Monday, 4 March 2019

क्या भारतीय खेलों पर भारी पड़ रही है भारत-पाकिस्तान टेंशन!

हाल ही में पुलवामा में CRPF पर हुए आतंकी हमले के बाद बढ़े भारत पाकिस्तान तनाव के साइड इफेक्ट अब भारतीय खेल जगत में देखने को मिल रहा है. इसी तनाव के वक्त में भारत में खेले जा रहे शूटिंग वर्ल्ड के लिए पाकिस्तानी शूटर्स को वीजा नहीं दिया गया था जिसका खामियाजा अब भारतीय खेलों को चुकाना पड़ रहा है. इस वाकिए के बाद आईओसी ने भारत में हो रहे उस  वर्ल्ड कप के दो ओलिंपिक कोटा कम कर दिए थे. यूनाईटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्लयू) ने अपने मातहत सभी राष्ट्रीय संघों से कहा है कि भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के साथ संबंध खत्म करें. उसने हाल में यहां विश्च कप के दौरान पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा देने से इनकार करने के परिप्रेक्ष्य में यह फैसला किया है. पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा नहीं देने के कारण अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भविष्य में भारत में वैश्विक आयोजनों की मेजबानी पर रोक लगा दी है. विश्व संस्था ने राष्ट्रीय संघों को लिखे पत्र में कहा, ‘यूडब्ल्यूडब्ल्यू सभी संबद्ध राष्ट्रीय कुश्ती संघों से अनुशंसा करता है कि वे भारतीय कुश्ती संघ से अपने संबंध समाप्त कर दें.’ डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण और सहायक सचिव विनोद तोमर से इस सिलसिले में संपर्क नहीं हो सका है. (इनपुट भाषा)  

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Te0DKS
via

No comments:

Post a Comment