Friday, 22 March 2019

SAFF Women's Championship : भारतीय महिला टीम ने लगातार पांचवां खिताब जीता

भारतीय महिला टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को नेपाल को 3-1 से हराकर लगातार पांचवीं बार सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली. इस जीत से टूर्नामेंट के इतिहास में भारत का अपराजेय रिकॉर्ड 23 मैचों का हो गया. नेपाल के खिलाफ मेहमान टीम की ओर से विराट नगर के शहीद रंगशाला स्टेडियम में भारत के लिए डालिमा छिब्बर, ग्रेस डांगमेइ और सब्स्टीट्यूट अंजु तमांग ने गोल दागे. भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया था. मैच के 26वें मिनट में भारत को फ्री-किक मिली और 30 गज की दूरी से डालिमा छिब्बर ने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. नेपाल के लिए बराबरी का गोल 34वें मिनट में सबित्रा ने हेडर के जरिए दागा. दूसरा हाफ भी भारत के लिए दमदार रहा. ग्रेस डांगमेइ ने 63वें मिनट में गोल कर मेहमान टीम को एक बार फिर बढ़त दिला दी. मैच में दोबारा बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 78वें मिनट में अंजू तमांग ने गोल कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2TQSrjX
via

No comments:

Post a Comment