Monday, 25 March 2019

IPL 2019 : जीत की लय बरकरार रखने उतरेंगे दिल्ली कैपिटल्स और सुपरकिंग्स

चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग में जब नई दिल्ली में आमने-सामने होंगे तो दोनों टीमें जीत की लय बरकार रखने की कोशिश करेंगी. सुपरकिंग्स के चतुर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने दिल्ली के युवा आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत को रोकने की चुनौती होगी, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम की 37 रन की जीत के दौरान 27 गेंद में नाबाद 78 रन की शानदार पारी खेली. फिरोजशाह कोटला पर सुपरकिंग्स की टीम अपने अनुभवी खिलाड़ियों के कारण जीत की दावेदार है, लेकिन मेजबान टीम युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी में जोश से भरी है. धोनी की टीम के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. कोटला की पिच भी धोनी की टीम को जीत का दावेदार बनाती है. हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा और इमरान ताहिर की सुपरकिंग्स की स्पिन तिकड़ी रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में अपनी उपयोगिता साबित कर चुकी है. पंत को स्पिनरों के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ता है और इस युवा के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके धोनी उनकी इस कमजोरी से वाकिफ होंगे और इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. कोटला की पिच के मैच आगे बढ़ने के साथी धीमा होने की संभावना है और ऐसे में धोनी तेज गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करके हरभजन और ताहिर को बाद के ओवरों के लिए बचा सकते हैं जब संभवत: पंत के क्रीज पर उतरने की उम्मीद है. आरसीबी के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बने हरभजन इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी करने की चुनौती के लिए तैयार होंगे जिन्हें शॉट खेलना पसंद है. पहले मैच में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने के बाद हरभजन पंत को भी जल्द से जल्द डग आउट की राह दिखाने का प्रयास करेंगे. सीएसके को उम्मीद होगी कि उनके बल्लेबाज कोटला में अधिक स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी कर पाएंगे जबकि दिल्ली की टीम चाहेगी कि ट्रेंट बोल्ट और इशांत शर्मा जैसे उसके अनुभवी गेंदबाज किफायती गेंदबाजी करें. समय: मैच रात आठ बजे शुरू होगा

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2TyuPM2
via

No comments:

Post a Comment