Wednesday 20 March 2019

Asian Championship: नीरज करेंगे भारतीय टीम अगुआई, लचर प्रदर्शन के बावजूद हिमा टीम में

स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को दोहा में अगले महीने होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारत की 39 सदस्यीय टीम की अगुआई के लिए चुना गया, जबकि हिमा दास भी हाल के लचर प्रदर्शन के बावजूद 400 मीटर स्पर्धा में जगह बनाने में सफल रहीं. राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी मोहम्मद अनस (400 मीटर), जिनसन जॉनसन (800 मीटर और 1500 मीटर), धारूण अय्यासैमी (400 मीटर बाधा दौड़), अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज), तेजिंदर पाल सिंह तूर (गोला फेंक), दुती चंद (100 मीटर) और अनु रानी (भाला फेंक) को टीम में शामिल किया गया. तेजस्विन शंकर (ऊंची कूद) और एम श्रीशंकर (लंबी कूद) -दोनों राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी को अलग अलग कारणों से टीम से बाहर रखा गया, जबकि सीमा अंतिल (चक्का फेंक) और अर्पिंदर सिंह (त्रिकूद) ने साल के अंत में होने वाली विश्व चैंपियनशिप पर ध्यान लगाने के लिए इससे हटने का फैसला किया. हाल में एक विशेष पदार्थ के लिए पॉजीटिव पाए जाने वाली संजीवनी जाधव को भी 10,000 मीटर स्पर्धा के लिए टीम में चुना गया है, बशर्तें उन्हें नाडा से हरी झंडी मिल जाए.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Wd1dW8
via

No comments:

Post a Comment