Tuesday, 19 March 2019

SA vs SL: सुपर ओवर में साउथ अफ्रीका ने हाईवोल्टेज मुकाबले में मारी बाजी

डेविड मिलर के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने बेहद रोमांचक पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को सुपर ओवर में नौ रन से हराया.  मिलर ने विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए एक कैच लपका और एक स्टम्पिंग की. श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी. इसके बाद मिलर ने 23 गेंद में 41 रन बनाए , लेकिन साउथ अफ्रीका का निचला क्रम चरमरा गया और उसने आठ विकेट धड़ाधड़ गंवा दिए. दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा. Wide ball and Tahir bowls a dot and immediately start celebrating but the next ball is ALSO A WIDE!! In the end, South Africa win the match by 9 runs in the #SuperOver and go 1-0 up in the three-match series. #ProteaFire #SAvSL pic.twitter.com/lVbb1OMhde — Cricket South Africa (@OfficialCSA) March 19, 2019 सुपर ओवर में मिलर ने 13 रन बनाए, जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने इस ओवर में 14 रन जोड़े. यह ओवर लसिथ मलिंगा ने डाला था. श्रीलंकाई टीम इमरान ताहिर के ओवर में पांच रन ही बना सकी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2FqRl4D
via

No comments:

Post a Comment