अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे लसिथ मलिंगा को निशाना बनाया. डिविलियर्स ने मलिंगा की जो पहली चार गेंद खेली उन पर तीन छक्के और एक चौका लगाया और 31 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. रोहित और डिकॉक ने दिलाई बेहतरीन शुरुआत इससे पहले रोहित और क्विटंन डिकॉक (20 गेंदों पर 23 रन) मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई. उमेश पर लगाया गया खूबसूरत फ्लिक हो या नवदीप सैनी पुल शॉट से लगाया गया छक्का, रोहित शुरू से हावी होकर खेलने के मूड में लग रहे थे लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उमेश दूसरे स्पैल के लिए आए. उनकी पटकी हुई गेंद पर रोहित सही टाइमिंग से पुल नहीं कर पाए. गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और सिराज ने लांग आफ पर हवा में लहराता कैच लपक लिया. रोहित ने आठ चौके और एक छक्का लगाया. चहल ने इससे पहले डिकॉक को बोल्ड करके बेंगलोर को पहली सफलता दिलाई थी. युवराज ने चहल की लगातार गेंदों पर तीन आकर्षक छक्के लगाए, लेकिन यह लेग स्पिनर बदला चुकता करने में सफल रहा. युवराज चौथी गेंद को भी छक्के के लिये भेजने के प्रयास में लांग आफ पर कैच दे बैठे. पांड्या ने प्रशंसकों को नहीं होने दिया निराश  मुंबई का स्कोर 15 ओवर के बाद तीन विकेट पर 139 रन था, लेकिन अगले दो ओवर में केवल आठ रन बने और इस बीच तीन बल्लेबाज पवेलियन लौटे. चहल ने विश्वसनीय बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार को अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी के जाल में फंसाकर उन्हें बड़ी पारी नहीं खेलने दी. उन्होंने अपनी ही गेंद पर क्रुणाल पंड्या (एक) का कैच छोड़ा, लेकिन वह काइरन पोलार्ड (पांच) के रूप में चौथा विकेट हासिल करने में सफल रहे। क्रुणाल को अगले ओवर में उमेश ने पवेलियन भेज दिया. विकेट गिरने के बावजूद हार्दिक ने मुंबई की उम्मीदें बनाए रखी. उन्होंने सिराज के आखिरी ओवर में दो छक्के जड़कर अपने प्रशंसकों को निराश भी नहीं किया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2JRcTN1
via

Thursday, 28 March 2019

India Open Badminton 2019 : साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में

बी साई प्रणीत ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए हमवतन और पांचवें वरीय समीर वर्मा को गुरुवार को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हराकर नई दिल्ली में खेले जा रहे योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2019 के पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप भी इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हाल में सीधे गेम में जीत के साथ अंतिम आठ में प्रवेश करने में सफल रहे, लेकिन रिया मुखर्जी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत ने एक घंटा और 12 मिनट चले मुकाबले में दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी समीर को 18-21, 21-16, 21-15 से हराया. गैरवरीय और दुनिया के 55वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप को हालांकि थाईलैंड के टेनोंगसेक सेनसोमबूनसुक के खिलाफ 21-11, 21-13 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा. कश्यप ने मैच के बाद कहा, ‘उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं होता. आप उम्मीद नहीं कर सकते कि वह कैसा खेल दिखाएगा लेकिन मैं आज उसके लिए अच्छी तरह तैयार था.’ समीर के खिलाफ छह मैचों में यह प्रणीत की चौथी जीत है. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘समीर काफी अच्छा खेला लेकिन मैंने रैली में बेहतर प्रदर्शन किया और दूसरे और तीसरे गेम में गलतियां भी कम की जिसका फायदा मिला. मुझे अगले दौर में श्रीकांत का सामना करना पड़ सकता है और यह मैच बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला.’ क्वार्टर फाइनल में प्रणीत का सामना तीसरे वरीय किदांबी श्रीकांत और चीन के ल्यू गुआंग्झू के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. कश्यप हमवतन भारतीय शुभंकर डे और चीनी ताइपे के वैंग जू वेई के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे. रिया ने डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट को तीन गेम तक चले मुकाबले में कड़ी टक्कर दी लेकिन आठवीं वरीय खिलाड़ी को 21-8, 17-21, 21-13 से जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाई.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2CLenT3
via

Asian Airgun Championships : भारतीय निशानेबाजों ने दूसरे दिन एक स्वर्ण और दो रजत जीते

भारतीय निशानेबाजों ने ताइपे के ताओयुवान में चल रही 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते और वह तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है. रवि कुमार और इलावेनिल ने सीनियर वर्ग में दस मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में रजत पदक जीता जबकि जूनियर वर्ग में भारत ने स्वर्ण और रजत अपने नाम किया. रवि और इलावेनिल (837.1 अंक) क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहे लेकिन पांच टीमों के फाइनल में उन्हें कोरियाई जोड़ी पार्क सुनमिन और शिन मिंकी से हार का सामना करना पड़ा. कोरियाई टीम ने 499.6 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि भारतीय जोड़ी 498.4 अंक ही बना पाई. चीनी ताइपे ने कांस्य पदक हासिल किया. दीपक कुमार और अपूर्वी चंदेला की दूसरी भारतीय जोड़ी चौथे स्थान पर रही. दस मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम के जूनियर वर्ग में भारत की दो टीमें फाइनल में पहुंची. मेहुली घोष और केवल प्रजापति कीजो ड़ी क्वालीफिकेशन दौर में 838.5 अंक के साथ शीर्ष पर रहे जबकि श्रेया अग्रवाल और यश वर्धन ने 831.2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया. फाइनल में हालांकि श्रेया और यश ने पासा पलट दिया और अपनी हमवतन टीम को 0.4 अंक से पीछे छोड़कर स्वर्ण पदक जीता. इन दोनों ने 497.3 अंक तथा मेहुली और केवल ने 496.9 अंक बनाए. कोरिया ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. भारत ने अब तक प्रतियोगिता में पांच पदक जीत लिए हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2FxrYhw
via

ऋषभ पंत और बजरंग पूनिया बने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को गुरुवार को दिल्ली में दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और निशानेबाज मनु भाकर को महिला वर्ग में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जबकि सिडनी ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कुश्ती कोच राज सिंह को जीवन पर्यंत उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया. भारत के युवा निशानेबाजों को निखारने में अहम भूमिका निभाने वाले जसपाल राणा और ऋषभ पंत के बचपन के कोच तारक सिन्हा को वर्ष का कोच पुरस्कार दिया गया. भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, पूर्व महासचिव रणधीर सिंह, पूर्व हॉकी कप्तान जफर इकबाल, जेके टायर मोटरस्पोर्टस के प्रमुख संजय शर्मा, पूर्व निशानेबाज मुराद अली खान और हॉकी ओलिपियन हरविंदर सिंह ने पुरस्कार वितरित किए. विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया की विषम परिस्थितियों में शतक जड़कर अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के पुरस्कार से भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उनका मनोबल बढ़ेगा. पंत ने कहा, ‘हम जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए इस तरह के सम्मान काफी मायने रखते हैं. इससे निश्चित तौर पर मुझे बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी.’ पिछले साल राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पूनिया ने कहा कि उनका लक्ष्य टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है. अभी तक कोई भी भारतीय पहलवान ओलिंपिक में सोने का तमगा नहीं जीत पाया है. उन्होंने कहा, ‘इस पुरस्कार से मुझे और मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी. मैं ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय पहलवान बनने की पूरी कोशिश करूंगा. अभी यही मेरा लक्ष्य है.’ इस अवसर पर दिविज शरण (टेनिस), मीनाक्षी पाहूजा (तैराकी), अभिषेक वर्मा (तीरंदाजी), सीमा यादव (मैराथन) और दीक्षा डागर (गोल्फ) को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2HWngwp
via

बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर का भी कार्यभार संभालेंगे लोकपाल डीके जैन

भारतीय क्रिकेट का संचालन करने वाले प्रशासकों की समिति (सीओए) ने गुरुवार को कहा कि नवनियुक्त लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन बीसीसीआई के अस्थायी एथिक्स ऑफिसर की भूमिका भी निभाएंगे. सीओए ने 28 अक्टूबर 2018 को दायर अपनी 10वीं स्टेटस रिपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया था कि वह हितों के टकराव के मामलों को देखने के लिए लोकपाल के अलावा एक एथिक्स ऑफिसर की भी नियुक्ति करे. सीओए ने कहा, ‘बीसीसीआई के लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन, लोकपाल अधिकारी के रूप में अपनी सेवाओं के अलावा अस्थायी एथिक्स ऑफिसर की भूमिका का भी निर्वहन करेंगे. वह इस पद पर नए एथिक्स ऑफिसर के नियुक्त होने तक बने रहेंगे.’ तीन सदस्यीय सीओए ने 12 मार्च को न्यायमूर्ति जैन से अनुरोध किया कि वे स्थायी (एथिक्स ऑफिसर के) नियुक्ति होने तक अस्थायी तौर पर एथिक्स ऑफिसर के रूप में पदभार ग्रहण करें. न्यायमूर्ति जैन अस्थायी एथिक्स ऑफिसर के रूप में भी काम करने को तैयार हो गए और वह हितों के टकराव के सभी मामले को देखेंगे. सीओए ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में कहा, ‘पारदर्शिता और हितों के टकराव से बचने के उपाय सुधार प्रक्रिया के महत्वपूर्ण पहलू हैं, इसलिए जल्द से जल्द एक एथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति की आवश्यकता है.’ न्यायमूर्ति जैन पहले से ही हार्दिक पांड्या-लोकेश राहुल का मामला देख रहे है. इन दोनों क्रिकेटरों को टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान विवादित टिप्पणी करने के आरोप में बीसीसीआई ने प्रतिबंधित भी किया था, लेकिन बाद में दोनों को खेलने की इजाजत दे दी गई थी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2HJ5IEL
via

IPL 2019, RR vs SRH: विवाद को भुलाकर पहली जीत दर्ज करने उतरेगी राजस्‍थान

अपनी शुरुआती मैच में ‘मांकड़िंग’ का शिकार हुई राजस्थान रॉयल्स की टीम शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. सनराइजर्स हैदराबाद भी अपने पहले मैच में केकेआर से मिली हार को भुला कर जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगा. टूर्नामेंट में राजस्थान का सफर विवादित तरीके से शुरू हुआ. टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘मांकड़िग’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने, जब किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने यहां मैच के दौरान विवादित ढंग से उन्हें आउट किया. राजस्थान की टीम जीत के लिए 185 रन का पीछा कर रही थी और बटलर उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे, जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिए बिना मांकड़िंग से आउट किया. बटलर के आउट होते ही मैच का रूख बदल गया और किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मुकाबले को 14 रन से जीत लिया. सलामी बल्लेबाज के तौर पर बटलर शानदार लय में दिखे, लेकिन वह बल्लेबाजी विभाग में अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स से और अधिक मदद की उम्मीद करेंगे. खासकर स्मिथ से, जो गेंद से छेड़छाड विवाद के कारण आईपीएल के पिछले सत्र में नहीं खेल पाए थे. स्मिथ खुद भी आगामी एकदिवसीय विश्व कप से पहले क्रीज पर अधिक समय बिताना चाहेंगे. धवल कुलकर्णी और स्पिनर कृष्णप्पा गौतम ने किंग्स इलेवन के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की, लेकिन बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट ने काफी रन लुटाए. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए. वह खतरनाक दिखे रहे थे लेकिन विकेट नहीं चटका सके. राजस्थान की तरह ही सनराइजर्स की टीम भी अपने अभियान की शुरुआत मन मुताबिक नहीं कर सकी. उसे सत्र के पहले मैच में केकेआर के हाथों छह विकेट से शिकस्त मिली. डेविड वार्नर की मौजूदगी में सनराइजर्स की बल्लेबाजी मजबूत दिख रही थी लेकिन अंतिम के ओवरों में खराब गेंदबाजी के कारण टीम ने केकेआर के खिलाफ मैच गंवा दिया. गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक साल के प्रतिबंध के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के बाद वार्नर फॉर्म में हैं, जिन्होंने केकेआर के खिलाफ 53 गेंदों पर 85 रनों की धुआंधार पारी खेली. सनराइजर्स को पता है कि कप्तान केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, मनीष पांडे, यूसुफ पठान और शाकिब अल हसन जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी के बाद भी टीम की सफलता काफी हद तक वार्नर की सफलता पर निर्भर करेगी. भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में सनराइजर्स की गेंदबाजी इकाई ने रविवार को मैच के अधिकांश भाग में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी तीन ओवरों में आंद्रे रसेल की तूफानी पारी ने उन्हें जीत से दूर कर दिया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2uxosi0
via

IPL 2019: हार के बाद मुंबई इंडियंस के खेमे में आया नया सदस्‍य, अधिक मजबूत हुआ अटैक

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिताब को तीन बार जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड के चोटिल खिलाड़ी एडम मिल्ने की जगह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ से करार किया है. 26 साल के मिल्ने को एड़ी की चोट के कारण आईपीएल मैच खेले बिना ही टीम से हटना पड़ा. आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 के लिए चोटिल तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की जगह अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया है. उन्होंने बताया कि जोसेफ ने वेस्टइंडीज के लिए नौ टेस्ट और 16 एक दिवसीय मैच खेले है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 25 और एकदिवसीय में 24 विकेट झटके है. श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी के बाद टीम में जोसेफ के जुड़ने से मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूती मिलेगी. मुंबई की टीम ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना शुरुआती मैच गंवा दिया था.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Wst5pu
via

मांकडिंग मामला: एमसीसी का यू टर्न, अश्विन के ऐसे आउट करने को खेल भावना के खिलाफ बताया

क्रिकेट कानूनों का संरक्षक माने जाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन द्वारा राजस्थान रॉयल्‍स के जोस बटलर को आईपीएल के मैच में मांकड़िंग मामले की समीक्षा किए जाने के बाद अपने रूख में बदलाव करते हुए इसे खेल भावना के खिलाफ बताया. एमसीसी ने इससे पहले बटलर को रन आउट करने के तरीके पर भारतीय खिलाड़ी का समर्थन किया था लेकिन एक दिन बाद उसने में मामले में अपना रूख बदल दिया. अश्विन ने सोमवार को आईपीएल के मैच में दूसरे छोर पर खड़े बटलर को रन आउट किया जबकि इससे पहले उन्हें चेतावनी भी नहीं दी. ब्रिटिश समाचार पत्रों के मुताबिक एमसीसी के विधि प्रबंधक फ्रेजर स्टीवर्ट ने यहां कहा कि मामले की समीक्षा करने के बाद हमें नहीं लगता कि यह खेल भावना के तहत था. हमारा मानना है कि अश्विन ने क्रीज पर पहुंचने और ठहराव के बीच ज्यादा समय लिया था. ऐसे में बल्लेबाज उम्मीद करता है कि गेंद फेंक दी गई है. बटलर ने ऐसा ही सोचा होगा कि गेंद फेंक दी गई है और वह अपने क्षेत्र में था. इससे पहले एमसीसी ने मंगलवार को कहा था कि यह क्रिकेट के नियमों में कहीं नहीं है कि दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को चेतावनी दी जाए. यह क्रिकेट की खेल भावना के खिलाफ है कि दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाल क्रीज से बाहर निकले जिससे उसे इसका फायदा मिलेगा.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2TESDOl
via

IPL 2019: एक बार फिर चमके रसेल, केकेआर ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

आंद्रे रसेल के हरफनमौला प्रदर्शन के साथ नीतिश राणा और रॉबिन उथप्पा के अर्धशतकों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल के मैच में 28 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. केकेआर के चार विकेट पर 218 रन के पहाड़ के जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन ही बना सकी.रसेल ने पहले 17 गेंद पर 48 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे. इसके बाद तीन ओवर में 21 रन देकर दो विकेट भी लिए, जिसमें क्रिस गेल का विकेट शामिल था.इससे पहले रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 19 गेंद में 49 रन बनाए थे. वह मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हुए, लेकिन वह नो बॉल थी, क्योंकि पंजाब के तीन ही फील्डर 30 गज के दायरे के भीतर थे, जबकि न्यूनतम चार होने चाहिए.रसेल ने एंड्रयू टाइ की गेंद पर को दो छक्के और दो चौके लगाए. इसके बाद शमी को लगातार तीन छक्के जड़कर केकेआर को दो सौ रन के पार पहुंचाया.जवाब में पंजाब की उम्मीदें गेल पर टिकी थी, लेकिन वह 13 गेंद में 20 रन बनाकर रसेल का शिकार हुए. मयंक अग्रवाल ने 34 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए, जबकि डेविड मिलर 40 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहे. इसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. मनदीप सिंह 15 गेंद में 33 रन बनाकर डटे रहे लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके. इससे पहले मांकड़िंग विवाद के बाद पहला मैच खेल रहे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने नौ गेंद में 24 रन बनाकर उनके फैसले को गलत साबित कर दिया. इसके बाद राणा ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया. उन्होंने तीसरे नंबर पर खेलते हुए 34 गेंद में 67 रन बनाए. वहीं उथप्पा 50 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 67 रन बनाकर नाबाद रहे. धीमी शुरुआत करके 21 गेंद में 22 रन बनाने वाले राणा ने अश्विन को दो छक्के लगाये और अगले ओवर में मनदीप सिंह को दो छक्के लगाकर अपने हाथ खोले. उनके अगले 41 रन सिर्फ 13 गेंद में बने. उन्होंने उथप्पा के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 गेंद में 110 रन जोड़े. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में आठ करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदे गए वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर नारायण ने पहले ही ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाया. नारायण को साउथ अफ्रीका के हार्डस विलजोन ने आउट किया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2JMjJU1
via

Wednesday, 27 March 2019

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रूस यार्डली का निधन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑफ स्पिनर ब्रूस यार्डली का कैंसर के कारण बुधवार को निधन हो गया. वह 71 साल के थे. तेज गेंदबाज के रूप में अपना करियर शुरू करके 27 साल की उम्र में ऑफ स्पिनर बनने वाले यार्डली पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के कुनुनुरा जिला अस्पताल में अंतिम सांस ली. पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के मिडलैंड में पांच सितंबर 1947 को जन्मे यार्डली ने जनवरी 1978 में 30 साल की उम्र में भारत के खिलाफ एडिलेड में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने यार्डली के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘ब्रूस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर कई तरह से अहम भूमिका निभाई.’ यार्डली ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोच और कमेंटेटर की भूमिका भी निभाई थी. वह 1996 से 1998 तक श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के कोच भी रहे थे. वह अपने देश के अन्य क्रिकेटरों के विपरीत मुथैया मुरलीधरन के गेंदबाजी एक्शन के समर्थक रहे थे. यार्डली ने 33 टेस्ट मैचों में 126 विकेट लिए और इस दौरान छह बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया. उन्होंने एक बार मैच में दस विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने 978 रन बनाए जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. यार्डली ने सात वनडे भी खेले जिसमें सात विकेट लिए. इस ऑफ स्पिनर ने 105 प्रथम श्रेणी मैचों में 2738 रन बना और 344 विकेट हासिल किए. वह कुशल क्षेत्ररक्षक भी थे. उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 31 कैच दर्ज हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2CCvBC0
via

IPL 2019 : चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत में चमके ड्वेन ब्रावो और शेन वॉटसन

ड्वेन ब्रावो की अगुआई में डेथ ओवरों की कसी गेंदबाजी और शेन वॉटसन से मिली शानदार शुरुआत के दम पर मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को उसके घरेलू मैदान पर छह विकेट से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा. आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार दोनों टीमें तीन-तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही मैदान पर उतरीं, लेकिन चेन्नई की जीत में उसके विदेशी खिलाड़ियों का योगदान अहम रहा. नाम बदलने के बाद पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेल रही दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 147 रन बनाए जिसमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (47 गेंदों पर 51 रन) का संघर्षपूर्ण अर्धशतक शामिल है. फिरोजशाह कोटला की पिच मैच आगे बढ़ने के साथ रन बनाना आसान नहीं था. ऐसे में शेन वॉटसन (26 गेंदों पर 44 रन, 4x4, 3x6) और सुरेश रैना (16 गेंदों पर 30, 4x4, 1x6) की दूसरे विकेट के लिए चार ओवर में 52 रन की साझेदारी महत्वपूर्ण साबित हुई. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (35 गेंदों पर नाबाद 32 रन) और केदार जाधव (34 गेंदों पर 27 रन) को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 48 रन जोड़े जिससे चेन्नई ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज की. इससे पहले चेन्नई को वापसी दिलाने में ब्रावो (चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट) ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहले ओवर में 17 रन लुटाए, लेकिन बाद में छह गेंद के अंदर ऋषभ पंत (13 गेंद पर 25 रन) और धवन सहित तीन विकेट निकालकर दिल्ली की डेथ ओवरों की रणनीति नाकाम कर दी. रवींद्र जडेजा (चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट) ने बीच के ओवरों में जबकि दीपक चाहर (चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट) ने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों में अक्षर पटेल (चार ओवर में 16 रन) ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके मैच को रोमांचक बनाया. अमित मिश्रा (चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट) दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे. चेन्नई की जो जीत आसान लग रही थी, उसे दिल्ली के गेंदबाज आखिरी ओवर तक ले गए जिससे उसका रन रेट गड़बड़ा गया. चेन्नई को आगे अगर मगर की स्थिति में यह धीमी बल्लेबाजी महंगी पड़ सकती है. वॉटसन और रैना दोनों ने कोटला पर अपने पुराने रंग की झलक दिखाई. वॉटसन का कैगिसो रबाडा (26 रन देकर एक) पर गलत टाइमिंग से किया गया पुल विकेटकीपर के पीछे छह रन के लिए गया लेकिन मिश्रा पर लगाए गए उनके दोनों छक्के दर्शनीय थे जिस पर दिल्ली के धुर प्रशंसक ने भी तालियां बजाई. मिश्रा ने हालांकि उन्हें इसी ओवर में स्टंप आउट कराया. पटेल ने इससे पहले पांच अवसरों पर वॉटसन को आउट किया था, लेकिन आज इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने शुरू में उन पर दो चौके लगाकर गेंदबाजी से हटवा दिया था. रैना के इशांत शर्मा पर लगाए गए तीनों चौके लाजवाब थे लेकिन मिश्रा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से मैच रोमांचक बन गया. चेन्नई को पांच रन प्रति ओवर से भी कम की दर से रन बनाने की जरूरत थी लेकिन पटेल और कीमो पॉल और रबाडा ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करके इसे छह रन प्रति ओवर से अधिक कर दिया. पटेल ने अपने अंतिम तीन ओवर में केवल सात रन दिए. आलम यह था जिस चेन्नई को अंतिम दस ओवर में 51 रन की दरकार थी उसने अगले सात ओवर में 29 रन बनाए जिससे आखिरी तीन ओवर में उसे 22 रन बनाने थे. मिश्रा 19वां ओवर करने के लिए आए और धोनी ने उनके सिर के ऊपर से छक्का जड़कर हिसाब बराबर कर दिया. ब्रावो (नाबाद चार) ने विजयी चौका लगाया. इससे पहले धवन ने 17 ओवर तक एक छोर संभाले रखा, लेकिन वह अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाए और डेथ ओवरों में जब टीम को उनकी जरूरत थी तब पवेलियन लौट गए. उनकी पारी में सात चौके शामिल हैं. धवन ने पृथ्वी शॉ (16 गेंदों पर 24 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 36 और पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारियां कीं. दिल्ली का स्कोर 15 ओवर के बाद दो विकेट पर 118 रन था. धवन और पंत क्रीज पर थे और उसके पास अंतिम पांच ओवरों में लंबे शॉट खेलने का अच्छा मौका था, लेकिन चेन्नई ने शानदार वापसी की और इन ओवरों में केवल 29 रन दिए और इस बीच चार विकेट निकाले. ब्रावो ने इस बीच छह गेंदों के अंदर पंत और धवन के अलावा कॉलिन इंग्राम (02) को आउट किया. शार्दुल ठाकुर ने पंत और धवन दोनों के हवा में खेले गए शॉट को खूबसूरती से कैच में बदला. दिल्ली की तरफ से अंतिम पांच ओवरों में केवल दो चौके लगे. दिल्ली की पारी के शुरू में शॉ ने कुछ अच्छे शाट लगाए. उन्होंने शार्दुल ठाकुर पर लगातार तीन चौके लगाए और उनकी जगह गेंद थामने वाले हरभजन सिंह (चार ओवर में 30 रन) पर लॉफ्टेड ड्राइव का अच्छा नजारा पेश किया. कप्तान श्रेयस अय्यर (20 गेंदों पर 18 रन) हालांकि रन बनाने के लिए जूझते रहे. अय्यर ने इमरान ताहिर (दो ओवर में 20 रन देकर एक) पर पारी का पहला छक्का लगाया लेकिन इसी लेग स्पिनर ने अगले ओवर में उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Fy6AZu
via

Sultan Azlan Shah Cup 2019 : मलेशिया को 4-2 से हराकर भारत दूसरे स्थान पर पहुंचा

भारत ने पहले गोल रहित क्वार्टर के बाद चार गोल करके मंगलवार को इपोह (मलेशिया) में सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में मेजबान मलेशिया को 4-2 से शिकस्त देकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया. सुमित कुमार ने 17वें मिनट, सुमित कुमार जूनियर ने 27वें मिनट, ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार और मंदीप सिंह ने 58वें मिनट में भारत के लिए गोल दागे. राजी रहीम ने मेजबान टीम के लिए 21वें और फिरहान अशारी ने 57वें मिनट में गोल किए. दो जीत और एक ड्रॉ से भारत सात अंक लेकर तालिका में कोरिया (सात अंक) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया. भारत ने पहले मैच में जापान को 2-0 से शिकस्त दी थी और कोरिया से 1-1 ड्रॉ खेला था. भारतीय टीम बुधवार को कनाडा से भिड़ेगी। मलेशिया ने पांचवें मिनट में ही पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन भारतीय गोलपोस्ट पर खड़े कृष्ण बी पाठक ने शानदार बचाव किया. सुरेंद्र कुमार भारतीय बैकलाइन के मुख्य खिलाड़ी बने रहे और उन्हें अनुभवी बीरेंद्र लकड़ा का पूरा साथ मिला. वरुण कुमार ने पास को सर्कल के ऊपर भेजा, लेकिन यहां खिलाड़ी विफल रहे. पर सुमित ने सही डिफ्लेशन से भारत ने 17वें मिनट में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली. मंदीप ने भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर दिलाने में मदद की लेकिन टीम बढ़त दोगुनी नहीं कर सकी. मलेशिया ने जल्द ही मैच का दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया और राजी रहीम ने घरेलू दर्शकों को निराश नहीं किया जिससे मलेशियाई टीम 21वें मिनट में बराबरी पर पहुंच गई. सुमित कुमार जूनियर ने 27वें मिनट में मलेशियाई गोलकीपर हरीरी रहमान को पछाड़ते हुए गोल कर दिया. तीसरा क्वार्टर काफी तेज रहा जिसमें दोनों टीमें जवाबी हमले कर रही थीं. भारत ने मलेशियाई डिफेंस में कई बार सेंध लगाई और मंदीप सिंह फिर टीम के लिए फायदेमंद रहे जिन्होंने एक और अहम पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार ने मजबूत फ्लिक से गोल कर टीम को 3-1 से आगे कर दिया. मलेशिया ने इसके बाद कई प्रयास किए लेकिन कृष्ण गोलपोस्ट में काफी सतर्क रहे, चौथे क्वार्टर में फिरहान अशरी ने 57वें मिनट में गोल कर अंतर को कम किया. पर अगले ही मिनट में मंदीप सिंह ने चौथा गोल टीम को जीत दिलाई.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2WmhgRu
via

IPL 2019, RCB vs MI: दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज कोहली के सामने होगी नंबर एक गेंदबाज की चनौती

वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले आईपीएल मैच में गुरुवार को जब आमने सामने होंगे तो सभी निगाहें इन दोनों के बीच के रोचक मुकाबले पर ही टिकी रहेंगी. बुमराह चोट से बनी चिंता से उबरकर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं और उनकी मौजूगी में मुंबई की टीम बेंगलोर की कमजोरियों का फायदा उठाकर जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. बुमराह की कंधे की चोट रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई के लिए चिंता का विषय बन गई थी, लेकिन वह सही समय पर फिट हो गए हैं. ये दोनों टीमें आईपीएल में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए बेताब हैं और ऐसे में कोहली और रोहित पर बल्लेबाजी में काफी जिम्मेदारी रहेगी. ये दोनों अपनी टीमों के शुरुआती मैचों में नाकाम रहे थे. मुंबई की टीम को श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के उपलब्ध होने से भी मजबूती मिली है. श्रीलंका क्रिकेट ने मलिंगा को मंगलवार को आईपीएल में खेलने की अनुमति दी थी. उन्हें विश्व कप से पहले अप्रैल में सीमित ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट में खेलना था जिससे शुरू में लग रहा था कि वह आईपीएल के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएंगे. श्रीलंका क्रिकेट ने हालांकि अपना रवैया बदल दिया, क्योंकि इस गेंदबाज को आईपीएल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा. बुमराह के फिट होने से भी मुंबई को राहत मिली है. वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए थे. युवराज सिंह पर भी सभी की निगाहें रहेंगी. इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक जमाया था. मुंबई के तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेनगन की कोहली, एबी डिविलियर्स और शिमरोन हेटमेयर के सामने कड़ी परीक्षा होगी. बेंगलोर चाहेगा कि उसके बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करें, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में उसकी टीम 17.1 ओवर में 70 रन पर ढेर हो गई थी. गेंदबाजी में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल फिर से बेंगलोर के लिए अहम भूमिका निभाएंगे लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों से सहयोग की जरूरत पड़ेगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2WovJwl
via

Asian Airgun Championship: मनु और सौरभ ने जोड़ी ने पांच दिन बाद ही तोड़ी दिया रूसी जोड़ी का विश्‍व रिकॉर्ड

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने ताइपे के ताओयुआन में चल रही 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में बुधवार को दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में क्वालीफिकेशन में नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए इस स्‍पर्धा का गोल्‍ड मेडल भी अपने नाम कर लिया. इन दोनों ने इससे ठीक एक महीने पहले दिल्ली में इसी स्पर्धा में आईएसएसएफ विश्व कप में सोने का तमगा जीता था. क्वालीफिकेशन में 17 वर्षीय मनु और 16 वर्षीय सौरभ ने मिलकर 784 अंक बनाए और रूस की वितालिना बातसरासकिना और आर्तम चेर्नोसोव के पांच दिन पहले यूरोपीय चैंपियनशिप में बनाये गए रिकार्ड को तोड़ा. इस भारतीय जोड़ी ने पांच टीमों के फाइनल में 484.8 अंक के साथ पहला स्थान हासिल करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया. कोरिया की ह्वांग सियोनगुन और किम मोज की जोड़ी ने 481.1 अंक लेकर सिल्‍वर और ताइपे की चिया यिंग और कोउ कुआन तिंग ने 413.3 अंक के साथ ब्रॉन्‍ज मेडल हासिल किया. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के बयान के अनुसार इस स्पर्धा में भाग ले रही दूसरी भारतीय जोड़ी अनुराधा और अभिषेक वर्मा ने भी फाइनल्स में जगह बनाई, लेकिन उन्हें 372.1 अंक के साथ चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2uumxL5
via

IPL 2019: ब्रावो ने खोला जीत का राज, कहा- हम मीटिंग नहीं करते

ड्वेन ब्रावो को समझ में नहीं आता कि जब भी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जीत दर्ज करती है तब उम्र संबंधी बात क्यों उठने लगती है क्योंकि उनका मानना है कि अनुभव अधिक मायने रखता है. चेन्नई ने मंगलवार को आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया. जिसके बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ब्रावो से जब उम्र संबंधी सवाल पूछा गया तो वह इस मसले को लेकर टीम की आलोचना करने वालों को जवाब देने से नहीं चूके. ब्रावो ने कहा कि हम अपनी उम्र से अच्छी तरह वाकिफ हैं. हमारी जो उम्र है वही है और आप गूगल पर सर्च कर सकते हो, लेकिन यह कोई मसला नहीं है. हम 60 साल के बूढ़े नहीं है. हम 32 से 35 साल के खिलाड़ी हैं. हम अब भी जवां हैं. हम अपने शरीर का ध्यान रखते हैं और हमें बहुत अधिक अनुभव है. ब्रावो ने कहा कि चेन्नई के लिए मुश्किल परिस्थितियों में उनका अनुभव और ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तान’ का साथ काफी काम आता है. वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि किसी भी खेल में, किसी भी टूर्नामेंट में, आप अनुभव को मात नहीं दे सकते. हम अपनी कमजोरी जानते हैं और हम चतुराई भरा खेल खेलते हैं. उन्‍होंने कहा कि हमारी अगुआई दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान करता है. और वह (धोनी) हमें याद दिलाते रहते हैं कि हमारी टीम सबसे तेज नहीं है लेकिन सबसे अनुभवी टीम है. ब्रावो ने पूछने पर कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के साथ बल्लेबाजी करने को लेकर कोई रणनीति नहीं होती है. हम टीम बैठक नहीं करते. हम मैदान पर उतरकर अपना काम करते हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2FFCtkd
via

Tuesday, 26 March 2019

IPL 2019 : मांकडिंग पर अश्विन ने कहा, यह अनायास हुआ, खेलभावना का मसला कहां से आया

विचंद्रन अश्विन को आईपीएल मैच में जोस बटलर को ‘मांकडिंग’ आउट करने का कोई मलाल नहीं है और उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने अनायास लिया और अगर यह खेल भावना के विपरीत है तो क्रिकेट के नियमों पर पुनर्विचार होना चाहिए. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने जयपुर में सोमवार की रात को राजस्थान रॉयल्स के बटलर को मांकडिंग करके बड़े विवाद को जन्म दे दिया. इंडियन प्रीमियर लीग के 12 साल के इतिहास में इस तरह आउट होने वाले बटलर पहले खिलाड़ी बने. टीवी रिप्ले में दिख रहा था कि अश्विन ने गिल्लियां बिखेरने से पहले बटलर के क्रीज से बाहर निकलने का इंतजार किया. अश्विन ने मैच जीतने के बाद कहा, ‘ यह अनायास लिया गया फैसला था. यह सोच समझकर नहीं किया गया. यह नियम के दायरे में था. मुझे समझ में नहीं आता कि खेल भावना का मसला बीच में कहां से आया. यह नियमों में है. शायद हमें नियमों पर पुनर्विचार करना होगा.’ उन्हें याद दिलाया गया कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वाल्श ने लाहौर में 1987 विश्व कप के अहम मैच में इस तरह के हालात में पाकिस्तान के सलीम जाफर को बख्श दिया था. इस पर अश्विन ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘ उस समय ना तो मैं खेल रहा था और ना ही बटलर. ऐसे में यह तुलना बेमानी है.’ इस पर भी बहस हो रही है कि क्या अश्विन ने जान बूझकर गेंद लोड करने में विलंब किया. अश्विन ने कहा, ‘ मैंने गेंद लोड भी नहीं की थी और वह क्रीज से बाहर आ गया. यह क्रीज का मेरा हाफ है और मेरा हमेशा से यही मानना रहा है.’ उन्होंने यह भी कहा कि बल्लेबाज को इस तरह के मैच की तस्वीर बदलने वाले पलों में क्रीज जल्दी छोड़ने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘ हमने कोई गलती नहीं की. लेकिन मेरा मानना है कि ये मैच का रुख बदलने वाले पल है और बल्लेबाज को एहतियात बरतनी चाहिए.’ उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘ हमें पता था कि छह ओवर के बाद पिच धीमी हो जाएगी. गेंदबाज बधाई के पात्र हैं जो वैरिएशन पर काम करते रहे. सैम करन की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की. हमारे पास काफी विकल्प हैं लेकिन पांच ओवर अच्छे निकल जाएं तो इससे बेहतर क्या हो सकता है.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2TZsfUc
via

IPL 2019 : मांकडिंग विवाद के बीच किंग्स इलेवन पंजाब का सामना होगा कोलकाता नाइट राइडर्स से

कप्तान आर अश्विन के मांकडिंग विवाद में फंसे होने के बीच किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के अपने अगले मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ उसके घर में खेलेगी. अश्विन ने जोस बटलर को मांकडिंग आउट करके विवाद को जन्म दे दिया, लेकिन उनकी टीम ने राजस्थान रॉयल्स पर 14 रन से जीत दर्ज की. बटलर ने 43 गेंद में 69 रन बना लिए थे और टीम 185 रन का लक्ष्य हासिल करने की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद रॉयल्स के आठ विकेट 62 रन के भीतर गिर गए और पंजाब ने जयपुर में पहली जीत दर्ज की. अश्विन ने जो किया, वह नियम के दायरे में था, लेकिन इससे बड़ा विवाद पैदा हो गया. राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड दूत और महान स्पिनर शेन वार्न ने अश्विन की हरकत को शर्मनाक और खेलभावना के विपरीत बताया. इस अनचाहे विवाद के बीच अब देखना यह होगा कि अश्विन और उनकी टीम ईडन गार्डेंस पर कैसे नए सिरे से आगाज करती है. पंजाब के लिए जहां क्रिस गेल ने 47 गेंद में 79 रन बनाए, वहीं केकेआर के लिए जमैका के ही आंद्रे रसेल शानदार फॉर्म में हैं. दोनों की टक्कर देखने लायक होगी. गेल ने धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में अपने असली तेवर दिखाए. पहले केकेआर के लिए खेल चुके गेल ईडन गार्डेंन से वाकिफ हैं और स्पिनरों पर निर्भर केकेआर के आक्रमक को धता बताना चाहेंगे. दूसरी ओर रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 गेंद में नाबाद 49 रन बनाकर केकेआर को जीत दिलाई थी. उस मैच में केकेआर के स्टार स्पिनर और आक्रामक सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण की ऊंगली में चोट लगी. केकेआर खेमा उनके फिट होने की दुआ कर रहा होगा. इस मैच के बाद केकेआर को अगले चार मैच बाहर खेलने हैं और 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने वे ईडन गार्डेंस लौटेंगे.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2FAy9CE
via

क्रिकेटर रोहित शर्मा ने एडिडास के साथ अनुबंध बढ़ाया

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खेलों का सामान बनाने वाली एडिडास कंपनी से अपना अनुबंध बढ़ा लिया. स्प्रिंटर हिमा दास, हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह और हेप्टाथलीट स्वप्ना बर्मन भी एडिडास से जुड़े हुए हैं. रोहित 2013 से एडिडास से जुड़े हुए हैं. यह भारतीय सलामी बल्लेबाज हाल में वनडे क्रिकेट में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ 8,000 रन पूरे करने वाला तीसरा सबसे तेज बल्लेबाज बना. रोहित ने कहा, ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों के लिए एडिडास सबसे अच्छा ब्रांड है. मुझे इसके उत्पादों पर पूरा भरोसा है और ये काफी आरामदेह होते हैं. इसके अलावा वे हमेशा खिलाड़ियों की समस्याओं का हल निकालते हुए उसके अनुकूल उत्पाद मुहैया कराते हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं जिससे हमें कई चोटों से उबरने में मदद मिलती है.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2YiplZk
via

IPL 2019 : जोस बटलर आईपीएल में ‘मांकडिंग’ के पहले शिकार बने

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘मांकड़िग’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने जयपुर में मैच के दौरान विवादित ढंग से उन्हें आउट किया. बटलर उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिए बिना मांकडिंग से आउट किया. खेल के नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दिया, लेकिन ऐसे विकेट खेलभावना के विपरीत माने जाते हैं. इसके बाद बटलर और अश्विन के बीच तीखी बहस भी हुई. भारतीयों में कपिल देव ने दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को 1992-93 की सीरीज के दौरान मांकडिंग से आउट किया था. वहीं घरेलू क्रिकेट में स्पिनर मुरली कार्तिक ने बंगाल के संदीपन दास को रणजी ट्रॉफी मैच में इसी तरह से आउट किया था. क्या होता है मांकडिंग इसमें नॉन-स्ट्राइकर को गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने से पहले रन आउट किया जाता है. इसमें जब गेंदबाज को लगता है कि नॉन-स्ट्राइकर क्रीज से बहुत पहले बाहर निकल रहा है तो वह नॉन-स्ट्राइकर छोर की गिल्लियां उड़ाकर नॉन-स्ट्राइकर को आउट कर सकता है. इसमें गेंद रिकॉर्ड नहीं होती लेकिन विकेट गिर जाता है. वीनू मांकड से संबंध मांकडिंग के सबसे मशहूर उदाहरण वीनू मांकड द्वारा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को रन आउट करना है. यह घटना 13 दिसंबर 1947 को हुई थी. माकंड गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने ब्राउन को क्रीज से बाहर निकलने पर रन आउट कर दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-XI के खिलाफ उस दौरे पर दूसरी बार ब्राउन को ऐसे आउट किया था. तब मांकड ने दी थी चेतावनी मांकड उस मैच में ब्राउन को आउट करने से पहले चेतावनी दे चुके थे. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मांकड के व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ बताया था. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डॉन ब्रैडमैन ने माकंड के रवैये का समर्थन किया. तब से बल्लेबाज के इस तरह आउट होने की घटना को अनौपचारिक तौर पर माकंडिंग कहा जाता है. क्या कहता है नियम नियम 42.14 में शुरुआती तौर पर कहा गया था, 'गेंदबाज को, जब वह गेंद नहीं फेंक चुका हो और अपनी आम डिलीवरी के लिए स्विंग पूरा ना किया हो, नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने की अनुमति मिलती है.' साल 2017 में नया नियम आया जिसके बाद गेंदबाज को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट करने की अनुमति मिलती है, उस मौके पर कि वह गेंद फेंकने का पूरी तरह अनुमान लगा चुका हो. यदि गेंदबाज तब अपनी कोशिश में नाकाम रहता है तो अंपायर को जल्द से जल्द उसे डेड बॉल घोषित करना चाहिए. (भाषा के इनपुट के साथ)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2HHyqps
via

IPL 2019 : गेल के अर्धशतक से पंजाब ने राजस्थान को हराया, अश्विन ने खड़ा किया विवाद

क्रिस गेल के आतिशी अर्धशतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को जयपुर में आईपीएल के अपने पहले मैच में विवादित ढंग से 14 रन से हरा दिया. पारी का आगाज करते हुए गेल ने धीमी शुरुआत की लेकिन जल्दी ही हाथ खोले. उन्होंने 47 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रन बनाए जिसकी मदद से पंजाब ने चार विकेट पर 184 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम लक्ष्य के करीब पहुंचती नजर आ रही थी. जोस बटलर ने 69 रन की आक्रामक पारी खेली और पंजाब के एक भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. उन्होंने आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. बटलर और अजिंक्य रहाणे ने आठ ओवरों में 78 रन जोड़े. रहाणे को पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने आउट किया. इसके बाद बटलर ने संजू सैमसन (30) के साथ साझेदारी की. ऐसा लग रहा था कि पंजाब के पास इन दोनों के बल्लों पर अंकुश लगाने का कोई उपाय नहीं बचा. इसके बाद अश्विन ने जो किया, उससे नया विवाद पैदा हो सकता है. उन्होंने बटलर को आईपीएल के इतिहास में पहली बार मांकडिंग का शिकार बनाया. उस समय बटलर 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे और अश्विन ने चेतावनी दिए बिना उन्हें मांकडिंग से आउट किया जिससे खेलभावना को लेकर सवाल उठ सकते हैं. इस विकेट से मैच का रुख ही पलट गया. स्टीव स्मिथ (20) के अलावा सैमसन, बेन स्टोक्स और राहुल त्रिपाठी भी जल्दी आउट हो गए. इससे पहले पंजाब के लिए गेल के अलावा युवा सरफराज खान ने 29 गेंद में नाबाद 46 रन बनाए. राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चार गेंद के भीतर ही आउट हो गए. धवल कुलकर्णी की गेंद पर उन्होंने विकेट के पीछे जोस बटलर को कैच थमाया. गेल और मयंक अग्रवाल (22) ने इसके बाद संभलकर खेला. पावरप्ले के ओवरों में सिर्फ 32 रन बने. दोनों ने जयदेव उनादकट के पहले ही ओवर में एक चौके और एक छक्के समेत 13 रन लेकर दबाव हटाया. गेल ने नौवे ओवर की पहली गेंद पर कृष्णप्पा गौतम को छक्का लगाया. गौतम ने गेल और अग्रवाल की 54 रन की साझेदारी को तोड़ा जबकि कुलकर्णी ने लांग ऑफ पर कैच लपका. उनादकट को 12वें ओवर में गेल ने लगातार तीन चौके और एक छक्का लगाकर 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उनादकट के दूसरे ओवर में 17 रन बने. सरफराज और गेल ने उनकी ढीली गेंदों को जमकर नसीहत दी. शुरुआत में धीमे खेलने वाले गेल ने बेन स्टोक्स को दो चौके और एक छक्का लगाया. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर वह राहुल त्रिपाठी को कैच देकर लौटे. स्टोक्स ने 48 रन देकर दो विकेट लिए. गेल और सरफराज ने तीसरे विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी की. गेल के आउट होने के बाद सरफराज ने पारी को आगे बढाया और टीम को 180 रन के पार ले गए. क्या है मांकडिंग मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकल आए तो इस तरह रन आउट करने को मांकडिंग कहते हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2HFOlEL
via

Monday, 25 March 2019

India Open Badminton 2019 : पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत की नजरें खिताब पर

पूर्व चैंपियन पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत फॉर्म में उतार चढ़ाव से उबरते हुए नई दिल्ली में 350000 डॉलर इनामी इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में एक बार फिर खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे. पेट में तकलीफ के कारण सायना नेहवाल के देश के इस शीर्ष बैडमिंटन टूर्नामेंट से हटने के बाद मंगलवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत की उम्मीदों का दारोमदार सिंधु और श्रीकांत पर होगा. पिछले साल दिसंबर में विश्व टूर फाइनल्स का खिताब जीतने वाली ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु को चीन की शीर्ष वरीय और गत ऑल इंग्लैंड चैंपियन चेन यूफेई के मेडिकल कारणों से हटने के बाद शीर्ष वरीयता दी गई है और उन्हें महिला सिंगल्स खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जापान की खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का भी सिंधु को फायदा मिलने की उम्मीद है। सिंधु ने नए सत्र में इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड के पहले दौर में ही बाहर हो गईं. वह हालांकि 2017 में खिताब जीतने के बाद पिछले साल भी इंडिया ओपन के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थीं और इसी प्रदर्शन से प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगी. सिंधु अपने अभियान की शुरुआत हमवतन मुग्धा आग्रे के खिलाफ करेंगी और क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत आठवीं वरीय डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट से हो सकती है. इस मुकाबले में जीत के बाद उन्हें चीन की तीसरी वरीय ही बिंगजाओ का सामना करना पड़ सकता है. इस विश्व टूर सुपर 500 प्रतियोगिता में रुशाली गुम्मादी और साई उत्तेजिता राव चुका जैसी युवा खिलाड़ी भी भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगी. यह टूर्नामेंट तीसरे वरीय श्रीकांत के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह पिछले 17 महीने से खिताब जीतने में नाकाम रहे हैं. गत चैंपियन और शीर्ष वरीय चीन के शी युकी के हटने के बाद 2015 के विजेता श्रीकांत और पूर्व विश्व चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन खिताब के प्रबल दावेदार हैं. एक्सेलसन ने लगातार तीन साल फाइनल में जगह बनाने के बाद 2017 में यह खिताब जीता था. वर्ष 2017 में चार खिताब जीतने वाले श्रीकांत 2018 में कोई खिताब नहीं जीत पाए. उन्होंने अपना पिछला खिताब 2017 में फ्रेंच ओपन के रूप में जीता था. गुंटूर के 26 साल के श्रीकांत अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट के खिलाफ करेंगे और बाद में उन्हें हमवतन भारतीय समीर वर्मा या बी साई प्रणीत का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि ये तीनों ड्रॉ के एक ही हाफ में हैं. विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे पांचवें वरीय समीर अपने अभियान की शुरुआत डेनमार्क के रासमस गेम्के के खिलाफ करेंगे जबकि प्रणीत का सामना क्वालीफायर से होगा. आरएमवी गुरुसाईदत्त भी इसी हाफ में हैं और उन्हें पहले दौर में थाईलैंड के सितिकोम थामसिन से भिड़ना है. पुरुष सिंगल्स में इसके अलावा एचएस प्रणॉय, शुभंकर डे, अजय जयराम और पारूपल्ली कश्यप भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. एशियाई मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के बाद यहां खेल रहे प्रणॉय का सामना पहले दौर में थाईलैंड के आठवें वरीय केंताफोन वांगचेरोन से होगा जबकि शुभंकर को इंडोनेशिया के चौथे वरीय टॉमी सुगियार्तो से भिड़ना है. अपने करियर के दौरान चोटों से जूझते रहे अजय और कश्यप पहले दौर में क्रमश: चीनी ताइपे के वैंग जू वेई और हांगकांग के ली च्युक यियू से भिड़ेंगे. पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी टूर्नामेंट से हट गई है. क्योंकि शेट्टी कंधे की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की छठी वरीय जोड़ी भारत की चुनौती की अगुआई करेगी. अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक तथा अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ला की जोड़ी भी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी तथा मेघना जक्कमपुडी और पूर्विशा एस राम की जोड़ी मैदान में होगी. मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जैरी चोपड़ा और सिक्की से उम्मीदें होंगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2FqHLOZ
via

युवराज सिंह ने कहा, जब तक खेल का लुत्फ उठा रहा हूं संन्यास नहीं लूंगा

युवराज सिंह का क्रिकेट भविष्य पिछले कुछ वर्षों से चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन इस क्रिकेटर ने कहा कि जब उन्हें लगेगा कि समय आ गया है तो वह सबसे पहले संन्यास ले लेंगे. राष्ट्रीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे युवराज पिछले कुछ समय में आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं लेकिन मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने रविवार को नए सत्र का शानदार आगाज किया. आईपीएल के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की 37 रन की हार के बाद युवराज ने कहा, ‘जब समय आएगा तो मैं सबसे पहले संन्यास लूंगा.’ टी20 विश्व कप 2007 और 2011 विश्व कप में भारत की जीत के नायक रहे इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, ‘पिछले दो साल मेरे लिए उतार चढ़ाव भरे रहे और मैं फैसला नहीं कर पाया कि मुझे क्या करना है.’ युवराज ने हालांकि कहा कि जब उन्होंने आत्मविश्लेषण किया तो पाया कि वह अब भी खेल का लुत्फ उठा रहे हैं जैसा कि वह अंडर 16 क्रिकेटर के रूप में करते थे और राष्ट्रीय टीम में चयन के बारे में नहीं सोच रहे.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2FAi9R2
via

Sultan Azlan Shah Cup 2019 : मलेशिया के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगा भारत

अंतिम लम्हों में गोल खाने की समस्या का हल निकालने में नाकाम रहा भारत मंगलवार को इपोह (मलेशिया) में मलेशिया के खिलाफ होने वाले अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने तीसरे लीग मैच में इसी चीज से बचने की कोशिश करेगा. टूर्नामेंट के पहले मैच में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान के खिलाफ 2-0 की जीत के बाद मनप्रीत सिंह और उनके साथियों ने कोरिया के खिलाफ रविवार को अंतिम मिनट में गोल गंवाया और टीम को 1-1 के ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. एक जीत और एक ड्रॉ के साथ भारतीय टीम चार अंक जुटाकर छह टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर चल रही है. पोलैंड और जापान पर क्रमश: 5-1 और 4-3 की जीत के साथ मलेशिया की टीम अधिकतम छह अंक जुटाकर शीर्ष पर है. कोरिया की टीम दूसरे स्थान पर है. टीम के भारत के बराबर चार अंक हैं, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण कोरिया आगे है. रविवार को भारत लगातार दूसरी जीत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन कोरिया ने अंतिम लम्हों में बराबरी का गोल दाग दिया. भारत ने 28वें मिनट में मनदीप सिंह के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और टीम छह देशों के टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन खेल खत्म होने से 22 सेकेंड पहले डिफेंस की गलती के कारण जोंगह्युन जेंग ने कोरिया को बराबरी दिला दी. भारतीय टीम मलेशिया के खिलाफ इस तरह की गलती को दोहराने से बचने की कोशिश करेगी जो पिछले कुछ समय में मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम की कमजोरियों का फायदा उठाने में सफल रही है. एशियाई हाकी की छुपी रुस्तम मानी जाने वाली मलेशिया की टीम अपनी क्षमता से महाद्वीपीय स्तर पर बड़ी टीमों को लगातार उलटफेर का शिकार बनाती रही हैं. मलेशिया ने 2010 ग्वांग्झू एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में भारत को अंतिम मिनट में गोल दागकर 4-3 से हराया. इसके आठ साल बाद जकार्ता एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में भी भारत ने अंतिम मिनट में गोल गंवाकर मलेशिया को बराबरी हासिल करने का मौका दिया जिसने बाद में पेनल्टी शूटआउट में 7-6 से जीत दर्ज की. इस बीच अन्य मैचों में जापान का सामना कनाडा से होगा जबकि दक्षिण अफ्रीका को कोरिया का सामना करना है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2HSaA9L
via

IPL 2019 : जीत की लय बरकरार रखने उतरेंगे दिल्ली कैपिटल्स और सुपरकिंग्स

चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग में जब नई दिल्ली में आमने-सामने होंगे तो दोनों टीमें जीत की लय बरकार रखने की कोशिश करेंगी. सुपरकिंग्स के चतुर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने दिल्ली के युवा आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत को रोकने की चुनौती होगी, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम की 37 रन की जीत के दौरान 27 गेंद में नाबाद 78 रन की शानदार पारी खेली. फिरोजशाह कोटला पर सुपरकिंग्स की टीम अपने अनुभवी खिलाड़ियों के कारण जीत की दावेदार है, लेकिन मेजबान टीम युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी में जोश से भरी है. धोनी की टीम के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. कोटला की पिच भी धोनी की टीम को जीत का दावेदार बनाती है. हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा और इमरान ताहिर की सुपरकिंग्स की स्पिन तिकड़ी रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में अपनी उपयोगिता साबित कर चुकी है. पंत को स्पिनरों के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ता है और इस युवा के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके धोनी उनकी इस कमजोरी से वाकिफ होंगे और इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. कोटला की पिच के मैच आगे बढ़ने के साथी धीमा होने की संभावना है और ऐसे में धोनी तेज गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करके हरभजन और ताहिर को बाद के ओवरों के लिए बचा सकते हैं जब संभवत: पंत के क्रीज पर उतरने की उम्मीद है. आरसीबी के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बने हरभजन इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी करने की चुनौती के लिए तैयार होंगे जिन्हें शॉट खेलना पसंद है. पहले मैच में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने के बाद हरभजन पंत को भी जल्द से जल्द डग आउट की राह दिखाने का प्रयास करेंगे. सीएसके को उम्मीद होगी कि उनके बल्लेबाज कोटला में अधिक स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी कर पाएंगे जबकि दिल्ली की टीम चाहेगी कि ट्रेंट बोल्ट और इशांत शर्मा जैसे उसके अनुभवी गेंदबाज किफायती गेंदबाजी करें. समय: मैच रात आठ बजे शुरू होगा

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2TyuPM2
via

IPL 2019 : ऋषभ पंत का तूफानी अर्धशतक, दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को मात दी

भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रहे ऋषभ पंत की तेजतर्रार पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को मुंबई इंडियंस को उसके घरेलू मैदान पर 37 रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. दिल्ली के 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम युवराज सिंह (53) के अर्धशतक के बावजूद 19.2 ओवर में 176 रन पर ढेर हो गई. युवराज के अलावा क्रुणाल पांड्या (32) ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए. जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. दिल्ली की ओर से कैगिसो रबाडा ने 24 जबकि इशांत शर्मा ने 34 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. इससे पहले मुंबई के लिए पंत ने 27 गेंद में सात छक्कों और सात चौकों की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (43) और कॉलिन इंग्राम (47) ने भी उम्दा पारियां खेलीं जिससे टीम छह विकेट पर 213 रन बनाने में सफल रही. लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई की शुरुआत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंद में 14 रन बनाने के बाद इशांत की गेंद पर राहुल तेवतिया को बाउंड्री पर कैच दे बैठे. इशांत के पारी के छठे ओवर में सूर्य कुमार यादव (02) विरोधी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के सटीक निशाने पर रन आउट हुए. इस तेज गेंदबाज ने इसी ओवर में क्विंटन डिकॉक (27) को भी ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराके मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 45 रन किया. युवराज और कीरोन पोलार्ड (21) ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. कीमो पाल ने पोलार्ड को तेवतिया के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा जबकि अक्षर पटेल ने अगले ओवर में हार्दिक पांड्या (00) को अपनी ही गेंद पर लपका. युवराज ने एक छोर संभाले रखा. उन्हें क्रुणाल का अच्छा साथ मिला जिन्होंने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए. क्रुणाल ने इशांत के ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया. वह हालांकि 15 गेंद में 32 रन बनाने के बाद बोल्ट की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में तेवतिया को कैच दे बैठे. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. मुंबई को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 80 रन की दरकार थी. युवराज ने अक्षर पर दो छक्के जड़कर दर्शकों में रोमांचक पैदा किया. कैगिसो रबाडा ने बेन कटिंग (03) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया. युवराज ने बोल्ट पर चौके के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. मैकलेनाघन ने भी रबाडा और बोल्ट पर चौके लगाए. मुंबई को हालांकि इसके बावजूद अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 46 रन की दरकार थी. रबाडा ने युवराज को तेवतिया के हाथों कैच करा मुंबई की जीत की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी. उन्होंने 35 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के जड़े. इससे पहले पंत की पारी की बदौलत दिल्ली की टीम अंतिम छह ओवर में 99 रन जोड़ने में सफल रही. मुंबई की ओर से मिचेल मैकलेनाघन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए. रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करने की कोशिश की. मैकलेनाघन ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में ही पृथ्वी शॉ (07) को विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच करा दिया. कप्तान श्रेयस अय्यर (16) ने आईपीएल में पदार्पण कर रहे जम्मू-कश्मीर के दूसरे क्रिकेटर रसिक सलाम पर दो चौके लगाए. उन्होंने मैकलेनाघन पर भी छक्का जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर कीरोन पोलार्ड ने शानदार कैच लपकते हुए उनकी पारी का अंत किया. सलामी बल्लेबाज धवन और इंग्राम ने इसके बाद 83 रन जोड़कर पारी को संवारा. दोनों ने छह ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 45 रन तक पहुंचाया. इंग्राम ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए हार्दिक पांड्या के ओवर में छक्का और चौका लगाया, जबकि धवन ने मैकलेनाघन पर चौका और छक्का जड़ा. इंग्राम ने क्रुणाल पांड्या के ओवर में तीन चौके लगाए, जबकि धवन ने जसप्रीत बुमराह पर चौके के साथ 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. इंग्राम हालांकि अगले ओवर में बेन कटिंग की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर हार्दिक को कैच दे बैठे. उन्होंने 32 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. पंत ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए कटिंग के अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ा. हार्दिक ने हालांकि धवन को सूर्य कुमार यादव के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया. पंत ने हार्दिक के ओवर की अंतिम तीन गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाया. कीमो पाल (03) और अक्षर पटेल (04) अधिक देर नहीं टिक सके. कीमो पाल को मैकलेनाघन जबकि अक्षर को बुमराह ने पवेलियन भेजा. पंत ने बुमराह पर छक्का और फिर चौका जड़कर सिर्फ 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 19वें ओवर में सलाम पर भी दो छक्के और एक चौका जड़ा. पंत ने बुमराह पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2FwDlY0
via

Sunday, 24 March 2019

IPL 2019 : डेविड वार्नर पर भारी पड़े रसेल, कोलकाता नाइटराइडर्स छह विकेट से जीता

वेस्टइंडीज के स्टार आंद्रे रसेल की अंत में 19 गेंद में खेली गई नाबाद 49 रन की पारी से कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने शानदार वापसी करते हुए रविवार को कोलकाता में इंडियन प्रीमियर लीग के टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को दो गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलियाई डेविड वार्नर की बदौलत तीन विकेट गंवाकर 181 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया. गेंद से छेड़छाड़ के शर्मनाक प्रकरण को पीछे छोड़ते हुए वार्नर ने 53 गेंद में तीन छक्कों और नौ चौकों की मदद से 85 रन की पारी खेली. कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने अंतिम तीन ओवर में वापसी करते 19.4 ओवर में चार विकेट पर 183 रन बनाकर जीत से शुरुआत की. केकेआर को 17वें ओवर के बाद 18 गेंद में 53 रन की जरूरत थी और उसने 16 गेंद में 54 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की. इस जीत के नायक रसेल रहे जिन्होंने 19 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों से नाबाद 49 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल (10 गेंद में दो चौके से नाबाद 18 रन) ने भी उनका साथ निभाते हुए छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई. घरेलू टीम के लिए नीतीश राणा ने 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने 47 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के लगाए. केकेआर के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसने दूसरे ओवर में सात रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (07) का विकेट खो दिया जिन्हें शकीबुल हसन ने अपने पहले ही ओवर में आउट कर दिया. लेकिन इसके बाद रॉबिन उथप्पा (35 रन, 27 गेंद में तीन चौके और एक छक्का) और नीतीश राणा ने कुछ शानदार शॉट लगाकर दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े. इस भागीदारी का अंत उथप्पा के आउट होने से हुआ जो सिद्धार्थ कौल की गेंद पर बोल्ड हुए. कप्तान दिनेश कार्तिक चार गेंद ही खेल पाए थे कि संदीप शर्मा ने उनका विकेट झटक लिया. नीतीश राणा के 16वें ओवर में आउट होने के बाद टीम की उम्मीद समाप्त हो गई थी. लेकिन आंद्रे रसेल ने 18वें ओवर के शुरू में दो गगनचुंबी छक्के और एक चौका जड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. इस ओवर में 19 रन रन बने. 19वें ओवर में रसेल ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर को पीटते हुए दो चौके और दो छक्कों से 21 रन जोड़े. अब टीम को जीत के लिए छह गेंद में 13 रन की दरकार थी, उसने चार गेंद में दो छक्कों से 14 रन बनाकर जीत हासिल की. इससे पहले सोलहवें ओवर में वार्नर के आउट होने के बाद विजय शंकर ने भी सनराइजर्स हैदराबाद में अच्छी वापसी करते हुए 24 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों से नाबाद 40 रन बनाए. वार्नर के 37वें आईपीएल अर्धशतक से वह इस टी20 लीग में 40 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए और विराट कोहली (38) से आगे हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के नाम तीन शतक भी हैं. उनके नए सलामी जोड़ीदार जॉनी बेयरस्टो ने भी उनका अच्छा साथ निभाया, जिससे इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को 100 रन पार कराते हुए 10.5 ओवर में 118 रन की भागीदारी की. टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी केकेआर की टीम अनुशासित गेंदबाजी के बावजूद वार्नर को जल्दी आउट नहीं कर सकी. केकेआर ने उन्हें दो बार 21 और 68 रन के स्कोर पर क्रमश: रॉबिन उथप्पा और कप्तान दिनेश कार्तिक की बदौलत जीवनदान दिया. कार्तिक की कप्तानी थोड़ी ज्यादा रक्षात्मक लगी और दूसरे ओवर में ही वार्नर पर रिव्यू गंवा दिया जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने डीआरएस का पूरा इस्तेमाल करते हुए बेयरस्टो के खिलाफ फैसले को बदलावाया. वार्नर ने आराम से खेलते हुए पीयूष चावला और सुनील नारायण के खिलाफ लगातार बाउंड्री लगाई. उन्होंने आंद्रे रसेल के खिलाफ छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर भारत के मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव पर अपना दूसरा छक्का जड़ा.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2UbFMY4
via

Sultan Azlan Shah Cup 2019 : कोरिया ने आखिरी मिनट में गोल किया, भारत से 1-1 से मैच ड्रॉ खेला

अंतिम मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल खाने के चलते भारत को इपोह (मलयेशिया) में खेले जा रहे 28वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में रविवार को दक्षिण कोरिया से 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा. भारत ने टूर्नमेंट के अपने पहले मैच में शनिवार को एशियन चैंपियन जापान को एकतरफा अंदाज में 2-0 से शिकस्त दी थी, लेकिन दूसरे मैच में उसे दक्षिण कोरिया से अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा. भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला 26 मार्च को कनाडा से खेलेगी. भारतीय टीम की ओर से मनदीप सिंह ने 28वें मिनट में गोल दागा जबकि दक्षिण कोरिया की ओर से जोंघयुन जेंग ने अंतिम मिनट में गोल किया. भारतीय टीम को मुकाबले के पहले ही क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन अमित रोहिदास गेंद को अपने नियंत्रण में नहीं रख पाए और पहला क्वार्टर गोल रहित रहा. दूसरे क्वार्टर में भी भारत को पेनल्टी कॉर्नर हासिल हुआ, लेकिन इस बार भी अमित के शॉट को दक्षिण कोरिया को गोलकीपर ने नाकाम कर दिया. मैच के 28वें मिनट में मनदीप ने बेहतरीन स्ट्राइक के जरिए गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. भारत ने इस बढ़त को हाफ टाइम तक बरकरार रखा. हाफ टाइम के बाद दक्षिण कोरिया ने भी अपना पेनल्टी कॉर्नर गंवा दिया और तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक भारतीय टीम मुकाबले में 1-0 से आगे थी. चौथे और अंतिम क्वार्टर में कोरिया ने आक्रामक शुरुआत की और भारतीय रक्षापंक्ति में खलबली मचा दी. मैच समाप्त होने में आठ मिनट का ही समय बचा था कि बारिश शुरू हो गई और फिर खेल को कुछ समय के लिए रोक दिया गया. बारिश थमने के बाद खेल जब दोबारा शुरू हुआ और कोरिया को फिर से पेनल्टी कॉर्नर मिला जो कि बेकार चला गया. मुकाबला समाप्त होने से 51 सेकेंड पहले ही कोरिया ने फिर से पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और इस बार फिर वह बराबरी हासिल करने से चूक गया. इसके बाद जेंग ने एक अन्य पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन गोल कर कोरिया को 1-1 से बराबरी दिला दी और भारत को आखिरकार अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा.  

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2JKZw14
via

IPL 2019 : किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शुरुआत करेगी राजस्थान रॉयल्स, नजर स्टीव स्मिथ की वापसी पर

राजस्थान रॉयल्स टीम सोमवार को जयपुर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 12वीं इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मुकाबले में आमने-सामने होंगी तो उसके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की निगाहें क्रिकेट में शानदार वापसी पर लगी होगी. स्मिथ और डेविड वार्नर पर दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद एक साल पहले एक वर्ष का प्रतिबंध लगा था. स्मिथ पिछले साल बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दो मैचों में खेलते दिखे थे लेकिन कोहनी की चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए. यह प्रतिबंध केवल राज्य और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट तक ही सीमित था, घरेलू क्रिकेट या क्लब क्रिकेट के लिए लागू नहीं था. वापसी के लिए आईपीएल सही मायने में शुरुआत होगी और स्मिथ इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले विश्व कप से पहले इसका फायदा उठाने का प्रयास करेंगे. स्मिथ हालांकि अभी तक कोहनी की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर सके हैं और फिटनेस हासिल करने में उन्हें थोड़ और समय लगेगा. अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स इस सत्र की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और वे सोमवार को घरेलू हालात का फायदा उठाने के लिए बेताब होंगी. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन ये 25 अप्रैल के बाद उपलब्ध नहीं हो पाएंगे क्योंकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने विश्व कप के लिए फरमान जारी किया हुआ है. इसलिए राजस्थान की टीम तब तक ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहेगी. स्टोक्स बल्लेबाजी और गेंदबाजी में उनके लिए फिर अहम खिलाड़ी होंगे जबकि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी चाहेगी कि कल उनका ऑलराउंडर सैम करन बेहतरीन प्रदर्शन करें. उनकी गेंदबाजी में भी काफी गहराई है जिसमें तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में स्थान हासिल करने पर निगाह लगाए होंगे. वरुण एरोन, धवल कुलकर्णी, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढी और कुछ अन्य विकल्प राजस्थान के लिए विभिन्न हालात में आजमाने के लिए मौजूद होंगे. वहीं रविचंद्रन अश्विन की अगुआई वाली पंजाब की टीम अपने सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और लोकेश राहुल पर निर्भर होगी कि ये उसे आक्रामक शुरुआत दिलाए. वहीं पंजाब की टीम जल्दी ही वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज का विकेट झटकने की कोशिश करेगी. कप्तान अश्विन यह साबित करने के लिए बेताब होंगे कि वह इस प्रारूप में भी अंतर पैदा कर सकते हैं. मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाई और मुजीबुर रहमान की मौजूदगी से पंजाब की गेंदबाजी मजबूत दिखती है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2WkkLYF
via

Miami Open: सेरेना विलियम्स हटी जबकि नंबर एक खिलाड़ी नाओमी ओसाका हारीं

सेरेना विलियम्स ने घुटने की चोट के कारण मियामी ओपन एटीपी-डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया जबकि शीर्ष रैंकिंग पर काबिज नाओमी ओसाका तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं. वहीं पुरुषों में रोजर फेडरर को क्वालीफायर राडू एलबोट से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे. सेरेना का टूर्नामेंट से हटना उम्मीद के विपरीत था क्योंकि उनके चोटिल होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा था. उन्होंने पहले दौर में रेबेका पीटरसन को 6-3, 1-6, 6-1 से शिकस्त दी थी. सेरेना ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भी स्वास्थ्य संबंधित किसी मुद्दे का जिक्र नहीं किया था. इससे उनकी प्रतिद्वंद्वी 18वीं वरीयता प्राप्त कियांग वांग चौथे दौर में पहुंच गईं. इसके दो घंटे से कम समय में ही ओसाका तीसरे दौर के मुकाबले में ताईवान की सिए सु वेई से 4-6, 7-6, 6-3 से हारकर बाहर हो गईं. वहीं यहां तीन बार के चैंपियन फेडरर ने दूसरे दौर में राडू एलबोट को 4-6, 7-5, 6-3 से मात दी. पुरुष वर्ग में जो वरीय खिलाड़ी बाहर हुए, उनमें कारेना खाचानोव, डिएगो श्वार्टजमैन, गुईडो पेला, स्टैन वावरिंका और स्टीव जॉनसन हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2JxLnUE
via

IPL 2019 : सुरेश रैना 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रैना ने चेन्नई में आईपीएल के 12वें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. रैना को 5000 रन तक पहुंचने के लिए 15 रनों की दरकार थी. रैना ने इससे 176 मैचों की 172 पारियों में 34.37 के औसत 4985 रन बनाए थे जिसमें 31 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल था.आईपीएल में सर्वाधिक रनों के मामले में भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 164 मैचों की 156 पारियों 4954 रन बनाए हैं. इसमें चार शतक और 34 अर्धशतक हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 173 मैचों की 168 पारियों में 4493 रन बनाए हैं जिसमें 32 अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2WhSnqb
via

IPL 2019 : बीसीसीआई ने आईपीएल उद्घाटन समारोह की राशि सैन्य बलों को दी

बीसीसीआई ने आईपीएल के उद्घाटन समारोह के बजट के लिए रखी गई राशि शनिवार को सैन्य बलों और सीआरपीएफ के लिए रखे जाने वाले फंड में दी. बीसीसीआई का काम देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भव्य उद्घाटन समारोह को रद करने का फैसला किया जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. बीसीसीआई विज्ञप्ति के अनुसार, ‘सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि 11 करोड़ रुपए भारतीय सेना, सात करोड़ रुपए सीआरपीएफ को जबकि एक-एक करोड़ रुपए नौसेना और वायुसेना को दिए जाएंगे.’ इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां चरण चेन्नई में गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबले से शुरू होगा. सीओए चेयरमैन विनोद राय ने कहा, ‘महासंघ के तौर पर, हमें लगा कि आईपीएल का नियमित उद्घाटन समारोह नहीं कराया जाए. बल्कि हमने इस राशि को किसी अच्छे काम के लिए देने का फैसला किया जो हर किसी के दिल के करीब है.’ वहीं उनकी सहयोगी डायना इडुल्जी ने कहा, ‘यह स्वागत योग्य कदम है और आंतकी हमले में जिन्होंने अपनी जान गंवाई उनके प्रति सम्मान को दर्शाता है. बीसीसीआई हमेशा राष्ट्रीय हित के प्रति संवेदनशील रहा है और जब भी जरूरत पड़ेगी इस तरह का योगदान करना जारी रखेगा.’ सीओए के सदस्य लेफ्टिनेंट थोडगे ने कहा, ‘हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है. हम पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों और लोगों की भावनाएं समझते हैं.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2unlvAB
via

Saturday, 23 March 2019

CSK vs RCB, IPL 2019 : हरभजन सिंह और इमरान ताहिर की फिरकी के सामने रॉयल चैलेंजर्स ने घुटने टेके

हरभजन सिंह और इमरान ताहिर की शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर में आईपीएल के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 70 रन पर समेटकर सात विकेट से जीत दर्ज की. विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर की पूरी टीम 17.1 ओवर में पवेलियन लौट गई जो आईपीएल का छठा न्यूनतम स्कोर है. वहीं जवाब में तीन बार की चैंपियन चेन्नई को भी आसान लक्ष्य का पीछा करने में काफी दिक्कतें आई और 17.4 ओवर में उसने जीत दर्ज की. चेपक के धीमे विकेट पर सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके बाद इमरान ताहिर ने तीन ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए. स्पिनरों की ऐशगाह पिच पर रवींद्र जडेजा ने भी चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाए. चेन्नई के लिए सुरेश रैना (19) ने ज्यादा रन तो नहीं बनाए, लेकिन आईपीएल में 5000 रन पूरे कर लिए. वह यह आंकड़ा छूने वाले टूर्नामेंट के पहले खिलाड़ी हैं. इससे पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का हरभजन से गेंदबाजी कराने का फैसला सही साबित हुआ जिसने विरोधी कप्तान कोहली (06) को चौथे ही ओवर में पवेलियन भेजा. बेंगलोर की टीम इस झटके से उबर ही नहीं सकी. पिच की रफ्तार को भांपकर हरभजन ने अपनी गेंदों की लैंग्थ कम कर दी और गति कम करके बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. कोहली ने खराब पुल शॉट खेला और मिडविकेट सीमा पर जडेजा द्वारा लपके गए. मोइन अली ने हरभजन को छक्का लगाया, लेकिन फिर आसान रिटर्न कैच देकर लौटे. एबी डिविलियर्स (09) को ताहिर ने जीवनदान दिया लेकिन अगली गेंद पर वह सीमारेखा पर जडेजा को कैच दे बैठे. शिमरोन हेटमायेर (0) को धोनी और रैना ने रन आउट किया. निचले क्रम के बल्लेबाज ताहिर और जडेजा की जबर्दस्त टर्न लेती गेंदों का सामना ही नहीं कर सके.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2FzOGpl
via

IPL 2019 : मुंबई और दिल्ली की भिड़ंत में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजर

मुंबई इंडियंस की टीम जब रविवार को मुंबई में 12वीं इंडियन प्रीमियर लीग में अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी तो इसमें सबसे ज्यादा ध्यान जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कार्यभार प्रबंधन पर लगा होगा. पांड्या को पिछले छह महीनों में दो बार चोटों का सामना करना पड़ा था जिसके कारण वह सितंबर में एशिया कप में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे. मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को भी लगता है कि पांड्या के कार्यभार पर निगाह रखी जानी चाहिए क्योंकि उनकी पीठ के निचले हिस्से की चोट बार बार उभर आती है. उन्होंने कहा, ‘वह सहयोगी स्टाफ की सलाह पर खेलेगा.’ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को भी लगता है कि विश्व को देखते हुए आईपीएल में कार्यभार की जिम्मेदारी खुद खिलाड़ियों पर है. बुमराह एक अन्य खिलाड़ी हैं जिन पर भारतीय टीम प्रबंधन की निगाह लगी होगी. यह देखना भी दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस बुमराह का बोझ कैसे संभालते हैं, विशेषकर तब जब अनुभवी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज फ्रेंचाइजी के लिए पहले छह मैच नहीं खेलेंगे. रोहित के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाह लगी होगी क्योंकि उनके विश्व कप में पारी का आगाज करने की उम्मीद है. इसके अलावा तीन बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में युवराज सिंह को शामिल किया है जिसमें कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग और सूर्यकुमार यादव जैसे बिग हिटर भी मौजूद हैं. तेज गेंदबाजी में बरिंदर सरां, मिचेल मैक्लेनाघन को आजमाया जा सकता है जबकि क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, अनुकूल रॉय, राहुल चहर और उभरते हुए स्टार मयंक मार्केंडय मुंबई को स्पिन में काफी विकल्प मुहैया करा सकते हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली कैपिटल्स बनी टीम में शिखर धवन मौजूद हैं जो विश्व कप से पहले रन जुटाना चाहेंगे. श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन उनके विश्व कप टीम में जगह बनाने के मौके को बढ़ा सकता है. दिल्ली की टीम में पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा और अनुभवी खिलाड़ी जैसे कॉलिन मुनरो और क्रिस मॉरिस शामिल हैं. ट्रेंट बोल्ट, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा और नाथू सिंह की मौजूदगी से दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण पैना दिखता है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2JBt1SE
via

Sultan Azlan Shah Cup 2019 : भारत की अच्छी शुरुआत, पहले मैच में जापान को हराया

भारत ने शनिवार को इपोह (मलेशिया) में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदकधारी जापान को 2-0 से हराकर सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में अपना अभियान सकारात्मक तरीके से शुरू किया. वरुण कुमार ने 24वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत को बढ़त दिलाई. इसके बाद सिमरनजीत सिंह ने 55वें मिनट में कप्तान मनप्रीत सिंह के शानदार पास से डाइविंग मैदानी गोल दागा. इससे पांच बार की चैंपियन टीम पूरे तीन अंक जुटाने में सफल रही. भारतीय टीम अपने अगले लीग मैच में रविवार को कोरिया से भिड़ेगी जिसके बाद उसका सामना मलेशिया (26 मार्च), कनाडा (27 मार्च) और पोलैंड (29 मार्च) से होगा. राउंड रॉबिन लीग चरण से दो शीर्ष टीमें 30 मार्च को होने वाले फाइनल में खेलेंगी. भारतीय टीम ने मुकाबले के शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और जापान पर दबाव बनाने की कोशिश की. हालांकि, पहले 15 मिनट में दोनों ही टीमें गोल करने में कामयाब नहीं हुई और पहला क्वार्टर गोलरहित रहा. दूसरे क्वार्टर में जापान ने भी आक्रामक शुरुआत की. लेकिन तकनीकी रूप से काफी मजबूत दिखाई दे रही भारतीय टीम ने जापान की आक्रामकता को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया. मैच के 24वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और वरुण ने बेहतरीन गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. हाफ टाइम तक भारत 1-0 से आगे रहा. तीसरे क्वार्टर में 33वें मिनट में जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाई क्योंकि भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने जापान के इस मौके को गोल में तब्दील नहीं होने दिया. इसी क्वार्टर में भारत ने दूसरा गोल करने का मौका गंवा दिया। सुमित कुमार ने मंदीप सिंह को सर्कल के अंदर से बेहतरीन पास दिया, लेकिन मंदीप का यह शॉट गोल पोस्ट से दूर चला गया. चौथे और अंतिम क्वार्टर में जापान को पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन वरुण ने शानदार बचाव करके जापान को बराबरी करने से रोक दिया. मैच के 55वें मिनट में सिमरनजीत ने काउंटर अटैक करते हुए गोल कर भारत की बढ़त 2-0 तक पहुंचा दिया. मैच समाप्त होने में दो मिनट का समय बचा था और इस दौरान जापान ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया. श्रीजेश की जगह गोलकीपिंग की भूमिका निभा रहे कृष्ण पाठक ने जापान की इस पेनल्टी कॉर्नर को जाया कर भारत को 2-0 की जीत दिला दी. (भाषा के इनपुट के साथ)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Ub3Omo
via

IPL 2019 : जानिए ऋषभ पंत ने क्या कहा, विराट कोहली के गुस्से को लेकर  

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली के गुस्से से डर लगता है. ऋषभ पंत ने अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की अधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो में कहा, ‘मैं किसी से नहीं डरता, लेकिन विराट भैया के गुस्से से डर लगता है.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर आप सबकुछ सही तरह से कर रहे हो तो वो (कोहली) गुस्सा क्यों होगा.’ पंत ने कहा, ‘लेकिन अगर आप गलती करते हो और कोई आपसे नाराज हो जाता है तो...यह अच्छा है क्योंकि आप अपनी गलतियों से ही सीख लेते हो.’ ऋषभ पंत ने खेल के तीनों प्रारूपों में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद उनकी जगह लेने को तैयार हैं. हालांकि उनकी विकेटकीपिंग से कभी कभार निराश हो जाते हैं. हाल में कोहली गुस्सा हो गए थे जब ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान धोनी की तरह की स्टंपिंग के प्रयास में एक रन गंवा दिया था.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2CBlrl5
via

IPL 2019 : जीत से अभियान शुरू करना चाहेगी सनराइजर्स, सभी की निगाहें वार्नर पर

पिछले साल फाइनल में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को कोलकाता में 12वीं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2019) मुकाबले में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी जिसमें सभी की निगाहें वापसी कर रहे डेविड वार्नर पर लगी होंगी. वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने अपना एकमात्र आईपीएल खिताब 2016 में जीता था और 2017 में वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पिछले आईपीएल में नहीं खेल पाया था और अब वह स्टीव स्मिथ के साथ आईपीएल में वापसी के लिए तैयार है. वार्नर और स्मिथ पर गेंद से छेड़छाड़ के लिए एक साल का प्रतिबंध लगा था जबकि युवा कैमरन बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने तक प्रतिबंधित किया गया था. वार्नर और स्मिथ दोनों अपनी अपनी आईपीएल टीमों में प्रभाव छोड़ने की उम्मीद लगाए होंगे. हालांकि उनका प्रतिबंध 28 मार्च को समाप्त होगा, लेकिन बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज फ्रेंचाइजी लीग में खेल सकता है और वह शानदार प्रदर्शन के बूते ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में दावा ठोकने की उम्मीद लगाए होगा. जनवरी में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान कोहनी में लगी चोट के लिए सर्जरी करा चुके वार्नर ने सिडनी क्लब रैंडी पीट्स के लिए शानदार वापसी करते हुए इस महीने के शुरू में वनडे मैच में 77 गेंद में शतक जड़ा. पिछले चरण में वार्नर की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर उप विजेता बनाने वाले केन विलियमसन सनराइजर्स के कप्तान बरकरार रहेंगे. टीम अपनी गेंदबाजी की गहराई और वैरिएशन के लिए मशहूर है. भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी विभाग की अगुआई करेंगे, जबकि अफगानिस्तान के राशिद खान स्पिन आक्रमण के अगुआ होंगे. सनराइजर्स ने शिखर धवन की जगह विजय शंकर, शाहबाज नदीम और अभिषेक शर्मा को शामिल किया लेकिन देखना होगा कि वे भारतीय सलामी बल्लेबाज के जाने से कैसे उबर पाते हैं. केकेआर की टीम में कप्तान दिनेश कार्तिक आईपीएल के मौके का फायदा उठाकर चयनकर्ताओं को आकर्षित करना चाहेंगे. गौतम गंभीर के जाने के बाद कार्तिक ने केकेआर की अगुआई की और टीम पिछले साल दूसरे एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर तीसरे स्थान पर रही.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2up2Mo4
via

अगले साल ट्वेंटी20 विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के सीमित ओवर टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने खुलासा किया कि वह अगले साल ट्वेंटी20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. तेज गेंदबाज मलिंगा ने कहा कि वह इंग्लैंड एंव वेल्स में होने वाले आगामी विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. फिर वह अक्टूबर-नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले ट्वेंटी20 टूर्नामेंट के बाद अपने करियर का समापन करेंगे. इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने सेंचुरियन में दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी टीम को दक्षिण अफ्रीका से मिली 16 रन की हार के बाद कहा, ‘विश्व कप के बाद मेरा क्रिकेट करियर समाप्त हो जाएगा. मैं टी20 विश्व कप में खेलना चाहता हूं और इसके बाद अपने करियर का समापन कर दूंगा.’ वहीं, मुंबई इंडियंस ने कहा कि लसिथ मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के शुरुआती छह मैचों में नहीं खेल पाएंगे. मलिंगा ने विश्व कप टीम में जगह बनाने के लक्ष्य से खुद ये फैसला किया है. मलिंगा ने कहा, ‘मैंने बोर्ड से इंडियन टी-20 लीग खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा था और उन्होंने कहा था कि ये ठीक है लेकिन सभी खिलाड़ी जो विश्व कप में खेलना चाहते हैं, उन्हें प्रांतीय टूर्नामेंटों के लिए वापस आना होगा.’ मलिंगा ने साथ ही कहा, ‘इसलिए मैंने उनसे कह दिया कि मैं प्रांतीय टूर्नामेंट में खेलूंगा. मैंने बोर्ड से कहा कि वो मुंबई टीम को इस बारे में सूचित कर दें क्योंकि ये उनका फैसला है. मैं टी-20 लीग की कमाई खोने के लिए तैयार हूं, मैं ये अपने देश के लिए कर रहा हूं.’ गौरतलब है श्रीलंका टीम के चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों से कहा है कि विश्व कप खेलने के लिए क्वालिफाई होने के लिए उन्हें आगामी सुपर प्रांतीय वनडे घरेलू टूर्नामेंट में खेलना होगा. (भाषा के इनपुट के साथ)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Jyq0CL
via

Friday, 22 March 2019

गौतम को विराट का 'गंभीर जवाब, 'बाहर बैठे लोगों के बयान की परवाह नहीं'

विराट कोहली ने गौतम गंभीर की टिप्पणी के संबंध में शुक्रवार को पूर्व सलामी बल्लेबाज का नाम लिए बिना कहा कि अगर वह यह सोचने लगे कि बाहर बैठे लोग क्या कह रहे हैं तो वह घर पर बैठे होते. गंभीर की टिप्पणी के बारे में कोहली ने कहा, ‘निश्चित रूप से आप आईपीएल जीतना चाहते हो. मैं वही कर रहा हूं जो मुझसे करने की उम्मीद की जाती है. मैं परवाह नहीं करता कि मेरे आईपीएल जीतने या नहीं जीतने पर आलोचना की जायेगी। आप किसी भी तरह की सीमायें नहीं बनाते। मैं कोशिश करता हूं कि अपना सर्वश्रेष्ठ करूं, जितना कर सकता हूं. मैं सभी संभावित खिताब जीतना चाहता हूं, लेकिन कभी कभार ऐसा नहीं होता.’ कोहली ने कहा, ‘हमें इसके बारे में व्यवहारिक होना चाहिए कि हम ऐसा क्यों नहीं कर सके. ऐसा दबाव भरे हालत में खराब फैसले करने से हुआ. अगर मैं बाहर बैठे लोगों की तरह सोचने लगूं तो मैं पांच मैच तक भी नहीं खेल सकूंगा और मैं घर पर बैठा होता.’ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह भी उन्हें आईसीसी विश्व कप के लिये फिट और तरोताजा रहने के लिए आईपीएल के एक या दो मैचों में बाहर बैठने में कोई गुरेज नहीं है. कोहली से जब पूछा गया कि क्या वह थकान से बचने के लिए एक या दो मैच में बाहर बैठ सकते हैं तो उन्होंने कहा, ‘हां, यह बड़ी संभावना है. क्यों नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘यह खुद की जिम्मेदारी है. यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे जहां तक संभव हो संबंधित लोगों को किसी भी चोट की सूचना दें और योजना के अनुसार काम करें.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2FuBqDl
via

SAFF Women's Championship : भारतीय महिला टीम ने लगातार पांचवां खिताब जीता

भारतीय महिला टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को नेपाल को 3-1 से हराकर लगातार पांचवीं बार सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली. इस जीत से टूर्नामेंट के इतिहास में भारत का अपराजेय रिकॉर्ड 23 मैचों का हो गया. नेपाल के खिलाफ मेहमान टीम की ओर से विराट नगर के शहीद रंगशाला स्टेडियम में भारत के लिए डालिमा छिब्बर, ग्रेस डांगमेइ और सब्स्टीट्यूट अंजु तमांग ने गोल दागे. भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया था. मैच के 26वें मिनट में भारत को फ्री-किक मिली और 30 गज की दूरी से डालिमा छिब्बर ने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. नेपाल के लिए बराबरी का गोल 34वें मिनट में सबित्रा ने हेडर के जरिए दागा. दूसरा हाफ भी भारत के लिए दमदार रहा. ग्रेस डांगमेइ ने 63वें मिनट में गोल कर मेहमान टीम को एक बार फिर बढ़त दिला दी. मैच में दोबारा बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 78वें मिनट में अंजू तमांग ने गोल कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2TQSrjX
via

बांग्लादेशी क्रिकेटर मेहदी हसन विवाह बंधन में बंधे, न्यूजीलैंड आतंकी हमले में बचे थे बाल बाल

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में आतंकी हमले में अपने साथियों के साथ बाल बाल बचे बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने शुक्रवार को निकाह कर जिंदगी की दूसरी पारी शुरू की. मिराज के पिता जलाल हुसैन ने कहा कि 21 साल के इस खिलाड़ी ने लंबे समय से मंगेतर राबिया अख्तर प्रीति से उनके घर पर विवाह किया जहां दोनों के परिवार उपस्थित थे. दोनों के बीच छह वर्षों से रिश्ता था. क्राइस्टचर्च में अल नूर मस्जिद में जब 15 मार्च को गोलीबारी शुरू हुई थी तब बांग्लादेश के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ मस्जिद से 50 गज की दूरी पर ही थे. इसमें पांच बांग्लादेशी सहित कुल 50 लोगों की मौत हो गई थी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2U4gtHB
via

Sultan Azlan Shah Cup 2019 : जापान के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा भारत

पिछले साल की निराशा को भुलाते हुए भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार को इपोह में 28वें सुल्तान अजलन शाह कप के पहले मैच में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. कोच के बिना और कई खिलाड़ियों की फिटनेस समस्याओं से जूझने के बावजूद भारतीय टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है. हाल ही में अभ्यास मैच के दौरान गुरजंत सिंह नाक की हड्डी टूटने के कारण स्वदेश लौट गए. कप्तान मनप्रीत सिंह ने शुक्रवार को मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘जापान, कोरिया और मलेशिया से हमें कड़ी चुनौती मिल सकती है. वे पूरी मजबूत टीम के साथ उतर रहे हैं. युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. नए खिलाड़ियों के टीम में होने से हमें फायदा मिलेगा क्योंकि विरोधी टीमों को उनके बारे में ज्यादा पता नहीं होगा.’ भारतीय टीम सोमवार को यहां पहुंची. गुरुवार को मलेशिया के खिलाफ उसने अभ्यास मैच खेला. पिछली बार भारत छह टीमों में पांचवें स्थान पर रहा था, लेकिन युवा टीम ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया. भारत को पहले मैच में ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने 3-2 से हराया था. इसके बाद उसने इंग्लैंड से 1-1 से ड्रॉ खेला और ऑस्ट्रेलिया से 4-2 से हार गई. इसके बाद मलेशिया को 5-1 से हराया, लेकिन आयरलैंड से 2-3 से हारी. मनप्रीत ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि सीनियर खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में युवा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.’ भारत ने 1985, 1991, 1995, 2009 और 2010 में यह खिताब जीता है. वहीं 2016 के फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया और 2017 में उसने कांस्य पदक जीता

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Yf6Tkj
via

IPL 2019 : विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधरों के मुकाबले से होगा आगाज

उम्र के साथ प्रदर्शन में निखरती जा रही महेंद्र सिंह धोनी की गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और अब तक तमाशाई क्रिकेट के इस सबसे बड़े महासमर में खिताब को तरस रही विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबले के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2019) का शनिवार को आगाज हो जाएगा. कोहली की टीम अगर धोनी के धुरंधरों को उनके गढ़ में हरा देती है तो इससे बड़ी शुरुआत उनके लिए नहीं हो सकती. चेन्नई की कोर टीम की उम्र 30 बरस के पार है. मसलन धोनी और शेन वॉटसन दोनों 37 वर्ष के हैं, जबकि ड्वेन ब्रावो 35, फाफ डु प्लेसी 34, अंबाती रायुडू और केदार जाधव 33 और सुरेश रैना 32 बरस के हैं. स्पिनर इमरान ताहिर 39 और हरभजन सिंह 38 वर्ष के हैं. भारतीय टीम से बाहर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (31) और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (30) भी 30 वर्ष के पार हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम चेन्नई ने हालांकि उम्र को हमेशा धता बताया है. यह टीम हमेशा शीर्ष चार में रही और उस के उत्साही दर्शकों को हमेशा जश्न मनाने के मौके दिए हैं. जहां चेन्नई तीन बार की चैंपियन है, वहीं बेंगलोर टीम में कई बड़े नाम होने के बावजूद अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है. शनिवार के मैच का नतीजा गेंदबाजों पर और दबाव का सामना करने की क्षमता पर निर्भर होगा. चेन्नई के अंबाती रायुडू और रवींद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहेंगे. वहीं बेंगलोर के तेज गेंदबाज उमेश यादव की नजरें भी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप टीम में जगह पुख्ता करने पर लगी होंगी. आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने 15 मैच जीते और सात हारे हैं, जबकि एक का नतीजा नहीं निकला. आरसीबी की चिंता का सबब विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता भी है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उसके लिए ट्रंपकार्ड हो सकते हैं लेकिन उन्हें उचित विश्राम की भी जरूरत होगी. टीम : चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसी, मुरली विजय, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स, रवींद्र जडेजा, ध्रुव शोरे, चैतन्य विश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, केएम आसिफ, डेविड विले, दीपक चहार, एन जगदीशन. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायेर, शिवम दुबे, नाथन कॉल्टर नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन, मोइन अली, कॉलिन डि ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पी, गुरकीरत सिंह, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत खजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह. मैच का समय : रात आठ बजे से

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Ye1Wbv
via

IPL 2019 : पहले मैच की आमदनी पुलवामा के शहीदों के परिवार को देगी चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर इस साल के आईपीएल के पहले मैच से होने वाली आमदनी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए देगी, टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहायता राशि का चेक प्रदान करेंगे. आईपीएल के 12वें संस्करण में पहला मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आगामी शनिवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. चेन्नई सुपर किंग्स के निदेशक राकेश सिंह ने कहा कि टिकट बिक्री से होने वाली आमदनी पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शहीदों के परिवारों को चेक प्रदान करेंगे.’ आईपीएल के इस पहले मुकाबले के टिकट बिक्री शुरु होने के कुछ घंटों के भीतर ही बिक गए. गौरतलब है कि गत 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Ftq6as
via

Thursday, 21 March 2019

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग 2013 पर तोड़ी एंएस धोनी ने चुप्पी...

आईपीएल 2013 मैच फिक्सिंग प्रकरण को अपने जीवन का ‘सबसे कठिन और निराशाजनक ’ दौर बताते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने सवाल दागा है कि खिलाड़ियों का क्या कसूर था. दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने ‘रोर आफ द लॉयन’  डॉक्यूड्रामा में इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. भारतीय क्रिकेट को झकझोर देने वाले इस प्रकरण में प्रबंधन की भूमिका के कारण चेन्नई सुपर किंग्स को दो साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा. धोनी ने कहा, ‘ 2013 मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर था. मैं कभी इतना निराश नहीं हुआ जितना उस समय था. इससे पहले विश्व कप 2007 में निराशा हुई थी जब हम ग्रुप चरण में ही हार गए थे. लेकिन उसमें हम खराब क्रिकेट खेले थे.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन 2013 में तस्वीर बिल्कुल अलग थी. लोग मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग की बात करते थे. उस समय देश भर में यही बात हो रही थी.’ धोनी ने हॉटस्टार पर प्रसारित पहले एपिसोड ‘ वाट डिड वी डू रांग ’ में कहा कि खिलाड़ियों को पता था कि कड़ी सजा मिलने जा रही है. उन्होंने कहा, ‘ हमें सजा मिलने जा रही थी बस यह जानना था कि सजा कितनी होगी. चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा. उस समय मिली जुली भावनाएं थी क्योंकि आप बहुत सी बातों को खुद पर ले लेते हैं. कप्तान के तौर पर यही सवाल था कि टीम की क्या गलती थी.’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी टीम ने गलती की लेकिन क्या खिलाड़ी इसमें शामिल थे. खिलाड़ियों की क्या गलती थी कि उन्हें यह सब झेलना पड़ा.’ उन्होंने कहा, ‘ फिक्सिंग से जुड़ी बातों में मेरा नाम भी उछला. मीडिया और सोशल मीडिया में ऐसे दिखाया जाने लगा मानो टीम भी शामिल हो, मैं भी शामिल हूं. क्या यह संभव है. हां, स्पॉट फिक्सिंग कोई भी कर सकता है. अंपायर, बल्लेबाज, गेंदबाज लेकिन मैच फिक्सिंग में खिलाड़ी शामिल होते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ मैं इस बारे में दूसरों से बात नहीं करना चाहता था लेकिन अंदर से यह मुझे कुरेद रहा था । मैं नहीं चाहता कि किसी भी चीज का असर मेरे खेल पर पड़े.मेरे लिये क्रिकेट सबसे अहम है.’ धोनी ने डॉक्यूमेंट्री में कहा कि मैच फिक्सिंग कत्ल से भी बड़ा गुनाह है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Jy4XQA
via

Wednesday, 20 March 2019

IPL 2019 साउथ अफ्रीका के लुंगी एंगिडी आईपीएल से बाहर

आईपीएल की गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स को सत्र से पहले करारा झटका लगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान कमर के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने आईसीसी वेबसाइट पर कहा कि एंगिडी को श्रीलंका के खिलाफ अंतिम वनडे के दौरान गेंदबाजी करते हुए परेशानी हुई और उन्होंने तुरंत गेंदबाजी रोक दी. मूसाजी ने कहा, ‘स्कैन में मांसपेशियों में खिंचाव के ग्रेड दो का खुलासा हुआ है जिसके लिये उन्हें चार हफ्ते के आराम की जरूरत होगी। इसके बाद विश्व कप तक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम चलेगा.’   South Africa pacers @AnrichNortje02 and @NgidiLungi have been ruled out of #IPL2019 due to injury.https://t.co/qDgbhK6lQd — ICC (@ICC) March 20, 2019 आईपीएल का पहला मुकाबला 23 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के बीत 23 मारच को चेन्नई में खेला जाएगा. एमएस धोनी और विराट को कोहली की कप्तानी वाली इन टीमों के बीच मुकाबले के साथ ही टूर्नामेंट का आगाज होगा.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2HLRCBB
via

नियुक्ति की प्रक्रिया में व्यस्त बीसीसीआई, विश्व कप के बाद क्या बच पाएगी कोच शास्त्री की कुर्सी?

रवि शास्त्री विश्व कप के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के तौर पर जारी रहने के प्रबल दावेदार बने रहेंगे लेकिन बीसीसीआई को कोच रखने की प्रक्रिया दोबारा शुरू करनी होगी, क्योंकि पूर्व भारतीय आॅल राउंडर के अनुबंध में इसे बढ़ाने की शर्त नहीं है. अनिल कुंबले के मुख्य कोच बनने के बाद से ही बीसीसीआई ने इस अनुच्छेद को अनुबंध में शामिल नहीं किया है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा कि अनिल कुंबले के समय से ही कोचों और सहयोगी स्टाफ के अनुबंधों को बढ़ाने या इसके फिर से नवीकरण का अनुच्छेद नहीं है. इसलिए अगर भारत शास्त्री की कोचिंग के अंतर्गत विश्व कप जीत जाता है तो भी उन्हें फिर से ताजा नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा, भले ही उन्हें मौजूदा कोच के तौर पर पैनल में सीधे प्रवेश मिल जाए. उन्होंने कहा कि शास्त्री, संजय बांगड़ (बल्लेबाजी कोच), भरत अरूण (गेंदबाजी कोच) और आर श्रीधर (क्षेत्ररक्षक कोच) के अनुबंध भारत के विश्व कप में अंतिम मैच के साथ ही समाप्त हो जाएंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मैचों के लिए कुछ दिन का समय बचा है. हमें इसी दौरान प्रक्रिया पूरी करनी होगी. लेकिन सबकुछ विश्व कप के बाद ही होगा. अधिकारी ने यह भी संकेत दिया कि अगर टीम कम से कम सेमीफाइनल तक भी पहुंचती है तो शास्त्री की जगह किसी और को लाने की संभावना भी काफी कम होगी, क्योंकि उनके मार्गदर्शन में भारत ने 71 साल में पहली बार आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हराया है और साथ ही साउथ अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीती हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2WdCLE1
via

Asian Championship: नीरज करेंगे भारतीय टीम अगुआई, लचर प्रदर्शन के बावजूद हिमा टीम में

स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को दोहा में अगले महीने होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारत की 39 सदस्यीय टीम की अगुआई के लिए चुना गया, जबकि हिमा दास भी हाल के लचर प्रदर्शन के बावजूद 400 मीटर स्पर्धा में जगह बनाने में सफल रहीं. राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी मोहम्मद अनस (400 मीटर), जिनसन जॉनसन (800 मीटर और 1500 मीटर), धारूण अय्यासैमी (400 मीटर बाधा दौड़), अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज), तेजिंदर पाल सिंह तूर (गोला फेंक), दुती चंद (100 मीटर) और अनु रानी (भाला फेंक) को टीम में शामिल किया गया. तेजस्विन शंकर (ऊंची कूद) और एम श्रीशंकर (लंबी कूद) -दोनों राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी को अलग अलग कारणों से टीम से बाहर रखा गया, जबकि सीमा अंतिल (चक्का फेंक) और अर्पिंदर सिंह (त्रिकूद) ने साल के अंत में होने वाली विश्व चैंपियनशिप पर ध्यान लगाने के लिए इससे हटने का फैसला किया. हाल में एक विशेष पदार्थ के लिए पॉजीटिव पाए जाने वाली संजीवनी जाधव को भी 10,000 मीटर स्पर्धा के लिए टीम में चुना गया है, बशर्तें उन्हें नाडा से हरी झंडी मिल जाए.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Wd1dW8
via

IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, अहम गेंदबाज हुआ बाहर

आईपीएल की गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को सत्र से पहले करारा झटका लगा. साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज लुंगी एंगिडी चोटिल हो गए हैं, जिस कारण वह टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे. एमएस धोनी की टीम के इस अहम गेंदबाज को यह चोट श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लगी. उनके कमर के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. साउथ अफ्रीका के टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने आईसीसी वेबसाइट पर कहा कि एंगिडी को श्रीलंका के खिलाफ अंतिम वनडे के दौरान गेंदबाजी करते हुए परेशानी हुई और उन्होंने तुरंत गेंदबाजी रोक दी. मूसाजी ने कहा कि स्कैन में मांसपेशियों में खिंचाव के ग्रेड दो का खुलासा हुआ है जिसके लिए उन्हें चार हफ्ते के आराम की जरूरत होगी. इसके बाद विश्व कप तक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम चलेगा.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Y89I6K
via

IPL 2019: जानिए कौन हैं वरुण चक्रवती, जिन पर बरसा सबसे ज्यादा पैसा

आईपीएल 2019 के ऑक्शन एक खिलाड़ी जिसने सबको चौंका दिया और जिन पर सबसे लगभग सबसे ज्यादा बोली लगाई गई वो हैं वरुण चक्रवती. 20 लाख के बेस प्राइस वाले वरुण को अपने बेस प्राइस की 42 गुना रकम में खरीदा गया. वो किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हुए है. वरुण च्रकवती तमिलनाडु के स्पिन गेंदबाज है. उन्होंने 13 साल की उम्र में बतौर विकेटकीपर स्कूल में क्रिकेट की शुरुआत की लेकिन कॉलेज आकर उनका क्रिकेट से नाता टूट गया. लगभग तीन साल के आसपास, वरुण अब एक मिस्ट्री स्पिनर के रूप में नाम कमाने के बाद आईपीएल टीम में शामिल हुए. तमिलनाडु प्रीमियर लीग, जहां उन्होंने 4.7 की चौंकाने वाले इकॉनमी में नौ विकेट लेते हुए सिचम मदुरै पैंथर्स को खिताब जीतने में अहम् योगदान दिया था, जिसके बाद वह लाइमलाइट में आए थे. पिछले साल तक, वह सिर्फ चौथे डिवीजन खिलाड़ी थे और अब, वह हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी डेब्यू किया है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2TTa8if
via

IPL 2019, DC: दिल्‍ली केपिटल्‍स से वापसी करने में कितने सफल होंगे इशांत शर्मा?

दिल्ली केपिटल्स के लिए पिछली सीजन अच्छा नहीं रहा था. गौतम गंभीर की कप्तानी में शुरुआत के बाद टीम धीरे-धीरे नीचे जाती दिखी. इसके बाद अंत के मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया था. टीम ऑक्शन में 25.50 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन में उतरी थी. टीम में सात भारतीय खिलाड़ी के अलावा तीन विदेशी खिलाड़ियों की जगह थी. टीम ने इस बार अपने नाम, मालिक जर्सी के साथ कई और बदलाव भी किए हैं. ऑक्शन के बाद एक नई टीम निकलकर आई है जो शायद अगले सीजन में दिल्ली की किस्मत बदल दे. टीम ने ऑक्शन में दस खिलाड़ी खरीदे. टीम ने सबसे पहले युवा खिलाड़ी हनुमा विहारी को 2 करोड़ रुपए में खरीदा. टीम ने 1.1 करोड़ रुपए में इशांत शर्मा को खरीदकर उकी आईपीएल वापसी कराई है. दिल्ली ने सबसे बड़ी बोली कॉलिन इनग्राम पर लगाई. टीम ने उन्हें 6.4 करोड़ रुपए में खरीदा. पंजाब से रिलीज किए गए खिलाड़ी अक्षर पटेल को दिल्ली ने पांच करोड़ में खरीदा. इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड (दो करोड़) और किमो पॉल को (50 लाख) को टीम से जोड़कर उन्होंने अपने विदेशी खिलाड़ियों का खाता पूरा किया. वहीं अंकुश बैंस, नाथू सिंह औऱ जलज सक्सेना को उनके बेस प्राइस पर खरीदा. टीम- श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, कगिसो रबाडा, संदीप लामिचाने,  ट्रेंट बोल्ट, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बेंस, नाथू सिंह, कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड,कीमो पॉल, जलज सक्सेना

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2JtUE07
via

IPL 2019, MI: इन दो खिलाडि़यों ने बढ़ाई रोहित शर्मा की ताकत

तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम जब ऑक्शन में उतरी तो उनके पर्स में 11.15 करोड़ रुपए थे और खाते में सात खिलाड़ियों की जगह. टीम के पास केवल एक विदेशी खिलाड़ी के लिए जगह थी वहीं छह भारतीय खिलाड़ियों को टीम जोड़ सकती थी. भारतीय खिलाड़ियों में टीम ने अनमोलप्रीत सिंह को 80 लाख रुपए में खरीदकर ऑक्शन की शुरुआत की. इसके अलावा टीम ने 3.4 करोड़ रुपए में बरिंदर सरां को खरीदा.इसके बाद उन्होंने 20 लाख में पंकज जयसवाल को टीम से जोड़ा. मुंबई  ने जम्मु कश्मीर के तेज गेंजबाज रशिख डार को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में जोड़ा. एक विदेशी खिलाड़ी की जगह मुंबई ने पिछले सीजन के अपने मेंटर लसित मलिंगा को दो करोड़ रुपए में खरीदकर भरी. वहीं युवराज सिंह को उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए में खरीदा. टीम रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कडेंय, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्टिंन डी कॉक, एविन लेविस, काइरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिचेल मैक्लेनेघन, एडम मिलने, जेसन बेहरनडॉर्फ, लसित मलिंगा, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरां, पंकज जैसवाल, रसिक डार, युवराज सिंह.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2TZTux7
via

युवा क्रिकेटर की मैत्री मैच के दौरान मैदान पर गिरने से मौत

क्लब के युवा क्रिकेटर की बुधवार को मैत्री मैच के दौरान मैदान पर गिरने से मौत हो गई. सोनू यादव (22 वर्ष) बंगाल क्रिकेट संघ की दूसरी डिवीजन लीग में बालीगंज स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेलते हैं. वह बाटा क्लब मैदान पर एक मैच में खेल रहे थे. मैदान पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाजी करने के बाद अपने टेंट की ओर जा रहा था और अचानक गिर पड़ा. उन्हें जल्द ही एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया गया. कुछ समय पहले बंगाल के एक जूनियर खिलाड़ी अनिकेत शर्मा की मैदान पर गिरकर मौत हो गई थी. यह कोई पहला मौका नहीं जब मैदान पर क्रिकेटर की मौत हुई हो. भारतकेखिलाड़ी रमन लांबा की मौत भी मैदान पर हुई थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी फिल ह्यूज का भी खेल के दौरान मैदान पर ही निधन हो गया था. उभरते हुए हरफनमौला खिलाड़ी अनिकेत शर्मा 15 जनवरी को मैदान में अचानक गिर गए और कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई. आरजी कार मेडिकल अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 21 साल के अनिकेत को जब अस्पताल लाया गया था तब तक उनकी मौत हो चुकी थी अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उनकी मौत शायद हृदयगति रूकने से हुई है. पाइकपारा क्लब के इस खिलाड़ी के परिवार में मां और पिता हैं. यह युवा खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते थे. वह पिछले साल क्लब से जुड़े थे और प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2JpeWHP
via

SAFF Women's Championship : भारतीय लड़कियां लगातार पांचवीं बार फाइनल में, खिताबी भिड़ंत नेपाल से

चार बार की गत चैंपियन भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बुधवार को बिराटनगर के शहीद रंगशाला स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 4-0 से करारी शिकस्त देकर सैफ कप के फाइनल में जगह बना ली. फाइनल में शुक्रवार को भारत का सामना मेजबान नेपाल से होगा. भारतीय टीम के लिए इंदुमति कैथरीसेन ने दो और डालिमा छिब्बर व मनीषा ने एक-एक गोल दागे. भारत के टूर्नामेंट के तीन मैचों में 15 गोल हो गए हैं. भारतीय टीम के लिए डालिमा ने मैच के 18वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद इंदुमति ने 23वें मिनट में एक और गोल कर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया. 2-0 की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम की ओर से तीसरा गोल इंदुमति ने 37वें मिनट में किया. उनका मैच में यह दूसरा गोल था. इंदुमति के इस गोल से भारत ने हाफ टाइम तक 3-0 की मजबूत बढ़त बना ली थी. मैच के दूसरे हाफ में भारत ने आक्रामक शुरुआत की और बांग्लादेश की रक्षापंक्ति को भेदने की पूरी कोशिश की. लेकिन भारतीय टीम इस शुरुआत को गोल में नहीं बदल पाई. मैच के इंजुरी समय में बॉक्स के अंदर मौजूद मनीषा ने बेहतरीन गोल कर भारत को 4-0 की शानदार जीत दिला दी. मनीषा का टूर्नामेंट में यह पहला गोल था.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2ufOyWy
via

IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने कहा, शमी को मिलेगा पर्याप्त आराम

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने कहा कि मोहम्मद शमी आगामी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन को लालायित हैं लेकिन उन्हें मैचों के बीच में पर्याप्त आराम दिया जाएगा. आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर काफी चर्चा हो रही है क्योंकि विश्व कप 30 मई से शुरू होने वाला है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि खिलाड़ी खुद अपना कार्यभार प्रबंधन करेंगे. शमी ने पिछले साल भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद संभाल सकते हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व कोच हेसन ने कहा,‘ मैंने केएल राहुल और मोहम्मद शमी से बात की है. वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन हम उन्हें मैचों के बीच आराम देंगे. यदि वे आईपीएल में मैचों के बीच थकान महसूस करते हैं तो उन्हें आराम मिलेगा. उन्हें अतिरिक्त अभ्यास या आराम की जरूरत होगी तो हम देंगे. हमें देखना भी होगा कि टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है लेकिन वे अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं.’ पंजाब के लिए एक समस्या विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता भी है क्योंकि वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और अफगानिस्तान के मुजीब जदरान का अपने-अपने देश की टीमों में चुना जाना तय है. हेसन ने कहा,‘उपलब्धता का मसला होगा लेकिन हमें उतना असर नहीं पड़ेगा. अफगानिस्तान के खिलाड़ी ग्रुप चरण में बाद में आएंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी प्लेऑफ में आएंगे. ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड फाइनल भी है लेकिन हमारे पास काफी खिलाड़ी हैं.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2UN6pjo
via

'ऑस्ट्रेलिया से हारना विश्व कप से पहले विराट कोहली एंड कंपनी के लिए चेतावनी'  

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को लगता है कि द्विपक्षीय वनडे सीरीज में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से मिली 2-3 की हार आगामी विश्व कप से पहले विराट कोहली एंड कंपनी के लिए चेतावनी है. विश्व कप के लिए प्रबल दावेदारों में से भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाए थी, लेकिन टीम मौजूदा विश्व चैंपियन से अंतिम तीन वनडे गंवाकर सीरीज गंवा बैठी. इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले भारत के लिए यह 50 ओवर का अंतिम टूर्नामेंट था. [quote]द्रविड़ ने बुधवार को कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसा दर्शाया जा रहा था कि हम वहां जाएंगे और आसानी से विश्व कप जीत लेंगे. इसलिए जो हुआ अच्छा हुआ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नतीजे ने हमें याद दिलाया कि हमें विश्व कप बहुत अच्छा खेलना होगा.’ वह मुंबई में ईएसपीएनक्रिकइंफो के ‘सुपरस्टैट्स’ को लांच करने के लिए टीम के पूर्व साथी संजय मांजरेकर के साथ आए हुए थे.[/quote] भारत की मौजूदा अंडर-19 और ए टीम के कोच द्रविड़ ने कहा, ‘एक तरीके से यह अच्छा संतुलन करने वाला कारक रहा. भारत ने पिछले दो वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसी भी बातें चल रही थीं कि हम वहां जाएंगे और आसानी से विश्व कप जीत लेंगे क्योंकि हम पिछले दो वर्षों से नंबर एक टीम बने हुए हैं. लेकिन सीरीज हारने के बाद मेरे नजरिए में जरा बदलाव नहीं है. मुझे अब भी लगता है कि हम प्रबल दावेदारों में से एक होंगे. लेकिन यह कठिन होगा. यह काफी प्रतिस्पर्धी होगा.’ कार्यभार प्रबंधन पर एक समान कोई नीति नहीं हो सकती राहुल द्रविड़ ने कहा कि कार्यभार प्रबंधन के मामले में सभी खिलाड़ियों के लिए एक सी नीति नहीं बनाई जा सकती और खिलाड़ी इतने समझदार हैं कि उन्हें सीमा तय करना आता है. आईपीएल में भाग ले रहे विश्व कप जाने वाले खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. द्रविड़ ने कहा कि अधिकांश मामलों में खिलाड़ियों को पता है कि उन्हें कैसे संतुलन रखना है. [quote]उन्होंने कहा, ‘अधिकांश खिलाड़ी इन मामलों में काफी समझदार हैं. उन्हें पता है कि क्या करना है. मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ी इसे लेकर कोई जोखिम लेंगे. मैंने पैट कमिंस का बयान पढ़ा जिन्होंने कहा था कि लगातार खेलते हुए वह बेहतर महसूस करते थे, बजाय आराम के बाद वापसी करने के. हर खिलाड़ी के मामले में यह अलग है. ऐसा नहीं हो सकता कि सभी को आराम की जरूरत है. हमें खिलाड़ियों पर भरोसा करना होगा. उन्हें पता है कि क्या करना है.’[/quote] वहीं संजय मांजरेकर ने कहा, ‘आईपीएल में कोई बाहरी दखल नहीं होना चाहिए. यह टीमों पर निर्भर होना चाहिए. क्रिकेट बोर्ड को आईपीएल टीमों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए कि खिलाड़ियों को आराम दिया जाए’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2WefnGr
via