Sunday 24 March 2019

IPL 2019 : सुरेश रैना 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रैना ने चेन्नई में आईपीएल के 12वें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. रैना को 5000 रन तक पहुंचने के लिए 15 रनों की दरकार थी. रैना ने इससे 176 मैचों की 172 पारियों में 34.37 के औसत 4985 रन बनाए थे जिसमें 31 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल था.आईपीएल में सर्वाधिक रनों के मामले में भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 164 मैचों की 156 पारियों 4954 रन बनाए हैं. इसमें चार शतक और 34 अर्धशतक हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 173 मैचों की 168 पारियों में 4493 रन बनाए हैं जिसमें 32 अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2WhSnqb
via

No comments:

Post a Comment