भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑल राउंडर केदार जाधव टीम के हीरो रहे. पहले मैच में केदार जाधव ने शानदार बल्लेबाजी की और 87 गेंदों पर नाबाद 81 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. रविवार को केदार जाधव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसे लेकर उनके टीम के साथ ही उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. जाधव ने अपने इंस्टाग्राम पर सुपरबाइक के साथ एक स्टाइलिश तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में जाधव गॉगल्स लगाकर बाइक पर बैठे हुए हैं.जाधव की इस तस्वीर पर टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कमेंट करते हुए लिखा- रेस 4. चोट की वजह से टीम इडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या ने भी जाधव की तस्वीर पर कमेंट किया और लिखा- भाई-भाई सब का भाई केदार भाई. केदार को ट्रोल करने में शिखर धवन भी पीछ नहीं रहें और उन्हें केदार को सल्लू भाई कह दिया. वहीं दूसरी तरफ केदार जाधव ने टीम के सभी साथियों को धन्यवाद दिया है. View this post on Instagram A post shared by Kedar Jadhav (@kedarjadhavofficial) on Mar 1, 2019 at 7:22am PST शनिवार को खेले गए मैच में केदार जाधव के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. मैच के बाद केदार जाधव ने कहा कि वो अपनी गेंदबादी के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं, बल्कि उसका लुत्फ उठाते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी गेंदबाजी की सबसे अच्छी बात यह है कि मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं.' मैच में केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी के बीच शानदार साझेदारी हुई. इस बारे में केदार जाधव ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में भी हमने ऐसी ही साझेदारी की थी. जब दूसरे छोर पर माही भाई मौजूद होते हैं तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती.'
from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Twwwxu
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
सट्टेबाजी ग्रुप पर IT के छापे:ऑनलाइन गेमिंग ग्रुप ने हवाला चैनलों के जरिए 600 करोड़ रुपए उड़ाए, 29 जगह पर तलाशी हुई
from टेक ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f9tZkVa
-
from टेक ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f9tZkVa
-
आज लगभग हम सभी के पास आधार कार्ड मौजूद है। आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था UIDAI ऑनलाइन के साथ साथ एसएमएस सुविधाएं भी लोगों को देती है। ...
-
Things that damage your smartphone battery: अगर आप भी स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और बैटरी जल्दी खत्म होने जैसी शिकायत है, तो ये ...
No comments:
Post a Comment